Top 10 Non Stick Kadai in India Reviews & Buyer’s guide

Top 10 Non Stick Kadai in India

हलो फ्रेण्डस आज आपके लिये नान स्टिक कढ़ाई पर रिव्यू है। मैंने इसमें 10 शानदार नान स्टीक कढ़ाई के रिव्यू किये हैं। भारत में शायद ही कोई घर हो जिसमें कढ़ाई ना हो? वैसे यह किचन एप्लायंसेस तो आपके आसपास के मार्केट में भी मिल जायेगा। लेकिन मैंने यहां शानदार फिनिशिंग, ब्रांड तथा बिल्ड क्वालिटी के आधार पर रिव्यू किया है। हम होम एण्ड किचन एप्लायंसेस पर हमेशा हाई क्वालिटी प्रोडेक्ट का ही रिव्यू करते हैं। उन्हीं प्रोडेक्ट की सलाह देते है जिन्हें हमने उपयोग में लिया है। तो लीजिये आपके लिये पेश है, Top 10 Non Stick Kadai in India.
इस रिव्यू का निम्नलिखित भागों में बांटा गया है –

रिव्यू को निम्नलिखित भागों में बांटा गया है –

Top 10 Non Stick Kadai in India for kitchen.

Read review on 10 Best Dry Iron in India 2022.

You are reading Top 10 Non Stick Kadai in India.

सामान्य जानकारी

यह उपकरण सामान्य किचन टूल्स है। इसकी बनावाट बहुत जटिल नहीं है। उपकरण से संबंधित जानकारी निम्नानुसार है-

मुख्य भाग : कढ़ाई का मुख्य भाग ही वास्तव में कढ़ाई है। शेष अन्य तो सुविधाएं है। यह भाग अच्छी क्वालिटी के एल्यूमीनियम से बनाया जाता है। Non Stick Kadai 5 Ltr is also avilable.
नॉन स्टिक कोटिंग : कढ़ाई के अंदर के भाग में तीन से पांच लेयर की नॉन स्टिक कोटिंग की जाती हैं यह सामान्यतः ब्लेक कलर में होती है। इस कोटिंग से कढ़ाई में कम तेल का उपयोग कर भोजन पकाया जा सकता है।

हेडिंल : कढ़ाई के दोनों तरफ मेटल के हेडिंल लगाये जाते हैं। इन हेडिंल पर अच्छी क्वालिटी का प्लास्टिक लगाया जाता है। जिससे गर्म कढ़ाई को पकडने पर हाथों को किसी तरह की हांनि नहीं होती है। यह प्लास्टिक कूल टच कोटिंग का काम करता है।
उपकरण की बाहरी सतह : इसकी बाहरी सतह पर विशेष प्रकार के कलर की कोटिंग की जाती है। यह कोटिंग नॉन स्टिक नहंी होती है। लेकिन इससे उपकरण को एकसमान उष्मा मिलती है।
इंडक्शन बेस : कुछ कढ़ाई में नीचे के भाग पर आयरन प्लेट लगाई जाती है। जिससे इस उपकरण का उपयोग इंडक्शन पर किया जा सकता है।

ढक्कन या लिड : अच्छी क्वालिटी की कुछ कढ़ाई में ढक्कन दिया जाता है। यह हाई क्वालिटी अनब्रेकेबल प्लास्टिक अथवा मेटल का होता है। प्लास्टिक के लिड पारदर्शी होते हैं।
नॉब : ढक्कन को हटाने के लिये टॉप पर नॉब दी जाती है। इसे पकड़कर ढक्कन हटाने में सुविधा होती है।
प्रेशर रिलीज वाल्व : कुछ कढाई में सुरक्षा के लिये वाल्व दिया जाता है।

कढ़ाई पर रिव्यू

1.Milton Pro Cook Black Pearl Induction Kadhai

अमेजन पर मूल्य

मिल्टन भारत का जाना पहचाना ब्रांड है। यह नान स्टिक कढाई 3.4 लीटर क्षमता की है। इसका ढक्कन अनब्रेकेबल प्लास्टिक का है। कढाई के दोनों तरफ हीट पू्रफ प्लास्टिक के हेडिल लगाये गये है। बाहर की बाडी ग्रे कलर की है। इसे गैस स्टोव एवं इंडक्शन पर उपयोग में लाया जा सकता है। इसके अंदर की ओर नान स्टिक की तीन लेयर है। जिससे भोजन पकाने पर इसमें चिपकता नहीं है।

Top 10 Non Stick Kadai in India

Top 10 Non Stick Kadai in India for you.

