Best Livpure Water Purifier in India
मित्रों आपका पुनः स्वागत है। वाटर प्यूरीफायर की जरूरत बरसात ही नहीं वर्ष भर रहती है। हमने अन्य वाटर प्यूरीफायर पर भी लेख लिखें हैं। आज आपका परिचय भारत के उभरते हुये विश्वसनीय ब्रांड लाइवप्यूर से करा रहे हैं। लेख में कम्पनी के वाटर प्यूरीफायर की जानकारी, वाटर प्यूरीफायर के रिव्यू तथा सलाह है। इसके साथ ही आपके प्रश्नों के उत्तर तथा कुछ टिप्स भी हैं। फिर देर किस बात की है, आइये शुरू करते हैं, Best Livpure Water Purifier/वाटर फिल्टर in India.
Read anotherarticle, Beat water purifier in India.
क्या आप LGके वाटर प्यूरीफायर के बारे में जानना चाहते हैं? जानकारी के लिये पढ़ें, LG water purifier reviews & guide.
Best Livpure Water Purifier in India. Share article in your friends.
लेख को निम्न भागों में बांटा गया है —
- About Livpure water purifier
- Reviews & buying guide
- Different function of purifier
- Tips for best use
- Your Q & A (FAQ)
- Conclusion
About Livpure water purifier
मित्रों भारत में अनेक वाटर प्यूरीफायर निर्माता हैं। आज बाजार ब्रांडेड तथा लोकल प्यूरीफायर से भरा पड़ा है। उनमें से कुछ बहुत अधिक महंगे हैं। यह भारतीयों की क्रय क्षमता के बाहर हैं।
भारतीयो की जरूरत
भारतीयों की जरूरत, क्रय क्षमता तथा अन्य बातो का ध्यान रखते हुये लिवप्योर की स्थापना की गई है। Best Livpure Water Purifier in India. Share article in your friends.
लिवप्योर का मेनेजमेंट
कम्पनी के फाउंडर श्री राकेश मल्होत्रा हैं। श्री नवीन कपूर कम्पनी के चेयरमेन की भूमिका में है। वहीं दूसरी ओर मार्केटिंग की पूरी जिम्मेदारी श्री सुशील मैथे के हाथ में है।
प्रोडेक्ट क्वालिटी
कम्पनी के उत्पादों की गुणवत्ता काफी अच्छी है। इसमें लगाये जाने वाले पार्टस भी उच्च कोटि के हैं। इन प्यूरीफायर का निर्माण अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा किया गया है। कम्पनी अपने उत्पाद की क्वालिटी से किसी तरह का समझौता नही करती है।
डीलर नेटवर्क एवं सर्विस सेन्टर
कम्पनी ने देश भर में विशाल नेटवर्क स्थापित किया है। लिवप्योर के अनुसार यह बिक्री पश्चात अच्छी सर्विस देने के लिये प्रतिबद्ध है। कम्पनी का प्रयास है कि वह उचित कीमत में अच्छे प्रोडेक्ट उपलब्ध कराये। इसमें कम्पनी सफल भी है। देश में कम्पनी के प्यूरीफायर पसंद किये जाते हैं।
अधिक जानकारी के लिये Livpure कम्पनी की साइट पर विजिट करें।
क्या आप एक्वागार्ड का वाटर प्यूरीफायर खरीदना चाहते हैं? पढ़े लेख।
Reviews & buying guide
1. Livpure Glitz Plus-RO+UF
उपकरण की विशेषताएं
- 24 वोल्ट पर कार्य करता है।
- 2000 टीडीएस तक उपयोगी
- 6 हजार लीटर फिल्टेरेशन क्षमता
- 6 स्टेज फिल्टर
- इंडीकेटर लगाया गया है।
Model no./Name : Glitz Plus – Platino coper
Rating on Amazon
लिवप्योर का यह प्यूरीफायर 7 लीटर क्षमता का है। यह 24 वोल्ट पर कार्य करता है। फिल्टर 6 हजार लीटर जल शुद्ध कर सकता है। इसमें 6 अलग अलग स्टेज पर जल शुद्ध होता है। इस प्यूरीफायर को कम्पनी ने अच्छी क्वालिटी के एबीएस प्लास्टिक में बनाया है।
इसमें रिवर्स आसमोसिस तथा अल्ट्रा फिल्टरेशन मेंम्बरेन का उपयोग किया गया है। जिससे आपको शुद्ध जल प्राप्त होगा। डिजाइन तथा बनावट आकर्षक है। इंडीकेटर स्विच दिया गया है। जिससे इसकी वर्किग का पता चलता रहता है।
इसे आसानी से दीवार पर लटकाया जा सकता है। इसका उपयोग 2000 टीडीएस तक के पानी के लिये किया जा सकता है। कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।
खरीदनें के लिये सलाह : Livpure का यह बेसिक मॉडल है। कम्पनी ने इसमें आरओ तथा यूएफ तकनीक उपलब्ध कराई है। उपकरण की बनावाट तथा डिजाइन अच्छी है। इसे फूड ग्रेड प्लास्टिक से बनाया गया है। अमेजन पर यह purifier रूपये 9050 में उपलब्ध है। अच्छी खरीद है।
इस मॉडल से संबंधित अधिक जानकारी के लिये यहां क्लिक करें।
Best Livpure Water Purifier in India. Share article in your friends.
