Best Induction Cook Top 2021 under Rs. 3000 Reviews and Buyer’s Guide

Best Induction Cook Top 2021 under Rs. 3000

आप सभी प्रिय मित्रों का पुनः सादर अभिवादन है। इस बार हम महत्वपूर्ण Home appliances इंडक्शन कुक टाप पर चर्चा करेगें। इसमें आप पढ़गें, कुक टाप के रिव्यू, वायर्स गाइड। हमेशा के तरह साथ में होगें दो अन्य बिंदु, आपके महत्वपूर्ण प्रश्न तथा उपयोग के लिये टिप्स। मित्रों आप पढ़ रहें हैं, Best Induction Cook Top/इंडक्शन कुक टाप 2021 under Rs. 3000.

Read about Preatige pressure cooker in India.

Our best picks

आइये शुरू करते हैं —

best induction cooktop 2020 under rs. 3000

Use below code to Embed this info graphic

<p><strong>Please include attribution to Home & Kitchen Appliances with this graphic.</strong><br /><br /><a href='https://www.product365day.com/best-induction-cook-top/'><img src='https://i0.wp.com/www.product365day.com/wp-content/uploads/2020/08/INDUCTION-COOKTOOP-min.jpg?zoom=2&resize=468%2C1164&ssl=1' alt='best induction cooktop 2020 under rs. 3000' 540px border='0' /></a></p>

इस आलेख को अन्य आलेखों की तरह से पांच भागों में बांटा गया है

इंडक्शन कुक टाप की सामान्य जानकारी

Table of content

Best Induction Cook Top 2021 under Rs. 3000

इंडक्शन कुकटाप का सिद्धांत

यह इंडक्शन कुक टाप उपकरण भौतिक शास्त्र के सिद्धांत पर कार्य करता है। इसके अनुसार जब किसी क्वाइल में विद्युत धारा प्रवाहित होती है, तब उससे संलग्न दूसरी क्वाइल में इंडक्शन करंट उत्पन्न हो जाता है। इसके परिणाम स्वरूप सेकेण्ड्री क्वाइल में ताप उत्पन्न हो जाता है। यही इंडक्शन कुकटाप का सिद्धांत है।

कुकटाप की तकनीक

इस उपकरण में पावर सप्लाई, इंडक्शन क्वाइल, सिरेमिक प्लेट, पी.सी.बी. कंट्रोलर तथा रेडियेटर फेन मुख्य भाग होते हैं। इनके कार्य निम्नानुसार हैं –

पावर सप्लाई

यह इंडक्शन कुक टाप का प्रमुख भाग है। इसके द्वारा ही उपकरण को वोल्टेज प्राप्त होता हैं। यह आवश्यकतानुसार करंट इंडक्शन क्वाइल में भेजता है। इसी पावर सप्लाई के माध्यम से इंडक्शन के कन्ट्रोल पेनल को भी सप्लाई मिलती है। यही से फेन भी कार्य कर पाता है।

इंडक्शन क्वाइल

यह क्वाइल उपकरण का प्रमुख भाग है। इसके द्वारा ही इंडक्शन करंट उत्पन्न होता हैं जिसके फलस्वरूप सेकेण्ड्री क्वाइल में इसी करंट के कारण ताप उत्पन्न हो जाता हैं

सिरेमिक प्लेट
यह प्लेट इंडक्शन क्वाइल की ठीक उपर की ओर होती है। इसके उपर का हिस्सा उपकरण का उपरी भाग होता है। इस पर बर्तन रखकर खाना पकाया जाता हैं।

पी.सी. बी. कन्ट्रोलर

इस कन्ट्रोलर के माध्यम से उपकरण के सभी फक्शन कन्ट्रोल किये जाते हैं। यह एक सर्किट होता है, इसपर अनेक इलेक्ट्रोनिक कम्पोनेंट लगे होेते हैं। Read reviews on Rice Cooker. This is useful in kitchen.

रेडियटर फैंन

यह उपकरण के अंदर की हीट को बाहर निकालने का कार्य करता है। यह नीचे की ओर होता है। जब इंडक्शन क्वाइल करंट मिलने पर कार्य करती है, तब यह फैंन भी स्र्टाट हो जाता है।

सेकेण्ड्री क्वाइल

इंडक्शन कुकटाप में सेकेण्ड्री क्वाइल का कार्य स्टील का बर्तन करता है। यह इसमें बहने वाली इंडक्शन धारा के कारण गर्म हो जाता है। यह गर्म होकर भोजन पकाने का कार्य करता है। इस प्लेट पर रखा हुआ स्टील का बर्तन सेकेण्ड्री क्वाइल का काम करता है।

