Best Single Burner Gas Stoves in India 2022 – Reviews & Buyer’s Guide

Best Single Burner Gas Stoves in India

Best Single Burner Gas Stoves in India मित्रों इस साइट पर आप पूर्व में भी एलपीजी गैस स्टोव के रिव्यू पढ़ चुके हैं। पहले हमने क्रमशः चार, तीन एवं दो बर्नर वाले गैस स्टोव के रिव्यू किये थे। एक बर्नर वाला गैस स्टोव सीमित कार्यो के लिये है। यदि आप अकेले रहते हैं अथवा अन्य किसी जरूरी परिस्थिति में यह बड़े काम का है। लेख को चार भागों में बांटा गया है। सिंगल बर्नर गैस स्टोव के रिव्यू तथा खरीदनें की सलाह, उपयोग हेतु टिप्स है। इसके साथ ही अच्छे सिंगल बर्नर स्टोव (gas chula) के मुख्य आकर्षण को नये रूप में जोड़ा गया है। हमेशा की तरह आपके प्रश्नों के उत्तर शामिल हैं। आप पढ़ रहे हैं आलेख, Best Single Burner Gas Stoves in India.

आइये शुरू करते हैं–

लेख को तीन प्रमुख भागों में बांटा गया है –

चार बर्नर वाले गैस स्टोव की जानकारी के लिये पढ़े लेख, Best 4 Burner Gas Stoves In India Reviews & Buying Guide

रिव्यू तथा खरीदनें के लिये सलाह

1. Sunflame Stainless Steel 1 Burner Gas Stove

अमेजन पर मूल्य

Sunflame का यह सिंगल बर्नर गैस स्टोव (gas chula) शानदार finishing के साथ बाजार में उतारा गया है। कम्पनी ने इसमें हाई क्वालिटी स्टेनलैस स्टील का उपयोग किया ळै। उपकरण के बर्नर ब्रास के हैं ।जिसमें तीन पिनें लगाई गई है। नोजल को एक ओर दिया गया है। बेस में अच्छी क्वालिटी के रबर के स्टेण्ड हैं। इनसे स्टोव किचन प्लेटफार्म पर ठीक ढंग से रखा जा सकता है। पेन स्टेण्ड को बडा तथा भारी बर्तन के भार को सहन करने योग्य बनाया गया है। किसी बड़े गैस स्टोव की सभी विशेषताएं इसमें हैं। केवल इसमें एक बर्नर हैं, लेकिन यह इसकी खूबी है। उपकरण की स्टेनलैस स्टील की ड्रिप टे्र इसे साफ करने में सहूलियत देती है। कम्पनी उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदनें के लिये सलाह : Sunflame भारत का जाना पहचाना नाम है। वैसे तो घर में एक बर्नर वाले गैस स्टोव की जरूरत कम ही पड़ती है। लेकिन जब आवश्यकता होे तो सस्ते तथा साधारण गैस स्टोव कभी भी आपकी आवश्यकता पूरी नहीं कर सकते हैं। अतः जरूरत के समय के लिये इसे अवश्य खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • शानदार क्वालिटी
  • स्टेनलैस स्टील डिजाइन
  • ब्रास बर्नर पिन के साथ
  • बड़ा पेन सपोर्ट
  • बड़े तथा मजबूत बाडी स्टेण्ड

2. Blueberry’s Single Burner Stainless Steel LPG Gas Stove

अमेजन पर मूल्य

यह सिंगल बर्नर गैस स्टोव डिटेचेबल प्लेट के साथ उपलब्ध है। कम्पनी ने इसे अच्छी क्वालिटी के जंग रहित स्टेनलैस स्टील में बाजार में उतारा है। इसके बर्नर ब्रास के हैं जिनमें तीन पिनें लगाई गई है। पेन सपोर्ट भी बड़े हैं। यह बड़े आकार के बर्तन का भार सहन कर सकते हैं। सामने की ओर सुविधाजनक नाब लगाई गई है। जिसे आसानी से आपरेट किया जा सकता है। गैस नोजल को स्थिर बनाकर लगाया गया है। यह उपकरण के एक ओर है। लेकिन यह सभी तरह के स्टोव (gas chula) में उपयोग में लाया जाता है। यह सिंगल बर्नर में अधिकतर लगा दिख जाता है। उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी है।

