Best Voltas AC in India 2022 Reviews & Buying Guide

Best Voltas AC in India

मित्रों होम एण्ड किचिन एप्लायंसेस पर आपका हार्दिक स्वागत है। इस बार भारत के प्रसिद्ध ब्रांड वोल्टाज के एयरकंडीशनर पर रिव्यू है। इस लेख में वोल्टाज ब्रांड के विडो, स्पिलिट तथ इनवर्टर एसी को रिव्यू में शामिल किया गया है। वोल्टाज के 3 स्टार से 5 स्टार रेटिंग के विभिन्न एसी के रिव्यू आप पढे़ेगें। यह रिव्यू 1 टन क्षमता से लेकर 1.5 टन क्षमता के एयरकंडीशनर पर है। जिससे आपको वोल्टाज का अपना पसंदीदा एसी चुनने में पूरी सहायता मिलेगी। मित्रों आप पढ़ रहे हैं आलेख, Best Voltas AC in India.

आइये शुरू करते हैं —

इस लेख को चार प्रमुख भागों में बांटा गया है-

वोल्टाज एसी की सामान्य जानकारी

वोल्टाज भारत के प्रसिद्ध टाटा Group का ब्रांड है। यह ब्रांड भारतीय महानगरों से लेकर ग्रामों में लोकप्रिय है। इस कम्पनी के एसी मजबूत, आकर्षक तथा लम्बे समय तक सर्विस देने वाले होते हैं। इन्हें खरीदने पर आपको मैकेनिक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पडेगी। एयरकंडीशनर के संबंध में अन्य जानकारी आप निम्न लिंक से प्राप्त कर सकते हैं। यह होम एण्ड किचिन एप्लायंसेस पर रिव्यू किये गये एसी से लिये गये लिंक है। यदि फिर भी आपका कोई प्रश्न या शंका हो तो निःशंकोच हमें मेल करें। Our mail ID is suchetaji25@gmail.com

यहां से विड़ो एयरकंडीशनर के संबंध में सामान्य जानकारी प्राप्त करें
इस लिंक से आप इनवर्टर स्पिलिट एसी के बारे में सामान्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
यदि आप परंपरागत एसी के संबंध में सामान्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

Best Voltas AC in India Reviews & Buying Guide.

आपके अपनों के लिये बजट में बिक्री के लिये उपलब्ध हैं, शानदार स्पिलिट एसी 1.5 Ton only .

रिव्यू तथा बायर्स गाइड

(1)Voltas 1 Ton 3 Star Window AC

अमेजन पर मूल्य

वोल्टाज के इस विडो एसी की रेटिंग 3 स्टार है। इसका अर्थ है कि यह आपके लिये अच्छी इनर्जी की बचत करेगा। इसके द्वारा आप लगभग 110 वर्ग फीट के कमरे की कूलिंग कर सकते हैं। यह वोल्टाज के 125 डीवाय/125 डी जेड ए माडल है। कम्पनी ने इस सफेद रंग में उपलब्ध कराया है। इसका आकार 60बाई38बाई57सेमी है।

खपत तथा एयर थ्रो

इस 1 टन उपकरण का भार लगभग 60 किलोग्राम है। यह वर्ष भर में 884 यूनिट की खपत करता है। जिसका अर्थ है इसे आप बचत एसी कह सकते हैं। इसकी आइएसएसइआर वेल्यू 2.93 है। इसका एयर फलों 650 घनमीटर प्रति घण्टा है। जिसे इस रेज में काफी अच्छा कहा जायेगा।

कंडेशर एव नाइस लेवल

एसी का कापर कंडेशनर लम्बे समय तक अच्छी कूलिंग देगा। इसमें कम्पनी ने एंटी बेक्टीरिया एवं डस्ट फिल्टर उपलब्ध कराये हैं। कमरे के वातावरण को शुद्ध रखने के लिये भी इसमें विशेष उपकरण लगाये गये हैं। इस एयरकंडीशनर में आधुनिक तथा प्रचलित R22 रेफ्रीजरेंट का उपयोग किया गया है। एसी के साथ काफी उपयोगी फंक्शन युक्त रिमोट दिया गया है। यह रात में भी अच्छी तरह से काम में लाया जा सकता है। इस एसी का नाइस लेवल 53 है, यह अन्य की अपेक्षा कुछ अधिक है। हो रात के शांत वातावरण में इसकी हल्की सी आवाज महसूस की जा सकती है।