बाहरी पार्टस

इस उपकरण के बाहर की ओर आपको समतल प्लेट दिखाई देगी। इस प्लेट पर खाना पकाने हेतु बर्तन रखा जाता हैं। इसके ठीक नीचे की ओर कन्ट्रोल पेनल होता है। प्लेट के आसपास ही ब्रांडिंग की जाती है।जिससे आपको उपकरण की कम्पनी के बारे में जानकारी मिलती है। नीेचे की ओर देखने पर फैंन दिखाई देगा। जैसा कि पहले बताया गया है, यह फैंन उपकरण की हीट बाहर निकालने का कार्य करता है। इसे ठंडा करने के लिये अनेक होल भी बने होते हैं, जिससे इसे हवा मिलती रहती है।

एक ओर अथवा अपर साइड में केबल लगी होती है। जिसे सप्लाई से जोड़कर इसे विद्युत दी जाती है। अब तब बाजार में जितने भी इंडक्शन कुकटाप हैं, वह सब काले रंग के होते है। यह उपकरण प्लास्टिक का बना होता है। इसलिये करंट लगने का डर नहीं रहता है।

विभिन्न फंक्शन

किसी भी कुक टाप के फ्रंट पेनल पर 6 से 8 फंक्शन रहते हैं। इनके साथ ही 4 अंकों का डिसप्ले लगा होता है। यह डिसप्ले उपकरण के पावर को दर्शाता है। फंक्शन मे ंपावर आन आफ, रिसेट, तापमान, टाइमर होते हैं।

इसके अतिरिक्त कुछ सलेक्टेड मीनू दी दिये जाते हैं। जिनमें बायल, सूप, मिल्क, फ्राय आदि होते हैं। वाटेज को बढ़ाने अथवा घटाने के लिये भी पेनल पर प्लस तथा माइनस के बटनें लगी होती है। यह पेनल पूरी तरह से टच पेनल होता है। इसके माध्यम से इंडेक्शन द्वारा कुकिंग बहुत आसान हो जाती है।

साइज एवं आकार

यह उपकरण आयाताकार होता है। सामान्यतः यह ब्लैक कलर के प्लास्टिक से बनाया जाता है। उपकरण के टाप पर सिरेमिक की प्लेट लगायी जाती है। इस प्लेट पर कुकिंग के लिये बर्तन रखा जाता है। उपकरण के दो अथवा तीन ओर हीट बाहर निकालने के लिये होल होते हैं।

यह उपकरण साइज लम्बाई में 16 से 18 इंच एवं चैडाई में 10 से 12 इंच होता है। वैसे यह परफेक्ट नाप नहीं है। कम्पनियां अपने अनुसार इसका निर्माण करती है।

उपकरण की क्षमता

इंडेक्शन कुक टाप 220 वोल्ट, 50 हर्ट्ज साइकल पर काम करते हैं। इनका पावर वाटेज में नापा जाता है। आजकल बाजार में 1200 से 2200 वाटेज के इंडेक्शन कुक टाप सेलिंग के लिय उपलब्ध है। वर्तमान समय में दो प्लेट वाले अनेक खूबियों से युक्त उपकरण भी बाजार में हैं। इनके संबंध में आपको इस लेख में जानकारी मिलेगी।

आप पढ़ रहे हैं आलेख Best Induction Cook Top 2021 under Rs. 3000.

Pressure Cooker is useful for cooking on Induction Cooktop. This is avilable in different capacity.

विद्युत खपत

यह उपकरण 1200 से 2200 वांट पर कार्य करता है। इसलिये इसमें अधिक विद्युत खपत होती है। लेकिन कुकिंग के काम के लिये उपकरण को केवल कुछ मिनिट के लिये ही आपरेट करना होता है। दूसरा इससे किसी भी प्रकार से इनवायरमेंट प्रदूषित नहीं होता है। अतः यह खपत जायज है।

वारंटी तथा सर्विस सेन्टर

सभी अच्छे ब्रांड के सर्विस सेन्टर देश भर में फैले हुये हैं। इसलिये हमेशा फेमस बं्राड का कुक टाप ही खरीदने में प्राथमिकता दें। उपकरण पर सभी कम्पनियां वारंटी देती है। यह 1 वर्ष से 3 वर्ष तक हो सकती है। इसमें खराब होने वाले भागों में पावर सप्लाई, मासफेट, पेनल तथा फेन प्रमुख है। यह आसानी से रिपेयर होने वाले पार्टस हैं।