खरीदनें के लिये सलाह : यह गैस स्टोव अन्य दूसरे सिंगल बर्नर गैस स्टोव के समान है। इसे कभी भी अतिरिक्त किचन टूल्स के रूप में उपयोग में लाया जा सकता है। बनावाट तथा आकार कोे देखते हुये कीमत कुछ अधिक है। खरीद सकते हैं। You are reading Best Single Burner Gas Stoves in India.

उपकरण की विशेषताएं

  • स्टेनलैस स्टील बाडी
  • ब्रास बर्नर
  • बड़ा बाडी स्टेण्ड
  • सुविधाजनक स्मूथ नाब
  • स्थिर गैस इनलेट

Best Single Burner Gas Stoves in India

3. Fogger Glass Top 1 Brass Burner LPG Gas Stove

अमेजन पर मूल्य

यह गैस स्टोव (gas chula) ग्लास टाप के साथ उपलब्ध है। यह आईएसआई मार्क सिंगल बर्नर गैस स्टोव है। अनबे्रकेबल ग्लास काफी मोटा है यह उष्मा को अच्छी तरह से सहन कर सकता है। कम्पनी ने इसमें ब्रास के पिन वाले बर्नर का उपयोग किया है। उपकरण के नाब सुविधाजनक है। गैस इनलेट एक ओर है लेकिन यह इस तरह से लगाया गया है कि गैस पाईप को फिट करने में कोई परेशानी नहीं होती है। शेष बाडी को स्टील का बनाया गया है। नाब को भी काफी अच्छी तरह से लगाया गया है। इसे आपरेट करना सुविधाजनक है। पेन सपोर्ट को बड़ा बनाया गया है। यह वैज्ञानिक तरीके से डिजाइन किये गये हैं। बाड़ी स्टेण्ड भी इसे स्थिर रखने में मददगार है। कम्पनी इस शानदार गैस स्टोव पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदनें के लिये सलाह : यह ग्लास टाप के साथ नहीं है। है। बर्नर तथा डिटेचेबल पेन स्टेण्ड इसकी उपयोगिता बढ़ा देतेे हैं। अच्छी खरीद है।

उपकरण की विशेषताएं

  • ग्लास टाप नहीं लगाया है।
  • हाई क्वालिटी ब्रास बर्नर
  • तीने पिनें उपलब्ध
  • सुविधाजनक नाब
  • बड़ा पेन सपोर्ट

4. STAR COOK Manual Galaxy 1 Burner Stainless Steel Gas Stove

अमेजन पर मूल्य

यह गैस स्टोव शानदार गोलाई वाले आकार में बाजार में उपलब्ध है। यह पूर्णतः स्टेनलैस स्टील का बना है। इसमें बड़े आकार का ब्रास बर्नर लगाया गया है, बर्नर में तीन पिनें भी हैं। इसे पकड़ने के लिये साइड में हेडिंल दिये गये हैं। इनलेट नोजल एक ओर है। यह मूवेबल नोजल है। लेकिन प्रायः सभी एक बर्नर वाले गैस स्टोव में फिक्सड टाइप नोजल ही लगाये जाते हैं। यह इसकी एक अतिरिक्त सुविधा है।

