Best Soundbars in India 2022 – Reviews & Buyer’s Guide

Best Soundbars in India साउंडबार

नमस्कार मित्रों, पुनः आपका होम एण्ड किचिन एप्लायंसेस पर हार्दिक स्वागत है। इस बार लेख में आपके घर के लिये साउंड बार पर रिव्यू है। इसमें इसकी विशेषताएं, ब्रांड एवं रिव्यू, खरीदने हेतु सलाह, उपयोग एवं टिप्स, आपके प्रश्नों के उत्तर आदि शामिल है। मित्रों आप पढ़ रहे है आलेख, साउंडबार, Best Soundbars in India 2022.

You are reading, Best Soundbars in India.

आइये शुरू करते हैं–

इस लेख को पांच भागों में बांटा गया है —

उपकरण की जानकारी

क्या आप साउंडबार खरीदने जा रहे हैं? निश्चित तौर पर आपको अच्छा साउंडबार खरीदना होगा।

अच्छे साउंडबार में निम्नलिखित विशेषताएं होना चाहिये-

  • साउंउ आउटपुट
  • कनेक्टिविटी
  • डिजाइन एवं आकार
  • बूफर्स
  • सबबूफर्स
  • स्टीरियो साउंड
  • रिमोट
  • बैटरी तथा इंडीकेटर

साउंउ आउटपुट

भारतीय बाजारों में अनेक प्रकार के साउंडबार उपलब्ध हैं। इनमें 5 वाट पावर से लेकर 150 वाट साउंड आउटपुट पावर वाले उपकरण मिल जायेगें। किसी टीवी से कनेक्ट करने के लिये आप 20 वाट से कम का बार ना खरीदें। अन्यथा आपको साउंड का थियेटर जैसा आनंद नहीं आयेगा।

Plrasr rasd article, Best celling fan under Rs. 2000.

कनेक्टिविटी

इस उपकरण में अच्छी कनेक्टिविटी होना चाहिये। कम से कम USB, AUX तथा 3.5 mm audi jack बहुत जरूरी है। इसके अतिरिक्त यदि FM हो तो और भी अच्छा है। आपको अलग से FM Radio नहीं खरीदना पड़ेगा। You are reading, Best Soundbars in India.

डिजाइन एवं आकार

जैसा कि इस उपकरण का नाम है। यह बार जैसा होता है। इसकी बनावट प्रभावित करती है। इस उपकरण का आकार आयताकार होता है। यह अवश्य है कि इसकी लम्बाई अधिक होती है। उसकी अपेक्षा width तथा गहराई बहुत कम होती है। अच्छे Soundbar कम से कम 2 फीट लम्बे होते हैं। इनका भार भी 2 से 8 Kg. तक हो सकता है।

बूफर्स

यह भी एक तरह का स्पीकर होता है। इसका आकार बड़ा होता है। इस स्पीकर की फ्रिक्वेंसी कम होती है। बूफर्स साउंडबार के lowest octaves को कवर करते हैं।

सबबूफर्स

यह भी स्पीकर ही होते हैं। यह साउंड की Lower Frequencies को Deliver करते हैं। Frequencies range 20 से 200 Hz तक होती है। यह साउंड के bass को बढ़ाते है।

स्टीरियो साउंड

इस तरह के साउंउ दो या अधिक चेनल द्वारा रिकार्ड किये जाते हैं। यह संगीत सुनने वालों के आसपास से आते हुये प्रतीत होते हैं। इसे सराउंड साउंड कहते है। एक अच्छा स्टीरियो स्पीकर शानदार सराउंड साउंड का अनुभव कराता है। जिससे संगीत का आनंद कई गुना बढ़ जाता है।

रिमोट

बाजार में उपलब्ध अच्छे Soundbar में रिमोट होता है। यह फुल फंक्शन रिमोट आपके साउंडबार आपरेट करने को आसान बना देता है। इसकी सहायता से आप अनेक फंक्शन का उपयोग करते हुये बार को उपयोग में ले सकते है।

बैटरी तथा इंडीकेटर

आजकल के सभी प्रसिद्ध ब्रांड के साउंउबार बैटरी के साथ उपलब्ध है। यह 2000 mha से लेकर 5000 mha तक हो सकती है। इसी तरह से अच्छे साउंडबार में इंडीकेटर लगे होते हैं। You are reading, Best Soundbars in India.