इंडक्शन कुक टाप के विभिन्न मांडल तथा उनके रिव्यू

1.Pigeon by Stovekraft Cruise Induction Cooktop

अमेजन पर मूल्य

दक्षिण भारत की प्रसिद्ध होम एपलायसेंस कम्पनी पीजन का यह उपकरण 1800 वाट क्षमता का है। शार्ट सर्किट से बचाव के लिये इसमें हाई क्वालिटी मटेरियल का उपयोग किया गया है। इसके पेनल पर सात प्रिसेट मीनू दिये गये हैं, इनसे कुकिंग आसान हो जाती है, कुकटाप अपने आप आवश्यक वाटेज ले लेता है। स्मार्ट टाइमर के द्वारा अच्छी तरह से कुकिंग का कार्य किया जा सकता है। इसके पुश बटन बहुत साफट हैं।

तापमान को प्लस तथा माइनस बटन से कन्ट्रोल किया जा सकता है। कुक टाप में आटो स्विच आफ मोड दिया गया है। अपेक्षाकृत नई कम्पनी है, लेकिन उपकरण की बिल्ट क्वालिटी अच्छी है। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
स्मार्ट टाइमरनया ब्रांड
आटो स्विच आफ फंक्शनकेवल 1800 वाट उपकरण
7 सेगमेंट एलईडी डिसप्ले

2.Philips Viva Collection Induction Cooktop

अमेजन पर मूल्य

फिलिप्स भारतीय बाजार के लिये जाना पहचाना नाम है। यह इंडक्शन कुक टाप 2100 वाट का है। इसे पूरी तरह से भारतीय कुकिंग की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसका सिरेमिक प्लेट बहुत उपयोगी तथा बड़ा है। इसका टाइमर 0 से 3 घण्टा के लिये सेट किया जा सकता है। कन्ट्रोल पेनल पर 4 डिजिट का डिसप्ले दिया गया है।

सभी आवश्यक मीनू इस कुक टाप में आपको मिल जायेगें। इसके अतिरिक्त इसके मीनू मेनुअल भी चुने जा सकते हैं। उपकरण का आटो आफ सिस्टम इसे कुकिंग के लिये सेफ बनाता है। उपकरण की बनावट आकर्षक तथा मजबूत है। टच बटन बहुत ही साफट हैं। इन्हें आपरेट करने में कोई परेशानी नहीं होती है। कम्पनी इस पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। जानी पहचानी कम्पनी की यह अच्छी खरीद है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
प्रतिष्ठित भारतीय ब्रांडअपेक्षाकृत अधिक कीमत
उत्कृष्ट सर्विस नेटवर्कअधिक भारी
आकर्षक डिजाइन

3.Prestige PIC 15.0 nduction Cooktop

अमेजन पर मूल्य

भारतीय कम्पनी प्रेस्टिज का यह इंडक्शन कुक टाप 1900 वाट का है। पे्रस्टिज भारतीय बाजार में वर्षो से है, इसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है। इस उपकरण की फिनिशिंग बहुत शानदार है। इसका सिरेमिक प्लेट काफी बड़ा तथा बड़े बर्तन उपयोग करने के लिये हैं। वाडी मटेरियल फुल ग्लास का है। इसका फेदर टच कन्ट्रोल प्रभावित करता है।

कुक टाप में दैनिक उपयोग के अनेक प्री सेट मीनू दिये गये हैं। वाटेज बढ़ाने के लिये प्लस तथा माइनस बटन बहुत शीघ्रता से काम करते हैं। उपकरण को 3 घण्टा तक गर्म करने के लिये अलग से वार्म बटन दिया गया है।

इसका आटोमेटिक वोल्टेज रेग्युलेटर उपकरण की क्षमता बढ़ाता है। इसके इंडियन मीनू आप्शन बहुत आसानी से समझ में आते हैं। अच्छा ब्रांडेड कुकटाप है, आपको वर्षो सर्विस देगा। प्रेस्टिज इस उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। यह आपको कम से कम 4 या 5 वर्ष अच्छी सेवा देगा। You are reading article on best induction cook top .

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
अच्छा सर्विस नेटवर्कछोटा बेस
शानदार फिनिशिंगटिपिकल हैडलिंग
फेदर टच पेनल

4.AmazonBasics Induction Cooktop

अमेजन पर मूल्य

AmazonBasics का यह इंडक्शन कुक टाप 2000 वाट का है। इसके पेनल पर प्रीसेट मीनू दिये गये हैं। इनकी सहायता से अनेक रेसिपी आप पका सकते हैं। यह साफ सफाई व मेन्टेनेंस में आसान हैं। इसका टाइमर आपको अनेक सुविधाएं प्रदान करता है। आप अन्य कार्य करते हुये इस पर खाना पका सकते हैं।

