Top 10 Inverter Split AC in India 2022 Reviews and Buyer’s Guide (1.5 Ton only)

Top 10 Inverter Split AC in India 2022

आप सभी का पुनः इस साइट पर सादर अभिवादन है। इस लेख में आप Inverter Split AC के संबंध में जानकारी प्राप्त करेगें। इस आलेख को हमने केवल 1.5 Ton इनर्वटर split एसी पर ही फोकस किया है। 1.5 टन से कम क्षमता वाले Split AC के संबंध में आगामी आलेख में जानकारी आपको मिल जायेगी। इस लेख में Inverter Split AC के संबंध में सामान्य जानकारी, Reviews & Guide, Tips for best uses तथा Your Q & A का समावेश है। मित्रों आप प़ढ़ रहे हैं आलेख, Top 10 Inverter Split AC in India 2021.

आइये शुरू करते हैं —

इस लेख को चार प्रमुख भागों में बांटा गया है–

About Inverter Split AC

What is split AC

जैसा कि आप जानते है एसी दो प्रकार के होते हैं। विडो एसी के संबंध में आप पूर्व के रिव्यू में जानकारी प्राप्त कर चुके हैं। स्पिलिट एसी में दो यूनिट होती है। एक यूनिट कमरे के अंदर लगी होती है, इसे इन्डोर यूनिट कहा जाता है। इसके द्वारा कमरे का तापमान नियंत्रित किया जाता है। दूसरी यूनिट बाहर की ओर लगाई जाती है। इसे आउटडोर यूनिट कहा जाता है। इसमें कम्प्रेशर तथा लिक्विड गैस को ठंडा करने के लिये फैन लगा होता है।

Type of split AC

स्पिलिट एसी के दो प्रकार माने जा सकते हैं। सामान्यत स्पिलिट एसी जी वर्षो से भारत में उपयोग में लाये जा रहे हैं। जिनमें इनडोर तथा आउटडोर दो यूनिट होती हैं दूसरे प्रकार के स्पिलिट एसी को इनर्वटर स्पिलिट एसी कहा जाता है। इनमें बिजली की बचत के लिये विशेष प्रकार की तकनीक का उपयोग किया जाता है। जिससे परंपरागत स्पिलिट एसी की अपेक्षा इनमें लगभग 30 से 40 प्रतिशत तक बिजली की बचत हो जाती है। इसलिये आजकल इनका चलन अधिक है। You are reading an article Top 10 Inverter Split AC in India.

Technique of this AC

यह एसी इन्वर्टर टेक्नालाजी पर कार्य करता है। यह घरेलु इनवर्टर से अलग है। इसमें जैसे ही कमरा ठंर्डा होता है, कम्प्रेशर की गति धीमी हो जाती है। लेकिन जब पुनः कमरे का तापमान वांछित तापमान से अधिक होता है तो कम्प्रेशर पुन तेजी से कार्य करने लगता है। दूसरे शब्दों में कहें तो कम्प्रेशर चलता रहता हैं, वह शुरू अथवा बंद नहीं होता है। इस वजह से इस तरह के एसी मे ंबिजली खर्च कम होता है। क्योंकि कम्प्रेशर को चालू तथा बंद होने में अधिक बिजली खर्च होती हे। यह कम्प्रेशर स्टार्ट एवं बंद होने की क्रिया कूलिंग के समय अनेक बार हेाती है। इसलिये परंपरागत स्पिलिट एसी की अपेक्षा इनवर्टर एसी में कम बिजली खपत होती है।

Power of Inverter

किसी एसी के पावर के टन में नापा जाता है। एयरकंडीशनर .5 टन से लेकर 3 टन तक हो सकते हैं। घरेलु उपयोग के लिये .5 से 2 टन तक के एसी ही अधिक उपयोग में लाये जाते हैं। 1.5 टन के एसी अधिक लोकप्रिय हैं, अधिकाशं लोगों द्वारा यह पसंद किये जाते हैं। आप पढ़ रहे हैं आलेख, Top 10 Inverter Split AC in India. 3 सितारा और 5 सितारा एसी के बीच बिजली की खपत का अंतर बहुत अधिक होता है। इसलिये खरीदते समय बिजली की बचत मुख्य बिंदु है।