Best Soundbars in India

रिव्यू एवं सलाह

(1) JBL SB110 Powerful Wireless Soundbar

अमेजन पर मूल्य

विश्वप्रसिद्ध कम्पनी JBL का यह साउंडबार 110 वाट का है। उपकरण में दो चेनल है। यह चार बूफर्स के साथ है जो डिजीटल डाल्बी साउंड उत्पन्न करता है। यह किसी बड़े कमरे के लिये पर्याप्त है। यह शानदार म्यूजिक उपकरण वायरलैस उपकरण है। इसके साथ कम्पनी ने रिमोट दिया है। जिससे आप इसे कहीं से भी आपरेट कर सकते हैं।

साउंडबार के साथ HDMI केबल तथा दीवार पर लगाने हेतु फिटिंग भी दी गई है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिये इसमे HDMI port तथा Bluetooth दिया गया है। कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। This is Sound Bar with woofer.

सलाह : JBLहाई क्वालिटी के उपकरण बनाती है। इसके स्पीकर तथा साउंडबार विश्वप्रसिद्ध है। यह JBL soundbar वायरलैस, HDMI तथा Bluetooth के साथ है। अच्छी कनेक्टिविटी तथा क्वालिटी म्यूजिक सुनने के अनुभव को कई गुना बढ़ा देती है। अच्छी खरीद है

उपकरण की विशेषताएं

  • 110 वाट साउंड आउटपुट
  • चार बूफर्स
  • दो चेनल उपकरण
  • शानदार कनेक्टिविटी
  • आकर्षक बनावट

(2) boAt Bluetooth Sound Bar

अमेजन पर मूल्य

शानदार ब्रांड BoAt का यह साउंडबार दो चेनल के साथ है। जिसमें वायरलैस, यूएसबी AUX एवं Bluetooth कनेक्टिविटी दी गई है। यह रिमोट के साथ उपलब्ध है। रिमोट में प्रीसेट किया गया Preset EQs है। 60 वाट पावर का यह उपकरण किसी मध्यम आकार के कमरे के लिये पर्याप्त है। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

You are reading, Best Soundbars in India.

सलाह : यह लाइटवेट तथा आकर्षक डिजाइन वाला साउंडबार अनेक खूबियों के साथ है। इसका रिमोट अनेक मोड में साउउ सुनने का आनंद देता है। आकर्षक खरीद है।

उपकरण की विशेषताएं

  • 60 वाट पावर
  • ख्यात ब्रांड
  • मल्टी कनेक्टिविटी
  • रिमोट के साथ उपलब्ध

(3) Portronics POR-891 Wireless SOUNDBAR

अमेजन पर मूल्य

यह वायरलैस Soundbar दो चेनल के साथ है। इस उपकरण का पावर 10 वाट है। यह किसी छोटे से मध्यम आकार के रूम के लिये है। जिसमें FM टयूनर, USB port तथा AUX कनेक्टिविटी दी गई है।

इसमें BLUETOOTH कनेक्टिविटी तो है लेकिन रिमोट नहीं है। इसलिये आपको इसे आपरेट करना पड़ेगा। कम्पनी का यह उपकरण 1 वर्ष की वारंटी के साथ है। You are reading, Best Soundbars in India.

You are reading, Best Soundbars in India.

सलाह : ब्रांड Portronics भारत में नया है। यह Soundbar कम्प्यूटर, लेपटाप तथा मोबाईल में उपयोग में लाया जा सकता है। छोटे कमरे के लिये पर्याप्त हाई क्वालिटी साउंड उत्पन्न करने में यह पूरी तरह से सक्षम है। खरीदें। This is Best Soundbars in India.