इसका टेम्परेचर कन्ट्रोल मेनुअल हैं, यह सभी तापमान पर पकाने की सुविधा देता है। इसका चार अंकों का डिजीटल डिसप्ले बड़ा है। यह बजट में होने के कारण पसंद किया जाता है। क्या आप अपने घर के लिये वाशिंग मशीन खरीदने का प्लान बना रहे हैं? फुली आटोमेटिक वाशिंग मशीन पर रिव्यू एवं वायर्स गाइड पढ़ें।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
2 किलोवाट पावरनई ब्रांड
काम्पेक्ट डिजाइनलिमिटेड सर्विस सेन्टर
अनेक प्रीसेट मीनू

5. Wonderchef Power Induction Cooktop

अमेजन पर मूल्य

वंडरचीफ का यह कुक टाप 1800 वाट का है। इसमें अनेक नये फीचर्स दिये गये हैं। उपकरण की डिजाइन बहुत आकर्षक है। यह उपयोग में लेने में भी आसान है। इसका कन्ट्रोल पेनल अनेक सुविधाओं से युक्त है। उपकरण की क्वाइल दोहरी सतह की होने के कारण जल्दी से बर्तन गर्म करती है।

कुक टाप के 11 प्री सेट मीनू भारतीय कुकिंग की सभी जरूरतें पूरा करते हैं। यह 50 से 270 डिग्री का तापमान देता है। इसका ओवर हीट, हाई तथा लो वोल्टेज प्रोटेक्शन सिस्टम इसे अन्य इंडक्शन से बेहतर बनाता है। इसपर मिलने वाली 2 वर्ष की वारंटी इसे बेहतर साबित करने में पूरी तरह से सक्षम है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
शानदार फिनिशिंगभारत में नया ब्रांड
उत्तम बिल्ड क्वालिटीसीमित सर्विस सेन्टर
उपयोगी प्रीसेट मीनू

6.iBELL Induction Cooktop

अमेजन पर मूल्य

प्रसिद्ध कम्पनी आई वाल का यह कुक टाप 2000 वाट का है। इसमें कम्पनी ने आटो स्विच आफ तथा ओवर हीट प्रोटेक्शन फंक्शन प्रमुख रूप से दिये हैं। इसकी सिरेमिक प्लेट हाई क्वालिटी की हैं। जिससे बर्तन गर्म ना होकर खाना गर्म होता है। स्टीम, कुक तथा सूप के लिये अलग से फंक्शन हैं। भारतीय तथा विदेशी प्रीसेट मीनू इसकी उपयोगिता बढ़ाते हैं।

उपकरण में चार अंकों का बड़ा डिजीटल डिसप्ले दिया गया है। कभी कभी टच पेनल उपयोग में लेने में कुछ परेशानी होती है, लेकिन यह वर्क करते हैं। कम्पनी उपकरण पर 18 माह की वारंटी दे रही है। यह मोबाईल बनाने वाली आईवाल है अथवा कोई ओर कम्पनी? कुछ कहा नहीं जा सकता है। आप पढ़ रहे हैं आलेख Best Induction Cook Top 2021 under Rs. 3000.

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
2000 वाट पावरसीमित सर्विस सेन्टर
हाई क्वालिटी क्वाइलहार्ड टच पेनल
काम्पेक्ट डिजाइन

7. Inalsa Magnum Induction Cooktop

अमेजन पर मूल्य

प्रसिद्ध भारतीय कम्पनी इनाल्सा के जूसर मिक्सर ग्राइंडर जाने पहचाने हैं। भारतीय परिवार इनका उपयोग वर्षो से कर रहा है। कम्पनी का यह इंडक्शन कुक टाप 1800 वाट का है। उपकरण का डिजाइन आकर्षक है। टाप स्क्रेच रजिस्टेंस है। इसका टच पेनल बहुत अच्छा वा प्रभावशाली है। 7 कुकिंग मोड कम अवश्य हैं, लेकिन सामान्य जरूरत पूरा करते हैं। बिल्ट क्वालिटी भी प्रभावित करती है।

उपकरण में अन्य कम्पनी के समान सभी आवश्यक फीचर्स दिये गये हैं। इसका चार अंकों का डिसप्ले बड़ा व पढ़ने में सरल है। प्लस तथा माइनस टच की सहायता से उपकरण को 1800 वाट तक ताप बढ़ाया जा सकता है। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। खरीदा जा सकता है। Inalsa is best induction cooktop for all utensils

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
विशाल सर्विस नेटवर्ककेवल 1800 वाट पावर
आकर्षक डिजाइनकेवल 7 प्रीसेट मीनू
फेदर टच पेनल

