Best Daikin AC in India
मित्रों आपका पुनः होम एण्ड किचिन एप्लायंसेस पर सादर अभिवादन। अभी तक आपने इस साइट पर अनेक लेख पढ़ें है। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको आपनी मात्र भाषा हिंदी में जानकारी मिल रही है। इसके साथ ही उपकरण खरीदनें के लिये महत्वपूर्ण सलाह भी आप पढ़ रहे होगें? इस बार विश्वप्रसिद्ध ब्रांड डायकिन के स्पिलिट एसी पर रिव्यू आप पढ़ेगें। इस रिव्यू में डायकिन एसी की सामान्य जानकारी, रिव्यू तथा खरीदने के लिये सलाह एवं आपके प्रश्नों के उत्तर से आप परिचित हो जायेगे। आशा है, आप इस लेख को अंत तक पढ़कर जानकारी हासिल कर सकेगें। इसके साथ ही आप मनपसंद एसी भी खरीद सकेगे। मित्रों आप पढ़ रहे हैं आलेख, Best Daikin AC in India 2025.
लेख प्रारंभ करते हैं–
इस लेख को तीन प्रमुख भागों में बांटा गया है-
आपके परिवार के लिये TOP 10 इनवर्टर स्पिलिट एसी मे से कोई एक चुने। शानदार क्वालिटी, जानदार फीचर्स के साथ उपलब्ध है।
Also buy Voltas AC in India. for your new home.
डायकिन एसी की सामान्य जानकारी
Table of Contant
- स्पिलिट एसी और विदेशी ब्रांड
- डायकिन ब्रांड
- विभिन्न माडल
- एसी की क्षमता
- आंतरिक बनावट
- बाहरी पार्टस
- स्टार रेटिंग और बिजली खर्च
- विभिन्न फीचर्स एवं फंक्शन
- रिमोट की उपयोगिता
- मेन्टेनेंस एवं सुरक्षित उपयोग
स्पिलिट एसी और विदेशी ब्रांड
भारत में एयरकंडीशन के विभिन्न देसी एवं विदेशी ब्रांड प्रचलन में है। विदेशी ब्रांड में डायकिन, एलजी, सेमसंग, हिताची, केरियर आदि प्रचलित है। लेकिन इन सभी में डायकिन की अपनी अलग पहचान है। इस ब्रांड के विभिन्न एसी के रिव्यू इस लेख में किये गये हैं। लेख में हमने प्रमुख रूप से स्पिलिट एसी को शामिल किया है। वैसे भी डायकिन के स्पिलिट एसी ही अधिक प्रचलित है। इस लेख को अंत तक पढ़ते रहें, आपको उपयोगी जानकारी मिलेगी। जिससे आप अपनी जरूरत के अनुसार डायकिन एसी खरीद सकते हैं।
डायकिन ब्रांड
डायकिन भारत में बिकने वाला महत्वपूर्ण ब्रांड हैंै। कम्पनी ने इसे भारतीय मानकों अनुरूप बाजार में पेश किया है। इसने भारत में अनेक स्पिलिट एसी उतारे हैं। उनमें से अधिकांश अमेजन पर बिक्री के लिये उपलब्ध है। डायकिन के डीलर्स का विशाल नेटवर्क देश भर में फैला हुआ है। साथ ही अनेक सर्विस सेन्टर तथा स्पेयर पार्टस की बिक्री के लिये आउटलेट भी हैं। इसलिये इसे खरीदने पर आपको सेल्स एवं सर्विस की कोई चिंता नहीं होना चाहिये। This is an article on Best Daikin AC in India 2025.