2. Livpure Glitz Silver RO UF Purifier
उपकरण की विशेषताएं
- 7 फिल्टरेशन स्टेज
- फूड ग्रेड प्लास्टिक से बना उपकरण
- 7 लीटर क्षमता
- 2 हजार टीडीएस के लिये उपयोगी
- शानदार डिजाइन
- इंस्टालेशन की सुविधा है
Rating on Amazon
model no/name : Glitz Silver
कम्पनी का यह वाटर प्यूरीफायर 7 लीटर क्षमता का है। यह आरओ तथा यूएफ तकनीक पर कार्य करता है। कम्पनी ने इसे सफेद आकर्षक कलर में बनाया है। इसके निर्माण के लिये एबीएस प्लास्टिक का उपयोग किया गया है।
उपकरण में पानी 7 अलग अलग स्टेज पर फिल्टर होता है। इसे भी आसानी से दीवार पर लटकाया जा सकता है। सामने की ओर इंडीकेटर तथा टेप दिया गया है। यह उपकरण 2 हजार टीडीएस तक के जल के लिये उपयोगी है। Best Livpure Water Purifier in India. Share article in your friends.
उपकरण की क्षमता 12 लीटर/घण्टा जल के फिल्टरेशन की है। उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी है।
खरीदनें के लिये सलाह : कम्पनी का यह फिल्टर 7 स्टेज पर कार्य करता है। जिससे आपको अच्छा शुद्ध पेयजल मिलेगा। इसमें विशेष रूप से Silver Impregnated Post Carbon Cartridge लगाई गई है।
कम्पनी प्रत्येक मॉडल पर बिक्री के पश्चात अच्छी सेवा देती है। उपकरण के इंस्टालेशन की सुविधा भी प्रत्येक मॉडल पर है। अमेजन पर यह रूपये 10200 में उपलब्ध है। इस कीमत में यह अच्छी खरीद है।
इस मॉडल से संबंधित अधिक जानकारी के लिये यहां क्लिक करें।
3. LIVPURE PEP Star 7 L RO+UV+UF+TDS Water Purifier
उपकरण की विशेषताएं
- 7 स्टेज फिल्टर
- 24 वोल्ट पर कार्य करता है
- आकर्षक बनावट
- इंस्टालेशन की सुविधा है
- कम्पलीट फिल्टर उपकरण है।
- 1 वर्ष की वारंटी है।
Rating on Amazon
Model no/name : PEP Star
लिवप्योर का यह वाटर प्यूरीफायर कम्पलीट फिल्टर उपकरण है। कम्पनी ने इसमें आरओ, यूवी तथा यूएफ तकनीक का प्रयोग किया है। यह उपकरण 24 वोल्ट पर कार्य करता है। यह पानी के कीटाणुओं को नष्ट करने में सक्षम है। इस उपकरण की क्षमता 7 लीटर है।
यह अलग अलग 7 स्टेज पर पानी शुद्ध करता है। उपकरण से प्रति घण्टा 24 लीटर पानी प्राप्त किया जा सकता है। लगभग 6 हजार लीटर तक आप इसका उपयोग कर सकते हैं। उसके पश्चात फिल्टर बदलने की आवश्यकता होगी।
आप इसका उपयोग प्रत्येक प्रकार के वाटर सोर्स के लिये कर सकते हैं। कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही हैं
खरीदनें के लिये सलाह : लिवप्योर का यह कम्पलीट फिल्टर है। कम्पनी इसके साथ ही इंस्टालेशन की सुविधा दे रही है। आपके घर पर ही वारंटी की सुविधा है। जिससे आपको सर्विस सेन्टर पर भटकना नहीं पड़ेगा।
यह आकर्षक बनावट तथा डिजाइन में है। अमेजन पर यह रूपये 14430 में उपलब्ध है। अच्छी खरीद है।
Best Livpure Water Purifier in India. Share article in your friends.