सामने की ओर नाब दी गई है जिसकी सहायता से स्टोव को आन किया जा सकता है। यह स्टोव इस तरह से डिजाइन किया गया है कम गैस की खपत करता है। इसके पैन स्टेण्ड बड़े तथा बर्तन का भार सहने करने योग्य हैं। उपकरण को आईएसआई मानकों के अनुरूप बनाया गया है। कम्पनी इस गैस स्टोव पर एक वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदनें के लिये सलाह : सुडौल तथा संतुलित आकार युक्त यह गैस स्टोव (gas chula) आकर्षक है। इसे अच्छे स्टेनलैस स्टील से बनाया गया है। स्टोव के बर्नर भी विशेष रूप से बनाये गये हैं। इनमें कम गैस खपत होती है। यदि एक बर्नर वाले गैस स्टोव की आवश्यकता हो तो अवश्य खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • आकर्षक डिजाइन
  • आधुनिक बनावट
  • बड़े पिन वाले बर्नर
  • मूवेबल गैस इनलेट
  • सुविधाजनक नाब

5. Prestige Prithvi Stainless steel 1 Burner Gas Stove

अमेजन पर मूल्य

प्रेस्टीज भारत का जाना पहचाना नाम है। इसके उपकरण देश भर में बहुतायत से खरीदे जाते हैं। कम्पनी का यह गैस स्टोव स्टेनलैस स्टील में डिजाइन किया गया है। इसमें कम्पनी ने बड़े आकार के पिन वाले बर्नर लगाये हैं। स्टोव का पैन स्टेण्ड बड़ा तथा हेवी मेटल का है। यह बड़े आकार के बर्तन का भार सहन कर सकता है। नीचे की ओर उपकरण में डिटेचेबल प्लेट लगाई गई है।

इससे गैस स्टोव (gas chula) को साफ करना आसान हो जाता है। उपकरण के सामने की ओर सुविधाजनक नाब दी गई है। यह स्मूथ है, इसे आपरेट करना बहुत आसान है। गैस स्टोव में नीचे की ओर बड़े आकार के बाडी स्टेण्ड दिये गये हैं। कम्पनी इस शानदार उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है। Prestige Single Burner Gas Stove Price is not too much.


खरीदनें के लिये सलाह: Prestige का यह गैस स्टोव समारोह, जन्मदिन पार्टी आदि के लिये उपयोगी है। इसे अतिरिक्त कुकिंग मीडियम के रूप में उपयोग में लाया जा सकता है। जरूरत हो तो अवश्य खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • स्थापित ब्रांड
  • बड़े आकार के पिन बर्नर
  • सुविधाजनक नाब
  • स्टेनलैस स्टील बाडी

क्या आप दो बर्नर वाले शानदार गैस स्टोव खरीदना चाहते हैं? जानकारी के लिये पढ़े लेख, Best Gas Stoves in India (2 Burner)

6. Ninki Fresh Kitchen use Single Burner Gas stoves

अमेजन पर मूल्य

निक्की फ्रेश का यह एक बर्नर वाला गैस स्टोव (gas chula) आकर्षक है। इसकी डिजाइन तथा बिल्ड क्वालिटी बहुत अच्छी है। कम्पनी ने इसमें आयरन के बर्नर का उपयोग किया है। इस बर्नर में पिनें नहीं है। नाब भी बहुत स्मूथ वर्क करती है। पेन सपोर्ट को हेवी बनाया गया है। इसका स्टेनलैस स्टील जंग रहित है। बर्नर के पास डिटेचेबल प्लेट दी गइ है, जिससे उपकरण की सफाई आसान हो जाती है। कुल मिलाकर यह एक साधारण उपकरण है।

खरीदनें के लिये सलाह : कम कीमत में सिंगल बर्नर गैस स्टोव का विकल्प है। अच्छी डिजाइन के वाबजूद बर्नर का आयरन को होना अखरता है। नीचे की ओर लगाये गये बाडी स्टेण्ड भी हलके वा छोटे हैं। कुल मिलाकार यदि बहुत जरूरी हो तो इसे सस्ते उपकरण को खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • अच्छी बिल्ड क्वालिटी
  • आयरन के बर्नर
  • स्मूथ नाब
  • हेवी पेन सपोर्ट