खरीदने के लिये सलाह : यह एसी अनेक विशेषताओं के साथ उपलब्ध है। इसे आप 50 डिग्री वातावरण में भी उपयोग में ले सकते हैं। यह कमरे के अंदर की नमी को अच्छी तरह से सोख सकता है। एसी का इको मोड आपके लिये इनर्जी की बचत करेगा। स्लीप मोड से आप चिंतामुक्त होकर अच्छी नींद ले सकते हैं। वहीं दूसरी ओर इसका आटो डायग्नोस सिस्टम इसे सुरक्षित उपकरण बनाता है। कम्पनी इस्टालेशन चार्ज के रूप में 1500 रूपये ले रही है, यह कुछ अधिक है। यदि आप अपने छोटे कमरे के लिये किसी अच्छी विडो एसी की तलाश में है तो इसे खरीदें।

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
3 स्टार रेटिंगअधिक भार
शानदार फीचर्ससफेद कलर
स्पेशल फंक्शन रिमोट

(2)Voltas 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC

अमेजन पर मूल्य

यह 3 स्टार 1.5 टन एसी अनेक विशेषताओं से युक्त है। इस एयरकंडीशनर को आप 150 वर्ग फीट तक के कमरे में उपयोग में ले सकते हैं। यह इनर्वटर टेक्नालाजी वाला स्पिलिट एसी है। जिसमें दो यूनिट है। एसी का ISSER 3.80 है। पहली इनडोर यूनिट अंदर लगी होती है। यह उपकरण 1040 यूनिट प्रतिवर्ष बिजली की खपत करता है। इसका नाइस लेवल 40 डीबी है, काफी कम है। जिसका अर्थ है एसी बहुत कम शोर करता है।

कंडेशर व अन्य विशेषताएं

कम्पनी ने इसमें Copper कंडेशर का उपयोग किया है। रेफ्रीजेरेंट के रूप में इसमें R32 का उपयोग किया गया है। उपकरण का एण्टी बेक्टीरिया एवं डस्ट फिल्टर अधिक पावरफुल है। कम्प्रेशर भी काफी अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है। यह इनवर्टर एसी होने के कारण बचत करते हुय काफी स्मूथली वर्क करता है।

आउटडोर व इनडोर यूनिट

आउटडोर यूनिट की पाउडर कोटिंग किसी भी मौसम में खराब नहीं होगी। इनडोर यूनिट भी अच्छी तरह से डिजाइन की गई है। इसके लूवर्स मोटर से आपरेट होकर कमरे के प्रत्येक भाग को ठंडा करते हैं। कम्पनी इस पर 1 वर्ष तथा कम्प्रेशर पर 5 वर्ष की वारंटी दे रही है। रिमोट को सभी फंक्शन तथा फीचर्स से लेस किया गया है।

खरीदने के लिये सलाह : यह इनवर्टर स्पिलिट एसी है। जिसमें बहुत कम शोर उत्पन्न होगा। स्पिल मोड, आटो मोड तथा टाइमर के द्वारा आप अच्छी तरह से इसे आपरेट कर सकेगें। एनर्जी सेविंग मोड इस एसी को उपयोगी बनाता है। इसे आप 52 डिग्री तापमान में भी उपयोग में ले सकते हैं। यह बहुत अच्छी तरह से वोल्टेज का परिवर्तन सहन कर लेगा। इसलिये स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं होगी। उपकरण का दमदार कम्प्रेशर इसे लम्बी आयु प्रदान करता है। अवश्य खरीदें।

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
आधुनिक डिजाइन3 स्टार रेटिंग
काम्पेक्ट यूनिटअधिक ISSER वेल्यू
शानदार रिमोट

(3)Voltas 1.5 Ton 3 Star Window AC

अमेजन पर मूल्य

वोल्टाज का 1.5 टन 3 स्टार विडो एसी नौकरीपेशा लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। यह 140 वर्ग फीट तक कमरे में अच्छी तरह से कूलिंग कर सकता है। इसका बिजली खर्च 1338 यूनिट प्रति वर्ष है तथा ISEER वेल्यू 2.92 है। इससे स्पष्ट है कि यह एसी काफी शीघ्रता से कूलिंग कर सकेगा। एसी का कापर कंडेशर लम्बे समय तक बिना अतिरिक्त मेन्टेनेंस के कार्य करने में समर्थ है। You are reading an article Best Voltas AC in India.