विभिन्न माडल
डायकिन ने स्पिलिट एसी के अनेक माडल बाजार में उतारे हैं। सभी वर्ग की आवश्यकताओं का कम्पनी ने ख्याल रखा है। आफिस, घर सिनेमा हाल आदि के लिये अनेक माडल बाजार में उपलब्ध है। यह विभिन्न स्टार रेटिंग में भी उपलब्ध है। सामान्यः डायकिन ने 2 स्टार से लेकर 5 स्टार रेटिंग तक के एसी की श्रंखला प्रस्तुत की है। जिसे भारतीय ग्राहक वर्ग ने विशेष रूप से पसंद किया है।
एसी की क्षमता
घर में उपयोग के लिये .8 टन से 1.8 टन तक के एसी आपको मिल जायेगें। इनसे हर ग्राहक वर्ग की जरूरतें पूरी हो जाती है। यह हो सकता है इसके एसी प्रारंभ में अन्य ब्रांड की अपेक्षा कुछ महंगे लगते हों? लेकिन उपयोग में लेने पर वे सस्ते ही पड़ते हैं। इनकी स्टार रेटिंग तथा गुणवत्ता अच्छी होने के कारण कम बिजली खपत तथा मेन्टेनेंस खर्च है। दिखने में आकर्षक, मजबूत डिजाइन इन्हें और भी उपयोगी बनाती है।
आंतरिक बनावट
अन्य एसी के समान इनकी संरचना है। यह अवश्य है कि इनके पार्टस की गुणवत्ता अन्य की अपेक्षा काफी अच्छी है। क्योंकि इनके पीछे जापान की तकनीक है। इनडोर यूनिट में जहां फैंन, कन्ट्रोल असेम्बली, लूर्वस मोटर, फिल्टर्स तथा मोटर है। वहीं दूसरी ओर आउटडोर यूनिट में कम्पेशर, कंडेशर तथा गर्म हवा बाहर करने के लिये फैंन उपलब्ध है। डस्ट फिल्टर, एंटी बेक्टीरिया फिल्टर तथा वातावरण को शुद्ध रखने के लिये इनमें अनेक फंक्शन का उपयोग किया गया है। सभी आंतरिक पार्टस को अच्छे क्वालिटी के एबीएस प्लास्टिक से बने केबिनेट के अंदर फिट किया गया है।
Best Daikin AC in India 2025. This is best inverter Split AC in India.
बाहरी पार्टस
इनडोर यूनिट पर तापमान दर्शाने के लिये पेनल, इंडीकेटर लगाये गये हैं। वहीं आउटडोर यूनिट पर बाहर की ओर केवल दो नलियां लगी हुई दिखाई देती है। जिनकी सहायता से द्रवित गैस अंदर की ओर जाती है। तथा दूसरी नलिका से गर्म गैस कम्प्रेशर में जाती है। इसे इंशुलेशन के माध्यम से ढंका जाता है। आउटडोर यूनिट को कम्पनी ने विशेष प्रकार की कोटिग दी है। जिससे इसका पेंट बरसात के दिनों में भी खराब नहीं होता है। बर्षो उपयोग में लेने पर इसमे जंग भी नहीं लगती है।
स्टार रेटिंग और बिजली खर्च
जैसा कि बताया गया है। कम्पनी ने 2 स्टार से 5 स्टार तक की रेटिंग वाले विभिन्न माडल बाजार में उतारे हैं। 2 स्टार रेटिंग वाले माडल बिजली की खपत अधिक करते हैं। लेकिन इनका मेन्टेनेंस बहुत कम होने के कारण यह अंततः सस्ते पड़ते हैं। वहीं दूसरी ओर अधिक रेटिंग वाले एसी कम बिजली खपत करते हैं। इनमें आधुनिक फीचर्स तथा फंक्शन दिये गये हैं। जिनकी सहायता से आपकी गर्मी बहुत आसान हो जाती है। .8 टन से लेकर 1.8 टन तक में अनेक माडल हैं। यह 2 स्टार से लेकर 5 स्टार रेटिंग तक में उपलब्ध है।
कम्पनी के अनेक एयरकंडीशनर इनवर्टर कम्प्रेशर के साथ उपलब्ध हैं। यह कम बिजली खपत करते हैं। किसी सामान्य एसी की तुलना में इनकी बिजली खपत लगभग 40 से 45 प्रतिशत कम होती है। यह अधिक महंगे हैं, लेकिन कम बिजली खपत के कारण सस्ते पड़ते हैं। This is an article on Best Daikin AC in India 2025.