7. Bluestar 1 Burner Glass Gas Stove

अमेजन पर मूल्य

ब्लू स्टार का यह गैस स्टोव सिंगल बर्नर उपकरण है। कम्पनी ने इसमें अनबे्रकेबल ग्लास टाप का उपयोग किया है। उपकरण को प्रीमियम क्वालिटी बनाया गया है। यह आईएसआई मार्क उपकरण है। जिससे इसकी क्वालिटी का पता चलता है। स्टोव में तीन पिन वाले ब्रास बर्नर दिये गये हैं। इनके होल भी बहुत अच्छे तरीके से बनाये गये हैं। जिससे यह कम गैस खपत में अधिक उर्जा देते हैं। पेन सपोर्ट को बड़े बर्तन के अनुसार बनाया गया है।

नीचे की ओर डिटेचेबल प्लेट लगाई गई है। जिससे उपकरण (gas chula) की सफाई करना आसान हो जाता है। इसकी बेकलाइट नाब बहुत स्मूथ है। बाडी के नीचे की ओर रबर के बड़े आकार के लेग दिये गये हैं। जिससे यह किचन स्टेण्ड पर स्थिर बना रहता है। कम्पनी इस शानदार स्टोव पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है। आप पढ़ रहे हैं आलेख, Best Single Burner Gas Stoves in India.

खरीदनें के लिये सलाह : ब्लू स्टार का यह गैस स्टोव आकर्षक है। इसका ग्लास टाप उष्मारोधी है। यह ताप से टूटेगा नहीं । इसे मिला आईएसआई मार्क इसकी क्वालिटी के बारे में स्वयं स्पष्ट करता है। अच्छी खरीद है।

उपकरण की विशेषताएं

  • अनब्रेकेबल ग्लास टाप
  • हाई क्वालिटी ब्रास बर्नर
  • कम गैस खपत तकनीक
  • हेवी बाडी स्टेण्ड

Best Single Burner Gas Stoves in India

8. Sunshine Mini 1 Burner Gas Stove

अमेजन पर मूल्य

सनसाइन का यह गैस स्टोव (gas chula) स्टेनलैस स्टील से बनाया गया है। इसमें कम्पनी ने मेनुअल इग्नीशन का प्रयोग किया है। यह उपकरण आईएसआई सर्टिफाइड है। इसमें ब्रास के पिन वाले बर्नर लगाये गये हैं। नाब को बड़ा तथा स्मूथ बनाया गया है। पेन स्टेण्ड भी हेवी डयूटी है। उपकरण में डिटेचेबल ट्रे का उपयोग किया गया है। जिससे इसे साफ करना आसान हो जाता है। गैस इनलेट को एक ओर लगाया गया है। इसमे सरलता से गैस पाईप को फिट किया जा सकता है। रबर के बाडी स्टेण्ड को काफी अच्छी तरीके से लगाया गया है। यह किचन स्टेण्ड पर उपकरण को स्थिर बने रहने में मदद करते हैं।

खरीदनें के लिये सलाह : यह गैस स्टोव (gas chula) आईएसआई सर्टिफाइड है। इसलिये इसकी क्वालिटी पर पूरा भरोसा किया जा सकता है। कीमत कुछ अधिक है। लेकिन यदि जरूरी हो तो अवश्य खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • मेनुअल इग्नीशियन
  • ब्रास बर्नर पिन के साथ
  • आईएसआई सर्टिफाइड
  • स्मूथ नाब

क्या आपके पास शानदार तीन बर्नर गैस स्टोव है? खरीदनें एवं जानकारी प्र्राप्त करने के लिये पढ़े, 3 Burner Gas Stoves in India.