उपकरण की अन्य विशेषताएं

इसमें भी कम्पनी ने आर32 का उपयोग किया है। इसे डस्ट फिल्टर & dehumidifier से लेस किया गया है। जिससे कमरे के अंदर शुद्ध वातावरण मिलता है। एण्टी बेक्टीरिया फिल्टर से कमरे को आप अच्छी तरह से बेक्टीरिया से मुक्त कर सकते हैं। रिमोट काफी अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है। जिसे उपयोग में लेना व समझना काफी सरल है। कम्पनी इस प्रोडेक्ट पर 1 वर्ष तथा कम्प्रेशर पर 5 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह : यह 3 स्टार रेटिंग युक्त विडो एसी है। लेकिन अन्य किसी भी ब्रांड के 4 स्टार एसी को टक्कर देने में सक्षम है। आप किसी अन्य ब्रांड के इसी स्फेशिफिकेशन के एसी से तुलना करेगें तो इसे बेहतर पायेगें। सभी आवश्यक फंक्शन तथा फीचर्स इसमें मिल जाते हैं। यह अवश्य है कि नाइस लेवल 58 डीबी होने के कारण यह कुछ अधिक शोर करेगा। लेकिन इस शोर को आप केवल रात के शांत वातावरण में ही महसूस कर पायेगें। खरीदें।

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
मजबूत बनावटअधिक भारी
लोकप्रिय माडलकुछ अधिक शोर
शानदार फीचर्स

(4)Voltas 1 Ton 3 Star Split AC

अमेजन पर मूल्य

यह 1 टन 3 स्टार स्पिलिट एसी कापर कंडेशर के साथ उपलब्ध हैं। इसे आप 120 वर्ग फीट तक के कमरे में अच्छी तरह से उपयोग में ले सकते हैं। इसका बिजली खर्च 775 यूनिट प्रतिवर्ष है। इसके साथ ही इसकी ISEER वेल्यू 3.51 है। यह ठीक ठाक कही जायेगी। इसमें आर22 रेफ्रीजरेंट का उपयोग किया गया है। एसी का नाइस लेवल 46 डीबी है। इसका अर्थ है यह उपकरण कम शोर उत्पन्न करेगा। इसके एण्टी बेक्टीरिया तथा डस्ट फिल्टर काफी अच्छे हैं। यह अच्छी तरह से काम करते हैं। वातावरण को शुद्ध करने के लिये इसमें की व्यवस्था है। जिससे यह कमरे के अंदर की अनावश्यक नमी को शोख लेता है। उपकरण के साथ फुल फंक्शन रिमोट दिया गया है।

इनडोर यूनिट एवं वारंटी

उपकरण की इनडोर यूनिट पर डिसप्ले दिया गया है। जिससे आपको कमरे के अंदर के तापमान का पता चलता रहता है। लूवर्स भी अच्छी तरह से रिमोट से सेट किये जा सकते हैं। आउटडोर यूनिट बडी होते हुये भी कंडशनर के लिये उपयेागी है। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष तथा अन्य पार्टस पर 5 वर्ष की वारंटी मिलती है। You are reading an article on Best Voltas AC in India.

खरीदने के लिये सलाह: यह ध्यान रखें कि यह नान इनवर्टर एसी है। लेकिन इसकी सहायता से आप कुछ बचत कर सकते हैं। क्योंकि इसकी स्टार रेटिंग 3 है। उपकरण की बनावट बहुत मजबूत हैं। आउटडोर यूनिट की फिनिशिंग भी काफी अच्छी है। इनडोर यूनिट छोटी दिखाई देती है। लेकिन 1 टन के लिहाज से इसका आकार पर्याप्त है। इसके इंस्टालेशन के लिये कम्पनी रूपये 1500 चार्ज कर रही है। यह बहुत अधिक है। छोटे कमरे के लिये खरीदें

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
मजबूत बनावटबडी आउटडोर यूनिट
क्वालिटी मटेरियलनान इनवर्टर उपकरण
फुल फंक्शन उपकरण

You are reading an article Best Voltas AC in India.