खरीदने के लिये सलाह : मिल्टन ब्रांड को आप सभी जानते हैं। यह कढाई मध्यमवर्गीय परिवार के लिये उपयोगी है। इंडक्शन बेस्ड बाटम होने के कारण इसकी उपयोगिता बढ़ जाती है। अच्छी खरीद है।

उपकरण की विशेषताएं

  • थ्री लेयर कोटिंग
  • ग्रे कलर बाटम
  • प्रसिद्ध ब्रांड
  • 3.4 लीटर क्षमता
  • एल्यूमीनियम मेटल कढ़ाई

2.Prestige Non-Stick Flat Base Kadhai

अमेजन पर मूल्य

भारतीय किचन एप्लायंसेस निर्माता कम्पनी प्रेस्टिज की यह Prestige non stick kadai 2.2 लीटर क्षमता की है। कम्पनी ने इसे ब्लेक कलर में बनाया है। इसका ढक्कन मेटल का है जिसपर नॉब लगाया गया है। दोनों तरफ हीटप्रूफ हेडिंल दिये गये हैं। कढाई का बाहरी भाग मेट फिनिंश में है। अंदर की ओर नॉन स्टिक कोटिंग है। यह मेटल स्पून फ्रेडली है। आप इसे धातु के चम्मच के साथ भी उपयोग में ले सकते है। कम्पनी इस प्रोडेक्ट पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदनें के लिये सलाह : प्रेस्टिज की यह कढाई छोटे परिवार के लिये उपयोगी है। यह दैनिक जरूरत के लिये अच्छा किचन टूल्स है। अवश्य खरीदें।

Top 10 Non Stick Kadai in India

उपकरण की विशेषताएं

  • प्रसिद्ध प्रेस्टिज ब्रांड
  • मेट फिनिश बाहरी भाग
  • ब्लेक आंतरिक कोटिंग
  • स्पून फ्रेण्डली कोटिंग
  • 1 वर्ष की वारंटी

3.Hawkins Futura Flat Bottom Kadhai

अमेजन पर मूल्य

प्रसिद्ध भारतीय कम्पनी हॉकिन्स की यह कढाई 3.5 लीटर क्षमता की है। कम्पनी ने इसे मेटल के ढक्कन के साथ बाजार में उतारा है। ढक्कन के टॉप पर नॉब दिया गया है। जिससे ढक्कन हटाने में सुविधा हो जाती है। टूल्स के दोनों ओर बड़े आकार के हेडिंल दिये गये हैं। यह हेडिंल हीट पू्रफ हैं। इस कढ़ाई को गैस स्टोव तथा इंडक्शन पर उपयोग में लाया जा सकता है।

उपकरण के अंदर की तरफ हाई क्वालिटी एनोडाइज्ड नॉन स्टिक कोटिंग है। बाहर की ओर ब्लेक कलर की कोटिंग दी गई है। हाई क्वालिटी की इस कढ़ाइ पर कम्पनी 2 वर्ष की वारंटी दे रही है। Top 10 Non Stick Kadai in India for your kitchen.

Top 10 Non Stick Kadai in India is article for your buying.

खरीदनें के लिये सलाह : हॉकिन्स की यह कढ़ाई मध्यम परिवार के लिये उपयोगी है। कम्पनी ने इसे हाई क्वालिटी मेटल से बनाया है। लम्बे समय तक अच्छी सर्विस देने वाले इस उपकरण को जरूर खरीदें। Non stick kadai price is resonable.