Parts of outdoor unit

इनवर्टर एसी के आउटडोर यूनिट में निम्नलिखित पार्टस होते हैं –
कम्प्रेशर : यह नलियों में बहने वाली गैस पर दबाव डालकर उसे द्रविकृत करता है। जिससे गैस ठंडी हो द्रव रूप में आ जाती है। यह द्रव नलियों के अंदर प्रवाहित होता है।
फैंन : यह नलियों की गैस में उपस्थित गर्मी को बाहर निकालता है। दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि यह कमरे की गर्मी को बाहर निकाल देता है।
कंडेशर : यह नलियों के रूप में होता है। जिसमें कूलिंग के लिये विशेष प्रकार की गैस प्रवाहित होती है।
स्विच बाक्स : इसके साथ ही कम्प्रेशर तथा पंखे का कनेक्शन किया जाता है।

Top 10 Inverter Split AC in India 2021

Indoor unit parts

इनडोर यूनिट में निम्नलिखित पार्टस होते हैं –

फैंन ब्लोअर : यह कमरे में ठंडी हवा फैलाता है।
रोटरी लूवर : यह विभिन्न प्रकार से हवा का कमरे में फैलाव करने के लिये लगाया जाता है। यह रिमार्ट अथवा कन्ट्रोल पेनल की सहायता से कार्य करताह है।
कन्ट्रोल पेनल : इसके द्वारा एसी को कन्ट्रोल किया जाता है।
केमीकल रेफ्रीजरेंट : यह द्रव अवस्था में होता है। जिसके माध्यम से कूलिंग होती है। आजकल रेफ्रीजरेंट के रूप में फ्रीयान अथवा आर32 जैसे किसी केमीकल का उपयोग किया जाता है। कमरे को ठंडा करने में रेफ्रीजरेंट की प्रमुख भूमिका होती है। इसके बिना कूलिंग संभव नही है।

एबोपरेटर क्वाइल : यह किसी एसी का महत्वपूर्ण भाग है। इसके माध्यम से कमरे की गर्मी को शोख लिया जाता है।
एयर फिल्टर : यह हवा को साफ करके उसमें धूल अथवा किसी अन्य तरह के हानिकारक कणों को निकलता है।
डे्रन पाइप : यह एसी की इनडोर यूनिट में जमा पानी को बाहर निकालता है।
इसके अतिरिक्त कुछ अन्य पार्टस भी हो सकते हैं। जिनके संबंध में रिव्यू के साथ ही आपको जानकारी मिलेगी।

Top 10 Inverter Split AC in India

Meaning of star rating

किसी भी बिजली के उपकरण को उसकी क्षमता के आधार पर बीईई के द्वारा स्टार रेटिंग दी जाती है। यह जितनी अधिक होती है, उपकरण उतना ही अधिक उत्कृष्ट होता है। इसे 1 से 5 स्टार के रूप मे ंदर्शाया जाता है। 1 एवं 2 स्टार रेटिंग वाले एसी साधारण होते हैं। इनमें बहुत अधिक बिजली की खपता होती है। तथा इनकी गुणवत्ता अपेक्षाकृत कम होती है। वहीं दूसरी ओर 3 स्टार से 5 स्टार तक के एसी अच्छे माने जाते हैं।

Power consumption

एसी की रेटिंग जितनी अधिक होगी उसका पावर खर्च उतना ही कम होगा। जैसे 5 स्टार रेटिंग वाले एसी में बिजली की खपत कम होती है। जितनी रेटिंग कम होगी खपत भी अधिक होगी। 1 स्टार अथवा बिना किसी रेटिंग वाले स्पिलिट एसी में बहुत अधिक बिजली खर्च होता है। 1.5 टन एक घंटे में एसी बिजली की खपत की अपेक्षा वर्ष भर में यूनिट खपत पर ध्यान देना चाहिये।

Instalellation & maintainance

स्पिलिट एसी का इंस्टालेशन करवाना आवश्यक होता है। यह कम्पनी के द्वारा भेजे गये किसी प्रशिक्षित टेक्नीशियन द्वारा किया जाता है। इनडोर यूनिट को किसी ऐसे स्थान पर लगाया जाता है जहां से पूरे कमरे में एससमान कूलिंग हो। आउटडोर यूनिट घर के बाहर छत पर अथवा दीवार पर लगाई जाती है। इसका सहीं ढंग से इंस्टालेशन होना आवश्यक है। स्पिलिट एसी के मेन्टेनेंसगर्मी के सीजन के पहले आवश्यक होता है। जिससे अच्छी व एकसमान कूलिंग मिलें। मेन्टेनेंस भी कम्पनी अथवा किसी कुशल मेकेनिक से कराई जाती है।

Read also best inverter split AC in India.

