Top 5 Idli Maker in India Reviews & Buying Guide

Top 5 Idli Maker in India

हलो फ्रेण्डस कैसे हैं आप सभी? इस लेख में मैं आपको 5 शानदार idli pot के बारे में जानकारी दे रही हूं। यह सभी इडली मेकर/ idli cooker useful है। आप इनके द्वारा घर पर बेस्ट क्वालिटी की इडली बनाकर प्रशंसा प्राप्त कर सकते हैं। प्रस्तुत है लेख, Top 5 Idli Maker in India

लेख को निम्नलिखित भागों में बांटा गया है

इडली मेकर के रिव्यू

इस लेख में हम आपको 5 बहुत ही उपयोगी विविध प्रकार के इडली मेकर की जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही हमने खरीदने के लिये सलाह भी दी है। आपको लेख के इस भाग में इडली कूकर की विशेषताएं भी मिल जायेगी। इस तरह से हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपके लिये उपयोगी होगा। आप पढ़ रहे हैं लेख, Top 5 Idli Maker/idli pot in India.

1. Prestige Stainless Steel Super idli Cooker

अमेजन पर मूल्य

प्रसिद्ध भारतीय ब्रांड प्रेस्टिज का यह इडली मेकर आपके घर के लिये उपयोगी है। यह इंडेक्शन एवं गैस स्टोव पर उपयोग में लाया जा सकता है। किचन में उपकरण के उपयोग में सुविधा के लिये दोनों ओर हेडिल दिये गये है। ढक्कन पर सीटी तथा नॉब है। जिससे इसे हटाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। हाई क्वालिटी स्टैनलैस स्टील की इडली प्लेट में आप एक साथ 12 इडली पका सकते हैं।

इडली पकने के बाद उसे निकालने में आपको परेशानी नहीं होगी। क्योंकि उपकरण Idli pot का इडली स्टेण्ड विशेष रूप से बनाया गया है।

खरीदनें के लिये सलाह: टीटीके प्रेस्टिज भारत का सर्वश्रेष्ठ ब्रांड है। इसके उपकरण देश भर में उपलब्ध है। यह इडली स्टेण्ड गैस स्टोव एवं इंडेक्शन पर कार्य करने में सक्षम है। उपकरण की विशेषताओं को देखते हुये कीमत वाजिब है। अतः शानदार, मुलायम इडली पकाने के लिये अवश्य खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • कूल टच हेडिल
  • सीटी एवं नॉब युक्त लिड
  • प्रसिद्ध भारतीय ब्रांड
  • गैस स्टोव एवं इंडेक्शन पर उपयोगी

Rrad also 10 Best idli maker in India

2.KenBerry Classic-15 Idli Maker

अमेजन पर मूल्य

कैनबेरी का यह इडली मेकर स्टेनलैस स्टील का बना है। कम्पनी ने इसे हाई क्वालिटी स्टील की मोटी प्लेट से बनाया है। उपकरण में 3 इडली प्लेट दी गई है जिसकी सहायता से आप एक बार में 15 इडली बना सकते हैं। इसके साथ ही

इस idli pot में 1 स्टीमर प्लेट भी है। इस इडली कूकर को आप गैस स्टोव के साथ ही इंडक्शन पर भी इस्तेमाल कर सकते है। गैस रिलीज के लिये वाल्व दिया गया है।

खरीदनें के लिये सलाह : कम्पनी का Idli Maker चमकदार ग्लास फिनिश के साथ है। यह टिकाउ तथा आकर्षक है। खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • इंडक्शन बेस्ड उपकरण
  • ग्लासी चमकदार फिनिश
  • 15 इडली बनाने के लिये उपयोगी
  • स्टीमर प्लेट उपलब्ध है

3. Escrow Stainless Steel 24 Idli Maker

अमेजन पर मूल्य

यह idli maker बडे परिवार के लिये उपयोगी है। स्टेनलैस स्टील का बना यह उपकरण आपके बहुत काम का है। यह एक मल्टी कढ़ाई है जिसमें आप एक बार में 24 इडली पका सकते हैं। इसके साथ ही ढोकला के लिये अलग से प्लेट दी गई है। यह इडली कुकर इंडक्शन बेस्ड है। जिसे आप गैस स्टोव के साथ ही इंडक्शन पर भी उपयोग मेें ले सकते है। इसकी चमकदार फिनिशिग आकर्षित करती है। यह तथ साफ सफाई में आसान है।

खरीदनें के लिय सलाह : यह idli pot बड़े परिवार के लिये उपयोगी है। उपकरण को आप किसी अन्य कार्य में भी ले सकते हैं। यह एक बड़ी मल्टी कढ़ाई है जिसमें इडली बनाने की प्लेट लगाकर इसे इडली कुकर बनाया गया है। बड़े परिवार के लिये अच्छी खरीद है।

उपकरण की विशेषताएं

  • बडे परिवार के लिये उपयोगी
  • 24 इडली पका सकते हैं
  • ढोकला बनाने के लिये प्लेट है
  • इंडक्शन बेस्ड उपकरण
  • आकर्षक चमकदार फिनिशिंग
Top 5 Idli Maker/idli pot/idli cooker in India

