Best Ceiling Fans in India (2021) – Reviews & Buyer’s Guide

Best Ceiling Fans in India

इस लेख में ग्रीष्म काल में शीतलता के अहसास के लिये सीलिंग फैन पर रिव्यू है। सीलिंग फैन के संबंध में आप जानते ही है, फिर भी कुछ सामान्य जानकारी दी गई है। खरीदने हेतु सलाह तथा अच्छी सर्विस प्राप्त करने के लिये टिप्स आप इस लेख में पढ़ेगें। साथ ही आपके संभावित प्रश्नों के उत्तर भी लेख में शामिल है। इस बार लेख में रिव्यू के साथ साथ खरीदने के लिये सलाह तथा उपयोग हेतु टिप्स साथ ही दिये गये हैं। यह परिवर्तन लेख को रूचिकर व नवीन बनाने के लिये किया गया है। मित्रों आप पढ़ रहे है आलेख, Best Ceiling Fans in India.

Read about Best Tower Fan in India 2021.

क्या आप रूपये 2000 के अंदर सीलिंग फैन खरीदना चाहते हैे? पढ़े लेख, Best Ceiling Fan Under 2000 Rs in India 2021 – Hindi Detail

मित्रों इस लेख को नवीन रूप में शुरू करते हैं —

लेख को निम्न तीन भागों में बांटा गया है —

सीलिंग फैन की सामान्य जानकारी

  • घरेलु पंखे के प्रकार
  • सीलिंग फैन के प्रकार
  • पंखे के आंतरिक पार्टस
  • पंखे के बाहरी पार्टस
  • सीलिंग फैन का आकार
  • आरपीएम और सीलिंग फैन
  • पावर तथा रेग्युलेटर
  • डेकोरेटिव सीलिंग फैन
  • स्मार्ट फैन
  • बिजली का खर्च
  • रखरखाव तथा आपरेशन

घरेलु पंखे के प्रकार

भारतीय परिवारों में फैन का महत्वपूर्ण स्थान है। यह कई प्रकार के होते हैं। जिनमें निम्नलिखित प्रमुख है-
सीलिंग फैन : जैसा की आप जानते है, इस तरह के पंखे वर्षो से भारतीय घरों में उपयोग में लाये जा रहे हैं। इन्हें घर की छत पर लटकाकर उपयोग में लाया जाता है। You are reading Best Ceiling Fans in India.

पैडस्टल फैन : इस तरह के पंखे धातु की बनी हुई राड पर लगे होते है। पंखे का बेस बडा होता है जिससे पंखा संतुलित बना रहे।
केबिन फैन : इस तरह के पंखे किसी आफिस के केबिन में लगाये जाते हैं। यह केबिन की दीवार पर लगभग 6 से 8 फीट की हाइट पर लगाये जाते हैं।
टेबिल फैन : यह पंखे किसी स्टूल अथवा टेबिल पर रखकर चलाये जाते हैं।

सीलिंग फैन के प्रकार

घर में उपययोग के लिये सीलिंग फैन निम्न प्रकार के होते हैं —
सामान्य सीलिंग फैन : यह सामान्य रूप से तीन ब्लेड युक्त फैन होेते हैं। इन्हें रेग्युलेटर की सहायता से आपरेट किया जाता है। वर्षो से भारतीय घरों में उपयोग में लाये जा रहे हैं।
डेकोरेटिव सीलिंग फैन: इस तरह के सीलिंग फैन सजावटी होते हैं। इनमें तीन, चार अथवा पांच ब्लेड हो सकते हैं। यह विभिन्न कलर में बाजार में उपलब्ध हैं। best ceiling fans in india with price is given in index.