उपकरण की विशेषताएं

  • 10 वाट Audio पावर
  • लेपटाप तथा मोबाइल के लिये उपयोगी
  • FM टयूनर के साथ उपलब्ध
  • सभीी आवश्यक कनेक्टिविटी पोर्ट है

(4) Mi Soundbar

अमेजन पर मूल्य

ब्लेक कलर का यह Mi ब्रांड Soundbar उपकरण 8 स्पीकर के साथ है। इसे आप टेबिल रख सकते हैं अथवा चाहें तो दीवार पर टांग लें। इसमें Bluetooth तथा AUX पोर्ट दिये गये हैं। इसे किसी भी उपकरण के साथ 30 सेकेण्ड में सेट किया जा सकता है। इसमें मल्टीपल कनेक्टिविटी दी गई है। जिससे आप इसे किसी भी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते है। कम्पनी इस शानदार Soundbar Mi उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

सलाह : यह साउंडबार टीवी के लिये बड़ी आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है। लेकिन इसमें रिमोट नहीं दिया गया है। टीवी से कनेक्ट करने के लिये खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • 8 स्पीकर के साथ है
  • टेबिल टाप माॅडल है
  • मल्टीपल कनेक्टिविटी है
  • भारत में लोकप्रिय ब्रांड

You are reading, Best Soundbars in India.

(5) Blaupunkt SBW100 Wired Soundbar

अमेजन पर मूल्य

जर्मनी के प्रसिद्ध ब्रांड Blaupunkt का यह साउंडबार 120 साउंउ आउटपुट के साथ है। इसे किसी भी डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।यह Soundbar with Subwoofer है। जिससे साउंड, विशेषकर म्यूजिक का आनंद बढ़ जाता है। Bluetooth तथा HDMI port भी है। इसके साथ ही शानदार Display वाला रिमोट भी है।

2.1 चेनल वाला यह Soundbar सराउंड साउंड उत्पन्न करता है। इसे किसी बड़े हाॅल अथवा कमरे में रखकर म्यूजिक का आनंद लिया जा सकता है। इनपुट के लिये Multiple option है। जिसमें AUX तथा USB प्रमुख है। कम्पनी का यह उपकरण 1 वर्ष की वारंटी के साथ हैं।

सलाह : यह Soundbar 120 वाट साउंड आउटपुट में है। जिसके साथ रिमोट भी है। This is Best soundbar with subwoofer in India. अच्छी कनेक्टिविटी तथा शानदार डिजाइन इसे खरीदने के लिये प्रेरित करते हैं। यदि आप घर में अपने टीवी पर मूवी तथा गानों का मजा लेना चाहते हैं तो अवश्य खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • 120 वाट साउंउ आउटपुट
  • मल्टी कनेक्टिविटी
  • 2.1 चेनल उपकरण
  • सराउंड साउंड के लिये अच्छा उपकरण है

(6) F&D E200 Plus Sound Bar Speakers

अमेजन पर मूल्य

F&D का यह साउंडबार Bluetooth के साथ उपलब्ध है। इसमें 2.5 वाट के 2 स्पीकर लगाये गये हैं। यह वायरलैस उपकरण है। इसकी 2600 mHa की बैटरी यूएसबी से चार्ज होती है। बैटरी की सहायता से इसे 3 घण्टे तक उपयोग में लाया जा सकता है।

Are you interested to buy Desert air cooler? Readarticle.

आप इसे अनेक डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। यह स्मार्ट टीवी एवं मोबाइल के साथ भी उपयोग में लाया जा सकता है। यह किसी छोटे कमरे के लिये अच्छा साउंड देता है। कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

You are reading, Best Soundbars in India.

सलाह : यह साउंडबार टीवी, कम्प्यूटर तथा मोबाइल के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें बैटरी है अतः बिजली ना होने पर भी कार्य करता है। आपके छोटे रूम के लिये अच्छी खरीद है।

उपकरण की विशेषताएं

  • शानदार साउंडबार for TV
  • प्रसिद्ध ब्रांड
  • 5 वाट साउंउ आउटपुट
  • 2 स्पीकर के साथ
  • बैटरी लगाई गई है

You are reading, Best Soundbars in India.

(7) Mulo Arena 5000 2.1 Channel Soundbar

अमेजन पर मूल्य

यह साउंडबार 2.1 चेनल के साथ है। जिसमें Subwoofer दिया गया है। इसका साउंड आउटपुट 45 वाट है। रिमोट के साथ उपलब्ध यह Soundbar प्रायः सभी कनेक्टिविटी के साथ आता है। जिसमें मुख्य रूप से USB, Bluetooth तथा AUX दिये गये है।

You are reading, Best Soundbars in India.