(5)Voltas 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

अमेजन पर मूल्य

यह वोल्टाज का 1.5 टन 5 स्टार रेटिंग वाला इनवर्टर एसी है। इसे आप 150 वर्ग फीट तक के कमरे में इंस्टाल करवा सकते हैं। यह बड़े कमरे में अच्छी कूलिंग देगा। इसमें कापर कंडेशर का उपयोग किया गया है। इस उपकरण का खर्च लगभग 892 यूनिट प्रतिवर्ष है। इससे आप बिजली के बिल में अच्छी खासी बचत कर लेगें। उपकरण की ISEER वूल्यू 4.51 है। यह काफी अच्छा आंकड़ा है। इससे इस एसी की क्वालिटी का पता चलता है।

अन्य विशेषताएं

इसमें आर32 रेफ्रीजरेंट का उपयोग किया गया है। यह इनवर्टर एसी है इसलिये इसकी क्वालिटी में कम्पनी में काफी अधिक इम्प्रूभमेंट किया है। किसी अच्छे एसी के सभी आवश्यक फीचर्स इसमें हैं। इसके फिल्टर काफी अच्छी तरह से काम करते हैं। विशेष रूप से सेल्फ डायग्नोस सिस्टम इस एसी को उपयोगी उपकरण सिद्ध करता है। रिमोट अच्छा व बड़ा दिया गया है। जिसे रात में भी देखा जा सकता है। इस उपकरण का कंडेशर भी कापर का बनाया गया हैं। कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष तथा कम्प्रेशर पर 5 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह : यह 5 स्टार रेटिंग वाला एसी है, इसका नाइस लेवल 43 डीबी है। जिसका अर्थ है इसमें बहुत कम शोर उत्पन्न होगा। इसे आप 52 डिग्री तापमान में भी उपयोग में ले सकते हैं। यह एसी वोल्टेज के परिवर्तन को आसानी से सहन कर सकता है। इसलिये आपको स्टेबलाजर की जरूरत नहीं पड़ेगी। लूवर्स भी कूलिंग को अच्छी तरह से कमरे में फैला सकते है। यह ध्यान रखे कि इसके इंस्टालेशन के लिये आपको रूपये 1500 खर्च करना होगा। अच्छी खरीद है।

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
5 स्टार रेटिंगअधिक इंस्टालेशन कास्ट
इनवर्टर एसीअधिक मूल्य
मजबूत उपकरण

This is an article on Best Voltas AC in India.

(6)Voltas 1.4 Ton 3 Star Inverter Split AC

अमेजन पर मूल्य

यह 1.4 टन 3 स्टार इनवर्टर एसी है। इसे भी आप 140 वर्ग फीट तक के कमरे में उपयोग में ले सकते हैं। कम्पनी ने इसमें कापर कंडेशर का उपयोग किया है। यह एसी 5 स्टार रेटिंग वाले किसी अन्य ब्रांड से काफी अच्छा है। यह वर्ष भर में 970 यूनिट की खपत करता है। इस उपकरण की ISSER वेल्यू 4.15 है। इस उपकरण में प्रायः वही सभी फीचर्स है जो इस ब्रांड के 5 स्टार रेटिंग वाले इनवर्टर एसी में है। इसमें भी उपयेागी फिल्टर लगाये गये हैं। इनडोर यूनिट भी काफी आकर्षक तथा शानदार लूवर्स युक्त है।

उपकरण के अन्य फीचर्स

आउटडोर यूनिट पर वेदरपू्रफ मटेरियल की कोटिंग की गई है। यह वर्षो बरस इसे खराब होने से बचायेगी। रिमोट भी आकर्षक है, इसमें स्लीप मोड, इनर्जी सेवर मोड, आटो मोड टाइमर आदि हैं। इनडोर यूनिट पर तापमान डिसप्ले भी लगाया गया है। इस उपकरण को आप 50 डिग्री तापमान में भी उपयोग में ले सकते हैं। कम्पनी इस पर 1 वर्ष तथा कम्प्रेशर पर 5 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह : यह 4 स्टार रेटिंग वाला उपकरण है, जिसमें प्रायः सभी आवश्यक फीचर्स है। यह किसी अन्य ब्रांड के 5 स्टार रेटिंग वाले उपकरण से उन्नत है। इसके लिये आपको स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं पडेगी। खरीद सकते हैं। You are reading an article on Best Voltas AC in India.