Top 10 Inverter Split AC in India 2022

आपके परिवार के लिये आधुनिक, शानदार फ्रंट लोडिंग वाशिंग मशीन खरीदें।

Reviews & Guide

(1) Whirlpool 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

अमेजन पर मूल्य

भारतीय कम्पनी विर्हपूल ने इसे हमारे यहां की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बनाया है। यह 180 वर्ग फीट तक के कमरे को ठंडा करने की क्षमता रखता है। इसमें फास्ट कूलिंग के लिये 6 सेंस टेक्नालाजी का उपयोग किया गया है। यह इनवर्टर टेक्नालाजी पर आधारित एसी है जो 55 डिग्री में भी कमरे को ठंडा कर सकता है। इसमें स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं है, क्योकि यह 145 से 290 वोल्ट तक उतार चढ़ाव सहन कर सकता है।

Whirlpool में आर 32 इको फ्रेंडली रेफ्रीजेंट का उपयोग किया गया है। इसके टब्रो कूलिंग फंक्शन से बहुत जल्दी वांछनीय कूलिंग प्राप्त की जा सकती है। यह ऐसा एयरकंडीशनर है जो खुद अपनी खराबी का पता लगा लेता है। इस एसी का स्लीप फंक्शन आपको नींद के लिये आवयक कूलिंग देगा। रिमोट बहुत आकर्षक तथा वर्किग में काफी अच्छा है। कम्पनी एसी तथा कंडेंशर पर 1 वर्ष, कम्प्रेशर पर 10 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिय सलाह : Whirlpool का यह एयरकंडीशनर मध्यम आकार के कमरे के लिये काफी उपयोगी है। इसमें इफेक्टिव कूलेंट का उपयोग किया गया है। इनडोर यूनिट काफी सुंदर वा मजबूत है। आउटडोर यूनिट में बहुत की कम शोर उत्पन्न होता है। 3 स्टार रेटिंग होने के कारण यह बिजली की अच्दी बचत करता है। इनवर्टर टेक्नालाजी होने से अतिरिक्त बचत भी होगी। इसलिये खरीदा जाना चाहिये।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
प्रसिद्ध भारतीय ब्रांडकेवल 1 वर्ष की वारंटी
मध्यम आकार के कमरे के लियेभारी आउटडोर यूनिट
शानदार डिजाइन

(2) LG 1.5 Ton 5 Star dual Inverter Split AC

अमेजन पर मूल्य

प्रसिद्ध मल्टीनेशनल एलजी का यह एसी हाई क्वालिटी मटेरियल से बना है। यह 5 स्टार रेटिंग DUAL Inverter Compressor युक्त एसी बेरियेबल स्पीड कम्प्रेशर के साथ उपलब्ध है। इसे आप 150 वर्ग फीट तक के कमरे में उपयोग कर अच्छी कूलिंग ले सकते हैं। इसमें कम्पनी ने कापर क्वाइल का उपयोग किया है। जिससे जल्दी और अच्छी कूलिंग मिल जाती है। इस एसी में वर्ष भर में 847 यूनिट बिजली की खपत होगी। इसका कन्र्वटिबल 4 इन बन कूलिंग सिस्टम अन्य एसी की अपेक्षा जल्दी कूलिंग करने में पूर्णतः सक्षम है। कम्पनी ने इस स्पिलिट एसी में आर 32 रेफ्रीजेरेंट का उपयोग किया है। आजकल यह अधिकांश एसी में उपयोग में लाया जा रहा है। डबल फिल्टरेशन सिस्टम कमरे को पूर्णतः बेक्टीरिया फ्री बनाता है।