विभिन्न फीचर्स एवं फंक्शन
अन्य प्रसिद्ध ब्रांड की तरह इनके भी अनेक फीचर्स हैं। डायकिन ने प्रायः सभी उपकरणों में डस्ट फिल्टर, एंटी बेक्टीरिया फिल्टर तथा हमेडिटीफायर उपलब्ध करायेे हैं। इनकी सहायता से कूलिंग के साथ साथ कमरे के अंदर का वातावरण शुद्ध व खुशनुमा हो जाता है। वहीं दूसरी ओर आटो मोड, टाइमर, स्लिप मोड, एनर्जी सेवर मोड आदि हैं। जिनकी सहायता से आप अपनी जरूरत के अनुसार एसी को उपयोग में ले सकते हैं।
रिमोट की उपयोगिता
जैसा कि आप जानते ही है, रिमोट के बगैर स्पिलिट एसी को उपयोग में लेना असंभव नहीं तो कठिन अवश्य है। ग्राहक वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखकर कम्पनी ने फुल फंक्शन रिमोट उपलब्ध कराये हैं। इन्हें आप रात के अंधेरे में भी उपयोग में ले सकते हैं। इनकी बनावट आकर्षक है, तथा ग्रिप भी बहुत अच्छी है।
मेन्टेनेंस एवं सुरक्षित उपयोग
डायकिन के एसी के मेन्टेनेंस की बहुत अधिक जरूरत नहीं पडती है। अधिक से अधिक आपको फिल्टर साफ करवाना पड़ सकता है। कुछ दिनों के पश्चात फिल्टर साफ करने का कार्य आप स्वयं भी सावधानी से कर सकते हैं। वोल्टेज के परिवर्तन को डायकिन के एसी बहुत अच्छी तरह से सहन कर लेते हैं। इसलिये इनके उपयोग में वोल्टेज के परिवर्तन से खराबी आने की संभावना कम ही होती है।
भारत में हम अधिक से अधिक मार्च से अगस्त तक ही इनका उपयेाग करते हैं। उसके पश्चात इन्हें बंद कर दिया जाता है। पुनः इनके उपयोग करने पर यह स्वतः बिना किसी रूकावट के स्टार्ट हो जाते हैं। अतः इनके मेन्टेनेंस की तरफ से आपको निश्चिित रहना चाहिये। आप पढ़ रहे हैं आलेख, Best Daikin AC in India 2025.
Best Daikin AC in India 2025
रिव्यू तथा खरीदने के लिये सलाह
(1)Daikin 1 Ton 5 Star Inverter Split AC
अमेजन पर मूल्य

कम्पनी का यह उपकरण छोटे कमरे के लिये उपयुक्त है। एसी की स्टार रेटिंग 5 है। यह काफी अच्छी कही जायेगी। इसे आप आसानी से लगभग 100 से 120 वर्ग फीट के कमरे में उपयोग में ले सकते है। इसका डिजाइन काम्पेक्ट व खूबसूरत है। इसका नाइस लेवल 29 है। अतः यह कम शोर उत्पन्न करने वाला नान इनवर्टर एसी है। इसलिये यह इनवर्टर एसी की अपेक्षा कुछ अधिक बिजली की खपत करेगा। एसी की खपत 577 यूनिट प्रतिवर्ष है। साथ ही ISEER वेल्यू 4.7 है। इसका कापर कंडेसर बिना किसी मेन्टेनेंस के कार्य करने में सक्षम है। एसी में आर32 रेफ्रीजरेंट का उपयोग किया गया है। इनडोर युनिट में सामने की ओर नीचे इंडीकेटर दिये गये हैं। यहां से आप तापमान तथा पावर की स्थिति जान सकते हैं। एयरकंडीशनर के आटो लूवर्स पूरे कमरे में अच्छी तरह से हवा का फैलाव करते हैं।
उपकरण में एंटी बेक्टीरिया फिल्टर, डस्ट फिल्टर तथा Dehumidifier लगाये गये हैं। इसकी आउटडोर यूनिट जंगरोधी पेंट युक्त है, यह वर्षो अच्छी सर्विस देती है। उपकरण के रिमोट को रात में भी अच्छी तरह से पढ़ा जा सकता है। इसमें सभी आवश्यक फीचर्स जैसे आटो मोड, एनर्जी सेवर मोड, स्लिप मोड आदि उपलब्ध है। इसे आप 50 डिग्री से अधिक तापमान में भी अच्छी तरह से उपयोग में ले सकते हैं। कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष तथा कम्पे्रसर पर 5 वर्ष की वारंटी दे रही है। इसकी इंस्टालेसन कास्ट रूपये 1500 है। यह छोटे शहरों के हिसाब से बहुत अधिक है। अच्छी खरीद है, छोटे कमरे के लिये खरीदें।
