Top 10 Instant Water Heater in India 2021
मित्रों आपका इस साइट पर पुनः स्वागत है। इससे पूर्व भी आ इंस्टेंट वाटर गीजर पर लेख पढ़ चुके हैं। यह लेख कुछ नये इंस्टेंट वाटर हीटर पर है। लेख में हमने आपके लिये 6 लीटर क्षमता तक के वाटर हीटर चुनें हैं। आप लेख में रिव्यू तथा खरीदनें के लिये सलाह पढ़ेगे। विभिन्न ब्रांड के वाटर हीटर की विशेषताएं तथा आपके प्रश्नों के उत्तर भी लेख में है। आप पढ़ रहे हैं आलेख, Top 10 Instant Water Heater in India 2021.
आइये शुरू करते हैं–
- उपकरण की विशेषताएं
- रिव्यू तथा खरीदनें के लिये सलाह
- इंस्टेंट वाटर हीटर की सीमाएं
- वाटर हीटर से संबंधित प्रश्न (FAQ)
उपकरण की विशेषताएं
इंस्टेंट वाटर गीजर के संबंध में इस साइट पर पूर्व से ही लेख उपलब्ध है। उस लेख में दूसरे अन्य ब्रांड के हीटर के रिव्यू किये गये हैं। उस लेख का लिंक यहां दिया गया है। आप लिंक की सहायता से इंस्टेंट वाटर हीटर के संबंध में जानकारी प्राप्त करें।
किचन, सेलून, रेस्टारेंट पार्लस आदि में उपयोग मे लिये जाने वाले इंस्टेंट वाटर हीटर के संबंध में जानकारी।
क्या आप हमारे कुछ अन्य इंस्टेंट वाटर गीजर के संबंध में जानकारी चाहते हैं? पढ़ें आलेख, Beat Instant water Geysers in India.
रिव्यू तथा खरीदनें के लिये सलाह
1. Haier instant Water Heater
विश्वप्रसिद्ध कम्पनी हेयर का यह वाटर हीटर 3 किलोवाट का है। इसकी टैंक केपेसिटी 3 लीटर है। यह हीटर 8 बार का प्रेशर सहन कर सकता है। हीटर का टैंक स्टेनलैस स्टील से बनाया गया है। जिसमें बड़ा तथा इफेक्टिव थर्मोस्टेट लगाया गया है। बाडी को हाई क्वालिटी एबीएस प्लास्टिक से बनाया गया है। यह हाई राइज बिल्डिंग केे लिये उपयुक्त है। बाडी पर ही इंडीकेटर दिये गये हैं। कम्पनी उपकरण पर 3 वर्ष की एवं टैंक पर 5 वर्ष की वारंटी दे रही है।
खरीदनें के लिये सलाह : हेयर का यह हीटर अच्छी क्वलिटी के पार्टस से बना है। जिसे कम्पनी ने उपभोक्ता की दैनिक जरूरत के अनुसार बनाया है। अच्छी खरीद है।
Point to note
- 3 किलोवाट पावर
- 3 लीटर क्षमता
- 8 बार pressure
- एबीएस प्लास्टिक बाडी
2. Anchor by Panasonic Instant Water Heater
भारतीय कम्पनी एंकर का यह वाटर हीटर 3 किलोवाट पावर का है। जिसमें कम्पनी ने 3 लीटर क्षमता का टैंक लगाया है। यह टैंक स्टेनलैस स्टील से बना है। यह 6 बार प्रेशर सहन कर सकता है। इसे मध्यम हाइट की बिल्डिंग में उपयोग में लाया जा सकता है।
हीटिंग एलीमेंट कापर से बनाया गया है। उपकरण की बाडी एबीएस प्लास्टिक की है। इसक थर्मोेस्टेट स्टेंम टाइप है। यह अच्छी सर्विस देता है। पूरे उपकरण पर 2 वर्ष एवं टैंक पर 3 वर्ष की वारंटी मिलती है। Also read, Best Instant water heater Tap in India.