खरीदने के लिय सलाह : यह ओसन ब्लेक प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध हाई क्वालिटी एसी है। जिसमें शानदार रिमोर्ट दिया गया है। बिजली की बचत करने में सक्षम यह उपकरण आरामदायक महसूस कराता है। इसे आप बिना स्टेबलाइजर के उपयोग में ले सकते हैं। बनावट खुबसूरत है, मोबाइल एप्लीेकशन के माध्यम से आप नजदीक के सर्विस सेन्टर से सम्पर्क कर सकते हैं। अच्छी खरीद हैं। 5 स्टार रेटिंग इसे उपयोगी उपकरण बनाती है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
विश्वप्रसिद्ध ब्रांडपरंपरागत डिजाइन
शानदार बनावटहाई इंस्टालेशन चार्ज
विशाल सर्विस नेटवर्क

(3) Voltas 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

अमेजन पर मूल्य

वोल्टाज भारतीय ब्रांड है। यह 5 स्टार रेटिंग युक्त एसी है, जिससे इसकी गुणवत्ता का पता चलता है। इसका बेरियेबल स्पीड कम्प्रेशर बिजली की बचत करता है। यह वर्ष भर में 885 यूनिट बिजली की खपत करता है। जिससे आपकी अच्छी खासी बचत होगी। यह इनवर्टर एसी 150 वर्ग फीट तक के कमरे के लिये उपयोगी है। कापर कंडेशर अच्छी कूलिंग देगा तथा एसी का मेन्टेंनेंस भी कम होगा। इसमें आर410ए रेफ्रीजरेंट का उपयोग किया गया है। जिससे एसी अधिक तापमान में भी कुशलता से काम करता है।

एंटी बेक्टीरिल फिल्टर तथा डस्ट फिल्टर खास तरह से बनाये गये हैं। यह घर को कीटाणुरहित तथा प्रदूषण मुक्त करते हैं। यह एसी कमरे के अंदर की आद्रता पूरी तरह से कन्ट्रोल करता है। जिससे कमरे का वातावरण खुशनुमा हो जाता है। लूवर्स इस तरह से बनाये गये हैं कि वे कमरे के चारों ओर ठंडक पहुचाते हैं। You are reading Top 10 Inverter Split AC in India 2021.

खरीदन के लिये सलाह : यह भारतीय ब्रांड है, 5 स्टार रेटिंग के कारण बचत करने वाला उपकरण है। एयर कंडीशनर प्राइस रीजनेबल है। बनावट शानदार है, लेकिन उपकरण का भार अधिक है। नाइस लेवल भी बहुत कम है। रात के समय ही कुछ शोर सुनाई देता हैं। आउटडोर यूनिट भी अच्छी दिखाई देती है। अच्छी स्टार रेटिंग तथा टाटा का ब्रांड इसे खरीदने का महत्वपूर्ण कारण है। Read Voltas AC in India with reviews & buying guide.

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
भारतीय ब्रांडहाई इंस्टालेशन कास्ट
लो नाइस लेवलभारी उपकरण
शानदार बनावट

(4) AmazonBasics 1.5 Ton 5 Star 2020 Inverter Split AC

अमेजन पर मूल्य

वेरियेबल स्पीड कम्प्रेशर युक्त यह एसी 5 स्टार रेटिंग के साथ उपलब्ध हैं। यह हाई क्लास एसी है जो बिजली की बचत कर सकता है। वर्ष भर में इसमें 845 यूनिट की खपत होगी। सामान्य आकार के कमरे के लिये यह उपयोगी है। इसे 110 से 150 वर्ग फीट के कमरे में उपयोग में लाया जा सकता है। कंडेशर कापर का है तथा कम्प्रेशर काफी अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है।

यह लो वोल्टेज पर भी अच्छी कूलिंग देने में सक्षम उपकरण है। आटो रिस्टार्ट तथा आटो एयर स्विग इसे खास उपकरण बनाते हैं। इसमें आर32 रेफ्रीजेरेंट का उपयोग किया गया है। इसके सभी फिल्टर अच्छी तरह से काम करते हैं। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष तथा कम्प्रेशर पर 10 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह : भारतीय बाजारों में 5 स्टार रेटिंग युक्त उपकरण की मांग अधिक है। यह क्वालिटी तथा बचत में अच्छे होते हैं यह अच्छे रिमोर्ट के साथ उपलब्ध हैं। सभी फंक्शन इसमें है, जो किसी अच्छे एसी में होना चाहिये। उर्जा की बचत करने वाले इस उपकरण को खरीदा जा सकता है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
अमेजन का ब्रांडसाधारण डिजाइन
हाई क्वालिटी
डयूरेबल उपकरण