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
आधुनिक डिजाइनअधिक शोर
मजबूत बनावटअधिक इंस्टालेशन चार्ज
सभी आवश्यक फीचर्स

(7)Voltas 1.5 Ton Split AC

अमेजन पर मूल्य

यह वोल्टाज का 1.5 टन नान इनवर्टर एसी है। इसे आप 150 वर्ग फीट तक के कमरे में उपयोग में ले सकते हैं। इसकी कूलिंग कैपेसिटी 5050 वाट है। यह भी लगभग 800 यूनिट प्रतिवर्ष की खपत करता है। कम्पनी ने इसे एल्यूमीनियम कंडेशर के साथ बाजार मेें उतारा है। यह उपकरण समुद्र तटीय क्षेत्रों को छोड़कर अन्य स्थानों के लिये अधिक उपयोगी है। आउटडोर यूनिट काफी काम्पेक्ट बनाई गई है। इसमें आर 22 रेफ्रीजरेंट का उपयोग किया गया है।

नाइस लेवल तथा वारंटी

उपकरण का नाइस लेवल 45 डीबी है, इसका अर्थ है यह कम शोर करेगा। इसे आप 50 डिग्री तापमान में भी उपयोग में ले सकते हैं। यह कुछ खर्चीला अवश्य है, लेकिन रूम की कूलिंग काफी तेज गति से करेगा। इसमें सभी आवश्यक फीचर्स है। डस्ट फिल्टर, एण्टी बेक्टीरिया फिल्टर भी काफी अच्छे तरीके से काम करते हैं। रिमोट फुल फीचर्ड है, जिसमें सभी उपयोगी फंक्शन है। कम्पनी इस प्रोडेक्ट पर 1 वर्ष तथा कंप्रेशर पर 5 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह : यह वोल्टाज का नान इनवर्टर एसी है। यह परंपरागत तथा पुराने एयरकंडीशनर के समान हैं। इसमें भी आपको स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं है। उपकरण का टब्रो कूलिंग मोड काफी तेज गति से रूम को कूल करता है। एसी का आटो डायग्नोस सिस्टम अपने आप खराबी का पता लगा लेगा। स्लीप मोड तथा आटो मोड अन्य एसी के समान ही कार्य करते हैं। एसी का 4 स्टेज फिल्टरेशन सिस्टम कमरे के वातावरण को खुशनुमा बनाने में समर्थ है। नान इनवर्टर एसी होते हुये भी खरीदने की सलाह दी जाती है।

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
मजबूत बनावटपरंपरागत डिजाइन
हाई क्लास इनडोर यूनिटअधिक इंस्टालेशन कास्ट
लो नाइस लेवल

(8)Voltas 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC

अमेजन पर मूल्य

वोल्टाज का यह एसी इनवर्टर एसी है। जिसे आप 150 वर्ग फीट तक के कमरे में आसानी से उपयोग में ले सकते हैं। इसमें कापर कंडेशर का उपयोग किया गया है। यह वर्ष भर में 1058 यूनिट की खपत करेगा। साथ ही इसकी वूल्यू 3.8 है। यह काफी अच्छी कही जायेगी। एसी में R32 का उपयोग रेफ्रीजरेंट के रूप में किया गया है। आउटडोर यूनिट की फिनिशिंग सभी मौसम में एकसमान बनी रहेगी। क्योंकि इसपर अच्छी पावडर कोटिंग की गई है। You are reading an article on Best Voltas AC in India.

इनडोर यूनिट तथा अन्य विशेषताएं

इनडोर यूनिट को भी काम्पेक्ट तथा कमरे के सौन्दर्य को बढ़ाने योग्य बनाया गया है। रिमोट छोटा लेकिन सभी फीचर्स से लैस है, इसे आसानी से आपरेट किया जा सकता है। उपकरण के एण्टी बेक्टीरिया फिल्टर, डस्ट फिल्टर तथा डी हयमीडिटीफायर अच्छे तरीके से काम करते हैं । जिससे कमरे के अंदर का वातावरण खुशनुमा हो जाता है। एयरकंडीशनर का आटो एयर स्विंग चारों ओर समान रूप से कूलिंग करता है। कम्पनी इस प्रोडेक्ट पर 1 वर्ष तथा कम्प्रेशर पर 5 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह : वोल्टाज का यह इनवर्टर एसी है। लेकिन 3 स्टार रेटिंग होने के कारण उपयोग में कुछ महंगा पड़ सकता है। किंतु इनवर्टर टेक्नालाजी इसकी पूर्ति करती है। जिससे यह अन्य ब्रांड के इसी के समकक्ष एसी से बेहतर है। सेल्फ डायग्नोस, एडवांश एयरफिल्टर तथा शोर रहित आपरेशन इसे उत्कृष्ट उपकरण बनाते हैं। इस एसी के लिये स्टेबलाजर की जरूरत नहीं पडती है। 3 स्टार रेटिंग होेते हुये भी अच्छी खरीद है