खरीदनें के लिये सलाह : एंकर का यह उपकरण किचन, सेलून तथा छोटे कामों के लिये बहुत उपयुक्त है। अवश्य खरीदें।
Point to note
- एबीएस प्लास्टिक बाडी
- स्टेनलैस स्टील टैंक
- मध्यम हाइट की इमारतों के लिये उपयोगी
- 6 बार प्रेशर
क्या आपकी रूचि अन्य विषयों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने में हैं? हमारी दूसरी साइट First view & Opinion पर अवश्य विजिट करें। इसे कुछ दिन पूर्व ही बनाया गया है। जल्दी ही इसपर अनेक विविध लेख मिलेगें।
3. AO Smith MiniBot Instant Water Geyser
प्रसिद्ध ब्रांड ए.ओ. स्मिथ का यह वाटर हीटर 3 किलोवाट क्षमता का है। इसे कम्पनी ने ब्लेक कलर में बनाया है। उपकरण की प्लास्टिक बाडी आकर्षक है। इस हीटर के द्वारा 25 से 75 डिग्री तक गर्म पानी प्राप्त किया जा सकता है। हीटिंग एलीमेंट ग्लास कोटेट होने के कारण यह जल्दी खराब नहीं होता है। यह एलीमेंट अधिक कैलिशियम वाले पानी को गर्म भी अच्छी तरह से गर्म कर सकता है। कम्पनी इस शानदार उपकरण पर 5 वर्ष की वारंटी दे रही है।
खरीदनें के लिये सलाह : यह Branded वाटर हीटर है। आप स्वयं इसकी फिटिंग कर सकते हैं। खरीदें।
Point to note
- 3 लीटर क्षमता
- आईएसआई एलीमेंट
- Excellent finishing
- High quality element
4. MARC Sora Instant Water Heaterr
भारतीय ब्रांड मर्क का यह वाटर हीटर 3 लीटर क्षमता का है। कम्पनी मंेे इसमें 3 किलोवाट का एलीमेंट लगाया है। हीटर का टैंक स्टेनलैस स्टील का है। बाहर की बाडी को एबीएस प्लास्टिक से बनाया है। यह 6.5 बार प्रेशर सहन कर सकता है। इसलिये इसका उपयोग मध्यम हाइट की इमारतों में किया जा सकता है।
उपकरण में स्टेम टाइप थर्मोस्टेट लगाया गया है। यह आटो कट आफ हो जाता है। इसे 3 स्टार रेटिंग मिली है। जिससे इसकी अच्छी क्वालिटी का पता चलता है। कम्पनी उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।
खरीदनें के लिये सलाह : यह वाटर हीटर दैनिक उपयोग की जरूरत के लिये अचछा है। लेकिन यह छोटे परिवार के काम का है। यदि आपकी आवश्यकता सीमित है अथवा परिवार छोटा है तो अवश्य खरीदें।
Point to note
- 6.5 बार प्रेशर
- 3 लीटर क्षमता
- 3 किलो वाट पावर
- आटो कट आफ थर्मोस्टेट
Top 10 Instant Water Heater in India 2021 is article for buying appliance.
5. Racold Pronto Neo Vertical Water Heater
Indian brand Recold वाटर हीटर 3 किलोवाट का है। इसकी क्षमता 3 लीटर है। यह आईएसआई उपकरण है। अतः इसकी क्वालिटी पर भरोसा किया जा सकता है। आंतरिक टैंक स्टेनलैस स्टील का है। बाडी को शाक प्रूफ बनाया गया है। यह एबीएस प्लास्टिक की है। उपकरण की डिजाइन आकर्षक है। इसपर 2 इंडीकेटर दिये गये हैं।
यह वाटर हीटर फयूज हो जाने वाले प्लग के साथ आता है। अतः हीटर के अंदर दाब अधिक होने पर फयूज से सुरक्षा मिलती है। इसमें स्टेम टाइप का थर्मोस्टेट लगाया गया है। यह आटो कट आफ होकर आवश्यक तापमान का पानी उपलब्ध कराता है। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।
खरीदनें के लिये सलाह : यह हीटर अच्छे पार्टस से मिलकर बना है। आटो कट आफ फीचर इसे उपयोगी बनाता है। अच्छी खरीद है।
Point to note
- स्टील टैंक
- एबीएस प्लास्टिक बाडी
- 3 किलोवाट पावर
- आटो कट आफ फीचर
Read about room heater. This is useful appliance in winter seasons.