(5) Samsung 1.5 Ton 5 Star, Windfree Technology, Inverter Split AC

अमेजन पर मूल्य

Samsung S Koria की कम्पनी है, यह विगत 68 वर्ष से घरेलु उपकरण के क्षेत्र में है। 3 स्टार रेटिंग युक्त यह एसी वर्ष भर में 806 यूनिट की खपत कर लेता है। इस मामले में यह अन्य 5 स्टार रेटिंग वाले एसी से थोड़ा अधिक खर्चीला है। इसका उपयोग 150 वर्ग फीट तक के कमरे में किया जा सकता है। इसमें कम्पनी आर32 रेफ्रीजरेंट का उपयोग किया है। जिससे उपयोगकर्ता को अच्छी कूलिंग मिलती है। इस एसी के माध्यम से कमरे की नमी को जल्दी ही दूर किया जा सकता है। इसमें इसके लिये विशेष व्यवस्था की गई है।

इनवर्टर टेक्नालाजी युक्त यह एसी मजबूत बनावट के साथ शानदार आउटडोर यूनिट के साथ बाजार में उपलब्ध है। उपकरण का एन्टी डस्ट फिल्टर हवा को अच्छी तरह से शुद्ध करने में समर्थ है। जल्दी कूलिंग के लिय इसका ग्लेशियर मोड काफी आकर्षक है। कम्पनी एसी व कंडेशर पर 1 वर्ष तथा कम्प्रेशर पर 5 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिय सलाह : कम्पनी सेन्यो अपनी मजबूत बनावट तथा हाई क्वालिटी उपकरण के लिये जानी जाती है। इस इनवर्टर एसी का रिमोट काफी अधिक फंक्शन युक्त है। इसका सेल्फ डाग्नोस सिस्टम इसे भरोसेमंद बनाता है। उपकरण का स्लिीप फंक्शन नींद में खलल डाले बिना कार्य करता है। बचत के साथ साथ भरोसेमंद इस एसी को खरीद सकते हैं। लेकिन इसके लिये आपको कुछ अधिक बिल चुकाना होगा।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
दक्षिण कोरिया का ब्रांडसीमित सर्विस सेन्टर
हाई क्लास कूलेंटआउटडोर यूनिट अधिक भारी है।
मजबूत बनावट

(6) Blue Star 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

अमेजन पर मूल्य

विशुद्ध भारतीय ब्रांड ब्लु स्टार अपने उत्क्ष्ट उपकरणों के लिये जाना जाता है। यह कम्पनी का 1.5 टन क्षमता युक्त 5 स्टार रेटिंग वाला एसी है। इसे आप 140 वर्ग फीट के कमरे में आसानी से उपयोग में ले सकते हैं। इसका कापर कन्डेशर तथा क्वाइल अच्छे मटेरियल से बनी होने के कारण लम्बे समय तक सर्विस देती है। उपकरण की मल्टी फिल्टरेशन स्टेज इसे अन्य उपकरणों की अपेक्षा बेहतर साबित करता है।

ब्रशलेस डीसी मोटर से लगातार कई घण्टे तक कूलिंग का आनंद लिया जा सकता है। उपकरण का हिडन डिसप्ले सिस्टम रात्रि में विश्राम में खलल नहीं डालता है। रिमोट साधारण होते हुये भी उपयोगी है। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष तथा कम्प्रेशर पर 10 वर्ष की वारंटी दे रही है। You are reading Top 10 Inverter Split AC in India 2021.

खरीदने के लिये सलाह: यदि आप अपने घर के लिये सीधा साधा इनवर्टर एसी चाहते हैं तो यह आपके लिये ही है। इससे आप बचत के साथ साथ कूलिंग का अच्छा आनंद ले सकेगें। नाइस लेवल 41 डीबी है जिससे आपको रात्रि मे ंविश्राम में कोई परेशानी नहीं होगी। वर्ष भर में 850 यूनिट खर्च अधिक नहीं है, यह अन्य 5 स्टार रेटिंग युक्त एसी से कम ही है। यदि आप भारतीय ब्रांड पसंद करते हैं तो इसे अवश्य खरीदें। This इन्वर्टर एसी प्राइस is pocket friendly.