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
शानदार डिजाइनकेवल 3 स्टार रेटिंग
उपयोगी फीचर्सअधिक स्थापना खर्च
लो नाइस लेवल

(9)Voltas 1.2 Ton 5 Star Inverter Split AC

अमेजन पर मूल्य

वोल्टाज का यह एसी 1.2 टन 5 स्टार रेटिंग युक्त है। इसे आप 100 वर्ग फीट के कमरे में अच्छी तरह से उपयोग में ले सकते हैं। यह इनवर्टर एसी है, इसलिये बिजली की अच्छी खासी बचत करता है। यह प्रतिवर्ष 686 यूनिट की खपत करता है। इसकी ISSER वेल्यू 4.51 है यह काफी अच्छी है। इसमें कापर कंडेशर का उपयोग किया गया है। इसलिये इसे लम्बे समय तक बिना किसी रूकावट के उपयोग में ले सकते हैं। इस उपयोग में लेने पर किसी तरह के स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं पडेगी। उपकरण का रिमोट फुल फंक्शन है, जिसे अच्छी तरह से आपरेट किया जा सकता है।

एसी के फिल्टर एवं वारंटी

इस एयरकंडीशनर में डस्ट फिल्टर, एण्टी बेक्टीरिया फिल्टर पावर फुल लगाये गये है। यह कमरे के अंदर के वातावरण को साफ व स्वच्छ बना देता है। इनडोर यूनिट में तापमान डिसप्ले दिया गया है। यह काफी उपयोगी है। यह यूनिट काम्पेक्ट है। आउटडोर यूनिट बड़ी होने के बावजूद भी इस पावर के एसी के लिये उपयोगी है। कम्पनी ने इसमें आर32 रेफ्रीजरेंट का उपयोग किया है। इस एसी पर कम्पनी 1 वर्ष तथा कंडेशर पर 5 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह : इस एसी का नाइस लेवल 43 है। इसका अर्थ है यह बहुत कम शोर करेगा। इसे आप 52 डिग्री तापमान में भी उपयेाग में ले सकते हैं। हवा को शुद्ध करने के लिये एडवांश फिल्टर लगाया गया है। एसी के लूवर्स आटोमेटिक हैं। इन्हें आप अपने अनुसार सेट कर सकते हैं। एसी में पावर सेविंग मोड, आटो मोड, टाइमर, स्लिप मोड आदि हैं। केवल इंस्टालेशन कास्ट बहुत अधिक है। खरीदें।

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
शानदार डिजाइनबडा आउटडोर यूनिट
सभी आवश्यक फीचर्सअधिक इंस्टालेशन कास्ट
कम शोर

(10)Voltas 1 Ton 3 Star Inverter Split AC (Copper

अमेजन पर मूल्य

यह कम्पनी का 1 टन 3 स्टार इनवर्टर एसी है। इसे आप 110 वर्ग फीट के कमरे में आसानी से उपयोग में ले सकते हैं। यह परंपरागत एसी की अपेक्षा लगभग 30 से 35 प्रतिशत बिजली कम खपत करता है। इसकी वर्ष भर में खपत 755 यूनिट है। इसकी वेल्यू 3.51 है। इसका कापर कंडेशर पावरफुल है। यह लम्बे समय तक बिना किसी रूकवाट के सर्विस देगा। इसमें आर410 रेफ्रीजरेंट का उपयोग किया गया है। यह पाइप में जमता नहीं है तथा एकसमान कूलिंग देता है। उपकरण का मल्टी स्टेज फिल्टरेशन इसे शानदार बनाता है।