8. V-Guard VIC-15 Induction Cook top

अमेजन पर मूल्य

व्ही गार्ड घरेलु तथा किचिन उपकरण बनाने वाली कम्पनी है। कम्पनी का यह कुक टाप 2000 वाट का है। भारतीय कुकिंग की जरूरतों के हिसाब से 7 मीनू दिये गये हैं। इनसे डोसा चपाती, इडली, दूध गर्म करना जैसे बुनियादी कुकिंग कार्य किये जा सकते हैं। उपकरण में 8 पावर लेवल दिये गये हैं, जिससे आप अपनी जरूरत के अनुसार कुकिंग कर सकते हैं।

इसका कीप वार्म फंक्शन खाना गर्म करने के लिये काफी उपयोगी है। आटो स्विच आफ तथा टाइमर आपका समय बचाते हैं। उपकरण की बिल्ट क्वालिटी साधारण है। देश में अधिक सर्विस सेन्टर भी नहीं हैं। लेकिन आंतरिक पार्टस हाई क्वालिटी के हैं, जिससे रिपेयरिंग की जरूरत बर्षो नहीं होगी। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
प्रसिद्ध उपकरण कम्पनीसीमित सर्विस सेन्टर
8 पावर लेवलसाधारण क्वालिटी
अच्छे आंतरिक पार्टस

9. Bajaj Majesty ICX 7 Induction Cooktop

अमेजन पर मूल्य

भारतीय कम्पनी बजाज का यह कुकटाप 1900 वाट का है। बजाज होम एपलायंसेस में जाना पहचाना नाम है। उपकरण में 8 प्रिसेट मीनू दिये गये हैं। इसके टच कन्ट्रोल फेदर टच हैं। चार अंकों का डिजिटल डिसप्ले तथा वाटेज बढ़़ाने के लिये बटनें इसके अन्य आकर्षण है। इसकी सिरेमिक प्लेट बड़ी एवं मजबूत है। बजाज ने इसे भारतीय जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया है।

आप इसकी सहायता से डीप फ्राय, फ्राय तथा बायल कर सकते हैं। खाना गर्म रखने के लिये इसमें अलग से टच कन्ट्रोल दिया गया है। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
प्रसिद्ध भारतीय ब्रांडकेवल 1900 वाट पावर
आकर्षक डिजाइनआंतरिक कम्पोनेंटसामान्य
विशाल सर्विस नेटवर्क

10. Butterfly Turbo Touch Induction Cook top

अमेजन पर मूल्य

अपेक्षाकृत नई कम्पनी बटरफलाई का यह कुक टाप 1800 सौ वाट का है। उपकरण की डिजाइन सामान्य है। इसके टच पेनल की संख्या अन्य कुकटाप की अपेक्षा कम है। लेकिन सभी जरूरी फंक्शन इसमें दिये गये हैं। इसपर 4 से 5 किलोग्राम वजन की सामग्री कुक की जा सकती है।

इस कम्पनी के उपकरण को कम ही लोगांे द्वारा उपयोग में लाया गया है। अतः इसके परफार्मेस के संबंध मे अधिक जानकारी नहीं है। इस पर मिलने वाली वारंटी की जानकारी नहीं है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
सभी आवश्यक फंक्शन उपलब्ध नई कम्पनी
सीमित आवश्यकतों के लियेवारंटी उपलब्ध नहीं
मजबूत डिजाइन

11. Lifelong Inferno LLIC20 Induction Cook top

अमेजन पर मूल्य

लाइफलांग कम्पनी नई है, लेकिन इसके प्रोडेक्ट ने कम समय में बाजार में अच्छी पकड़ बनाई है। कम्पनी का यह कुकटाप 1400 वाट का है। यह छोटी मोटी कुकिंग के लिये अच्छा है। बड़े परिवार की जरूरतें इससे पूरी नहीं हो सकेगी। क्योंकि 1400 वाट का कुकटाप पकाने में अधिक समय लेता है। इसमें पावर सेविंग मोड़ के लिये आटो स्विच दिया गया है। 7 प्रीसेट मीनू दिये गये हैं, इनसे भारतीय व्यंजनों के कुकिंग की जरूरतें कुछ हद तक पूरी हो जाती है।

उपकरण का सेफटी सेंसर इसे खराब होने से बचाता है। सिरेमिक प्लेट बड़ी तथा उपयोगी है। अधिकांश कुक टाप की तरह इसमें भी पेन सेंसर लगा हुआ है। यह बर्तन हटाने पर उपकरण को आफ कर देता है। इस उपकरण पर कम्पनी 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। सीमित आवश्यकताआंे के लिये आप इसे खरीद सकते हैं। Lifelong is best induction stove brands.