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
स्थापित भारतीय ब्रांडपरंपरागत डिजाइन
लो नाइस लेवल
विशाल सर्विस नेटवर्क

(7) Amazon Basics 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC

अमेजन पर मूल्य

अमेजन का यह एसी 4 स्टेज पर फिल्टरेशन करता है। इसे आप 180 वर्ग फीट तक के कमरे में आसानी से उपयोग में ले सकते हैं। इसका 100 प्रतिशत कापर कन्डेशर एसी को लम्बी आयु देने के साथ साथ अच्छी कूलिंग भी देता है। एसी में आर 32 रेफ्रीजरेंट का उपयोग किया गया है जिससे कुलिंग मनमाफिक मिल जाती है। जंगरहित आउटडोर यूनिट हर मौसम में नई बनी रहती है। एसी का कम्प्रेशर बहुत दमदार होने के साथ साथ आवाजरहित वर्किग करता है।

बाहर का तापमान 48 अंश हो तो भी आप कमरे के अंदर 21 अंश तापमान केवल 25 से 35 मिनिट में प्राप्त कर सकते हैं। यह इनवर्टर एसी नहीं है लेकिन अच्छी बिजली बचत करने में पूर्णतः सक्षम है। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष तथा कन्डेशर पर 5 वर्ष की वारंटी दे रही है। You are reading Top 10 Inverter Split AC in India 2021.

Daikin is famous for electricity saving. Read about Daikin AC on this blog.

खरीदने के लिये सलाह : यह इनवर्टर एसी नहीं है, लेकिन फिर भी आप इससे अच्छी खासी बचत कर सकत हैं। जंगरोधी बाडी होने के कारण समुद्र तट के शहरों के लिये काफी उपयोगी है। आर 32 रेफ्रीजरेंट अच्छी कूलिंग देगा। एसी की बनावट सामान्य दिखाई देती है, पार्टस भी साधारण लग सकते हैं। लेकिन कूलिंग व परफारमेस के मामले में यह अन्य एसी से किसी तरह भी कम नहीं है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
बजट एसी इनवर्टर एसी नहीं है
4 स्टेज फिल्टरेशन उपलब्धसाधारण बनावट
अच्छा रिमोट

(8) Lloyd 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

अमेजन पर मूल्य

Lloyad भारत का स्थापित ब्रांड है। यह 3 स्टार रेटिंग युक्त इनवर्टर एसी बिजली की बचत करने में पूर्णतः सक्षम है। इस एसी में कापर कन्डेशर का उपयोग किया गया है। आउटडोर यूनिट भी काफी अच्छी है। यह एसी 150 वर्ग फीट तक के कमरे को ठंडा करने में उपयुक्त है। इसमें आर32 रेफ्रीजरेंट का उपयोग किया गया है। यह आजकल बहुत पापलुर प्रशीतक है। इस एसी मे ंकमरे के वातावरण को नमी व धूल मुक्त करने के लिये अच्छी व्यवस्था की गई है। एसी प्रत्येक परिवार के बजट में उपलब्ध है। इसे आप छोटे शहरों में रिपेयर करवा सकते हैं।

यह एसी 1125 यूनिट के आसपास वर्ष भर में खपत करता है। लेकिन मेन्टेंनेस रहित होने के कारण फिर भी आप बिजली अच्छी बचत कर पायेगें। कम्पनी उपकरण 1 वर्ष तथा कंडेशर पर 5 वर्ष की अच्छी वारंटी दे रही है। एसी की जेकेट मल्टीलेयर होने के कारण यह आवाजरहित वर्किग करता है। जिससे आपको नींद में खलल नहीं होगा। You are reading Top 10 Inverter Split AC in India 2021.