Pros (सुविधा) | Cons (असुविधा) |
स्थापित ब्रांड | नान इनवर्टर एसी |
कम शोर उत्पन्न करता है | इंस्टालेशन कास्ट अधिक है |
काम्पेक्ट डिजाइन |
(2)Daikin 1.5 Ton 3 Star Split AC
अमेजन पर मूल्य
कम्पनी का 3 स्टार रेटिंग युक्त यह एसी 150 वर्ग फीट तक के कमरे के लिये उपयोगी है। इसका बिजली खर्च 1103 यूनिट प्रतिवर्ष है साथ ही ISEER वूल्यू 3.65 है। अधिक खपत का कारण अधिक क्षमता तथा नान इनवर्टर माडल होना है। यह बिना स्टेबलाइजर के अच्छी तरह से वोल्टेज के परिवर्तन को सहन कर लेता है। इसमें पीएम 0.1 फिल्टर, एंटी बेक्टीरिया फिल्टर का उपयोग किया गया है। इनडोर यूनिट बडी तथा आकर्षक है, इसमें तापमान डिसप्ले तथा पावर इंडीकेटर लगाया गया है। उपकरण का कम्प्रेसर दमदार है, यह कापर कंडेसर के साथ अच्छा परफार्मेस देता है।
आउटडोर यूनिट शानदार फिनिशिंग दी गई है। इसका रिमोट भी काफी उपयोगी तथा फुल फीचर्ड है। एसी में आर32 रेफ्रीजरेंट का उपयोग किया गया है। इसमें इसमें इको मोड, आटो डायग्नोस सिस्टम तथा स्लिप आफ टाइमर का उपयोग किया गया है। कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष तथा कंडेसर पर 5 वर्ष की वारंटी दे रही है। यदि आप लम्बे समय तक बिना मेन्टेनेंस के बडे कमरे के लिये एसी खरीदने का विचार कर रहे हैं। तब यह उपकरण आपके लिये उपयुक्त है। यह अवश्य है कि यह नान इनवर्टर एसी है। जिसका की चलन अब धीरे धीरे कम हो रहा है।
Pros (सुविधा) | Cons (असुविधा) |
मजबूत बनावट | केवल बड़े कमरे के लिये |
सेल्फ डायग्नोस सिस्टम युक्त | नान इनवर्टर एसी |
स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं है |
(3)Daikin 1.8 Ton 4 Star Inverter Split AC
अमेजन पर मूल्य
यह कम्पनी का इनवर्टर एसी है। इसे भी आप 110 से 150 वर्ग फीट तक के कमरे में उपयोग में ले सकते हैं। इसकी 4 स्टार एसी की बिजली खपत 1115 यूनिट प्रतिवर्ष तथा ISSER वेल्यू 4.17 है। एसी का नाइस लेवल 38 डीबी है। यह बिजली की बचत करने वाला उपकरण है। इसके उपयोग पर बहुत कम मेन्टेनेंस लगता है। उपकरण में बड़ा कम्प्रेसर तथा कापर कंडेसर लगाया गया है।
इनडोर यूनिट कमरे की खूबसूरती को बढ़ाती है। इसमें सभी आवश्यक डिसप्ले दिये गये हैं। आउटडोर यूनिट बरसात के दिनों में भी खराब नहीं होती है। क्योंकि इस पर एपोक्सी पाउडर की कोटिंग की गई है। इसमें आर32 रेर्फीजरेंट का उपयोग किया गया है। उपकरण का रिमोट सभी आवश्यक फीचर्स से लैस है। इसका पावर चिल आपरेशन कमरे को जल्दी ठंडा करता है। स्लिप मोड तथा एनर्जी सेवर मोड इसे अन्य एसी की अपेक्षा उपयोगी बनाते हैं। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष तथा कम्प्रेसर पर 10 वर्ष की वारंटी दे रही है। यह कम्पनी का 4 स्टार रेटिंग वाला दमदार कम्प्रेसर से युक्त एसी हैं। अवश्य खरीदें।
Pros (सुविधा) | Cons (असुविधा) |
दमदार कम्प्रेसर | बड़ा आकार |
4 स्टार रेटिंग | अधिक स्थापना खर्च |
कम बिजली खपत |
(4) Daikin 1.5 Ton 3 Star Split AC
अमेजन पर मूल्य
