Best LG Refrigerators in India 2022 Reviews & Buying Guide

Best LG Refrigerators in India

आपका पुनः होम एण्ड किचन एप्लायंसेस पर सादर अभिवादन है। यह लेख प्रसिद्ध ब्रांड एलजी के रेफ्रीजरेटर पर आधारित है। लेख में हमने एलजी के सिंगल तथा डबल डोर रेफ्रीजरेटर (Single & double door LG) पर रिव्यू किया है। आगामी त्यौहार के सीजन में आप इस ब्रांड के रेफ्रीजरेटर खरीदें। लेख को जानकारी एवं रिव्यू, खरीदनें के लिये सलाह में बांटा गया है। इसके साथ ही लेख में उपयोग हेतु टिप्स तथा आपके प्रश्नों के उत्त्र भी शामिल है। मित्रों आप पढ़ रहे हैं आलेख, Best LG Refrigerators in India.

आइये शुरू करते हैं–

लेख को चार प्रमुख भागों में बांटा गया है-

आपके परिवार के लिये शानदार डबल डोर रेफ्रीजरेटर खरीदनें के लिये पढ़ें आलेख, Best Double Door Refrigerator under 30000 in India.

सामान्य जानकारी, रिव्यू तथा सलाह

1. LG 188 L Single Door Refrigerator

अमेजन पर मूल्य

प्रसिद्ध ब्रांड एलजी का यह रेफ्रीजेटर 188 लीटर क्षमता का है। इसे 3 स्टार रेटिंग मिली है। इससे इसकी क्वालिटी का पता चलता है। डायरेक्ट कूल यह रेफ्रीजरेटर रेड कलर में है। इसे उपयोग में लेने पर स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं पडती है, क्योंकि यह वोल्टेज के परिवर्तन को अच्छी तरह से सहन कर लेता है। इसके सेल्फ मजबूत कांच के बने हुये हैं। अंदर का भाग आकर्षक है।

इसमें अधिक खाद्य सामग्री अच्छी तरह से रखी जा सकती है। उपकरण का फ्रीजर लगभग 22 लीटर का है। यह 3-4 लोगों के परिवार के लिये पर्याप्त है। कम्पनी इस पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। कम्प्रेशर पर अलग से 10 वर्ष की वारंटी है।

सलाह : यह फ्रीज छोटे परिवार के लिये उपयुक्त है। इसकी शानदार बनावट आपके घर की शोभा बढ़ायेगी। आपके अलग से स्टेबलाइजर लेने की जरूरत नहीं है। अमेजन पर इस बजट उपकरण की कीमत मात्र रूपये 13342 है। आपका परिवार छोटा है तो अवश्य खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • 3 स्टार रेटिंग
  • आकर्षक बनावाट
  • 188 लीटर क्षमता
  • स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं है
  • कम्प्रेशर पर 10 वर्ष की वारंटी है

2. LG 190 L Single Door Refrigerator

अमेजन पर मूल्य

यह डायरेक्ट कूल रेफ्रीजरेटर 4 स्टार रेटिंग के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसकी क्षमता 190 लीटर है। यह 4 से 5 लोगों के परिवार के लिये उपयुक्त है। कम्पनी ने इसे आकर्षक डिजाइन में बनाया है। यह सिंगल डोर रेफ्रीजरेटर उर्जा की बचत करने वाला उपकरण है। इसके शेल्फ बड़े एवं उपयोगी है। दरवाजे में काफी अधिक स्थान निकाला गया है। You are reading Single & double door LG fridge review.

इसमें इन्वर्टर कम्प्रेशर लगाया गया है। यह कम्प्रेशर बिना शोर के कार्य करता है। मजबूत कांच के बने शेल्फ सामग्री का भार अच्छी तरह से सहन कर लेते हैं। इसकी बड़ी सब्जी की टोकरी आपके सप्ताह की सब्जी रखने के लिये उपयोगी है। यह 12 लीटर से अधिक क्षमता की है। फ्रीजर 22 लीटर का होने के कारण इसमें आप अधिक वर्फ जमा सकते हैं। उपकरण पर कम्पनी 1 वर्ष तथा फ्रीजर पर 10 वर्ष की वारंटी दे रही है।