उपकरण की विशेषताएं

  • प्रसिद्ध भारतीय ब्रांड
  • 2 वर्ष की वारंटी
  • 3.5 लीटर क्षमता
  • हीट पू्रुफ हेडिंल
  • मेटल लिड

4.Anjali Aluminium Kadai

अमेजन पर मूल्य

भारतीय बं्राड अंजली की यह कढ़ाई एल्यूमीनियम से बनाई गई है। कम्पनी ने उपकरण के साथ एल्यूमीनियम का ढक्कन दिया है। साइड में कूल टच हेडिंल भी लगाये गये है। इस उपकरण का उपयोग आप केवल गैस स्टोव पर कर सकते हैं। यह इंडक्शन कम्पटीबल नहीं है। अंदर की तरफ अच्छी फिनिशिंग के साथ नॉन स्टिक कोटिंग दी गई है। कम्पनी इस अच्छी कढ़ाई पर 15 महिने की वारंटी दे रही है।

खरीदनें के लिये सलाह : अंजली की यह कढ़ाई दैनिक जरूरतों के लिये उपयोगी है। यदि आप गैस स्टोव पर कुकिंग करते हैं तो इसे खरीदें। Top 10 Non Stick Kadai in India for your kitchen

उपकरण की विशेषताएं

  • भारतीय किचन उपकरण निर्माता
  • 15 महिने की वारंटी
  • मध्यम परिवार के लिये उपयोगी
  • केवल गैस स्टोव पर उपयोग करने योग्य
  • कूल टच हेडिंल

5.Vinod Hanos Non-Stick Deep Kadai

अमेजन पर मूल्य

भारत के उभरते हुये ब्रांड विनोद की यह कढ़ाई 3.1 लीटर क्षमता की है। कम्पनी इसे शानदार फिनिशिंग के साथ पेश किया है। यह डीप कढ़ाई आपकी दैनिक किचन जरूरतों को पूरा करेगी। इसका ढक्कन ब्लेक कलर का है जिसपर नॉब दिया गया है। कम्पनी ने कढ़ाई के अंदर की तरफ अच्छी फिनिशिंग के साथ टेफलान कोटिंग दी है। साइड पर कूल टच हेडिंल लगाये गये हैं। यह कढ़ाई इंडक्शन फ्रेण्डली है। Top 10 Non Stick Kadai in India for your kitchen.

खरीदनें के लिये सलाह : कम्पनी विनोद के किचिन एप्लायंसेस आजकल पसंद किये जा रहे हैं। कम्पनी के प्रोडेक्ट ब्रांडेड कम्पनी को अच्छी टक्कर दे रहे हैं। अच्छी खरीद है। Non Stick kadai set also avilable.

उपकरण की विशेषताएं

  • टेम्पर्ड ग्लास लिड
  • स्टीम रिलीज वेंट
  • शानदार फिनिशिंग
  • डीप कढ़ाई
  • मध्यम परिवार के लिये उपयोगी

6.Wonderchef Royal Velvet Non-Stick Kadai

अमेजन पर मूल्य

वंडरचीफ की यह कढ़ाई इंडक्शन बेस्ड है। कम्पनी ने इसे मध्यम परिवार को ध्यान में रखकर बनाया है। कढ़ाई के साथ नॉब वाला मेटल लिड दिया गया हैं दोनो तरफ साफट टच हेडिंल हैं। अंदर की ओर अच्छी फिनिशिंग के साथ 5 लेयर मेटा टेफलान कोटिंग है। कढ़ाई के आउटर पार्ट को परपल कलर में बनाया गया है। कढ़ाई मे कम तेल के उपयोग से अच्छी कुकिंग की जा सकती है। कढ़ाई की साफ सफाई करना आसान है। कम्पनी ने बिक्री के पश्चात बेहतर सेवा उपलब्ध कराई है। Please read LG Refrigerator in India for your smart kitchen.

खरीदनें के लिये सलाह : वंडरचीफ की यह कढ़ाई आपकी दैनिक जरूरतों को पूरा करती है। शानदार फिनिशिंग, हाई क्वालिटी मटेरियल से बनी यह कढ़ाई बरसों अच्छी सर्विस देने में सक्षम है। अवश्य खरीदें। This is Non Stick Kadai with Lid.

उपकरण की विशेषताएं

  • प्रसिद्ध ब्रांड
  • 5 लेयर टेफलॉन कोटिंग
  • परपल कलर खुबसूरत डिजाइन
  • इंडक्शन कम्पटीबल
  • बिक्री पश्चात शानदार सेवा

7.Bergner Non Stick Kadai

अमेजन पर मूल्य

यह कढ़ाई 4.5 लीटर क्षमता की है। कम्पनी ने इसे ग्लास लिड के साथ बाजार में उतारा है। लिड पर नॉब दी गई है। उपकरण की शानदार फिनिशिंग तथा क्वालिटी प्रभावित करती है। यह कढ़ाई बड़े परिवार के लिये उपयोगी है। उपकरण के दोनों तरफ साफट टच हेडिंल दिये गये हैं। कढ़ाई अंदर से काफी गहरी है। अंदर की तरफ 5 लेयर टेफलॉन कोटिंग दी गई है। जिससे भोजन पकते समय चिपकता एवं जलता नहीं है। इसे इंडक्शन पर भी उपयोग में लाया जा सकता है। This is Non Stick Kadai with Glass Lid.