यह इनवर्टर एसी किसी बड़े कमरे जिसका नाम 150 वर्गफीट तक है। यह उसके लिये उपयोगी है। कम्पनी ने इसे 3 स्टार इनवर्टर एसी के रूप में बाजार में पेश किया है। इसकी वार्षिक बिजली खपत 1103 वाट है तथा ISEER वेल्यू 3.65 है। यह इनवर्टर एसी के लिये बचत वाली खपत है। कम्पनी ने इसे बाजार में सामान्य वर्ग की आवश्यकता की पूर्ति को ध्यान में रखकर उतारा है। इस एसी में आर32 रेफ्रीजरेंट का उपयोग किया गया है। उपकरण का एंटी माइक्रोवायल फिल्टर इसे अन्य से श्रेष्ठ मशीन बनाता है। इसमें कापर कंडेसर का उपयोग किया गया है। हाई क्लास कम्पे्रशर होने के कारण इसका मेन्टेनेंस काफी कम है। इनडोर यूनिट खूबसूरत है, इसपर सभी आवश्यक पेनल उपलब्ध है।
आउटडोर यूनिट की फिनिशिंग काफी अच्छी की गई है। यह अच्छी तरह से बिना शोर के कार्य करती है। इसका रिमोट भी सभी आवश्यक फीचर्स से लैस है। जिसमें स्लीप मोड, आटो मोड तथा टाइमर की सुविधा दी गई है। इसे उपयोग में लेने के लिये स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं पड़ती है। क्योंकि यह वोल्टेज का परिवर्तन अच्छी तरह से सहन कर लेता है। कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष तथा कम्प्रेसर पर 9 वर्ष की वारंटी दे रही है। यह मशीन यद्यपि कुछ महंगी है। इसका स्टार रेटिंग भी 3 है। लेकिन इनवर्टर एसी होने के कारण बिजली की बचत करेगी। खरीद सकते हैं।
Pros (सुविधा) | Cons (असुविधा) |
नान इन्वर्टर एसी | अधिक इंस्टालेशन चार्ज |
क्वालिटी कम्प्रेसर | परंपरागत डिजाइन |
बडे कमरे के लिये उपयोगी |
(5)Daikin 1.8 Ton 5 Star Inverter Split AC
अमेजन पर मूल्य
यह डायकिन कम्पनी का बड़े आकार का उपकरण है। यह बड़े हाल जिसका साइज 180 वर्गफीट हो उसके लिये काफी उपयोगी है। कम्पनी ने इसे घरेलु के साथ व्यवसायिक उपयोग के लिहाज से बाजार में पेश किया है। यह 5 स्टार इनवर्टर एसी है। जिसका बिजली खपत 989 यूनिट प्रतिवर्ष तथा ISEER वेल्यू 4.7 है। यह आंकडे प्रभावित करते हैं। यही इसकी विशेषता भी है। बड़ा आकार होते हुये भी कम खपत तथा कम मेन्टेनेंस खर्च इसकी विशेषता है। इसमें आर32 रेफ्रीजरेंट का उपयोग किया गया है। कापर कंडेसर तथा कम्पे्रसर की क्वालिटी इसे खरीदने के लिये प्रेरित करते हैं। उपकरण में सभी आवश्यक फिल्टर्स उपलब्ध हैं। इनडोर यूनिट बिना शोर के कूलिंग देती है। क्योंकि उपकरण का नाइस लेवल केवल 38 है।
आउटडोर यूनिट की फिनिशिंग तथा पेंट प्रभावित करते हैं। इसमें हाई पावर फैन लगाया गया है। यह कमरे के अंदर की गर्मा हवा को बाहर करने में पूरी तरह से सक्षम है। रिमोट मल्टी फंक्शन है जिसमें सभी आवश्यक फीचर्स दिये गये हैं। इसे आप बिना स्टेबलाइजर के भी उपयोग में ले सकते हैं। क्योंकि यह वोल्टेज का उतार चढ़ाव अच्छी तरह से सहन कर लेता है। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष तथा कम्प्रेसर पर 10 वर्ष की वारंटी दे रही है। यदि आपके घर में बड़ा कमरा अथवा हाल है तो इसे वहां इंस्टाल करायें। यकीन माने आप वर्षो तक बिना किसी रूकावट के कूलिंग का आनंद ले सकेगें। आपका मेन्टेनेंस खर्च भी बहुत कम होगा। कीमत अधिक है लेकिन क्वालिटी पसंद करने वालों के लिये यह कुछ भी नहीं है। यदि पहली बार एसी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अवश्य खरीदें।