4. Livpure PEP Plus RO+UV Water Purifier
उपकरण की विशेषताएं
- 7 लीटर क्षमता
- 6 फिल्टर स्टेज
- यूवी फिल्टर लगा है।
- आउटपुट 12 ली/घ.
- फूड Gread एबीएस प्लास्टिक बाडी
Rating on Amazon
Model no/name : PEP Plus
Livpure का यह Water Purifier आकर्षक बैंगनी कलर में उपलब्ध है। यह RO एवं UV उपकरण है। इसकी क्षमता 7 लीटर है। इसमें फिल्टर की 6 स्टेज दी गई है। यह 1500 टीडीएस तक के पानी को अच्छी तरह से साफ कर सकता है।
उपकरण 12 लीटर प्रति घण्टा साफ एवं शुद्ध पानी देने में सक्षम है। इसके सभी फिल्टर तथा आंतरिक पार्टस हाई क्वालिटी के हैं। बाड़ी को फूड गे्रड एबीएस प्लास्टिक से बनाया गया है। यह प्यूरीफायर पानी के मूल स्वाद को बनाये रखता है।
आप अपनी मर्जी के अनुसार पानी का टीडीएस सेट कर सकते हैं। कम्पनी इस माॅडल पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।
खरीदनें के लिये सलाह: कम्पनी का यह पुरान माॅडल है। लेकिन फिर भी पसंद किया जाता है। आकर्षक पर्पल कलर तथा डिजाइन मन मोह लेते हैं। कम्पनी बिक्री पश्चात सेवा के साथ इंस्टालेशन की सुविधा भी दे रही है। अमेजन पर यह उपकरण रूपये 14500 में उपलब्ध है। अच्छी खरीद है।
5. Livpure Envy Plus RO+UV+UF Water Purifier
उपकरण की विशेषताएं
- 7 स्टेज फिल्टर
- 15 ली/घ. वाटर आउटपुट
- 2000 टीडीएस तक के लिये उपयोगी
- इंस्टालेशन की सुविधा है
- 1 वर्ष की वारंटी है
Rating on Amazon
Model no/name : Envy Plus
कम्पनी का यह कम्पलीट वाटर प्यूरीफायर साल्यूशन है। यह आरओ, यूवी तथा यूएफ फिल्टर है। यह आकर्षक सफेद कलर में उपलब्ध है। इस उपकरण की क्षमता 8 लीटर है। यह 15 लीटर/घण्टा जल उपलब्ध कराता है। पानी के फिल्टर के लिये इसमें 7 स्टेज दी गई है।
पानी का स्वाद बढ़ाने के लिये इसमें अलग से फिल्टर लगाया गया है। फिल्टर के बदलने की स्थिति में इसमें इंडीकेटर है। इस उपकरण के साथ प्री फिल्टर भी दिया गया है। यह 2000 टीडीएस तक के पानी को अच्छी तरह से साफ कर सकता है। Best Livpure Water Purifier in India. Share article in your friends.