खरीदने के लिय सलाह : कम्पनी का यह उपकरण बड़े परिवार के लिये उपयोगी है। शानदार फिनिशिंग तथा हाई क्वालिटी मटेरियल से बनी यह कढ़ाई उचित मूल्य में उपलब्ध है। उत्तम खरीद है।

उपकरण की विशेषताएं

  • बडे परिवार के लिये उपयोगी
  • 5 लेयर टेफलॉन कोटिंग
  • साफट टच हेडिंल
  • नॉब के साथ ग्लास लिड
  • शानदार फिनिशिंग

8.Amazon Brand – Solimo Kadhai

अमेजन पर मूल्य

अमेजन ब्रांड की यह कढ़ाई 2.5 लीटर क्षमता की है। कम्पनी ने इसमें नॉब के साथ ग्लास लिड दिया है। यह ढक्कन पारदर्शी है। ढक्कन पर पेशर रिलीज के लिये वाल्व दिया गया है। कढ़ाई के दोनों तरफ कूल टच हेडिंल लगाये गय हैं। यह डीप कढ़ाई ब्लेक कलर में डिजाइन की गई है। अंदर की ओर 4 लेयर नॉन स्टिक कोटिंग दी गई है। जिसकी फिनिशिंग शानदार हैं बाहर की सतह पर ब्लेक कलर किया गया है। उपकरण को हाई क्वालिटी एल्यूमीनियम में बनाया गया है। इसका बाटम इंडक्शन बेस्ड है। जिससे इस किचन टूल्स को गैस स्टोव एवं इंडक्शन पर उपयोग में लाया जा सकता है। यह उपकरण 3-4 लोगों के परिवार के लिये उपयोगी है।

खरीदनें के लिये सलाह : कम्पनी की यह कढ़ाई इंडक्शन बेस्ड है। उपकरण की क्वालिटी तथा फिनिशिंग आकर्षित करती है। यह डीप कढ़ाई किचन की दैनिक जरूरतों को पूरी करती है। अच्छी खरीद है। You are reading Top 10 Non Stick Kadai in India.

उपकरण की विशेषताएं

  • शानदार फिनिशिंग तथा बनावट
  • दैनिक उपयोग के लिये सुविधाजनक
  • इंडक्शन बेस्ड उपकरण
  • 4 लेयर नॉन स्टिक कोटिंग
  • हाई क्वालिटी एल्यूमीनियम से निर्मित उपकरण

9.Tefal Simply Chef Aluminium Non-Stick Kadhai

अमेजन पर मूल्य

यह उपकरण 2.4 लीटर क्षमता का है। कम्पनी ने इसे रेड कलर में बाजार में उतारा है। कढ़ाई का लिड पारदर्शी है। जिसके टॉप पर नॉब दिया गया है। ढक्कन पर प्रेशर रिलीज वाल्व है। जिससे अंदर पकने वाली भोजन सामग्री को मिलने वाली अनावश्यक उर्जा बाहर निकलती है। दोनों तरफ कूल टच हेडिंल दिये गये हैं। यह बड़े आकार के है। अंदर की तरफ अच्छी क्वालिटी की नॉन स्टिक कोटिंग है।

कढ़ाई की मोटाई अधिक होने के कारण भोजन सामग्री को एकसमान रूप से उष्मा मिलती है। जिससे पकने वाला भोजन स्वादिष्ठ होता है। लेकिन इस कढ़ाई को आप इंडक्शन पर उपयोग में नहीं ले सकते हैं। सबसे बड़ी बात कम्पनी इस उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदनें के लिये सलाह : यह उपकरण मध्यम परिवार के लिये उपयोगी है। इस कढ़ाई की बनावट तथा फिनिशिंग शानदार है। खरीदें।

You are reading Top 10 Non Stick Kadai in India.