Pros (सुविधा) | Cons (असुविधा) |
हाई पावर मशीन | केवल बड़े हाल के लिये |
शानदार मजबूत डिजाइन | अधिक कीमत |
फुल फंक्शन रिमोट |
Best Daikin AC in India 2021
(6)Daikin 1 Ton 3 Star Inverter Split AC
अमेजन पर मूल्य
इस इनवर्टर एसी का कम्पे्रसर दमदार है। इसमें कापर कंडेसर का उपयोग किया गया है। इसका बिजली खर्च 732 यूनिट प्रतिवर्ष तथा ISSER वेल्यू 3.7 है। इसे आप 120 वर्ग फीट के कमरे में उपयोग में ले सकते हैं। इसमें आर32 रेफ्रीजरेट का उपयेाग किया गया है। उपकरण का फिल्टर, डस्ट फिल्टर तथा एंटी बेक्टीरिया फिल्टर काफी कुशलता से कार्य करता है। रिमोट के फंक्शन समझने में सरल है, इसे रात के अंधेरे में भी आपरेट किया जा सकता है।
आउटडोर यूनिट अनुसार शानदार फिनिशिंग युक्त है। इनडोर यूनिट पर डिसप्ले पेनल है। इसमेे तापमान तथा इंडीकेटर लगाये गये हैं। इसे आपरेट करने के लिये स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं है। कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष तथा कम्प्रेसर पर 5 वर्ष की वारंटी दे रही है। किसी छोटे कमरे की कूलिंग के लिये यह आर्दश उपकरण है। इससे बिजली की बचत की जा सकती हैै। यह कमरे की खूबसूरती को भी बढ़ाने वाला उपकरण है। छोटे कमरे के लिये खरीदें।
Pros (सुविधा) | Cons (असुविधा) |
काम्पेक्ट डिजाइन | अधिक इंस्टालेशन चार्ज |
फुल फंक्शन रिमोट | बड़ा आउटडोर यूनिट |
हाई क्वालिटी फिनिशिंग |
(7)Daikin 1.8 Ton 2 Star Split AC
अमेजन पर मूल्य
डायकिन ब्रांड का यह स्पिलिट एसी किसी 180 से 200 वर्ग फीट के कमरे के लिये उपयोगी है। इसका बिजली खर्च 1436 यूनिट प्रतिवर्ष है। उपकरण की वेल्यू 3.45 है। यह 2 स्टार एसी होने के कारण बिजली की अधिक खपत करता है। इसमें बड़ा आउटडोर यूनिट दिया गया है। जिस पर एपोक्सी पाउडर की कोटिंग की गई है। यह बरसात के दिनों में खराब नहीं होती है। इसका पीएम 2.5 फिल्टर तथा स्टेबलाइजर फ्री आपरेशन अवश्य आपको कुछ सुकून देता है। इसमें आर 32 रेफ्रीजरेंट का उपयोग किया गया है। रिमोट अन्य एसी के समान है। इनडोर यूनिट बड़ी तथा आकर्षक है।
इस पर सभी आवश्यक इंडीकेटर लगाये गये हैं। कमरे के अंदर की नमी को बाहर करने के लिये विशेष व्यवस्था एसी में की गई है। डस्ट फिल्टर तथा एंटी बेक्टीरिया फिल्टर कमरे को स्वच्छ बनाते हैं। कम्पनी इस उपकरण पर भी 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। बड़े कमरे अथवा हाल को ध्यान में रखकर इसे डिजाइन किया गया है। लेकिन इसका 2 स्टार रेटिंग युक्त होना इसे खर्चीला उपकरण बनाता है। यह घर की अपेक्षा किसी छोटे व्यवसायकि प्रतिष्ठान के लिये अधिक उपयोग है। यदि आप बिजली का खर्च वहन कर सकते हैं तो यह आपके लिये उपयुक्त रहेगा।
Pros (सुविधा) | Cons (असुविधा) |
हाई कूलिंग एफीशियंशी | अधिक स्थापना खर्च |
लो नाइस लेवल | बड़ा आउटडोर यूनिट |
बड़े कमरे के लिये उपयोगी |
(8)Daikin 1 Ton 5 Star WiFi Inverter Split AC
अमेजन पर मूल्य