6. STEEZE Instant Water Geyser/Heater
यह छोटा सा वाटर हीटर किचन, सेलून तथा अन्य छोटे कार्यो के लिये है। इसमें 1 लीटर क्षमता का टैंक लगाया गया है। यह आपरेट करने में सरल है। इसे आप स्वयं ही इंस्टाल कर सकते हैं। यह 5 से 10 मिनिट के अंदर 20 लीटर बकेट भरता है।
आप इसे हाई राइज बिल्डिंग में उपयोग में नहीं ले सकते हैं। इसमें 1. 5 मीटर लम्बी कार्ड लगाई गई है। अतः इसके लिये साकेट हीटर के पास ही होना चाहिये। बाडी को प्लास्टिक से बनाया गया है। अंदर की ओर 3 किलोवाट का एलीमेंट है। कम्पनी इस प्रोडेक्ट पर 18 महिने की वारंटी दे रही है।
खरीदनें के लिये सलाह : यह गीजर केवल सीमित उपयोग के लिये है। इसे केवल किचन, सेलून तथा अन्य आउटडोर परपज के लिये उपयोग में लाया जा सकता है। अतः जरूरत हो तो ही खरीदें।
Point to note
- एबीएस प्लास्टिक बाडी
- केवल बकेट बाथ के लिये उपयोगी
- 1.5 मीटर लम्बी कार्ड
- 1 लीटर क्षमता का टैंक
7. Faber Instant Water Heater
भारतीय ब्रांड फेवर का यह इंस्टेंट वाटर हीटर 1 लीटर क्षमता का है। इसका पावर 4.5 किलोवाट है। यह इस श्रेणी के हीटर में सर्वाधिक है। स्पष्ट है कि यह अधिक तेजी से गर्म पानी देता है। इसके अंदर का टैंक स्टेनलैस स्टील का है। यह टैंक ज्वाइंटलेस है। उपकरण में आटोमेटिक टेम्परेचर कंट्रोल के लिये हाई क्वालिटी थर्मोस्टेट लगाया गया है। यह पानी गर्म होते ही आटो कट आफ करता है।
एलीमेंट भी बड़े आकार का तथा कापर से बना है। इसकी बाडी हाई क्वालिटी एबीएस प्लास्टिक की है। जिसपर दो नियोन इंडीकेटर लगाये गये हैं। बाडी के नीचे सुरक्षा के लिये फयूज है। कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। टैंक पर 5 तथा एलीमेंट पर 2 वर्ष की वारंटी है।
खरीदनें के लिये सलाह : यह अपेक्षाकृत नया ब्रांड है। लेकिन उपकरण की क्वालिटी बहुत अच्छी है। अपनी श्रेणी में यह अधिक पावर वाला उपकरण है। अच्छी खरीद है।
Point to note
- 4.5 किलोवाट पावर
- 1 लीटर केपेसिटी
- ज्वाइंटलैस टैंक
- स्टेम टाइप थर्मोस्टेट
8. Hotstar Instant Water Heater
नये उभरते हुये ब्रांड हाटस्टार का यह वाटर हीटर 3 लीटर क्षमता का है। इसमें कम्पनी ने 3 किलोवाट का एलीमेंट लगाया है। यह उपकरण आईएसआई सर्टिफाइड है। अतः इसके पार्टस की क्वालिटी बहुत अच्छी होगी। अंदर की ओर सीमलेस स्टेनलैस स्टील का टैंक लगाया गया है।
एलीमेंट भी आईएसआई स्तर का है। पावर कट आफ के लिये स्टेम टाइप थर्मोस्टेट है। प्लास्टिक की बाडी पर दो इंडीकेटर दिये गये हैं। नीेचे की ओर आउटलेट तथा सुरक्षा वाल्व भी फिट है। कम्पनी इस उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।
खरीदनें के लिये सलाह : यह वाटर हीटर अन्य ब्रांड के उपकरण के समान है। बकेट बाथ की जरूरत पूरी करता है। आपका परिवार छोटा हो तो अवश्य खरीेदें।
Point to note
- स्टेम टाइप थर्मोस्टेट
- आईएसआई क्वालिटी एलीमेंट
- 3 किलोवाट पावर
- 3 लीटर टैंक क्षमता
9. Longway Spring Instant Water Heater
एबीएस प्लास्टिक से बना यह वाटर हीटर आइवरी कलर में है। इसमें कम्पनी ने 3 किलोवाट का कापर एलीमेंट लगाया है। इसके अंदर की ओर 3 लीटर क्षमता का टैंक है। यह टैंक जोड रहित स्टील का बना है। यह वाटर हीटर आईएसआई मार्क है।
थर्मोस्टेट भी काफी पावरफुल है। यह आवश्यक तापमान पर पानी गर्म होने पर कटआफ हो जाता है। बाडी पर इंडीकेटर तथा नीचे की ओर सुरक्षा वाल्व है। उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी तथा अंदर के टैंक पर 5 वर्ष की वारंटी है। You are reading an article Top 10 Instant Water Heater in India 2021.