उपकरण की विशेषताएं

  • मध्यम परिवार के लिये उपयोगी
  • शानदार फिनिशिंग
  • आकर्षक बनावाट
  • हेवी डयूटी उपकरण
  • 2 वर्ष की वारंटी

10.Cello Non-Stick Kadhai

अमेजन पर मूल्य

प्रसिद्ध भारतीय ब्रांड सेलो की यह कढ़ाई 3.5 लीटर क्षमता की है। यह बड़े परिवार के लिये उपयोगी है। कम्पनी ने इसके साथ ढक्कन नहीं दिया है। यह डीप कढ़ाई है। जिसकी वजह से भोजन पकाने में सुविधा होती है। अंदर की तरफ ब्लेक कलर की नॉन स्टिक कोटिंग दी गई है। उपकरण के बाहर के भाग को चेरी कलर में डिजाईन किया गया है। टूल्स के दोनों तरफ बड़े कूल टच हेडिंल लगाये गये हैं। इस उपकरण को आप गैस स्टोव एवं इंडक्शन पर उपयोग में ले सकते हैं।

खरीदनें के लिये सलाह : सेलो की यह कढ़ाई बडे परिवार को ध्यान में रखकर बनाई गई है। कम्पनी बिक्री पश्चात अच्छी सेवा उपलब्ध कराती है। यह डीप कढ़ाई बरसों बरस अच्छी सर्विस देगी। अवश्य खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • डीप कढ़ाई
  • बड़े कूल टच हेडिंल
  • 3.5 लीटर क्षमता
  • इंडक्शन बेस्ड
  • बेहतर बिक्री पश्चात सेवा

Please read other article Best Inverter split AC in India 2022.

उपयोग करने हेतु कुछ टिप्स

  • उपकरण में वही डिस पकायें जिसके बारे में मेनुअल में दिया गया है।
  • हमेशा कम तेल का उपयोग करें।
  • कढाई को अधिक आंच पर ना रखें।
  • इसे भोजन स्टोर करने के लिये उपयोग में ना लें
  • किसी कठोर चम्मच से भोजन सामग्री मिक्स ना करें।
  • सर्विस मेनुअल में दिये गये नियमों का पालन करें।
  • सोर्स पर से कढ़ाई हटाते समय हेडिंल से ही हटायें।
  • अधिक टेम्परेचर पर इसे उपयोग में ना लें।
  • सफाई करते समय कोमल डिटरजेंट का उपयोग करें।
  • कढ़ाई को किसी भी तरह से ना खुरचें।
  • स्टोर करने से पहले सूखने दें।

Top 10 Non Stick Kadai in India is article for you.

संभावित प्रश्नों के उत्तर (FAQ)

प्र. नॉन स्टिक कढ़ाई के कौन कौन से ब्रांड उपलब्ध है।
उ. भारतीय बाजार में प्रेस्टिज, पीजन, सेलो, विनोद, अमेजन सहित अनेक कम्पनियों की नॉन स्टिक कढ़ाई उपलब्ध है।
प्र. क्या नॉन स्टिक कढ़ाई ब्रांडेड ही खरीदना चाहिये?
उ. ऐसा नहीं है। आजकल प्रसिद्ध ब्रांड के अतिरिक्त अन्य ब्रांड भी अच्छी क्वालिटी के उपकरण बना रही हैं
प्र. लिड अथवा बिना लिड कौनसी कढ़ाई का चुनाव करें?
उ. यह आप पर निर्भर करता है। दोनों की अपनी उपयोगिता है।
प्र. इंडक्शन बेस्ड कढ़ाई को गैस स्टोव एवं हीटर पर उपयोग में लाया जा सकता है?
उ. हां, उपयोग में लाया जा सकता है।

प्र. कितने लीटर की कढ़ाई खरीदना बेहतर होगा?
उ. आप अपने परिवार की जरूरत के अनुसार चुनाव करें।
प्र. यह कितने दिनों तक अच्छी तरह से कुकिंग करती है?
उ. इस उपकरण को लम्बे समय तक उपयोग में लाया जा सकता है।
प्र. इसे बनाने में किस मेटल का उपयोग किया जाता है?
उ. हाई क्वालिटी के एल्यूमीनियम का उपयोग इसे बनाने में किया जाता है।

non stick kadai

श्रीमती सुचेता शुक्ला

Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of this article. आप   Best Non Stick Kadai in India 2022. से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com

Please read following articles –

Leave a Comment