Top 5 Pureit Water Purifier in 2023
प्यूरिट वॉटर प्यूरीफायर स्वच्छता के उच्चतम स्तर के लिए एक आवश्यकता
मित्रों, होम एण्ड किचन एप्लायंसेस पर आपका हार्दिक स्वागत हैं। आज हम आपको भारत के प्रसिद्ध प्यूरिट वाटर प्यूरीफायर की जानकारी दे रहे हैं। उम्मीद है यह जानकारी आपको वाटर प्यूरीफायर खरीदने में सहायक होगी। आप पढ़ रहे हैं लेख, Top 5 Pureit Water Purifier in 2023
यदि आप पूछे की Which Pureit filter is best? हमारा जबाव होगा प्यूरिट वाटर प्यूरीफायर। क्यों यह जानने के लिये ही यह लेख है। This is Pureit Water Purifier review & buying guide.

प्यूरिट वाटर प्यूरिफायर की क्यों चुनें?
पानी हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। हम सभी जानते हैं कि स्वस्थ रहने के लिए हमें प्रतिदिन कम से कम 8-10 गिलास पानी पीना चाहिए। हालांकि, क्या हम सचमुच सेहत के लिए जरूरी मात्रा में स्वच्छ और पुष्ट पानी प्राप्त कर रहे हैं? इस प्रश्न का उत्तर है प्यूरिट वॉटर प्यूरीफायर। यह स्वच्छता के मामले में उच्चतम गुणवत्ता का उपकरण है। This is made by best quality Pureit Water Purifier kit.
प्रतिदिन होने वाले बदलाव से वाटर रिसोर्स पर दबाव बढ़ रहा है। जिससे पेयजल कीमती हो रहा है। आम आदमी के लिये सही वाटर सोर्स का पता लगाना मुश्किल है। वर्तमान में अनेक वाटर प्यूरीफायर बाजार में हैं। Are you interested to buy Best Aquauard water purifier? Read article.
Top 5 Pureit Water Purifier in 2023
प्यूरिट में क्या खास है –
लेकिन प्यूरिट की बात ही अलग है। यह कम्पनी अपनी क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करती है। इसे आपके स्वास्थ्य का ख्याल है। इसलिये इसने भारतीय बाजार मेें अपने आप को कम समय में स्थापित कर लिया है। Pureit Water Purifier price is reasonable.
प्यूरिट के वाटर प्यूरीफायर से आप हाई क्वालिटी पानी प्राप्त कर सकते हैं। यह अनेक आधुनिक तकनीकों के माध्यम से पानी स्वच्छ करता है। जिससे पानी में उपस्थित मिटटी के कण तथा धूल निकल जाती है। यह बैक्टीरिया, वायरस तथा अन्य विषैले पदार्थो को पानी से निकाल देता है। जिससे आपको साफ, स्वादिष्ट तथा स्वास्थ्यवर्धक पानी मिलता है।
उपकरणों की तकनीक
कम्पनी की एडवांस आयनिक टेक्नालाजी इसे अन्य प्यूरीफायर से श्रेष्ठ बनाती है। इस टेक्नालाजी के माध्यम से पानी में उपस्थित धातु के कण उससे अलग हो जाते है।
और इससे भी बड़ी बात, प्यूरिट को लम्बे समय तक उपयोग में लेना आसान है। इसका शानदार डिजाइन तथा बिल्ड क्वालिटी अन्य आकर्षण है।
आप इसे चाहे दीवार पर लटकायें अथवा स्टेण्ड पर रखें। इसका इंटेलीजेंस सिस्टम हर वक्त आपको साफ पेयजल देगा। आपको बाजार में उपलब्ध वॉटल के पानी से अधिक अच्छी क्वालिटी का पानी मिलता है। वह भी आपके घर पर।
प्युरिट पर क्यों खर्च करें
वर्ष भर में आप अपने स्वास्थ्य की देखभाल पर जितना खर्च करते हैं उससे कहीं कम कीमत पर यह प्यूरीफायर उपलब्ध है। कम्पनी ने हर परिवार की जरूरतों तथा आकार को ध्यान में रखकर इन्हें बनाया है।