9. Surya Flame 1Burner Gas Stove

अमेजन पर मूल्य

सूर्या का यह गैस स्टोव स्टेनलैस स्टील बाड़ी के साथ उपलब्ध है। यह हाई क्वालिटी स्टील से बनाया गया उपकरण (gas chula) है। कम्पनी ने इसमें ब्रास के पिनों वाले बर्नर लगाये हैं। स्टोव का पेन सपोर्ट स्टेण्ड भी भारी है, इसे बड़े बर्तनों के अनुसार बनाया गया है। नाब बहुत स्मूथ है यह आसानी से आपरेट हो जाती है। इनलेट नोजल को एक ओर लगाया गया है। यह फिक्सड टाइप नोजल है। आईएसआई मार्क यह उपकरण वक्त जरूरत के हिसाब से उपयोगी है। कम्पनी इस उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदनें के लिये सलाह : सूर्या का यह गैस स्टोव विशेष अवसरों के लिये उपयोगी है। एक अतिरिक्त किचन डिवाइस के रूप में इसका उपयोग किया जा सकता है। अच्छी खरीद है।

उपकरण की विशेषताएं

  • शानदार डिजाइन
  • आईएसआई मार्क
  • बड़ा पेन सपोर्ट
  • स्मूथ नाब

प्रेस्टीज भारत का जाना पहचाना ब्रांड है। इसके गैस स्टोव देश भर में पसंद किये जाते हैं। जानकारी के लिये पढ़े लेख, Best Prestige Gas Stoves in India.

10. Pigeon Solo Stainless Steel 1 Burner LPG Stove

अमेजन पर मूल्य

प्रसिद्ध भारतीय कम्पनी पीजन का यह गैस स्टोव सिंगल बर्नर (gas chula) उपकरण है। इसे कम्पनी ने स्टेनलैस स्टील में बाजार में उतारा है। यह आईएसआई मार्क वाला एक हाई क्वालिटी किचन उपरकण है। इसमें ब्रास के बर्नर उपयोग में लाये गये हैं। इन बर्नर में तीन पिनें लगी है। जिससे उर्जा की बचत होती है। यह कम गैस खपत में अच्छा परिणाम देता है। पेन सपोर्ट बड़ा बनाया गया है। इसके नीचे की ओर डिटेचेबल प्लेट लगाई गई है। जिससे उपकरण की सफाई करना आसान हो जाता है। नाब स्मूथ है, यह आसानी से आपरेट होती है। इनलेट नोजल को फिक्सड टाइप का बनाया गया है। प्रायः सभी सिंगल बर्नर गैस स्टोव में इस तरह के नोजल ही दिये जाते हैं। इसमें आटो इग्नीशियन नहीं है, यह कमी अखरती है। कम्पनी इस शानदार गैस स्टोव पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदनें के लिये सलाह : पीजन के सर्विस सेन्टर देश भर में है। इसलिये बिक्री पश्चात सेवा में कोई कमी नहीं होगी। यह गैस स्टोव अकेले व्यक्ति के लिये उपयोगी है। इसे अतिरिक्त किचन उपकरण के रूप में भी उपयोग में लाया जा सकता है। अच्छी खरीद है। Single Burner Gas Stove with Glass top is best choice for your kitchen.

उपकरण की विशेषताएं

  • आईएसआई मार्क उपकरण
  • स्मूथ नाब
  • डिटेचेबल प्लेट
  • फिक्सड टाइप नोजल

उपयोग हेतु टिप्स

  • उपयोग करने से पहले सिंगल बर्नर की क्षमता का ध्यान रखें।
  • गैस की बचत के लिये पकाने योग्य सामग्री पहले से तैयार रखें।
  • उबलने पर गैस की ज्वाला को कम कर दें।
  • बर्नर के आसपास कोई अन्य ज्वलनशील पदार्थ ना रखें।
  • कुकिंग के पश्चात चूल्हा की सफाई कर दें।
  • सफाई के लिये गीले सूती कपड़े का प्रयोग करें।
  • ग्लास टाप लगा हो तो उस पर कोई नुकीली अथवा भारी वस्तु गिरने ना दें।
  • बच्चों की पहुंच से दूर रखे।
  • उपयोग करते समय किसी अन्य कार्य में व्यस्त ना रहे।