खरीदनें के लिये सलाह : यह अन्य हीटर के समान है। लेकिन इस पर आईएसआई मार्क नहीं है। सीमित उपयोग के लिये खरीदें।
Point to note
- आयवरी कलर डिजाइन
- सुरक्षा वाल्व है।
- थर्मोस्टेट स्टेम टाइप है।
- 3 किलोवाट एलीमेंट है
10. Spherehot™ Rapido Instant Water Heaters
स्पायरहाट हीटिंग एप्लाायंसेस में जाना पहचाना नाम है। यह इंस्टेट वाटर हीटर सफेद आकर्षक कलर में डिजाइन किया गया है। इसे कम्पनी ने 3 लीटर क्षमता में बनया है। इसका पावर 3 किलोवाट है। टैंक को सीमलेस बनाया गया है। यह स्टील से बना है। उपकरण के अंदर स्टेम टाइप थर्मोस्टेट का उपयोग किया गया है। यह आटो कट आफ पार्टस है।
एलीमेंट भी कापर का है तथा क्वालिटी वाला पार्टस है। एबीएस प्लास्टिक की बाडी पर सूबसूरत इंडीकेटर तथा नीचे की ओर सुरक्षा वाल्व है। यह वाटर हीटर 8 बार का प्रेशर सहन कर सकता है। अतः इसे हाई राइज इमारतों में काम में लाया जा सकता है। कम्पनी उपकरण पर 2 वर्ष एवं टैंक पर 5 वर्ष की वारंटी दे रही है।
खरीदनें के लिये सलाह : स्पायरहाट भारत की पुरानी कम्पनी है। इसने भारत में अपना कारोबार सन 1930 में शुरू किया था। इसके उपकरणों की विशाल श्रृंखला है। भारत भर में स्पायरहाट के उपकरण पसंद किये जाते हैं। अवश्य खरीदें। This is an article on Top 10 Instant Water Heater in India 2021.
Point to note
- जाना पहचाना ब्रांड
- 8 बार प्रेशर
- 3 किलोवाट पावर
- 3 लीटर क्षमता का टैंक
Top 10 Instant Water Heater in India 2021
इंस्टेंट वाटर हीटर की सीमाएं
- यह कम टैंक केपेसिटी के होते हैं।
- इनकी टैंक केपेसिटी 1 से 6 लीटर होती है।
- प्रायः इनके टैंक स्टेनलैस स्टील से बनाये जाते हैं।
- छोटे परिवार के लिये ही उपयोगी हैं।
- किचन, सेलून जैसे सीमित आवश्यकता वाले स्थानों पर ही उपयोगी हैं।
- इनकी बिजली खपत बड़े स्टोरेज वाटर हीटर के बराबर ही होते है।
- गर्म पानी मिलने में अधिक समय लगता है।
- केवल बकेट बाथ के लिये ही उपयोगी है।
- इनका उपयोग शावर आदि में नहीं किया जा सकता है।
वाटर हीटर से संबंधित प्रश्न (FAQ)
प्र. क्या यह हमारे लिये उपयुक्त है?
उ. हां, यह आपकी सीमित आवश्यकता के लिये है।
प्र. यह कितनी केपेसिटी में उपलब्ध है?
उ. 1 से 6 लीटर केपेसिटी के वाटर हीटर इंस्टेंट कहलाते हैं।
प्र. इंस्टेंट वाटर हीटर एवं स्टोरेज की बिजली खपत में क्या अंतर है?
उ. दोनों ही एकसमान बिजली की खपत करते हैं।
प्र. लोकल ब्रांड के हीटर अच्छे होते हैं?
उ. आप हमेशा आईएसआई वाटर हीटर का चुनाव करें।
प्र. कम कीमत के वाटर हीटर खरीदने में क्या हांनि है?
उ. इससे लम्बे समय तक अच्छी सर्विस नहीं मिलेगी।
प्र. किस माध्यम में खरीदना चाहिये?
उ. आप इसे ई कामर्स वेबसाइट से खरीदें। इस लेख में सुझाये गये इंस्टेंट वाटर हीटर बहुत अच्छी क्वलिटी के हैं। आप इनका चुनाव कर सकते हैं।

श्रीमती सुचेता शुक्ला
Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of this article. आप Top 10 Instant water heater से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com
Read following article on Home & Kitachen appliances
- Best & useful Solar water heater for your family.
- Water filter is must for pure drinking water. Choose water purifier for yourgood health.
- Best storage water geysers for joint family.
- Read about LG Water Purifier in India 2021.