स्मार्ट सीलिंग फैन: यह होते तो सामान्य सीलिंग फैन की तरह है लेकिन स्मार्ट डिवाइस से आपरेट होते हैं। यह अभी बहुत अधिक प्रचलन में नहीं है।
हाई स्पीड सीलिंग फैन: इस तरह के पंखों की गति बहुत अधिक होती है। यह प्राय आकार में छोटे होते हैं। लेकिन इनका आरपीएम अधिक होने के कारण तेजी से हवा देते हैं।

Best Ceiling Fans in India (2020)

पंखे के आंतरिक पार्टस

सीलिंग फैन में बहुत अधिक आंतरिक पार्टस नहीं होते हैं। इनमें अंदर की ओर रोटर तथा स्टेटर होता है। सामान्य मोटर में जो रोटर होता है वह इनमें स्टेटर का कार्य करता है। वहीं दूसरी ओर स्टेटर, रोटर की भांति कार्य करता है। मोटर को स्मूथली घुमाने के लिये बाल वेयरिंग का उपयोग किया जाता है। यह सिंगल अथव डबल हो सकते हैं।

पंखे के बाहरी पार्टस

सीलिंग फैन में निम्नलिखित बाहरी पार्टस होते हैं–
ब्लेड: यह हवा को हम तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। धातु के बने हुये यह ब्लेड विशेष किनारों से विशेष कोण पर मोड कर बनाये जाते हैं। इनकी संख्या तीन से पांच तक हो सकती है। लेकिन सामान्यतः तीन ब्लेड वाले सीलिंग फैन ही अधिक प्रचलन में है।
उपकरण की बाडी: यह धातु की बनी होती है। जिसके अंदर मोटर फिट रहती है।

कंडेन्सर: यह बाडी पर लगा होता है। जिससे मोटर को करंट दिया जाता है। पंखे को स्टार्ट करने में इसकी प्रमुख भूमिका होती है।
धातु की छड़: इसकी सहायता से पंखे को लटकाया जाता है। इसकी लम्बाई 10 से 15 इंच तक हो सकती है। इसके दोनों सिरों पर क्लेम्प लगे होते हैं, जिसकी सहायता से फैन को इससे जोड़ जाता है। you are reading an article Best Ceiling Fans in India (2020).

सीलिंग फैन का आकार

किसी सीलिंग फैन में ब्लेड की लम्बाई ही सीलिंग फैन की लम्बाई होती है। इसे प्रायः इंच में नापा जाता है। आजकल कुछ कम्पनियां इसे एमएम में भी दर्शाती है। सीलिंग फैन 36 इंच से लेकर 60 इंच तक की लम्बाई वाले ब्लेड के होते हैं। कमरे के नाप के अनुसार पंखे का चुनाव किया जाता है।

आरपीएम और सीलिंग फैन

आरपीएम का अर्थ है राउंड प्रति मिनिट अर्थात एक मिनिट में पंखा कितनी बार घूमता है। इसे आरपीएम द्वारा दर्शाया जाता है। किसी सीलिंग फैन का आरपीएम जितना अधिक होगा वह उतनी ही तेज गति से घूमेगा। अधिक गति से घूमने वाले पंखों के लिये पावरफुल मोटर की आवश्यकता होती है। सीलिंग फैन का आरपीएम 300 से 600 तक हो सकता है। सामान्यतः घरेलु पंखे का आरपीएम 400 से 600 होता है। हाई स्पीड फैन का आरपीएम 700 तक हो सकता है। लेकिन जितना अधिक आरपीएम होगा पंखे में शोर भी उतना ही अधिक होगा।

पावर तथा रेग्युलेटर

पंखे केे पावर को वाट में नापा जाता है। जितना अधिक पंखे की ब्लेड का साइज होगा, पावर भी उतना ही अधिक होगा। सामान्यतः सीलिंग फैन 50 से 100 वाट तक के होते हैं। बाजार में अत्यधिक प्रचलित 48 इंच के सीलिंग फैन का पावर 70 से 75 वाट होता हैै। यह कहा जा सकता है कि जितना अधिक पावर होगा उतनी ही अधिक बिजली खर्च होगी।

किसी पंखे के घूमने की गति को परिवर्तित करने के लिये रेग्युलेटर का उपयोग किया जाता है। इसे चार या पांच विभिन्न गति पर घुमाया जा सकता है। आजकल छोटे रेग्युलेटर उपयोग में लाये जाते है। यह फिटिंग बोर्ड पर कम स्थान घेरते है तथा देखने में सुंदर होते हैं।