कम्पनी इस शानदार आकर्षक उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।
खरीदनें के लिये सलाह : कम्पनी का यह फिल्टर दो आकर्षक कलर में है। यह काफी प्रसिद्ध माॅडल है। इसे कम्पलीट फिल्टर कहा जायेगा। क्योंकि इसमे RO, UV तथा UF तकनीक का प्रयोग किया गया है। अमेजन पर यह प्यूरीफायर रूपये 16240 में उपलब्ध है।
इस माॅडल के संबंध में अधिक जानकारी के लिये यहां क्लिक करें।
6. Livpure Zinger Smart low water wastage Purifier
उपकरण की विशेषताएं
- 7 स्टेज फिल्टर
- आकर्षक मेहरून कलर
- मजबूत एबीएस प्लास्टिक बाडी
- 6.5 लीटर टैंक केपेसिटी
- 15 लीटर/घ पानी आउटपुट
Rating on Amazon
Model no/name : Zinger Smart
यह शानदार वाटर प्यूरीफायर मेहरून कलर में है। यह स्मार्ट वाटर फिल्टर है। इसमें आरओ, यूवी तथा यूएफ तकनीक का प्रयोग किया गया है। यह पानी के मिनरल को बनाये रखता है। इसके लिये इसमें विशेष व्यवस्था की गई है। टैंक की क्षमता 6.5 लीटर है।
पानी का 7 अलग अलग स्टेज से होकर गुजरता है। जिससे शुद्ध एवं साफ पानी प्राप्त होता है। यह उपकरण 15 लीटर/घ पानी दे सकता है। यह पानी को बर्बाद होने से रोकता है। अर्थात में वेस्टेज कम होता है।
उपकरण की बाडी को इस तरह से बनाया गया है कि इसमें कीडे मकोडे प्रवेश नहीं कर सकते हैं। यह बाड़ी फूड गे्रड प्लास्टिक से बनी है। कम्पनी इस माॅडल पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। Best Livpure Water Purifier in India. Share article in your friends.
खरीदनें के लिये सलाह : कम्पनी का यह स्मार्ट वाटर फिल्टर की कीमत लम्बे समय तक अच्छी सर्विस देगा। आप इससे 2 हजार टीडीएस तक पानी साफ कर सकते हैं। अमेजन पर यह उपकरण रूपये 16427 में उपलब्ध है।
इस माॅडल के संबंध में अधिक जानकारी के लिये यहां क्लिक करें।
Different function of purifier
मित्रों लेख के इस भाग में वाटर फिल्टर के विभिन्न स्टेज की जानकारी है। जैसा कि आप जानते हैं, वाटर प्यूरीफायर में पानी विभिन्न स्टेज से गुजरता है। उसके पश्चात पानी फिल्टर होकर टैंक में एकत्रित होता है। आइये जानते है वाटर प्यूरीफायर की विभिन्न स्टेज –
RO – Reverse Osmosis
RO का अर्थ है Reverse Osmosis। यह जल शुद्ध करने की तकनीक है। इस तकनीक में मेम्बरेन का उपयोग किया जाता है। मेम्बेरन पर पानी को दबाव के साथ डाला जाता है। जिससे उसकी अशुद्धियां दूर होती है।
यह विभिन्न प्रकार के वाइरस, बैक्टीरिया, पानी के दूषित कण आदि दूर करती है।
UV – Ultra violate
इस तरह की वाटर फिल्टर की कीमत तकनीक में पानी पर अल्ट्रावायलेट किरणें डाली जाती है। जिससे उसके हांनिकारक बैक्टीरिया, कीटाणु आदि नष्ट हो जाते हैं। यह अच्छे वाटर प्यूरीफायर का जरूरी फिल्टर है। यह बिजली की सहायता से कार्य करता है।
UF – Ultra filtration
अल्ट्रा फिल्टरेशन में पानी पर दबाव डालकर उसे साफ किया जाता है। इसकी विशेषता यह है कि इसमें पानी के खनिज लवण तथा उपयोगी पदार्थ बने रहते हैं। यह तकनीक केवल बैक्टीरिया तथा अन्य हांनिकारक जीवाणु हटाती है।
Pri Filter
यह प्यूरीफायर से पहले लगाया जाता है। यह पानी की दिखाई देने वाली अशुद्धि दूर करता है। जैसे मिट्टी, रेत, कण तथा अन्य दृश्य पदार्थ। इसे समय समय पर बदलना होता है। सामान्य रूप से इसे प्रति 3 माह के बाद बदलना चाहिये।