5 स्टार जैसी हाई रेटिंग युक्त यह एसी किसी 110 वर्गफीट के कमरे के लिये आदर्श उपकरण है। इसके द्वारा आप अच्छी खासी बिजली की बचत कर सकते हैं। इसमें वर्ष भर में 577 यूनिट का खर्च होता है। इसके साथ ही इसकी वेल्यू 4.7 है। इसमें भी आर32 रेफ्रीजरेंट का उपयोग किया गया है। इनवर्टर एसी होने के कारण इसकी क्वालिटी पर कम्पनी ने काफी ध्यान दिया है। इनडोर यूनिट को आकर्षक व मजबूत बनाया गया है। इसमें सभी आवश्यक इंडीकेटर लगाये गये हैं। आउटडोर यूनिट को भी काम्पेक्ट डिजाइन किया गया है। इसमें पावरफुल कम्प्रेसर तथा कापर कंडेसर का इस्तेमाल किया गया हैं।
यह किसी 110 फीट के कमरे को 25 से 30 मिनिट के अंदर पूरी तरह से कूल करने के क्षमता रखता है। इसमें भी डस्ट फिल्टर, एंटी बेक्टीरिया फिल्टर तथा वातावरण को शुद्ध करने के फंक्शन है। रिमोट भी अन्य माडल के समान है। आटो डायग्नोस सिस्टम से यह खराबी को ढूढकर बता देता है। कम्पनी ने इस माडल पर 1 वर्ष तथा कम्पे्रसर पर 10 वर्ष की वारंटी दी है। किसी छोटे कमरे के लिये यह उपयोगी उपकरण है। कीमत भी काफी वाजिब रखी गई है। इनवर्टर एसी, 5 स्टार रेटिंग तथा मेन्टेनेंस फ्री आपरेशन होने के कारण अवश्य खरीदें।
You are reading an article on Best Daikin AC in India 2025.
Pros (सुविधा) | Cons (असुविधा) |
इनवर्टर टेक्नालाजी उपकरण | अधिक स्थापना खर्च |
5 स्टार रेटिंग | केवल छोटे कमरे के लिये |
बचत करने वाली मशीन |
(9)Daikin 1.8 Ton 3 Star Inverter Split AC
अमेजन पर मूल्य
यह 1.8 टन 3 स्टार इनवर्टर एसी बड़े कमरे के लिये है। इसकी सहायता से आप लगभग 180 वर्ग फीट तक के कमरे को अच्छी तरह से ठंडा कर सकते हैं। इसकी बिजली खपत 1255 यूनिट प्रतिवर्ष तथा ISEER वेल्यू 3.7 है। यह डायकिन के अन्य माडल की अपेक्षा कुछ अधिक बिजली की खपत करता हैं। इसका कारण 3 स्टार रेटिंग व अधिक क्षमता है। किसी बड़े कमरे को यह शीघ्रता से कूल कर सकता है। इसमें कम्पनी ने कापर कंडेसर तथा अच्छी क्वालिटी के कम्प्रेसर का उपयोग किया है। इसमें भी डायकिन ने आर32 रेफ्रीजरेंट का उपयोग किया हैं।
दोनों यूनिट अच्छी क्वालिटी के मटेरियल से बनाई गई है। इनडोर यूनिट को कमरे की खूबसूरती देने के हिसाब से बनाया गया है। यह एसी कमरे के अंदर के वातावरण को साफ व स्वच्छ कर सकता है। इसमें डस्ट फिल्टर तथा एंटी बेक्टीरिया फिल्टर लगाये गये हैं। इसका रिमोट अन्य माडल की तरह से शानदार है। कम्पनी इन माडल पर 1 वर्ष तथा कम्प्रेसर पर 10 वर्ष की वारंटी दे रही है। यदि आपके पास बड़ा हाल अथवा कमरा है तो इसे खरीद कर निश्चित हो सकते हैं।
Pros (सुविधा) | Cons (असुविधा) |
न्यूतम नाइस लेवल | बड़ा आकार |
बड़े कमरे के लिये उपयेागी | अधिक स्थापना व्यय |
शानदार फीचर्स एवं फंक्शन |
Best Daikin AC in India 2025
(10)Daikin 1 Ton 4 Star Inverter Split AC
अमेजन पर मूल्य
कम्पनी का यह 4 स्टार इनवर्टर एसी शानदार उपकरण है। कम्पनी ने इसे छोटे कमरे के हिसाब से डिजाइन किया है। इसे आप 120 वर्ग फीट तक के कमरे में अच्छी तरह से उपयोग में ले सकते हैं। इसका बिजली खर्च 650 यूनिट प्रतिवर्ष है, यह काफी कम है। इसकी वेल्यू भी 4.17 है। कम्पनी का यह एसी बचत करने वाला उपकरण है। इसे आप कूलर के खर्च में वर्ष भर उपयोग में ले सकते हैं। इसका कम्प्रेसर दमदार है तथा कंडेसर को कापर का बनाया गया है। This is an article on Best Daikin AC in India 2025.