आपके प्रश्नों के उत्तर (FAQ)

प्र. क्या सिंगल बर्नर गैस स्टोव उपयोगी है?
उ. हां, विशेष अवसरों के लिये बहुत उपयोगी है।
प्र. क्या इसमें गैस की बचत होती है?
उ. जितने अच्छे तरीके से उपयोग में लेगें उतनी ही अच्छी बचत होगी।
प्र. क्या आटो इग्नीशन सिंगल गैस चूल्हा खरीदना चाहिये?
उ. हां, इसे प्राथमिकता दी जा सकती है।
प्र. क्या हमें सस्ते उपकरण नहीं खरीदना चाहिये?
उ. हमेशा आईएसआई मार्क युक्त उपकरण का चुनाव करें। सस्ते के चक्कर में अपनी जान का जोखिम ना लें।

Best Single Burner Gas Stoves in India is for your modern kitchen.

प्र. क्या आनलाईन खरीदना ठीक है?
उ. हां, यह अच्छा होगा।
प्र. मेरे पुराना गैस स्टोव का क्या होगा?
उ. यह अतिरिक्त उपकरण है। उसे भी उपयोग में लें।
प्र. किसी ब्रांड की खरीद पश्चात सेवा के लिये क्या करना है?
उ. सर्विस मेनुअल का अध्ययन करें। आपको सभी जानकारी मिल जायेगी।

Q. what is ths cast of Single burner gas stove?

Ans. सिंगल बर्नर गैस स्टोव की कीमत बहुत अधिक नहीं होती है। अच्छे ब्रांड का यह उपकरण 800 से 1500 रूपये कीमत में सामान्यतः मिल जाता है।

Q. Which brand is best for Gas stove?

Ans. गैस स्टोव की सबसे अच्छी ब्रांड Prestige, Sunflame, Pigeon तथा Lifelong है। इसके अतिरिक्त अन्य ब्रांड भी बाजार में उपलब्ध है। आप उनमें से भी खरीद सकते हैं।

Q. How do I choose a Gas stove?

Ans. गैस स्टोव का चुनाव करते समय निम्न बातों का ध्यान रखें –
साइज, आईएसआई मार्क, बर्नर की मेटल, नाब, आटो एग्नीशियन है अथवा नहीं। इसके अतिरिक्त पेन स्टेण्ड तथा ड्रिप ट्रे पर भी ध्यान दें। हमेशा अच्छी क्वालिटी के स्टेनलैस स्टील से बने गैस स्टोव ही खरीदें।

सिंगल बर्नर गैस स्टोव के संबंध में ध्यान देने योग्य बातें —

आकार एवं बर्नर का साइज

उपकरण का आकार : सिंगल बर्नर गैस स्टोव का आकार छोटा होता है। यह मूलतः विशेष अवसरों पर काम में आने वाला उपकरण है। अथवा यदि आप अकेले रहते हैं, होस्टलर है तो इसे काम में ले सकते हैं।
बर्नर का साइज : सिंगल बर्नर गैस स्टोव में मध्यम आकार के बर्नर उपयोग में लाये जाते हैं। इसके छोटे साइज के कारण से बड़े आकार के बर्नर का उपयोग नहीं किया जाता है।

धातु, आटो इ्रग्नीशियन एवं डिटेचेबल प्लेट

उपकरण की धातु : यह उपकरण प्रायः हाई क्वालिटी स्टेनलैस स्टील से बनाया जाता है। कुछ कम्पनियों के उपकरणों में टाप पर ग्लास लगा होता है। यह अनबे्रकेबल ग्लास होता है। जिसकी मोटाई 5 से 7 मिमी तक होती है। ग्लास टाप होने पर इसे साफकरना आसान हो जाता है। गैस स्टोव खूबसूरत भी दिखाई देता है।