डेकोरेटिव सीलिंग फैन

आजकल बाजार में अनेक प्रकार के सजावटी सीलिंग फैन उपलब्ध है। यह विभिन्न कलर के होते हैं। इनकी ब्लेड एवं बाडी पर अनेक खुबसूरत डिजाइन बनी होती है। ड्राइंग रूम, आफिस के वेटिंग रूम अथवा अधिक चहल पहल वाले स्थानों पर इनका उपयोग किया जाता है।

स्मार्ट फैन

बल्ब की तरह की बाजार में स्मार्ट सीलिंग फैन भी उपलब्ध है। यह आपके मोबाइल से आपरेट हो सकते हैं। एलेक्सा अथवा गूगल इको से इन्हें आपरेट कर सकते हैं। अभी भारतीय बाजारों में यह अधिक प्रचलित नहीं है। This is article on Best Ceiling Fans in India (2020).

बिजली का खर्च

इस उपकरण का पावर बहुत अधिक नहीं होता है। इसलिये यह बिजली की बहुत अधिक खपत नहीं करते है। सामान्य सीलिंग फैन 75 वाट का होता है, यह आपके बिल पर बहुत अधिक भार नहीं डालेगा। आजकल बाजार में बिजली की बचत करने वाले सीलिंग फैन भी उपलब्ध हो गये हैं।

रखरखाव तथा आपरेशन

इनका रखरखाव बहुत सरल है, यह वर्षो बिना रूकावाट के कार्य करते रहते हैं। वोल्टेज के बहुत अधिक परिवर्तन से इनकी मोटर अथवा कंडेंसर खराब हो सकता है। इसके अतिरिक्त मोटर के अंदर पानी जाने पर भी मोटर जल जाती है।

Best Ceiling Fans in India (2020)

ब्रांड रिव्यू तथा खरीदने के लिये सलाह

(1) Crompton Sea Wind Ceiling Fan

अमेजन पर मूल्य

भारतीय कम्पनी Crompton अपने क्वालिटी उत्पादों के लिये जानी जाती है। कम्पनी का यह 48 इंच सीलिंग फैन सफेद रंग में उपलब्ध है। डबल बालबियरिंग तथा एल्यूमीनियम बाडी युक्त यह फैन 100 प्रतिशत कापर वाइंडिग के साथ उपलब्ध है। इसका पावर 70 वाट तथा आरपीएम 380 है। 5 स्पीड वाला यह पंखा आपके कमरे को गर्मी में अच्छी ठंडक देगा। कम्पनी इसपर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

सलाह : Crompton का यह सीलिंग फैन सामान्य आकार के कमरे के लिये उपयुक्त है। मजबूत बनावट तथा आकर्षक डिजाइन युक्त इस पंखे को खरीदा जा सकता है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
फेमस ब्रांडकेवल 380 आरपीएम
आकर्षक बनावट
2 वर्ष वारंटी

(2) Usha Racer Ultra High Speed Ceiling Fan Brown

अमेजन पर मूल्य

ख्यात भारतीय ब्रांड उषा का यह सीलिंग फैन 48 इंच का है। इसका आरपीएम 400 है। इसकी बनावट बहुत संतुलित है, लाल कलर में उपलब्ध यह पंखा आपके कमरे की खुबसूरती बो बढ़ायेगा। इसे 5 विभिन्न स्पीड में आपरेट किया जा सकता है। इसके ब्लेड संतुलित है जिससे कमरे में एक समान हवा उपलब्ध हो जाती है। कम्पनी इस पर दो वर्ष की वारंटी दे रही है।

सलाह : यह आकर्षक फैन वाजिब दाम में उपलब्ध है। इसकी संतुलित डिजाइन तथा ब्रांड के प्रति भारतीय लोगों का विश्वास खरीदने के लिये पर्याप्त है। This is article on Best Ceiling Fans in India (2020).