सलाह : यह 4 स्टार रेटिंग वाला फ्रीज खुबसूरत होने के साथ ही मजबूत तथा आकर्षक हैं। यह इन्वर्टर कम्प्रेशर युक्त फ्रिज उर्जा की अच्छी बचत करेगा। आपको सालों साल इसके मेन्टेनेंस पर धन खर्च नहीं करना होगा। अमेजन पर यह क्वालिटी उपकरण रूपये 15890 में उपलब्ध है। अवश्य खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • 4 स्टार रेटिंग
  • इन्वर्टर कम्प्रेशर
  • सब्जी की बड़ी tray
  • बड़ा फ्रीजर
  • कम्प्रेशर पर 10 वर्ष की वारंटी
  • आकर्षक डिजाइन

You are reading Single & double door LG fridge review.

3. LG 235 L Single Door Refrigerator

अमेजन पर मूल्य

एलजी का डायरेक्ट कूल रेफ्रीजरेटर 235 लीटर क्षमता का है। इसकी रेटिंग 4 स्टार है। अपनी क्षमता की श्रेणी में यह प्रभावित करने वाला उपकरण है। क्योंकि इसमें कम्पनी ने इन्वर्टर कम्प्रेशर लगाया है। यह शोर रहित कार्य करने के साथ ही बिजली की बचत भी करता है। फूलों के प्रिंट में परपल कलर इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।

इसके शेल्फ मजबूत कांच के बने हैं, यह फंगसरोधी भी है। जिससे इसमें रखी सामग्री सुरक्षित रहती है। यह वोल्टेज के परिवर्तन को अच्छी तरह से सहन कर सकता है। इसलिये इसमें स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं है। सब्जी की ट्रे 21 लीटर की है। यह सामान्य आकार की है। आपके सप्ताह के सब्जी फल के लिये अच्छी है। कम्पनी इस शानदार सिंगल डोर फ्रिज पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। और हां, कम्प्रेशर पर अन्य माॅडल की तरह से 10 वर्ष की वारंटी है।

सलाह : 4 स्टार रेटिंग युक्त यह सिंगल डोर फ्रिज आकर्षक परपल कलर में है। यह किचन अथवा डायनिंग रूम की शोभा बढ़ाता है। यह उपकरण बरसों बरस आपकी सेवा करेगा। अमेजन पर इस सूबसूरत उपकरण की कीमत रूपये 20499 है। यदि आप क्वालिटी के साथ शानदार डिजाइन पसंद करते हैं तो अवश्य खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • 235 लीटर क्षमता
  • बड़ा फ्रीजर
  • उपयोगी फ्रूट ट्रे
  • आकर्षक परपल कलर डिजाइन
  • शानदार बनावट
  • विशेष कांच से बने शेल्फ

Excellent high quality other brand Single door Refrigerator is also useful for your family.

4. LG 215 L Single Door Refrigerator

अमेजन पर मूल्य

कम्पनी का यह सिंगल डोर फ्रिज 2 स्टार रेटिंग के साथ है। यह 215 लीटर केपेसिटी का उपकरण है। जिसमें खूबसूरत फूलों के साथ परपल कलर में बनाया गया है। लेकिन यह 2 स्टार रेटिंग में है, इसलिये बिजली की बचत नहीं करेगा। इसका कम्प्रेशर भी शोर रहित कार्य करता है। यह वोल्टेज का परिवर्तन अच्छी तरह से सहन कर लेता है। इसलिये इस उपकरण में स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं है।

शेल्फ को मजबूत कांच से बनाया गया है। लेकिन अंदर की बनावट परंपरागत प्रकार की है। फिर भी खाद्य सामग्री रखने के लिये इसमे पर्याप्त स्थान है। फ्रूट टे्र को 21 लीटर क्षमता में बनाया गया है। जिससे इसकी उपयोगिता बढ़ जाती है। फ्रीजर भी बड़ा एवं उपयोगी है। इसकी क्षमता 25 लीटर है। कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष तथा कम्प्रेशर पर 10 वर्ष की वारंटी दे रही है।