Auto Shut off Valve
यह फिल्टर की स्टेज नहीं है। पानी का टैंक भर जाने पर यह वाल्व मशीन में बिजली की सप्लाई बंद करता है। जिससे मशीन ऑफ हो जाती है। ज्यों ही पानी निकाला जाता है, यह वाल्व मशीन को स्टार्ट कर देता है।
Check Valve
इस वाल्व का कार्य पानी को वापस बहने से रोकना है।
Post Carbon inline Filter
इसे सामान्य कार्बन फिल्टर के नाम से जाना जाता है। यह पानी की गंध तथा अन्य किसी तरह के स्वाद को हटा देता है।
Power supply
सभी वाटर प्यूरीफायर में पावर सप्लाई लगाई जाती है। यह मशीन के विभिन्न भागों में बिजली की सप्लाई नियंत्रित करने का कार्य करती है।
इसके अतिरिक्त प्यूरीफायर में टैंक, बाड़ी, बूस्टर पम्प, टीडीएस चेकर तथा नल होते हैं।
लिवप्योर के वाटर प्यूरीफायर में अच्छी क्वालिटी के पार्टस तथा फिल्टर लगाये जाते हैं। जिससे यह लम्बे समय तक अच्छी सर्विस देते हैं।
Tips for best use
- आपके परिवार की जरूरत के अनुसार लिवप्योर वाटर प्यूरीफायर खरीदें।
- प्यूरीफायर को किचन अथवा डायनिंग रूम में रखने की अपेक्षा दीवार पर लगायें।
- मूल्य की अपेक्षा क्वालिटी पर ध्यान दें। आपके स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ भी नहीं है।
- आपके स्थान के जल का परीक्षण अवश्य करवा लें। जिससे आप सही प्यूरीफायर खरीद सकें।
- आपके फिल्टर में आरओ, यूवी तथा यूएफ फिल्टर होना चाहिये।
- प्री फिल्टर अवश्य लगायें। इसे समय समय पर बदल लें।
- फिल्टर का पम्प 100 जीपीडी का हो यह ध्यान रखें।
- आपके प्यूरीफायर की सविर्सिग कराते रहें।
- स्वयं उपकरण सुधारने अथवा रिपेरिंग का प्रयास ना करें।
- बिजली का स्विच अनावश्यक रूप से बंद ना करें। टैंक भर जाने पर प्यूरीफायर ऑफ हो जाता है।
Your Q & A (FAQ)
प्र. ब्राडेड वाटर प्यूरीफायर क्यों खरीदना चाहिये?
उ. यह लम्बे समय तक अच्छी सर्विस देता है। इसलिये खरीदें। आपको बिक्री के पश्चात अच्छी सेवा भी मिलेगी।
प्र. कम से कम कितने फिल्टर होना चाहिये?
उ. यदि आप लिवप्योर का प्यूरीफायर खरीद रहे है तो कोई भी मॉडल खरीदें। आपको साफ तथा शुद्ध पेजयल मिलेगा।
प्र. इसमें पम्प क्यों लगाया गया है?
उ. पम्प पानी को आरओ के अंदर दबाव डालकर भेजता है। जिससे पानी शुद्ध होता है।
प्र. प्री फिल्टर बदलना क्यों जरूरी है?
उ. जब यह मिट्टी, धूल के कणों आदि से भर जाये तब बदल लें।
निष्कर्ष
लेख में Livpure ब्रांड के 6 Purifier के Review एवं सलाह है। इसके अतिरिक्त आप कम्पनी के अन्य मॉडल भी खरीद सकते हैं। यह आप पर निर्भर करता है। हमारी सलाह है कि आप किसी सस्ते, लोकल अथवा कम कीमत का प्यूरीफायर ना खरीदें। आप रिपेरिंग तथा सविर्सिग में ही अधिक धन खर्च कर देगें। अतः बेहतर होगा कि आप Livpure के वाटर प्यूरीफायर खरीदें।

श्रीमती सुचेता शुक्ला
Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of article. आप Best Livpure water purifier in India. से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com
Read our another article –
- Best Instant Geysers in India detail in Hindi.
- Read about Microwave oven. Review, buying guide & appliance details.