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
स्थापित ब्रांड अधिक शोर
शानदार फिनिशिंगसीमित सर्विस सेन्टर
कापर बाइंडिंग

(3) Havells Leganza Ceiling Fan

अमेजन पर मूल्य

हैवल्स का यह 48 इंच सीलिंग फैन 4 ब्लेड युक्त है। कम्पनी ने इसे आकर्षक व मजबूत डिजाइन में बाजार में उतारा है। इसका आरपीएम 350 तथा पावर 72 वाट है। यह पंखा 4 ब्लेड वाला होने के कारण अधिक भारी है। लेकिन एयर सर्कुलेशन बहुत अच्छा है। कम्पनी इस पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।
सलाह : आकर्षक डिजाइन तथा 4 ब्लेड के कारण एयर फलो बहुत अच्छा है। यह संतुलित ढंग से हवा को कमरे में चारों ओर फैंकता है। इसलिये खरीदा जाना चाहिये। यह घर के लिये सबसे अच्छा छत पंखा है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
4 ब्लेड युक्त पंखाकेवल 350 आरपीएम
आकर्षक डयूल टोनअधिक भारी
शानदार फिनिशिंग

(4) Luminous New York Brooklyn Ceiling Fan

अमेजन पर मूल्य

अपेक्षाकृत नई कम्पनी ल्युमीनस का यह 48 इंच सीलिंग फैन आकर्षक डयूल टोन में उपलब्ध है। इसका आरपीएम 350 तथा एयर डिलेवरी 230 है, यह इस सेगमेंट ेमें बहुत अच्छा है। 75 वाट पावर का यह पंखा 5 स्पीड में अच्छी संतुलित हवा देता है। इसकी मोटर की वाइंडिग कापर की है, इसका अर्थ है कि यह बिना किसी रूकावट के लम्बे समय तक सर्विस देगा। कम्पनी इस पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।
सलाह : यह कम्पनी नई है, इसे सीलिंग फैन के व्यवसाय में अभी काफी कार्य करना है ंयद्यपि यह फैन बहुत आकर्षक है, बजट में भी है। लेकिन ब्रांडेड उपकरण खरीदने वालों को शायद यह पसंद ना आये?

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
आकर्षक मजबूत बाडीसीमित सर्विस पाइंट
एयरोडायनामिक बाडीनया ब्रांड
एकसमान एयर सर्कुलेशन

(5) Amazon Brand – Solimo Ceiling Fan

अमेजन पर मूल्य

अमेजन का यह सीलिंग फैन 48 इंच का है। कम्पनी ने इसे ब्राउन कलर में बाजार में उतारा है। 66 वाट के इस पंखे का आरपीएम 380 है। दिखने में सामान्य यह सीलिंग फैन आपके लिये उपयोगी है। इसमें 3 ब्लेड उपलब्ध कराये गये हैं। इसके डबल बाल बेयरिंग पंखें में बहुत कम आवाज उत्पन्न करने देते हैं। ब्लेड को एयरोडायनामिक ढंग से डिजाइन किया गया है। जिससे यह कमरे में चारों ओर हवा का प्रवाह करने में सक्षम है। पंखे को पांच स्पीड में आपरेट किया जा सकता है। कम्पनी इस पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

सलाह : यह अमेजन का इनहाउस प्रोडेक्ट है। दिखने में सामान्य होते हुये भी आपके बजट में है। आरपीएम भी काफी अच्छा हैं लेकिन डयूरेबिलटी के मामले में अन्य स्थापित ब्रांड की अपेक्षा कमजोर है। लेकिन फिर भी कम कीमत में उपलब्ध होने के कारण खरीदा जा सकता है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
एयरोडायनामिक डिजाइनसाधारण डिजाइन
380 आरपीएमसीमित सर्विस सेन्टर
कम पावर खर्च

(6) Activa Apsra Ceiling Fan

अमेजन पर मूल्य

अपेक्षाकृत नये ब्रांड एक्टिवा का यह सीलिंग फैन 48 इंच का है। इसका आरपीएम 390 है। यह काफी अच्छा आरपीएम कहा जायेगा। कम्पनीे ने इसमें 3 एक्सीलेंट डिजाइन ब्लेड उपलब्ध कराये हैं। भारतीय मानक ब्यूरो से इसे आईएसआई मार्क मिला है। साथ ही बीईई ने इसे 5 स्टार रेटिंग दी है। जिससे इसकी गुणवत्ता का पता चलता है। इस तरह के स्पेसिफिकेशन आज स्थापित ब्रांड के पास भी नही हैं। कम्पनी इस प्रोडेक्ट पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