4. Maha Creation Stainless Steel idly Pot Idly Cooker

अमेजन पर मूल्य

यह इडली कूकर किसी बड़े परिवार की दैनिक जरूरतों को पूरा करता है। यह स्टेनलैस स्टील से बनाया गया है। इडली पकाने के लिये इसमें 6 बडी प्लेट दी गई है। जिसमें आप 24 बडी फूली हुई मुलायम इडली बना सकते हैं। यह इडक्शन तथा गैस स्टोव के लिये समान रूप से उपयोगी है।

उपकरण की चमकदार फिनिशिंग तथा क्वालिटी प्रभावित करती हैं।

खरीदनें के लिये सलाह : यह idli cooker रोज की इडली पकाने की जरूरतों को पूरा करता है। आप यदि रोज दक्षिण भारतीय व्यंजन इडली का सेवन करते हैं तो इसे अवश्य खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • बड़े परिवार के लिये
  • 24 बडी इडली के लिये प्लेट
  • 1 माइक्रो इडली प्लेट
  • इडक्शन बेस्ड
  • चमकदार स्टील फिनिशिंग

5. Mahavir Stainless Steel idli Maker

अमेजन पर मूल्य

यह इडली मेकर 3 प्लेट के साथ उपलब्ध है। इसे आप इंडक्शन एवं गैस स्टोव पर उपयोग ेमें ले सकते हैं। यह इडली पॉट स्टेनलैस स्टील से बनाया गया है। आप इसमें एक साथ 20 इडली बना सकते हैं। इसकेे साथ ही एक अन्य प्लेट ढोकला के लिये दी गई है। ढक्कन के टॉप पर नॉब दी गई है। जिससे इस उपकरण को हेडिल करने में सुविधा होती है। ढक्कन पर ही सीटी दी गई है। इडली कुकर के दोनो ओर दिये गये हेडिल बड़े एवं सुविधाजनक है।

खरीदने के लिये सलाह : आप के मध्यम आकार के परिवार के लिये यह आदर्श उपकरण है। इंडक्शन एवं गैस स्टोव पर उपयोग करने योग्य यह इडली पॉट चमकदार फिनिशिंग के साथ है। सालों साल चलने वाले इस उपकरण को अवश्य खरीदें। Also buy Best Pressur Cooker in India.

उपकरण की विशेषताएं

  • 3 इडली प्लेट उपलब्ध
  • 1 प्लेट ढोकला के लिये है
  • बड़े एवं सुविधाजनक हेडिंल दिये गये है।
  • ढक्कर पर सीटी दी गई है।
  • इडक्शन बेस्ड उपकरण है

उपकरण से संबंधित विशेष जानकारी

विशेष जानकारी के लिये निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें –

Other information related to Idli Cooker

Buy Best Appam maker in India for you modular kitchen.

इडली मेकर से संबंधित प्रश्न

Q. Which Idli Maker is best?

A . इस लेख में 5 शानदार इडली मेकर की जानकारी दी गई है। आप इनमें से कोई एक खरीदें।

Q. Can we use Aluminum idly cooker?

A. हां, आप एल्यूमीनियम का इडली कुकर उपयोग में ले सकते हैं। लेकिन इसे इंडक्शन पर उपयोग में नहीं लाया जा सकता है। इस बात का ख्याल रखें।

Q. What is the cost of idli cooker?

A. इडली पॉट 700 से लेकर 5000 हजार रूपये कीमत के बाजार में उपलब्ध है। आप अपनी जरूरत एवं सुविधा के अनुसार खरीदें।

Q. Why do idlis become hard?

A. ओवर कुकिंग या ओवर स्टीमिंग के कारण इडली हार्ड हो जाती है। इसलिये पकाते समय इस बात का ध्यान रखे कि यह अधिक ना पके।

Q. Is idli good for health?

A. हां, इडली को भोजन में शामिल करना स्वास्थ्य के लिये लाभदायक है।

Are you interested to buy Roti Maker? Read before buying, Best Roti Maker in India.

Idli Maker का उपयोग करना

इडली मेकर का उपयोग करना आसान है। इसे उपयोग में लेने के लिये –

  • उपकरण को अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • इसे गैस स्टोव अथवा इंडक्शन पर रखकर इसमें 1 कप पानी डालें।
  • पानी को कुछ देर तक गर्म होने दें।
  • इडली स्टेण्ड से प्लेट को अलग करे लें।
  • प्लेट के प्रत्येक भाग में तेल अथवा घी लगायें
  • प्लेट के अंदर इडली बनाने के लिये सामग्री रखें।
  • प्लेट के सेट को स्टेण्ड में लगा दें।
  • स्टेण्ड को सावधानी पूर्वक इडली कुकर में रखें।
  • अच्छी तरह से इडली पकने दें।
  • सीटी आने पर स्टेण्ड को कुकर से बाहर निकालें।
  • प्लेट को कुछ देर ठंडी होने दें।
  • उसके पश्चात सावधानी से इडली प्लेट से निकालें।

चटनी, टमाटर सॉस अथवा सांभर के साथ परोसे। मेहमान आपकी रेसिपी की तारीफ किये बिना नही रहेगे।

Read also 10 best Sandwich Maker in India.

idli maker, idli pot, idli cooker

इस जानकारीपरक उपयोग लेखक की लेखिका, श्रीमती सुचेता शुक्ल, होम एण्ड किचन एपलायंसेस एडवाइजर, मार्डन कुकिंग एक्सपर्ट। उपकरण से संबंधित प्रश्न अथवा जानकारी के लिये मेल करें suchetaji25@gmail.com

Leave a Comment