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
उभरता हुआ ब्रांडकेवल 1400 वाट
मजबूत बनावटसीमित सर्विस सेन्टर
एंटी स्किड बाड़ी

12. Havells Insta Cook RT Induction Cook top

अमेजन पर मूल्य

बाजार बाजार की होम एपलायंसेस खिलाड़ी हैवल्स का यह कुक टाप 1400 वाट का है। यह कुक टाप डयूल टोन में दिया गया है। इसका टच पेनल साफट है। उपकरण में 4 प्रीसेट मीनू दिये गये हैं। यह सीमित आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। केवल तीन अंकों का डिजीटल डिसप्ले दिया गया है। यह वर्तमान समय को देखते हुए अपर्याप्त कहा जायेगा।

उपकरण का लुक साधारण लेकिन बनावट तथा डिजाइन मजबूत है। आंतरिक कम्पोनेंट भी हाई क्वालिटी के उपयोग में लाये गये हैं। यदि आपकी आवश्यकता सीमित हो तो इसे खरीदें। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
जाना पहचाना नामकेवल 1400 वाट
मजबूत बनावटकेवल 4 प्रीसेट मीनू
हाई क्वालिटी इंटरनल कम्पोनेंट

वायर्स गाइड

कुक टाप का ब्रांड

सामान्यतः आम भारतीय होम एपलायंसेस खरीदने में ब्रांड पर ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन हमेशा ब्रांडेड उपकरण लम्बे समय तक अच्छी सर्विस देते हैं। कुछ ब्रांड जैसे बजाज, इनाल्सा, हैवल्स आदि जाने पहचाने हैं। लेकिन नये ब्रांड भी अच्छा परफार्मेस देते हैं। आप ब्रांड के साथ साथ स्पेशिफिकेशन अवश्य देखें। उसके पश्चात निर्णय लें।

नये तथा पुराने स्थापित ब्रांड की तुलना करें। उनके फंक्शन, प्रीसेट मीनू आदि की तुलना करें। उसके पश्चात निर्णय लें। मेरे विचार से हमेशा स्थापित ब्रांड पर ध्यान दें। अतः कुक टाप खरीदते समय ब्रांड का ध्यान अवश्य रखें।

उपकरण का माडल

भारतीय ग्राहक ब्रांड पर ध्यान देते हैं, लेकिन मांडल को नजरअंदाज करते हैं। हमेशा स्माल होम एपलायंसेस खरीदते समय मांडल विशेष महत्व नहीं रखता है। यह आम भारतीय की सोच है। इंडेक्शन कुक टाप के बाजार में सीमित मांडल है। प्रत्येक प्रसिद्ध ब्रांड द्वारा दो अथवा तीन मांडल ही उतारे गये हैं। नये ब्रांड तो केवल एक या दो मांडल के द्वारा बाजार में है।

आप मांडल की अपेक्षा फंक्शन तथा मीनू पर विचार करें। उपकरण की बनावट, मजबूती, बिजली की खपत पर अवश्य ध्यान दें।

परिवार के लिये उपयोगी क्षमता

बाजार में अनेक क्षमता के इंडेक्शन कुक टाप उपलब्ध हैं। उनमें 1000 से 2200 वाट तक होम यूस के लिये उपयोगी है। आप जब भी खरीदें, अच्छी क्षमता का कुकटाप लें। आप 1800 से 2100 वाटेज की क्षमता का कुक टाप खरीदें।

यह आपके परिवार की सभी जरूरतें पूरा करेगा। इससे कम क्षमता का कुक टाप कुकिंग में अधिक समय लेगा। आप पढ़ रहे हैं आलेख Best Induction Cook Top 2021 under Rs. 3000.

आवश्यक प्रीसेट मीनू

कुकटाप के प्रीसेट मीनू आपकी कुकिंग को आसान बनाते हैं। किसी भी इंडेक्शन कुक टाप में कम से कम 4 प्रीसेट मीनू अवश्य होते हैं। अच्छे कुकटाप हमेशा 8 से 10 प्रीसेटेड मीनू उपलब्ध करातेे हैं। आप इनके द्वारा भारतीय तथा पाश्चात्य व्यंजन पका सकते हैं। आप जब भी कुक टाप खरीदें कम से कम 8 प्रीसेट मीनू वाला उपकरण चुनें।

कुक टाप में वाटेज परिवर्तन के लिये प्लस तथा माइनस टच, मैनुअल टच आदि भी हो तो बहुत अच्छा रहेगा। आप इस लेख में अनेक कुक टाप के रिव्यू पढ़ रहें हैं। यहां दर्शाये गये कुक टाप अपनी श्रेणी मे ंस्पेशल हैं। अतः इनमें से कोइ भी आप चुन सकते हैं। यह आप पर निर्भर करेगा कि आप कैसा उपकरण चाहते हैं। आप पढ़ रहे हैं आलेख Best Induction Cook Top 2021 under Rs. 3000.