आप इसे अपने टीवी अथवा लेपटाप के साथ कनेक्ट कर हाई क्वालिटी साउंड का आनंद ले सकते है। यह किसी सामान्य आकार के कमरे के लिये उपयोगी है। यह सराउंउ साउंड उत्पन्न कर टीवी अथवा मूवी देखने पर थियेटर का अनुभव कराता है। कम्पनी इस प्रोडेक्ट पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

सलाह : यदि आप सराउंड साउंड का आनंद लेना चाहते हैं तो यह बेहतर उपकरण है। इसकी शानदार डिजाइन तथा बनावट प्रभावित करती है। दो चेनल वाले इस उपकरण को केवल टेबिल पर ही रखा जा सकता है। अच्छी खरीद है।

उपकरण की विशेषताएं

  • 45 वाट आउटपुट
  • 2.1 चेनल उपकरण
  • सराउंउ साउंड उत्पन्न करता है।
  • Subwoofer दिया गया है
  • अनेक कनेक्टिविटी option है

(8) Creative Stage Soundbar

अमेजन पर मूल्य

प्रसिद्ध ब्रांड क्रियेटिव का यह साउंडबार 20 वाट का है। यह किसी मध्यम आकार के कमरे के लिये पर्याप्त है। इसमें प्रायः सभी तरह की कनेक्टिविटी है। जिसमें USB पोर्ट है। डयूल ड्रायवर वाला यह उपकरण कम्प्यूटर, टीवी में लगाया जा सकता है। इसे USB port पर Pen drive लगाकर भी संगीत का आनंद लिया जा सकता है।

आप इसे अपने अनुसार उपयोग में ले सकते हैं। चाहें तो वायरलैस उपकरण के रूप में उपयोग में लें। अन्यथा AUX में टीवी या लेपटाप को कनेक्ट करें। यह अच्छा साउंड देगा। कम्पनी ने इसमें बैटरी भी लगाई हैं। जिसके कारण से आप इसका आनंद बिना किसी रूकावट के ले सकते हैं। कम्पनी इस शानदार उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही हैं

सलाह : क्रियेटिव का यह Soundbar मध्यम से छोटे आकार के कमरे के लिये पर्याप्त है। इसमें कम्पनी ने अच्छी क्वालिटी के कम्पोनेंट लगाये हैं। जिससे यह म्यूजिक तथा मूवी के साउंड का शानदार अनुभव कराता है। अच्छा म्युजिक तथा थियेटर के साउंड का अनुभव करने के लिये खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • 20 वाट साउंड आउटपुट
  • प्रसिद्ध ब्रांड
  • आकर्षक डिजाइन
  • मल्टी कनेक्टिविटी

You are reading, Best Soundbars in India.

(9) Instaplay Soundbar Speaker

अमेजन पर मूल्य

10 वाट का यह साउंडबार माइक्रोफोन के साथ है। आप इसे टीवी एवं मोबाइल के साथ अच्छी तरह से उपयोग में ले सकते हैं। यह 2000 मिलीएम्पीयर की बैटरी के साथ है। जिससे आप इसे बिना बिजली से कनेक्ट किये भी सुन सकते हैं। यह Bluetooth कनेक्टिविटी के साथ आता है। कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

सलाह : यह उपकरण टीवी से कनेक्ट कर संगीत का आनंद लेने के लिये है। खरीद सकते हैं।

उपकरण की विशेषताएं

  • 10 वाट साउंड आउटपुट
  • काम्पेक्ट डिजाइन
  • टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं
  • छोटे कमरे के लिये उपयोगी

(10) Philips Soundbar Speaker

अमेजन पर मूल्य

विश्वप्रसिद्ध ब्रांड फिलिप्स का यह साउंडबार 160 वाट का है। फिलिप्स अपने क्वालिटी साउंड सिस्टम के लिये जाना जाता है। यह 2.1 चेनल उपकरण है। यह वायरलैस सबबूफर्स के साथ है। जिसमें विशेष रूप से HDMI Port दिया गया है। यह वायरलैस उपकरण Bluetooth के माध्यम से भी किसी भी सिस्टम से कनेक्ट किया जा सकता है। यह आपको किसी थियेटर अथवा सिनेमा हाल के साउंड का आनंद देता है।

Similar soundbar, एलजी साउंडबार is not avilable in market. Lg soundbar is highquality as like Philips. LG Sound Bar price in India is not less then Rs. 20000.