खरीदने के लिये सलाह : यह एसी भारतीय वातावरण के अनुसार डिजाइन किया गया हैं। कम्पनी ने अच्छा कंट्रोल पेनल तथा लूवर्स लगाये हैं। रिमोट भी सभी फंक्शन से युक्त है। उपकरण मजबूत लेकिन बनावट साधारण दिखाई देती है। फिर भी कीमत के हिसाब से इसे खरीदा जाना चाहिये। हो सकता है आपका बिजली बिल इस एसी में कुछ अधिक हो जाये। लेकिन लम्बे समय में यह एसी सस्ता ही साबित होगा।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
आर 32 रेफ्रीजरेंट अधिक बिजली खपत
अच्छे लूवर्ससाधारण डिजाइन
शानदार रिमोट

Top 10 Inverter Split AC in India 2022

(9) Daikin 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

अमेजन पर मूल्य

डायकिन स्पिलिट एसी की दुनिया में विशिष्ट नाम है। यह एसी 5 स्टार रेटिंग युक्त है। इसकी सहायता से 150 वर्ग फीट के कमरे को आसानी से कम समय में ठंडा किया जा सकता है। वर्ष भर में केवल 767 यूनिट की बिजली खर्च करने के कारण यह किफायती एसी है। कंडेशर को बनाने में अच्छी क्वालिटी के कापर का उपयोग किया गया है। जिससे परफेक्ट कूलिंग मिलेगी। उपकरण का रिमोट अच्छी सुविधा व फंक्शन युक्त है। स्लिप मोड में उपयोग करने पर और भी अधिक बिजली की बचत होगी।

यह अवश्य है कि शुरूआती कीमत अधिक है। इसलिये हो सकता है कि प्रत्येक व्यक्ति इसे अफोर्ड ना कर सके। लेकिन एक बार खरीद लेने के पश्चात यह खराब नहीं होगा। जिससे मेन्टेंनेस की कोई परेशानी नहंी आयेगी। उपकरण की आउटडोर यूनिट अधिक भारी है, लेकिन यह उपकरण में हाई क्वालिटी के पार्टस उपयोग में आने के कारण है।

खरीदने के लिये सलाह : डायकिन जानी मानी कम्पनी है। यह यद्यपि अधिक कीमत वाला एसी है, लेकिन एक बार खर्च हो जाने के पश्चात आपको मेन्टेनेंस की चिंता करने की जरूरत नहीं हैं मजबूत बनावट, हाई क्लास परफारमेंस तथा हाई एफीसियेसी उपकरण की अन्य विशेषता है। स्लिप मोड, इनर्जी सेवर मोड से आप और भी बचत कर सकते हैं। अवश्य खरीदें।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
शानदार मजबूत डिजाइनअधिक कीमत
हाई क्लास परफारमेंससीमित सर्विस सेन्टर
सुपर क्लास रिमोट

(10) Carrier 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

अमेजन पर मूल्य

केरियर बहुत प्रसिद्ध अमेरिकन ब्रांड है। इसने भारतीय बाजार में कम समय में अपने आप को स्थापित किया है। यह एसी 150 वर्ग फीट के कमरे के लिये काफी उपयेागी है। एसी मे ंअच्छे कापर कंडेशर लगाये गये है। एसी की आउट डोर यूनिट काफी अच्छी तथा काम्पेक्ट है। यह एसी वर्ष भर में 870 के आसपास यूनिट खर्च करेगा। यह इसके 5 स्टार रेटिंग युक्त होने के कारण है। इसका अर्थ है कि आप वर्ष भर में अन्य किसी एसी की अपेक्षा काफी अधिक बचत कर लेगें। कूलिंग के लिये चारों तरफ घूमने वाले लूवर्स लगाये गये हैं। जिससे हवा का फैलाव कमरे में एकसमान होता है। इन्वर्टर एसी और गैर इन्वर्टर एसी के बीच का अंतर इतना होता है कि बिजली की बचत मुख्य बिंदु होता है।

एसी की मेन्टेनेंस कास्ट बहुत कम है, इसलिये इस तरफ से आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। रिमोट तथा इनडोर यूनिट बहुत अच्छी फिनिश युक्त है। कमरे की नमी तथा धूल आदि निकालने कर वातावरण अच्छा बना देने में यह एसी परफेक्ट है। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष तथा कंडेशर व अन्य पार्टस पर 5 वर्ष की वारंटी दे रही है this is best ac brands in india.