सलाह : इसके स्पेसिफिकेशन इसे खरीदने के लिये प्रेरित करते हैं। कम कीमत तथा कम वजन इसकी अन्य विशेषता है। एक साथ अधिक पंखे खरीदने की स्थिति में इसे प्राथमिकता दी जाना चाहिये। आप पढ़ रहे हैं आलेख, Best Ceiling Fans in India (2020).

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
हाई स्पीड फैनपरंपरागत फैन
5 स्टार रेटिंगएवरेज डिजाइन
आईएसआई मार्क

(7) Orient Electric Premium Ceiling Fan

अमेजन पर मूल्य

ओरयिंट सीलिंग फैन केे बाजार में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इसके अनेक पंखे भारतीय बाजारों में उपलब्ध है। कम्पनी प्रत्येक ग्राहक को ध्यान में रखते हुये उत्पाद बनाती है। यह प्रीमियम श्रेणी का सीलिंग फैन है। 48 इंच ब्लेड वाले सफेद कलर युक्त इस पंखे का आरपीएम 310 है। यह 62 वोल्ट पर कार्य करता है। इसमें कम्पनी ने हाई क्वालिटी मटेरियल का उपयोग किया है। ब्लेड तथा पंखे की डिजाइन को आकर्षक बनाया गया है। इसकी ग्लासी फिनिश तथा स्मूथ एयर फलो प्रभावित करता है। इसे आप 5 स्पीड पर आपरेट कर सकते हैं। यह कमरे के प्रत्येक कोने में हवा फैंकने में सक्षम है।कम्पनी इस पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

सलाह : ओरियंट कम्पनी के प्रोडेक्ट नाम से ही खरीदे जाते हैं। यह प्रीमियम प्रोडेक्ट है, कम्पनी के अन्य माडल की अपेक्षा कुछ अधिक महंगा है। लेकिन डयूरेबिलटी तथा क्वालिटी में बहुत बेहतर है। खरीदा जाना चाहिये। ओरियंट को भारत में सबसे अच्छा छत पंखे के रूप में जाना जाता है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
स्थापित ब्रांडअधिक कीमत
हाई क्वालिटी मटेरियल
ग्लासी फिनिश

(8) Usha Bloom Daffodil Goodbye Dust Ceiling Fan

अमेजन पर मूल्य

भारतीय कम्पनी उषा का यह सीलिंग फैन 1250 एमएम का है। इसका आरपीएम 380 है। कम्पनी ने इसे खूबसूरत डिजाइन में भारतीय बाजार में उतारा है। उषा का यह सीलिंग फैन डेकोरेटिव आइटम है। इसमें लगे तीन ब्लेड एयरोडायनामिकल है। इसे आप 4 स्पीड में आपरेट कर सकते है। कम्पनी इस शानदार पंखे पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

सलाह : उषा किसी परिचय की मोहताज नहीं है। कम्पनी के अनेक माडल बाजार में उपलब्ध है। यह प्रत्येक ग्राहक वर्ग को ध्यान में रखकर उपकरण बनाती है। यह डेकोरेटिव आइटम है। आपके ड्राइंगरूम को भव्यता प्रदान करेगा। अवश्य खरीदें।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
प्रसिद्ध ब्रांडकीमती उपकरण
डेकोरेटिव उपकरणकेवल 4 स्पीड मोड
मजबूत डिजाइन