इस शानदार उपकरण को आप अपने टीवी अथवा किसी अच्छे एम्पलीफायर से भी कनेक्ट कर सकते हैं। यह कम्प्यूटर, मोबाइल से भी कनेक्ट हो सकता है। सामने के स्पीकर की ग्रिल मेटल की है। जिससे यह साफ एवं स्पष्ट साउंउ देता है। कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

सलाह : फिलिप्स का यह उपकरण Best Soundbars in India साउंड की कद्र करने वालों के लिये है। यदि आप अच्छे संगीत के मुरीद हैं तो यह आपके काम का साउंउबार है। इसे किसी डिवाइस से कनेक्ट कर आप संगीत का अच्छा आनंद ले सकते हैं। अवश्य खरीदें।

You are reading, Best Soundbars in India.

उपकरण की विशेषताएं

  • 160 वाट हाई पावर
  • 2.1 चेनल उपकरण
  • शानदार बनावट
  • आकर्षक डिजाइन
  • विशाल सर्विस नेटवर्क

(11) Pioneer SBX-101 Wireless Sounbar

अमेजन पर मूल्य

पायोनियर का यह साउंडबार 2.1 चेनल उपकरण है। उपकरण का साउंड आउटपुट 108 वाट है। यह किसी मध्यम से बड़े रूम के लिये पर्याप्त है। यह सबबूफर्स के साथ है। यह डाल्बी साउंड उत्पनन करता है। जिससे म्यूजिक सुनने तथा मूवी का मजा दोगुना हो जाता है। यह वायरलैस उपकरण रिमोट के साथ है। रिमोट में प्रायः सभी उपयोगी फंक्शन दिये गये हैं।

कनेक्टिविटि के लिये इसमें AUX तथा 3.5mm audio jack है। इसे बड़ी आसानी से टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है। इसे दीवार पर भी लटकाया जा सकता है। यदि बिजली ना हो तो आप इसे बैटरी से भी आपरेट कर सकते हैं। कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

सलाह : पायोनियर का यह Soundbar टीवी के लिये है। यह टीवी पर दिखाई जाने वाली मूवी तथा म्यूजिक की क्वालिटी को बहुत बढ़ा देता है। सबबूफर्स होने के कारण आपको इसमें थियेटर का मजा आयेगा। अवश्य खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • 108 वाट साउंड आउटपुट
  • 2.1 चेनल स्पीकर
  • सबबूफर्स के साथ है
  • मल्टी कनेक्टिविटी
  • रिमोट दिया गया है

You are reading, Best Soundbars in India.

(12) Fieusche SOUNDBAR

अमेजन पर मूल्य

यह साउंडबार पोर्टेबल है। इसका साउंड आउटपुट 20 वाट है। इस वायरलैस उपकरण के साथ अनेक कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें बैटरी दी गई है। डीप बास इस उपकरण के साउंड को कर्णपिय्र बनाता है। इसे ब्लूटूथ, यूएसबी, आक्सीलरी तथा 3.5 एमएम जैक से किसी डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। इस उपकरण में आप FM Radio भी सुन सकते हैं। इसके अतिरिक्त SD Card तथा पेन ड्राइव भी लगाई जा सकती है।

इसे आप टीवी के अतिरिक्त लेपटाप, मोबाइल अथवा अन्य किसी सिस्टम से भी जोड कर म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। यह सराउंड साउड उत्पन्न कर सकता है। कम्पनी इस पर1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

सलाह: 20 वाट का यह उपकरण टीवी अथवा किसी भी आडियो सिस्टम से जोड़ा जा सकता है। अथवा आप इसे SD Card अथवा पेन ड्राइव लगाकर भी म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। अच्छी खरीद है।

उपकरण की विशेषताएं

  • 20 वाट साउंड आउटपुट
  • रिमोट दिया गया है
  • सराउंड साउड उत्पन्न करता है
  • वायरलैस कनेक्ट किया जा सकता है
  • टीवी तथा सिस्टम के लिये आदर्श उपकरण