सलाह : कम्पनी हर तरह के ग्राहक का ध्यान रखते हुये उपकरणों का निर्माण करती है। यह भले ही 2 स्टार रेटिंग में हो लेकिन मजबूत तथा आकर्षक उपकरण है। आपके डायनिंग हाल के लिये आकर्षक तथा उपयोगी है। अमेजन पर इसका मूल्य रूपये 15276 है। 215 लीटर क्षमता मे किसी अन्य ब्रांड का सिंगल डोर फ्रिज इस कीमत पर नहीं मिलेगा। अतः अवश्य खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • 215 लीटर क्षमता
  • चाइल्ड लाॅक है।
  • आकर्षक बनावट
  • मजबूत तथा उपयोगी शेल्फ
  • 25 लीटर क्षमता का बड़ा फ्रीजर
  • भारतीय परिवार के लिये उपयोगी

5. LG 270 L Single Door Refrigerator

अमेजन पर मूल्य

एलजी का यह रेफ्रीजरेटर 270 लीटर क्षमता का है। कम्पनी के इस माॅडल को 3 स्टार रेटिंग मिली है। यह उपकरण 4 से 5 लोगों के परिवार के लिये उपयुक्त है। इसमें इन्वर्टर कम्प्रेशर लगाया गया है। यह कम्पे्रशर बिना किसी शोर के कार्य करता है। यह सिंगल डोर फ्रिज फूलों की सूबसूरत डिजाइन के साथ ही मेट फिनिश में है। इसमें सब्जी की टे्र 21 लीटर क्षमता की है। यह छोटे परिवार की साप्ताहिक जरूरत पूरी करती है।

उपकरण का फ्रीजर 35 लीटर का है। इसमें बहुत जगह है। आप इसका उपयोग अपने अनुसार कर सकते हैं। फ्रिज के शेल्फ मजबूत कांच के बनाये गये हैं। यह एडजेस्ट किये जा सकते हैं। दरवाजे को भी उपयोगी बनाया गया है। इसमें काफी अधिक स्थान है। जिसमें आप अपनी खाद्य सामग्री अच्छी तरह से रख सकते हैं। इस उपकरण पर 1 वर्ष तथा कम्प्रेशर पर 10 वर्ष की वारंटी मिल रही है।

सलाह : यह माॅडल 3 स्टार रेटिंग में उपलब्ध है। इसकी बनावट तथा डिजाइन शानदार है। कम्पनी ने इसे आम भारतीय की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये डिजाइन किया है। यह उपकरण आपके डायनिंग रूम की शोभा बढ़ाने के साथ ही उपयोगी साबित होगा। अमेजन पर इसका मूल्य रूपये 20999 है। शानदार खूबियों वाले इस फ्रिज को अवश्य खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • 3 स्टार रेटिंग
  • बड़ी froot tray
  • 35 लीटर क्षमता का फ्रीजर
  • शानदार डिजाइन
  • आकर्षक बनावट
  • कम्प्रेशर पर 10 वर्ष की वारंटी

6. LG 335 L Double Door Refrigerator

अमेजन पर मूल्य

यह एलजी का 335 लीटर क्षमता का डबल डोर फ्रिज है। इसे कम्पनी ने फ्रोस्ट फ्री तकनीक के साथ डिजाइन किया है। इसे बीआईए से 3 स्टार रेटिंग मिली है। यह आकर्षक ग्रे कलर में उपलब्ध है। यदि आपका परिवार 5 या 6 लोगों को है तो इसे अवश्य खरीदें। इसमें विशेष प्रकार के सुविधानजक हेडिंल लगाये गये हैं।

इन्वर्टर टेक्नाॅलोजी से लैस कम्प्रेशर काफी अच्छी सर्विस देता है। यह वोल्टेज के परिवर्तन को अच्छी तरह से सहन कर सकता है। शेल्फ ट्रिमलेस टेम्पर्ड ग्लास से बने है। यह आकर्षक दिखते हैं एवं जल्दी खराब नहीं होगें। उपकरण में लगाया गया एन्टी बेक्टीरियल गास्केट ठंडक को अंदर अच्छी तरह से बनाये रखता है।

फ्रीजर को अपर साइड में लगाया गया है। यह 87 लीटर क्षमता का है। इसे बहुत उपयोगी बनाया गया है। इसके अंदर काफी अधिक जगह है। सब्जी की ट्रे को बहुत अच्छी तरह से डिजाइन कर लगाया गया है। यह बहुउपयोगी है। कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष तथा कम्प्रेशर पर 10 वर्ष की वारंटी दे रही है।