(9) Atomberg Ceiling Fan

अमेजन पर मूल्य

एटमबर्ग का यह सीलिंग फैन 1200 एमएम का है। इसमें कम्पनी ने तीन एयरोडायनामिक ब्लेड लगाये है। इसे आप रिमोट की सहायता से आपरेट कर सकते है। ब्राउन कलर का यह सीलिंग फैन दिखने में परंपरागत पंखों के समान है। इसकी मोटर बाइंडिंग कापर की है। जो इसे लाग लाइफ बनाती है। इसका आरपीएम 350 है। यह केवल 28 वाट बिजली खपत करता है। इससे आपको वर्ष भर में अच्छी खासी बचत होगी। इसकी बिना ब्रश की डीसी मोटर इनर्वटर पर भी फैन को चला सकती है। रिमोट के अनेक फंक्शन उपयोगी है। यह कमरे के अंदर अच्छी ठंडक पैदा करने में सक्षम है। कम्पनी इस पर 2 वर्ष की वारंटी तथा1 वर्ष की अतिरिक्त एक्टेंडेट वारंटी दे रही है।

सलाह: आधुनिकतम डिजाइन तथा फीचर से लैस यह फैन घर के लिये उपयोगी है। इसके रिमोर्ट फंक्शन आसानी से आपरेट होते हैं। खरीदा जा सकता है। आप पढ़ रहे है आलेख, Best Ceiling Fans in India (2020). This is best ceiling fan with remote .

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
ब्रश रहित फैननया ब्रांड
रिमोट उपलब्धपरंपरागत कलर
आधुनिक डिजाइन

(10) Bajaj New Bahar Deco Ceiling Fan

अमेजन पर मूल्य

भारतीय प्रसिद्ध ब्रांड बजाज का यह 48 इंच सीलिंग फैन ब्राउन कलर में उपलब्ध है। कम्पनी ने इसे 73 वाट पावर तथा 380 आरपीएम के साथ उपलब्ध कराया है। बजाज भी हर ग्राहक वर्ग का ख्याल रखता है। कम्पनी के इस पंखे में कापर बाइंडिग का उपयोग किया गया है। आप इसे 5 स्पीड में आपरेट कर सकते हैं। डबल बाल बियरिंग तथा मजबूत बनावट इसे अन्य पंखों से बेहतर साबित करते हैं। कम्पनी इस प्रोडेक्ट पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है। Bajaj Exhaust fans is useful in Kitchens.

सलाह: बजाज के पंखों की भारतीय बाजारों में अधिक डिमांड रहती है। पंखे बजट में उपलब्ध होने के कारण अधिक खरीदे जाते हैं। प्रत्येक स्थान पर सर्विस स्टेान भी बजाज ने उपलब्ध कराये हैं। अच्छी खरीद है। Bajaj is best ceiling fan company .

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
ख्यात ब्रांडसामान्य डिजाइन
बजट में उपलब्ध
अच्छी एयर डिलेवरी

(11) LONGWAY Creta ANITDUST Ceiling Fan

अमेजन पर मूल्य

नई कम्पनी लागवे का यह फैन 48 इंच का है। इसका आरपीएम 400 है। इसका पावर 50 वाट है। कम्पनी ने एक साथ दो पंखों की पैकिंग उपलब्ध करायी है। इसके जंगरोधी ब्लेड तथा कापर मोटर लम्बे समय तक अच्छी सर्विस देगी। डबल बाल बेयरिंग युक्त इस पंखे के ब्लेड एयरो डायनामिक बनाये गये हैं। यह डेकोरेटिव पंखा है जिसे हाई स्पीड में चलाने पर भी आवाज उत्पन्न नहीं होती है। इस पर 2 वर्ष की वारंटी मिल रही है।
सलाह : लागवे अपेक्षाकृृत नई कम्पनी है, डेकोरेटिव इलेक्ट्रिक आइटम बनाने के लिये जानी जाती है। बजट में उपलब्ध होने के कारण खरीदा जा सकता है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
हैवी डयूटी मोटरनया ब्रांड
400 आरपीएमसीमित सर्विस सेन्टर
खुबसूरत डिजाइन