उपकरण की क्वालिटी

आप जब इंडेक्शन खरीदने का विचार करते हैं तब क्वालिटी मायने रखती है। क्वालिटी का उपकरण हमेशा अच्छी सर्विस देगा। सिरेमिक प्लेट, आंतरिक पार्टस, फेन, पावर सप्लाई हाई क्वालिटी होना चाहियें। क्योंकि उपकरण 2000 वाट पर कुकिंग करता है।

फिटिंग फिक्चर अच्छे वा गारंटेड हो यह अवश्य ध्यान रखें। सस्ता, लो क्वालिटी उपकरण आपको परेशानी में डाल देगा। इसलिये हमेशा ब्रांडेड ही चुने, भले ही आपको उसका अधिक मूल्य चुकान पड़े। आज अधिक कीमत भविष्य की परेशानी बचायेगी।

बिजली की खपत

best induction stove india 2200 वाट तक कुकिंग करता है, अतः यह अधिक बिजली खपत करता है। अतः जितना अधिक आप इसे उपयोग में लेगें उतनी ही अधिक खपत होगी। इसलिये हमेशा प्लानिंग से कुकिंग करें, आपका खर्च बच जायेगा। क्वालिटी उपकरण आपके धन तथा समय की बचत करेगा।

आपके लिये उपयोगिता

भारतीय घरों तक पहुचें हुये इसे अधिक समय नहीं हुआ है। लेकिन इसने किचिन में अपना महत्वपूर्ण स्थान बना लिया हैं। यह पोर्टेबल उपकरण है, इसे किचिन के बाहर भी उपयोग में लाया जा सकता है। हीटर तथा कुकिंग गैस की अपेक्षा इसमें आपको पसीना नहीं बहाना पडे़गा। आपकी कुकिंग सरल बन जायेगी।

आप खरीदें व उपयोग करें, इसके मुरीद बन जायेगें। यदि आपने पहले भी कुक टाप का उपयोग किया है तो और भी अच्छा है। आप पढ़ रहे हैं आलेख best induction cook top under rs. 3000.

Idli Maker is avilable Induction Based bottam. Buy this for cooking.

दैनिक उपयोग मे रख रखाव

इसका रख रखाव अधिक कठिन नहीं हैं। आप कुकिंग के पश्चात इसे अच्छी तरह से साफ करके रखें। हमेशा सूखे तथा साफ हवादार स्थान पर रखे, जिससे भोजन की गंध आदि निकल जाये। कार्ड पर भोजन ना चिपकने दें, यदि उसपर भोजन है तो हलके गीले कपड़े से साफ कर दें।

सिरेमिक प्लेट को का भी ध्यान रखें। इसकी सफाई भी करती रहें। आप बरसों बरस इसका उपयोग करते रहेगें।

आनलाईन खरीदने पर मिलने वाले लाभ

अन्य आनलाइन खरीद के समान इसमें भी सभी लाभ मिलते हैं। आपको फेस्टिवल सीजन के लाभ, डिस्काउंट, केश बैक आदि भी समय समय पर मिल जाते हैं। वारंटी तथा खरीद के पश्चात सेवा तो मिलती ही है।

अतः आनलाइन खरीद को प्राथमिकता दें, आप विश्वास करें, अच्छी सर्विस प्राप्त करेगें। best induction cook tops in india 2018 is old. you can select new models. Another name of induction cook top is indexan chulha.

Our best picks

निम्नलिखित तीन इंडेक्शन कुक टाप हमने आपकी जरूरत के हिसाब से चुने हैं –

आप पढ़ रहे हैं आलेख Best Induction Cook Top 2021 under Rs. 3000 ( इंडक्शन चूल्हा रेट )

1. आपका बजट सीमित है तो आप Wonderchef Power Induction Cooktop चुनें। इसका मूल्य 1699 रू. है। which induction stove is best? answer is wonderchef.

2. आप अच्छे प्रीसेट मीनू वाला उपकरण चुनना चाहते हैं। खरीदें Philips Viva Collection Induction Cooktop इसका मूल्य 2499 रू. है। This is best induction cook top for daily uses.