(13) JBL SB110 by Harman Powerful Wireless Soundbar

अमेजन पर मूल्य

जेबीएल का यह पावरफुल उपकरण 110 वाट का है। इसमें कम्पनी अनेक प्रकार की कनेक्टिविटी दी है। यह डाल्बी डिजीटल साउंड के साथ है। इसमें बूफर्स के साथ ही सबबूफर्स भी है। जिनकी संख्या 4 है। उपकरण के साथ रिमोट दिया गया है। यह बार माइक्रोफोन के साथ है। जिससे आप म्यूजिक के साथ ही गाने भी गा सकते हैं।

इसे टेबिल पर रखने के साथ साथ दीवार पर भी टांगा जा सकता है। यह AUX, USB तथा ब्लूटूथ के साथ है। जिससे इसे किसी अन्य उपकरण से कनेक्ट करना सरल हो जाता है। कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। This is soundbar under 5000.

सलाह : जेबीएल के उपकरण शानदार बनावट तथा क्वलिटी के लिये जाने जाते हैं। स्पीकर तथा बार का उत्पादन करने वाली कुछ चुनी हुई कम्पनी में इसका नाम आता है। शानदार साउंड का मजा लेने के लिये खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • 110 वाट साउंड आउटपुट
  • डिजीटल साउंड उत्पन्न करता है
  • रिमोट दिया गया है
  • मल्टी कनेक्टिविटी है
  • प्रसिद्ध ब्रांड है

(14) Dell AC511 Soundbar Speaker System

अमेजन पर मूल्य

Dell का यह Soundbar 2.5 वाट आरएमएस के साथ है। जिसे USB port से किसी डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। यह स्टीरियो साउंडबार मुख्यतः कम्प्यूटर अथवा लेपटाॅप के लिये है। इसे आप किसी LED TV से कनेक्ट नहीं कर सकते हैं।

डेल ने इसे केवल कम्प्यूटर अथवा लेपटाप के लिये बनाया है। आप चाहे तो अपना मोबाइल भी उपयोग में ला सकते हैं। क्योंकि इसमे mini USB है। कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही हैं।

सलाह : डेल का यह बार मिनी यूएसबी के साथ है। इसमें सीमित कनेक्टिविटी है। इसे आप केवल कम्प्यूटर के साथ उपयोग में ले सकते हैं। अतः लेपटाप अथवा कम्प्यूटर के साथ आप म्यूजिक सुनते हों तो खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • 2.5 वाट साउंड आउटपुट
  • लेपटाॅप के लिये उपयोगी
  • स्टीरियो साउंड उत्पन्न करता है
  • मिनी यूएसबी दी गई है

You are reading, Best Soundbars in India.

(15) CloudWalker BÜRST I2000 Soundbar

अमेजन पर मूल्य

यह साउंडबार 50 वाट आउटपुट के साथ उपलब्ध है। इसे कम्पनी ने अच्छी डिजाइन के साथ बनाया है। यह काम्पेक्ट उपकरण 2.1 चेनल का है। इसका प्रीसेट Graphics EQz साउंड को कर्णप्रिय बनाता है। इसमें एलइडी लाइट दी गई है। इसे आप टीवी मोबाइल अथवा लेपटाॅप से जोड सकत हैं।

इसमें प्रायः सभी तरह की कनेक्टिविटी है। यह यूएसबी, ब्लूटूथ तथा AUX के साथ बनाया गया है। कम्पनी न इसके साथ बैटरी भी दी है। इसलिये आप इसका उपयोग कभी भी, कहीं भी कर सकते हैं। कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

सलाह : CloudWalker का यह साउंड बार टीवी, कम्प्यूटर अथवा मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है। लेकिन इसमें यूएसबी तथा एफएम नहीं है। यदि आप अपने टीवी के लिये बार खरीदना चाहते हैं तो इसे खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • 50 वाट साउंड आउटपुट
  • 5 प्रीसेट ग्राफिक्स इक्वालाईजर
  • काम्पेक्ट डिजाइन
  • मल्टी कनेक्टिविटी

स्मार्ट 32″ LED कलर TV केवल रूपये 8999 से शुरू। खरीदने के लिये पढ़े, Best Smart LED TV in India.