दोनो यूनिट मजबूत होने के साथ साथ आकर्षक है। उपकरण में एंटी बेक्टीरिया फिल्टर, डस्ट फिल्टर आदि का उपयोग किया गया है। इसका सेल्फ डायग्नोस सिस्टम जानदार है। रिमोट में भी सभी अनिवार्य फीचर्स दिये गये हैं। आर32 रेफ्रीजरेंट इसकी कूलिंग को फास्ट बनाता है। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष तथा कम्प्रेसर पर 10 वर्ष की वारंटी दे रही है। किसी छोटे कमरे के लिये इसे आप खरीद सकते हैं। इस पर मेन्टेनेंस के नाम पर केवल आपको नाममात्र की राशि खर्च करना होगी। अच्छी खरीद है।
Pros (सुविधा) | Cons (असुविधा) |
शानदार डिजाइन | अधिक स्थापना व्यय |
4 स्टार रेटिंग | छोटे कमरे के लिये ही उपयुक्त |
केवल 26 डीबी नाइस लेवल |
Best Daikin AC in India 2025
आपके संभावित प्रश्नों के उत्तर
प्र. मुझेे डायकिन एसी ही क्यों खरीदना चाहिये?
उ. यह जापान की प्रसिद्ध कम्पनी है। इसका सर्विस नेटवर्क देश भर में फैला हुआ है।
प्र. कितनी क्षमता का डायकिन एसी खरीदना चाहिये?
उ. सामान्य रूप से 100 से 110 वर्ग फीट के कमरे के लिये 1 टन तथा 130 से 150 वर्ग फीट के कमरे के लिये 1.5 टन एसी खरीदें।
प्र. क्या सबसे आखिरी मंजिल पर किसी एसी की क्षमता कम हो जाती है?
उ. हां, अधिक जानकारी के लिये डायकिन के सर्विस सेन्टर से सम्पर्क करें। आप इंस्टालेशन के लिये आने वाले मैकनिक से मशविरा भी कर सकते हैं।
प्र. मुझे सर्वश्रेष्ठ एयरकंडीशनर चुनने के लिये क्या करना चाहिये?
उ. आप हमारी साइट पर हैं। आपको यहां पर अपने घर के लिये शानदार एसी चुनने की सलाह मिल रही है। उसका उपयोग करें। अधिक जानकारी के लिये हमे मेल कर सकते हैं।
प्र. इनवर्टर एसी और नान इनवर्टर एसी मे ंसे अच्छा कौनसा है?
निर्विवाद रूप से इनवर्टर एसी ही अच्छे होते हैं। आजकल तो डयूल इनवर्टर एसी बाजार में आ रहे हैं। इसलिये तकनीक के साथ चलें और इनवर्टर एसी का चुनाव करें। लेकिन नान इनवर्टर एसी खरीदना भी अच्छा सौदा है। यह आ पर निर्भर करता है।

श्रीमती सुचेता शुक्ला
Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of this article. आप Best Daikin AC in India 2025. से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com
Please read following article —
- Best Window AC in India 2021.
- Best portable airconditinor for hostelers & singlers.
- Top 5 Daikin AC in India (Split AC)