3. आपके माड्यूलर आधुनिक किचिन के लिये Bajaj Majesty ICX 7 Induction Cooktop है। इसका मूल्य 2830 रू. है। This is best high end induction cook top

इंडेक्शन खरीदने के साथ साथ आपको इसके विशेष बर्तनों की जरूरत पड़ेगी। आप इन्हें निम्न लिंक से खरीद सकते हैं। खरीदने के लिये नीले लिेक पर क्लिक करें।

1. इंडेक्शन पर दूध गर्म करने चाय आदि बनाने के लिये 1.4 लीटर का विनोद इंडेक्शन बेस पेन खरीदें। इसका मूल्य केवल 450 रूपये है।

2. आपके किचिन में इंडेक्शन पर उपयोग के लिये यह किचिनटांप ब्रांड 5 बर्तन सेट सभी जरूरतें पूरी करेगा। इसका मूल्य केवल 899 रूपये है।

3. Yochef Silicone Spatula Set 5 Piece Set आपके किचिन में होना ही चाहिये। इसका मूल्य 499 रू. है।

उपयोग के लिये टिप्स

  • हमेशा अच्छी क्वालिटी का उपकरण खरीदें।
  • भोजन पकाने से पूर्व सभी तैयारी कर लें।
  • induction cooking top पर उपयोग होने वाले इंडक्शन बर्तन सेट ही उपयोग में लें।
  • इंडेक्शन आंन की पोजीशन में कभी भी सिरेमिक प्लेट को टच ना करें।
  • वर्किग कंडीशन में इंडेक्शन को हिलाये अथवा हटायें नहीं।
  • इंडंक्शन के प्लग को 15 एम्पीयर सप्लाई दें।
  • कुकटाप पर से बर्तन उतारने के बाद एक मिनिट बाद स्वीच आंफ करें।
  • इंडेक्शन पर 4 किलो से अधिक भारी बर्तन ना रखें।
  • उपयोग करने के पश्चात इसे सूखे सूती कपड़े से साफ करें।
  • इसे कभी भी गीले कपड़़े से साफ ना करें।
  • जब भी खराबी आये स्वयं सुधारने का प्रयास ना करें।

आपके प्रश्नों के उत्तर

प्र. मुझे किस तरह का कुक टाप खरीदना चाहियें?
उ. आपको हमेशा अच्छी क्वालिटी का best induction cook , उसके स्पेशिफिकेशन देखकर खरीदना चाहिये।
प्र. क्या ब्रांडेड कुकटाप ही अच्छे होते हैं?
उ. यह अवश्य है कि ब्रांडेड उपकरण में आपको देखना नहीं पडे़गा। लेकिन उपयोग करने पर खराबी तो सभी में आती ही है।
प्र. क्या कम वाटेज जैसे 1000 वाट का कुकटाप खरीदना ठीक रहेगा? how many watts induction stove is good.
उ. आप अपनी जरूरत के अनुसार खरीदें। वैसे बेहतर होगा कि आप 1800 से 2200 वाटेज का कुक टाप लें। If you can asked can induction cooker be used on gas? answer is no.

प्र. क्या आनलाइन खरीदना ठीक रहेगा?
उ. बिलकुल आप आनलाइन खरीदें, वारंटी, कैश बैक, डिस्काउंट आदि जो भी उस समय होगा मिलेगा। इंडक्शन कुक टाप प्राइज is reasonable on amazon.
प्र. मुझे पेमेंट कैसे करना होगा?
उ. आप पेमेंट अनेक प्रकार से कर सकते हैं। के्रडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैकिंग, वालेट के साथ साथ केश आन डिलेवरी आप्शन भी ले सकतेे हैं।
प्र. कुक टाप में करंट लगने का डर तो नहीं रहता है?
उ. आप इसका उपयोग सावधानी से करें, करंट का डर नहीं होगा।

Other related Quesctions

Q. How many watts induction stove is good?

A. आप अपने घर के लिये इंडक्शन कुकटाॅप खरीद रहे हैं। आपके लिये 1800 से 2000 वाट का कुकटाॅप सबसे अधिक अच्छा रहेगा।

Q. Which company Induction Cooktop is best?

A. लेख में विभिन्न ब्रांड के इंडक्शन कुकटाॅप की जानकारी है। आप इनमें से कोई भी खरीद सकते हैं।

Q. Why is my Induction stove not working?

A. सबसे पहले यह देखें कि इंडीकेटर काम कर रहा है अथवा नहीं? उसके पश्चात पावर साकेट तथा कार्ड देखें। डोरी कहीं से कटीफटी तो नहीं है। उसके पश्चात आपको नीचे क्वाइल देखना है। यदि वह भी काम नहीं कर रही है तो किसी अच्छे मेकेनिक से रिपेयर करायें।

best induction coock top in india 2019

श्रीमती सुचेता शुक्ला

Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of this article. आप Best induction cook top से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com

साइट पर निम्न दो लेख अवश्य पढ़ें —