सलाह : यह डबल डोर फ्रास्ट फ्री फ्रिज काफी अधिक उपयेागी है। 3 स्टार रेटिंग से इसकी क्वालिटी का पता चलता है। इसकी आकर्षक बनावट तथा डिजाइन प्रभावित करती है। अमेजन पर इसका मूल्य रूपये 34980 है। अधिक मूल्य होते हुये भी यह लम्बी सर्विस देने वाला उपकरण है। अतः खरीदने योग्य है।

  • फ्रास्ट फ्री रेफ्रीजरेटर
  • 335 लीटर क्षमता
  • शानदार डिजाइन
  • बड़ा एवं सुविधाजनक हेडिंल
  • 3 स्टार रेटिंग
  • आकर्षक ग्रे कलर डिजाइन

उपकरण की विशेषताएं

7. LG 260 L Double-Door Refrigerator

अमेजन पर मूल्य

मेटलिक फिनिश में उपलब्ध यह डबल डोर फ्रीज आपके लिये उपयोगी है। इस फ्रास्ट फ्रो फ्रिज की रेटिंग 2 स्टार है। यह कम रेटिंग वाला उपकरण होते हुये भी उपयोगी है। क्योंकि इसका कम्प्रेशर बिना किसी शोरके काम करता है। यह इन्वर्टर टेक्नाॅलाजी के साथ है। अतः वोल्टेज के परिवर्तन को सहन कर लेता है।

बनावट आकर्षक तथा मनोरम है। यह उपकरण 3 से 4 लोगों के परिवार के लिये उपयुक्त है। इसमें सब्जी तथा फलों को स्टोर करने के लिये 29 लीटर क्षमता की ट्रे लगाई गई है। शेल्फ मजबूत कांच के बने हैं। इन्हें सुविधानुसार एडजेस्ट किया जा सकता है। अपर साइड में लगा हुआ फ्रीजर 75 लीटर क्षमता का है। यह अंदर से काफी अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है। जिसमें सुविधाजनक शेल्फ तथा वर्फ की टे्र के लिये स्थान है। इस उपकरण पर कम्पनी 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। कम्प्रेशर पर अन्य माॅडल की तरह से 20 वर्ष की वारंटी है।

सलाह : यह 2 स्टार रेटिंग का फ्रिज होते हुये भी अधिक खरीदा जाने वाला माॅडल है। यह रफ टफ उपयोग के लिये काफी अच्छा है। आप इसे खरीदें एवं सर्विस की चिंता से मुक्त हो जायें। यह अमेजन पर रूपये 26990 में उपलब्ध है। डबल डोर फ्रिज की इस क्षमता में इस उपकरण का मुकाबला नहीं है। अवश्य खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • इन्वर्टर कम्प्रेशर
  • 2 स्टार रेटिंग
  • बड़ा फ्रीजर
  • उपयोगी सब्जी की tray
  • आकर्षक डिजाइन
  • किफायती उपकरण

8. LG 547 L Double Door Refrigerator

अमेजन पर मूल्य

प्रसिद्ध कम्पनी एलजी का यह फ्रिज 547 लीटर क्षमता का है। यह वाई फाई इन्वर्टर तकनीक से लैस उपकरण है। यह रेफ्रीजरेटर आधुनिक उपकरण है। जिसे नवीनतम मानकों के आधार पर डिजाइन किया गया है। इसका कम्पे्रशर बिना शोर कार्य करता है। 3 स्टार रेटिंग वाला यह उपकरण हाई क्वालिटी की ग्लास फिनिश के साथ है।

जिसमें आकर्षक एवं सुविधाजनक हेडिंल लगाया गया है। इसके फ्रीजर की क्षमता 155 लीटर है। यह किसी बड़े परिवार के लिये उपयोगी है। आपका परिवार यदि 6 से 8 सदस्य का है तो यह उपयोगी उपकरण है। इसके एडजेस्ट होने वाले शेल्फ मजबूत कांच के बने हैं। दरवाजे को काफी गहरा बनाया गया है। जिससे इसमें अधिक खाद्य सामग्री समा सकती है।

दरवाजे पर दो वास्केट लगाई गई है। जिससे इसकी उपयोगिता बढ़ जाती है। सब्जी तथा फलों की ट्रे को बड़ा एवं मजबूत बनाया गया है। कम्पनी इस माॅडल पर भी 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। हमेशा की तरह से कम्प्रेशर पर 10 वर्ष की वारंटी है।