(12) Atomberg Renesa Smart Ceiling Fan

अमेजन पर मूल्य

एटमबर्ग का यह सीलिंग फैन 48 इंच का है, इसका पावर 28 वाट है। यह भारतीय बाजार का पहला स्मार्ट सीलिंग फैन है, इसे मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से रन किया जा सकता है। कम्पनी ने इसमें हाई क्वालिटी डस्ट पू्रफ मटेरियल का उपयोग किया है। यह बिजली की बचत भी करता है। इसे इन्वर्टर के माध्यम से भी उपयोग में लिया जा सकता है। इसकी मोटर पावरफुल होने के साथ साथ हैवी डयूटी है। इसके साथ रिमोट भी उपलब्ध कराया गया है।

यह आई आई टी मुम्बई एल्यूमिनी के द्वारा डिजाइन किया गया है। अन्य पंखों की अपेक्षा यह अधिक एरिया कवर करता है। इसके द्वारा लगभग 150 वर्ग फीट एरिया मे ंहवा प्राप्त की जा सकती है। कम्पनी इस शानदार आइटम पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है। इसके साथ ही 1 वर्ष की एक्टेडेंट वारंटी भी उपलब्ध है।

सलाह : आधुनिक फीचर युक्त इस स्मार्ट फैन में रिमोट भी उपलब्ध है। अन्य पंखों की अपेक्षा महंगा होने के बावजूद भी यह बिजली की बचत करता हैं यह आपकी लागत को लगभग 4 वर्ष मे ंनिकाल देगा, अतः अवश्य खरीदें। This is best smart fans in india

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
शानदार क्वालिटीमहंगा
हाई पावर मोटरसीमित सर्विस सेन्टर
एक्सटेंडेड वारंटी उपलब्ध

(13) Seion Ceiling Fan Amaze Deco

अमेजन पर मूल्य

यह 24 इंच 875 आरपीएम का हाई स्पीड फैन है। इसका पावर 67 वाट है। यह अच्छी क्वालिटी के एल्यूमीनियम से बनाया गया है। इसकी कापर मोटर इसे डयूरेबल बनाती है। कम्पनी ने इसे डेकोरेटिव आइटम के रूप में बाजार में उतारा है। यह कम स्थान घेरता है, लेकिन अधिक शो उत्पन्न करता है। इसे संतुलित हवा देने के लिये 4 ब्लेड लगाये गये है। कम्पनी इस प्रोडेक्ट पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

सलाह: यह हाई स्पीड फैन है। इससे उत्पन्न होने वाला अधिक शोर आपको परेशान कर सकता है। लेकिन कम स्थान घेरने व अधिक हवा देने के कारण पसंद किया जाता है। अतः आप छोटे साइज का सीलिंग फैन खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिये ही है। आप पढ़ रहे है आलेख, Best Ceiling Fans in India (2020).

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
हाई आरपीएमअधिक बिजली खर्च
डयूरेबल डिजाइनअधिक शोर करता है
कापर मोटर

(14) Orient Electric Quasar Ornamental Ceiling Fan

अमेजन पर मूल्य

ओरियंट का यह सीलिंग फैन 24 इंच का है। यह हाई स्पीड फैन है, इसमे कम्पनी ने 4 एयरोडायनामिक ब्लेड लगाये हैं। यह डयूल टोन में उपलब्ध है तथा 70 वाट बिजली की खपत करता है। आरपीएम 850 होने के कारण यह बहुत तेजी से हवा फैंकता है। मोटर वाइंडिंग कापर की है तथा पांच स्पीड में आप इसे आपरेट कर सकते हैं। इसकी बनावट इस श्रेणी के अन्य सस्ते पंखों की अपेक्षा मजबूत तथा आकर्षक है। According to सीलिंग फैन प्राइस लिस्ट this is best for home. Orient Pedestal fans is also popular in Indian market.

सलाह : ओरियंट पंखों का भारतीय बाजार मे ंनाम चलता है। लेकिन यह भी अन्य हाई स्पीड पंखों के समान शोर उत्पन्न करता है, इसलिये शायद शांत वातावरण पसंद करने वालों को रास ना आये। लेकिन आज की युवा पीढी के लिये अच्छी खरीद है। Orient is best ceiling fan company.