Best Soundbars in India 2022

उपयोग के लिये टिप्स

Read soundbar uses tips in Hindi.

  • रूम के अनुसार साउंडबार का चयन करें।
  • साउंडबार को हमेशा जमीन से 4 से 5 फीट हाईट पर रखें।
  • सभी जरूरी कनेक्टिविटी हो इसका ध्यान रखें।
  • एलईडी टीवी से कनेक्ट करते समय इसे टीवी के नीचे रखें।
  • दीवार पर टांगने की अपेक्षा टेबिल पर ही रखें।
  • Keep distance between tv and soundbar is 10 to 15 cm.
  • उपकरण में LED display हो तो काफी अच्छा होगा। इसका ध्यान रखें।
  • पेन ड्राइव अथवा SD Card लगाने से पूर्व इस उपकरण का स्विच off कर दें।
  • यदि वायरलैस कनेक्टिविटी है तो उसी का उपयोग करें।
  • सस्ते तथा लोकल साउंडबार की खरीद ना करें।
  • डाल्बी साउंड तथा सराउंड साउंड की सुविधा वाले उपकरण खरीदनें में प्राथमिकता दें।
  • यदि यह 2.1 चेनल है तो सही ढंग से उपयोग करना सीख लें।

You are reading, Best Soundbars in India.

संभावित प्रश्नों के उत्तर

प्र. कितने पावर का साउंडबार खरीदना ठीक रहेगा?
उ. आपके कमरे के अनुसार खरीदें।
प्र. बाजार में कितने वाट साउंड आउटपुट के उपकरण उपलब्ध हैं?
उ. भारतीय बाजारों में 5 वाट से लेकर 150 वाट तक के साउंडबार उपलब्ध हैं।
प्र. क्या अधिक वाट का साउंडबार अच्छा होता है?
उ. ऐसा नहीं है। आप अपनी जरूरत, बजट तथा उपयोगिता के अनुसार खरीदें।
प्र. सामान्य साउंउ सिस्टम एवं साउंडबार में क्या अंतर है?
उ. साउंड सिस्टम एक कम्पलीट उपकरण होता है। जिसमें एम्पीफायर, पावर एम्पलीफायर, सहित अन्य उपयोगी फंक्शन होते हैं।

प्र. क्या साउंडबार के स्थान पर म्यूजिक सिस्टम खरीदना ठीक रहेगा?
उ. दोनों की उपयोगिता अलग है। आप जैसी जरूरत हो वैसा उपकरण खरीदें।
प्र. मेरे साउंडबार में USB Port नहीं है, क्या पेन ड्राइव लग जायेगी?
उ. पेन ड्राइव लगाने के लिये यूएसबी पोर्ट होना जरूरी है।
प्र. क्या मोबाइल को Soundbar से कनेक्ट कर सकते हैं?
उ. हां, आप ब्लू टूथ की सहायता से कनेक्ट कर सकते हैं।

Read FAQ on Semi automatic washing machine with reviews.

निष्कर्ष

लेख में Soundbar की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही खरीदनें के लिये सलाह भी है। आप अपनी जरूरत के अनुसार साउंडबार खरीदें। उपकरण में USB, 3.5 mm audi jack, AUX तथा Bluetooth होना चाहिये। अन्यथा आप इसके साउंड का असली मजा नहीं ले पायेगेेे। मूलतः Soundbar को टीवी से कनेक्ट किया जाता है। लेकिन आप इस पर मोबाइल, पेन ड्राइव अथवा SD Card लगाकार साउंउ सुन सकते हैं। लेख में प्रकाशित रिव्यू में से पसंद का Soundbar चुने एवं संगीत का आनंद लें। लेख को मित्रों, परिचितों मे शेयर। आपके अमूल्य विचारों से भी अवगत करायें।

You are reading, Best Soundbars in India.

श्रीमती सुचेता शुक्ला

Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of this article. आप Best Soundbars in India. से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com

Also read following article –

अन्य विषयों पर लेख पढ़ने के लिये विजिट करें – Fist View & Opinion .