रिमोट एवं अन्य विशेषताएं

रिमोट का उपयोग आप रात के अंधेरे में भी कर सकते हैं। इसमें सभी आवश्यक फीचर्स दिये गये हैं। डस्ट फिल्टर तथा एण्टी बेक्टीरिया फिल्टर ठीक ठाक हैं। यह अपना काम बाखूबी करते हैं। इनडोर यूनिट पर तापमान डिसप्ले दिया गया है। यह काफी काम्पेक्ट है। लेकिन आउटडोर यूनिट को कुछ परंपरागत एसी के समान बनाया गया है। इसका नाइस लेवल 49 है। इसका अर्थ है यह 5 स्टार रेटिंग वाले एसी की अपेक्षा कुछ अधिक शोर करेगा। कम्पनी इस एसी पर 1 वर्ष तथा कम्प्रेशर पर 5 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह : यह इनवर्टर एसी है, लेकिन इसकी रेटिंग 3 स्टार हैं इसलिये यह 5 स्टार रेटिंग वाले एसी से क्वालिटी एवं बचत में कमतर है। लेकिन अन्य किसी ब्रांड के इसी तरह के एसी से काफी पावरफुल है। इसमें स्टेबलाइजर फ्री आपरेशन, अधिकतम तापमान में उपयोग में लेने की क्षमता है। खरीदने के लिये उत्तम आफर है।

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
इनवर्टर एसीकुछ अधिक शोर
मजबूत बनावटपरंपरागत आउटडोर यूनिट
काम्पेक्ट इनडोर यूनिट

आपके परिवार के लिये खरीदें शानदार, सभी फीचर्स एवं फंक्शन युक्त विडो एयरकंडीशनर

You are reading an article Best Voltas AC in India.

उपयोग हेतु टिप्स

  • कमरे को एयर टाइट करें।
  • पंखे पंखे को एसी के साथ ना उपयोग में लें।
  • कमरे का तापमान 21 डिग्री से कम ना करें।
  • एसी को एनर्जी सेव मोड में उपयोग में लें।
  • खिडकी दरवाजे बंद रखें।
  • लूवर्स चलायें।
  • रूम में सामान कम होना चाहिये।
  • कमरे के नाप के अनुसार एसी का चुनाव करें।
  • ट्रांसफर जाब में हंै तो विडो एसी का चयन करें।
  • उपकरण को समय समय पर मेन्टेंन करें।
  • जरूरत पड़ने पर वोल्टाज सर्विस सेन्ठर से सम्पर्क करें।
  • लम्बे समय तक बंद रखे गये एसी को सर्विसिंग के पश्चात ही उपयोग में लें।
  • फिल्टर समय समय पर बदवाते रहें अथवा साफ सफाई कराते रहें।

You are reading an article Best Voltas AC in India.

आपके प्रश्नों के उत्तर

प्र. वोल्टाज एसी क्यों खरीदें?
उ. वोल्टाज भारत के प्रसिद्ध टाटा गु्रप की कम्पनी है। यह प्रतिष्ठित देशी ब्रांड है।
प्र. कितने पावर का वोल्टाज एसी खरीदना चाहिये?
उ. सामान्य रूप से 100 से 120 वर्ग फीट के कमरे के लिये 1 टन तथा 125 से 160 वर्ग फीट के कमरे के लिये 1.5 टन एसी खरीदें।
प्र. क्या भवन, कामप्लेक्स अथवा Flor का भी ध्यान रखा जाना चाहिये?
उ. हां, यदि आपका घर ग्राउंड पर है तो 1.2 टन एसी ठीक काम करेगा। लेकिन टाप पर होने पर 1.5 टन एसी की जरूरत होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये वोल्टाज के सर्विस सेन्टर से सम्पर्क करें अथवा केटलांग देखें।

प्र. क्या कमरे संबंध स्थिति का भी क्षमता के चुनाव पर प्रभाव पड़ता है?
उ. हां, यदि रूम ग्राउंउ फलोर पर है तो 1 टन क्षमता का एसी अच्छी कूलिंग देगा। लेकिन यदि कमरे में गर्मी तथा धूप आदि आते हैं, तो अधिक क्षमता का एसी खरीदना होगा
प्र. 3 सितारा और 5 सितारा एसी के बीच बिजली की खपत का अंतर कितना होता है?
उ. बहुत अधिक होता है। इसे इस बात से समझा जा सकता है कि 5 स्टार एसी लगभग 900 यूनिट के आसपास खपत करता है। वहीं दूसरी ओर 3 स्टार एसी लगभग 1300 यूनिट प्रतिवर्ष खपत करता है। यह बहुत बड़ा अंतर है इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है।

Best voltas Ac in India

श्रीमती सुचेता शुक्ला

Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of this article. आप   Best Voltas AC in India 2022. से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com

Please also read Best Inverter Split AC in India 2020 Reviews & Buying Guide-1 ton only.

best split ac

1 thought on “Best Voltas AC in India 2022 Reviews & Buying Guide”

Comments are closed.