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
स्थापित ब्रांडअधिक शोर करता है
850 आरपीएम
हाई क्वालिटी मटेरियल

(15) Havells Nicola Fan

अमेजन पर मूल्य

जानीमानी कम्पनी हैव्लस का यह सीलिंग फैन हाई क्वालिटी आइटम है। यह 24 इंच आकार का है तथा इसका आरपीएम 880 है। शानदार डिजाइन तथा डयूल क्वालिटी फिनिश इसकी अन्य विशेषता है। यह 62 वाट बिजली की खपत करता है। इसमें कम्पनी ने हाई क्वालिटी पावडर कोटिक का उपयोग किया है, जिसके कारण से इसकी फिनिशिंग देखने लायक है। यह लम्बी अवधी तक बिना किसी रूकावट के काम करने वाला उपकरण है कम्पनी इस पर 2 वर्ष की अच्छी खासी वारंटी दे रही है।

सलाह : हैव्लस कम्पनी अपने मजबूत तथा आधुनिक डिजाइन युक्त उपकरण के लिये जानी जाती है। यह पंखा 24 इंच का हाई स्पीड इलेक्ट्रिकल आइटम है, जिसमें अच्छी क्वालिटी के एल्यूमीनियम का उपयोग किया गया है। यह कम वजन युक्त, अत्यधिक कम शोर करने वाला पंखा है। खरीदा जाना चाहिये।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
फेमस ब्रांडअधिक बिजली खपत
हाई आरपीएम सीमित सर्विस सेन्टर
हाई बिल्ड क्वालिटी

परिवार के लिये शानदार विडो एयरकंडीशनर खरीदने से पहले रिव्यू तथा वायर्स गाइड अवश्य पढ़ें।

Read about best wall mount fans in India.

Best Ceiling Fans in India (2021) This is Reviews & Buyer’s Guide

आपके संभावित प्रश्नों के उत्तर

प्र. क्या हमे ब्रांडेड सीलिंग फैन ही खरीदना चाहिये?
उ. ऐसा नहीं है, आजकल कुछ नई कम्पनियां अच्छे उपकरण बना रही है। आप उनके संबंध में जानकारी प्राप्त करके खरीद सकते हैं।
प्र. क्या डेकोरेटिव पंखे डयूरेबल होते हैं?
उ. पंखे का डयूरेबल होना डेकोरेटिव होने पर निर्भर नहीं करता है। अन्य अनेक कारण होते हैं, जिनपर पंखे की डयूरेबिलटी निर्भर करती है।
प्र. क्या हाई स्पीड फैन खरीदना चाहिये?
उ. हाई स्पीड फैन अन्य सीलिंग पंखों की अपेक्ष कुछ अधिक शोर उत्पन्न करते हैं। इसलिये कुछ लोग इन्हें खरीदना पसंद नहीं करते हैं।

प्र. क्या पंखे का आरपीएम अधिक होना चाहिये?
उ. हां, यदि आरपीएम अधिक होगा तो पंखा अधिक हवा देगा।
प्र. क्या 4 ब्लेड का पंखा अधिक अच्छा होता है?
उ. ऐसा नहीं है, यह आप 3 ब्लेड के पंखे से भी अच्छा एयर सर्कुलेशन ले सकते हैं।
प्र. स्मार्ट सीलिंग फैन कैसे काम करता है?
उ. यह मोबाइल पर कम्पनी द्वारा सुझाये गये एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आपरेट किया जाता है। इसमें अनेक उपयोगी फंक्शन होते हैं।

प्र. क्या रिमोर्ट वाले फैन अच्छे होते हैं?
उ. रिमोट के होने अथवा ना होने का पंखे के अच्छे होने से संबंध नहीं है।
प्र. क्या किसी भी पंखे को रिमोट से चलाया जा सकता है?
उ. नहीं लेकिन अतिरिक्त डिवाइस मोटर के पास लगाकर किसी भी पंखे को रिमोट वाला पंखा बनाया जा सकता है।

Best Ceiling Fans in India

श्रीमती सुचेता शुक्ला

Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of this article. आप  Best Ceiling Fans in India (2020) . से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com

Read following article on Home & Kitchen Appliances

Leave a Comment