यह उपकरण घर, कार्यालय तथा बिजनेस हाउस के लिये समान रूप से उपयोगी है। स्कूल, कालेजों के वाटर हाउस तथा हॉपिस्टल के अंदर भी इन्हें लगाया जा सकता है। यह अवश्य है कि वहां आपको अधिक क्षमता का उपकरण लगाना होगा। Pureit Water Purifier service center is avilable all over India.
विज्ञापनों के पीछे ना भागें
मित्रों, फिर क्यों आप उस महंगे वाले वाटर फिल्टर के पीछे पड़े हुये हैं। जिसमें किसी ब्रांड एम्बेसेडर को दिखाकर आपको ललचाया जाता है। इस तरह के विज्ञापन से आप नहीं कम्पनी तथा उससे जुड़े लोग लाभ लेते हैं।
5 सबसे अच्छे प्यूरिट वाटर प्यूरीफायर
1. HUL Pureit Advanced RO + MF Water Purifier
HUL Pureit Advanced RO + MF 6 Stage, 7 Litre Storage,Wall mounted/Counter top Water Purifier, Black, FreeSize (WCRO500)
2. HUL Pureit 4 litres Water Purifier
HUL Pureit Marvella G2 UV 4 Stage Table Top/Wall Mountable White & Blue 4 litres Water Purifier
3. HUL Pureit Advanced 7L Water Purifier
HUL Pureit Advanced Pro Mineral RO+UV 6 stage wall mounted counter top black 7L Water Purifier
4. HUL Pureit Eco Water Saver Water Purifier
HUL Pureit Eco Water Saver Mineral RO+UV+MF AS wall mounted/Counter top Black 10L Water Purifier
5. HUL Pureit Ultima Water Purifier
HUL Pureit Ultima Mineral RO + UV + MF 7 stage Table top / wall mountable Black 10 litres Water Purifier
अन्य प्यूरिट वाटर प्यूरीफायर
- HUL Pureit Classic G2 UV+ Water Purifier – 2L (White)
- HUL Pureit Copper UV Tankless Water Purifier (White) with Dual Dispensing feature
- HUL Pureit Revito Mineral RO+MF+UV in-Tank 7 stage 7L Water purifier with DURAViva technology
- HUL Pureit Copper+ Mineral RO + UV + MF 7 stage Table top / Wall Mountable Black & Copper 8 litres Water Purifier
- HUL Pureit Vital Plus Mineral RO+UV+MP 6 Stage, 7L Wall mount Water Purifier with FiltraPower technology
प्रश्नों के उत्तर
प्र. प्यूरिट वॉटर प्यूरीफायर कैसे काम करता है?
उ. प्यूरिट वॉटर प्यूरीफायर विभिन्न तकनीकों का उपयोग करके पानी को दूषितांशों, आक्सीजन, बैक्टीरिया, वायरस, धूल और अन्य जहरीले पदार्थों से मुक्त करता है। यह साफ, स्वादिष्ट और पीने योग्य पानी प्रदान करता है। Read also Best LG water purifier in India with buying guide.
प्र. प्यूरिट वॉटर प्यूरीफायर का उपयोग कहाँ किया जा सकता है?
उ. प्यूरिट वॉटर प्यूरीफायर का उपयोग घरों, व्यापारिक स्थानों, शौचालय वाटर हाउस और स्कूलों में किया जा सकता है।
प्र. प्यूरिट वॉटर प्यूरीफायर की विशेषताएं क्या हैं?
उ. प्यूरिट वॉटर प्यूरीफायर की कुछ मुख्य विशेषताएं हैं
एडवांस आयनिक चार्ज टेक्नोलॉजी यह टेक्नोलॉजी पानी में छोटे धातुओं को आयोनिक रूप में परिवर्तित करके उन्हें जमा करने की क्षमता रखती है।
प्र. इसे किस तरह से इंस्टाल किया जाता है?
उ. पयूरी फायर को आसानी से स्थापित किया जा सकता है और इसे सभी पानी के स्रोतों के साथ लगाया जा सकता है। इसका उपयोग व्यापारिक स्थानों, वाटर हाउस और स्कूलों आदि में उपयोग में लाया जा सकता है।
प्र. प्यूरिट वॉटर प्यूरीफायर के क्या लाभ हैं?
उ. प्यूरिट वॉटर प्यूरीफायर के उपयोग से निम्नलिखित लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं
- स्वास्थ्य लाभ यह साफ पानी प्रदान करता है, जो आपकी स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
- स्वच्छता और सुरक्षा इसका उपयोग करके आप स्वच्छ और सुरक्षित पानी प्राप्त कर सकते हैं।
- आर्थिक लाभ यह आपको पानी की खरीद और प्यास के साथ-साथ पानी खरीदने की जरूरत को कम करता है। जिससे आप धन की बचत करते हैं।

Writer of an Article

श्रीमती सुचेता शुक्ला
Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. उपकरण संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com
Read following article on water purifier
- Best water purifier in India Reviews & Buying guide.
- Livpure water purifier with buying guide.
- Top 10 Instant water heater in India.