सलाह : शानदार बनावट, मजबूत तथा आकर्षक डिजाइन। कौन इसे खरीदना नहीं चाहेगा? आपके घर आने वाले मेहमानों के बीच आपकी प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला यह फ्रिज अवश्य खरीदें। अमेजन पर इसकी मूल्य रूपये 67990 है। कीमत काफी अधिक है। लेकिन हीरे जवाहरात कौड़ियों के भाव नहीं मिलते हैं, इसे ध्यान में रखते हुये खरीदें। विश्वास करें, आप बरसों बरस बिना किसी परेशानी का इसका उपयोग कर पायेगें। आपके किसी परिचित के पास हो, उससे पूर्व आपके पास यह होना ही चाहिये। अवश्य ही खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • 3 स्टार रेटिंग
  • 547 लीटर क्षमता
  • आकर्षक फिनिशिंग तथा डिजाइन
  • बड़ा फ्रीजर
  • शानदार तथा उपयोगी शेल्फ

9. LG 284 L Double Door Refrigerator

अमेजन पर मूल्य

284 लीटर क्षमता का यह स्मार्ट कम्प्रेशर युक्त फ्रिज है। यह उपकरण कम्पनी ने 2 स्टार रेटिंग में बनाया है। यह 4 लोगों के परिवार के लिये उपयोगी है। सुबसूरत फूलों के कलर से सजा यह फ्रिज फास्ट फ्री है। इसकी फ्रिज के अंदर एंटी बेक्टीरिया गास्केट लगाई गई है। उपकरण के शेल्फ भी मजबूत कांच के बने हैं। सब्जी की ट्रे 29 लीटर की है। यह काफी बड़ी है, जिसमें आप 4 अथवा 5 दिन के सब्जी फल स्टोर कर सकते हैं।

इस उपकरण के लिये आपको अलग से स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं पडेगी। यह बड़ी आसानी से वोल्टेज का उतार चढ़ाव सहन कर लेता है। दरवाजे के स्टोरेज को काफी अधिक गहरा बनाया गया है। अपर साइड में लगा फ्रीजर 75 लीटर का है। उपकरण में अन्य माॅडल की दूसरी प्रायः सभी विशेषताएं हैं। कम्पनी इस पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। कम्प्रेशर पर 10 वर्ष की वारंटी हैं

सलाह : कम्पनी का यह माॅडल स्मार्ट कम्प्रेशर के साथ है। इस माॅडल में अन्य फ्रिज की प्रायः सभी विशेषताएं है। अमेजन पर इसका मूल्य रूपये 29990 है। इस कीमत में यह अच्छी खरीद है।

उपकरण की विशेषताएं

  • 2 स्टार रेटिंग
  • आकर्षक डिजाइन
  • बड़ा फ्रीजर 75 लीटर
  • शानदार शेल्फ
  • स्मार्ट कम्प्रेशर

10. LG 308 L Double Door Refrigerator

अमेजन पर मूल्य

308 लीटर का यह डबल डोर फ्रिज 3 स्टार रेटिंग में उपलब्ध है। इसे कम्पनी ने फूलों की डिजाइन के साथ ग्लासी फिनिश में बनाया है। यह फास्ट फ्री फ्रिज इन्वर्टर कम्पेशर के साथ है। यह बिजली की बचत करता है। इसके साथ ही यह वोल्टेज के परिवर्तन को भी सह सकता है। उपकरण का फ्रीजर 75 लीटर का हैं इसे अलग कम्पार्टमेंट के रूप में बनाया गया है। जिसके साथ ही सूबसूरत हेडिल लगाया गया है।

अंदर की ओर बड़े शेल्फ हैं जिन्हें एडजेस्ट किया जा सकता है। यह मजबूत कांच के बने हैं। इस उपकरण में कम्पनी के अन्य माॅडल की विशेषताएं भी है। इस पर भी 1 वर्ष की वारंटी है। आपका परिवार 4 लोगों का है तो यह उपकरण काफी उपयोगी है। शानदार फिनिशिंग तथा कलर इसे अन्य माॅडल से बेहतर बनाते हैं। यह आपके डायनिग हाॅल में मेहमानों का ध्यान आकर्षित करेगा।