आटो इग्नीशियन : आजकल कुछ ब्रांड इसमे आटो इग्नीशियन की सुविधा दे रहे हैं। यह सुविधा लाइटर की जरूरत को समाप्त कर देती है। you are reading Best Single Burner Gas Stoves in India is for your modern kitchen.
पेन स्टेण्ड : सिंगल बर्नर गैस स्टोव में हेवी पेन स्टेण्ड का उपयोग किया जाता है। क्योंकि इसमें जरूरत पड़ने पर भारी बर्तन भी रखे जाते हैं। लेकिन फिर भी उपयोग करते समय यह ध्यान रखा जाना चाहिये कि बर्तन का आकार बहुत बड़ा ना हो
डिटेचेबल प्लेट : अच्छे सिंगल बर्नर गैस स्टोव में डिटेचेबल प्लेट का उपयोग किया जाता है। इससे इसे साफ करना आसान हो जाता है।

आपरेटिंग नाब, बाड़ी स्टेण्ड एवं गैस इनलेट

आपरेटिंग नाब : यह प्रायः बेकेलाइट की बनाई जाती है। इसका स्मूथ वर्क करना आवश्यक है। इसके लिये इसे बहुत अच्छी तरह से फिट किया जाता है।
बाडी स्टेण्ड : यह प्लास्टिक के बने गुटके होते हैं। यह बाड़ी के ठीक नीचे की ओर लगे होते हैं। यह चारों स्टेण्ड इसे किचन स्टेण्ड पर स्थिर बनाये रखते हैं। This is an article on Best Single Burner Gas Stoves in India.
गैस इनलेट : यह प्रायः फिक्सड टाइप का ही लगाया जाता है। क्योंकि इस उपकरण का आकार छोटा है। इसलिये भी इसे मूबेवल टाइप लगाने का कोई अर्थ नहीं है।

Best Single Burner Gas Stoves in India

सिंगल बर्नर गैस स्टोव के लाभ:

  • यह कहीं भी, कभी भी उपयोग में लाया जा सकता है।
  • त्योहारों एवं अन्य पर्व महोत्सव पर किचन के कामों में सहायता मिल जाती है।
  • यह कम स्थान घेरता है।
  • उपयोग में सुरक्षित हैं।
  • यह कम गैस की खपत करता है।
  • स्टोर करने में सुविधाजनक है।
  • बेचलर तथा होस्टलर्स के लिये बहुत उपयोगी हैं।
  • साफ सफाई करना आसान है।
  • मेन्टेनेंस करना सरल है।
  • यह रूपये 550 से लेकर 1500 तक की कीमत में उपलब्ध है। इसलिये सभी की पहुंच में है।

सिंगल बर्नर गैस स्टोव की सीमित क्षमता

  • यह बड़े परिवार के लिये उपयोगी नहीं है।
  • इसे किचन स्टेण्ड पर स्थिर रखना कठिन हो जाता है।
  • बड़े आकार के बर्तन का उपयोग नहीं किया जा सकता है।
  • सीमित कार्यो के लिये ही उपयोगी है।
  • मेन्टेनेंस में बहुत अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता पड़ती है।
  • आजकल इसका चलन महानगरों तथा बड़े शहरों में बहुत सीमित है।

Best Single Burner Gas Stoves in India

Reviews & buyers Guide written by – 

श्रीमती सुचेता शुक्ला

Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of article. आप Best Single Burner Gas Stoves in India से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com

Other useful kitchen appliances —

किचन का भरोसेमंद साथी सिंगल डोर रेफ्रीजरेटर। जानकारी एवं खरीद के लिये पढ़े, Best single door Refrigerator.