खरीदने के लिये सलाह : यह अमरीकन कम्पनी द्वारा भारतीय बाजार में प्रस्तुत किया गया सबसे अच्छा इनवर्टर एसी उपकरण है। बनावट यद्यपि सीधी सादी है, लेकिन आकर्षित करती है। आउटडोर यूनिट बडी दिखाई पड़ती है, लेकिन इसे आसानी से बालकनी अथवा छत पर रखा जा सकता है। रिमोट में अच्छे फंक्शन तथा फीचर्स प्रभावित करते हैं। अन्य 5 स्टार एसी की तरह कीमत कुछ अधिक है। आप अधिक खर्च कर अच्छी व मनमाफिक कूलिंग चाहते हैं तो अवश्य खरीदें।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
अमरीकन ब्रांडअधिक कीमत
शानदार बनावटबडा आकार
फीचर युक्त रिमोट

आपके परिवार के लिये शानदार, खास फीचर्स युक्त विडो एयरकंडीशनर खरीदें।

Portable Air conditioner is best for small room. If you like buy this on Amazon.

Top 10 Inverter Split AC in India 2022

Tips for best uses

  • कमरे को अच्छी तरह से पैक करें।
  • स्पिलिट एसी के साथ सीलिंग फैन ना चलायें।
  • आवश्यकतानुसार तापमान मेन्टेंन करें।
  • कभी भी 21 डिग्री से नीचे कूलिंग ना करें। इससे अनावश्यक बिजली खर्च होगी।
  • बार बार कमरे का दरवाजा ना खोलें।
  • एसी की सीधी हवा ना लें। लूवर्स का प्रयोग कर पूरे कमरे को ठंडा करें।
  • जिस कमरे में एसी लगा हो उसमें कम से कम सामान रखें।
  • कमरे के आकार के अनुसार एसी का चुनाव करें।
  • आपका बार बार स्थानान्तरण होता है तो विडो एसी का चयन करें। इस स्थिति में स्पिलिट एसी ना खरीदें।
  • समय समय पर एसी की सविर्सिग कराते रहें।
  • इनडोर यूनिट एवं आउटडोर यूनिट के बीच 10 फीट से अधिक दूरी ना हो, यह ध्यान रखें।

Your Q & A

प्र. किस ब्रांड का एसी खरीदना चाहिये?
उ. यह आप पर निर्भर करता है। बजट, उपयोगिता, कमरे का आकार आदि का ध्यान रखते हुये एसी का चयन करें।
प्र. बाजार में मुझे नान इनवर्टर एसी कुछ सस्ता मिल रहा है, क्या खरीद लें?
उ. आज जो एसी सस्ता लग रहा है वह भविष्य में महंगा साबित होगा, क्योंकि वह अधिक बिजली की खपत करेगा। अतः आधुनिक इनवर्टर एसी का चुनाव करें।
प्र. क्या 5 स्टार रेटिंग एसी ही खरीदना चाहिये?
उ. यह आवश्यक नही है कि आप 5 स्टार रेटिंग युक्त एसी ही खरीदें। लेकिन किसी भी हालत में 3 स्टार रेटिंग से कम का एसी ना खरीदें।

प्र. विडो तथा स्पिलिट एसी में से कौनसा एसी अच्छा होता है?
उ. दोनों की कार्यप्रणाली में अंतर हैं। यह आपके निवास स्थान, कमरे में स्थान, एसी फिट करने केे लिये जगह पर निर्भर करता है।
प्र. क्या यह अधिक शोर उत्पन्न करता है?
उ. यदि आप कम रेटिंग युक्त निम्न गुणवता का उपकरण खरीदते हैं तो कुछ अधिक शोर उत्पन्न होगा। सामान्यतः किसी अच्छे एसी का नाइस लेवल 50 डीबी के अंदर होता है।
प्र. क्या प्रत्येक सीजन में गैस बदलवाना आवश्यक होता है?
उ. नहीं, केवल गैस लीक हो जाने पर इसे फिर से भरवाना आवश्यक हो जाता है। अन्यथा एसी कूलिंग नहीं करेगा।

Advantages of Invertor Split AC

  • यह वातावरण के अनुकूल होते हैं।
  • बिजली की खपत कम होती है।
  • यह कमरे का तापमान स्थिर बनाये रखने में उपयोगी है।
  • वोल्टेज के उतार चढाव का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
  • सभी स्थानों के लिये उपयोगी है।
  • इन्वर्टर स्पिल्टि एसी सुरक्षित होते हैं।
best inverter split ac in india

श्रीमती सुचेता शुक्ला

Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of this article. आप  Best inverter split ac in India. से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com

1 thought on “Top 10 Inverter Split AC in India 2022 Reviews and Buyer’s Guide (1.5 Ton only)”

Comments are closed.