सलाह: यह माॅडल अन्य कम्पनी के अन्य फ्रिज के समान है। आप इसे अमेजन पर रूपये 35587 में खरीद सकते हैं।

उपकरण की विशेषताएं

  • 3 स्टार रेटिंग
  • इन्वर्टर कम्प्रेशर
  • बड़ा 75 लीटर साइज फ्रीजर कम्पार्टमेंट
  • शानदार सुविधाजनक हेडिंल
  • 4 लोगों के परिवार के लिये उपयोगी
  • शानदार बनावट तथा फिनिशिंग

उपयोग हेतु टिप्स

  • एलजी डबल डोर फ्रिज में जिस भाग को खोलना हो उसे ही खोलें।
  • जरूरत पड़ने पर Single & double door LG सर्विस सेन्टर पर ही सर्विसिंग करायें।
  • फ्रिज के लिये पूर्व से ही पावर साकेट की व्यवस्था कर लें।
  • उपकरण को ढकने के लिये कवर का प्रयोग ना करें।
  • इस उपकरण को 3 एम्पीयर सप्लाई में ना लगाये।
  • मशीन के किसी भी भाग को स्वयं खोलकर रिपेरिंग का प्रयास ना करें।
  • जरूरत के अनुसार अंदर ठंडक को कन्ट्रोल करें।
  • Single & double door LG बहुत अधिक देर तक फ्रिज को खुला ना रखें।
  • जितनी क्षमता हो उससे 15 प्रतिशत कम ही सामग्री रखें।
  • कमरे के तापमान की खाद्य सामग्री ही अंदर रखें।
  • साफ सफाई के लिय किसी तरह के केमीकल का प्रयोग ना करें।

आपके महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर (FAQ)

प्र. आप एलजी ब्रांड को क्यों चुनने के लिये कह रहे हैं?
उ. यह Single & double door LG का विश्वसनीय ब्रांड है। आप सेमसंग, गोदरेज, हेयर जैसे अन्य ब्रांड के फ्रिज भी चुन सकते हैं।
प्र. क्या एलजी ब्रांड के फ्रिज बिना स्टेबलाइजर के काम करते हैं?
उ. हां इनमें स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं है। यह वोल्टेज के परिर्तन को अच्छी तरह से सहन कर लेते हैं।

प्र. LG brand का डबल डोर फ्रिज क्यों खरीदना चाहिये?
उ. यह भारत का लोकप्रिय ब्रांड है। इसलिये इसे प्राथमिकता दें।
प्र. क्या इस उपकरण में आटो फ्रास्ट सिस्टम है? किया जाता है?
उ. यह फ्रास्ट फ्री होतै। इसलिये इसे फ्रास्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
प्र. लेकिन बाजार में इससे कम कीमत में फ्रिज उपलब्ध है?
उ. कीमत की अपेक्षा क्वालिटी, सेल्स सर्विस तथा ब्रांड को प्राथमिकता दें।
प्र. एली जी ब्रांड के फ्रिज आनलाईन खरीदने पर क्या लाभ होगा?
उ. आपको समय समय पर मिलने वाले डिस्काउंट तथा अन्य लाभ मिलेगें। अन्य वह सभी सुविधाएं मिलेगी जो बाजार से खरीदनें पर मिलती है।

निष्कर्ष

इस लेख में भारत के प्रसिद्ध ब्रांड एलजी के रेफ्रीजरेटर पर रिव्यू तथा सलाह है। हमने कम्पनी के Single & double door LG पर रिव्यू किया है। आप अपनी पसंद के अनुसार खरीदें। अन्य ब्रांड जैसे सेमसंग, गोदरेज, हेयर, व्हिर्रपूल आदि के Single & double door LG भी आकर्षक डिजाइन तथ बनावट एवं फीचर्स के साथ हैं। आप उनमें से भी चुन सकते हैं।

जब भी इसे खरीदें, आपका बजट, उपयोगिता, परिवार के सदस्य, ब्रांड, फंक्शन, बिक्री पश्चात सेवा आदि देखकर खरीदें। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

lg refrigerator

श्रीमती सुचेता शुक्ला

Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of this article. आप Best LG Refrigerators in India  से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com

Read following reviews –

अन्य सामान्य विषयों पर लेख पढ़ने के लिये First view & opinion विजिट करें।