Best 4 Burner Gas Stoves In India Reviews & Buying Guide

Best 4 burner Gas Stoves In India

आपका पुनः इस साइट पर स्वागत है। इस बार आप 4 बर्नर गैस स्टोव से संबंधित रिव्यू एवं बायर्स गाइड पढ़ेगें। इसके साथ ही उपयोग करने के लिये टिप्स तथा महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी हैं। 4 बर्नर गैस कुकटॉप की अन्य जानकारियां भी है। यह आलेख आपको 4 बर्नर गैस स्टोव/Gas Stove के संबंध में समस्त जानकारी देगा। जिससे आप अपने परिवार के लिये अच्छा गैस स्टोव खरीद सकते हैं। मित्रों आप पढ़ रहे हैे आलेख Best 4 burner Gas Stoves In India

Our best Picks

आइये शुरू करते हैं–

इस लेख को पांच प्रमुख भागों में बांटा गया है :

Table of Content

4 Burner gas stove – General information

गैस स्टोव के प्रकार

गैस स्टोव अथवा गैस चूल्हा के चार प्रकार बाजार में उपलब्ध हैं। इनमें दो, तीन, चार बर्नर गैस स्टोव की अधिक मांग है। वहीं दूसरी ओर आजकल बाजार में गैस स्टोव हब भी अधिक खरीदे जा रहे हैं। नये बनने वाले घरों तथा अपार्टमेंट में इन्हें ही उपयोग में लाया जा रहा हैं इस लेख मेें 4 बर्नर गैस स्टोव/4 बर्नर गैस कुकटॉप पर रिव्यू किया गया है।

अगले लेखों में आप अन्य गैस स्टोव के बारे में भी पढ़ेगें। अतः नियमित रूप से इस साइट पर विजिट करते रहें। घर पर सुविधाजनक ढंग से खाना पकाने के लिये खरीदें इडेक्शन कुकटाॅप

उपकरण की तकनीक

4 बर्नर गैस कुकटॉप की तकनीक बहुत सरल है। इसमें एलपीजी गैस के द्वारा उष्मा उत्पन्न की जाती है। जिसके द्वारा भोजन पकाया जाता है। भारत में गैस चूल्हा बहुत लोकप्रिय है। अतः तकनीक के संबंध में आप जानते ही है।

गैस उपकरण की नलियों से होती हुई नोजल तक जाती है। जहां से यह बर्नर के अंदर जाकर जलती है। जलने के लिय आक्सीजन भी आवश्यक हैं यह बर्नर के पास ही इसे आक्सीजन मिलती है। gas stove 4 burner नोजल का कन्ट्रोल स्विच के द्वारा होता है। जिसस गेस की कम या अधिक मात्रा बर्नर तक जाती है।

विभिन्न पार्टस

गैस स्टोव के विभिन्न पार्टस निम्नानुसार है –
बर्नर : यह धातु का बना होता है। आजकल ब्रास अथवा हाई क्वालिटी स्टील का बर्नर गैस स्टोव में उपयोग में लाया जाता है।
गैस पाइप : यह पाइप गैस स्टोव के अंदर की ओर लगी होती है। यह भी धातु की बनी होती है। इनसे होकर गैस बर्नर तक पहुंचती है।

गैस स्विच : गैस के प्रवाह को कन्ट्रोल करने के लिये स्विच, स्टोव में लगाया जाता है। इससे गैस के प्रवाह को कम या अधिक करके उष्मा को कन्ट्रोल किया जाता है।

आटो इग्नीशियन सिस्टम : आजकल 4 बर्नर गैस कुकटॉप में आटोमेटिक इग्नीशन सिस्टम लगा होता है। स्विच आन करते ही यह सक्रिय होकर गैस बर्नर के अंदर जला देता है।

गैस फेलुअर डिवाइस : अति आधुनिक गैस स्टोव में यह सिस्टम लगाया जाता है। जब गैस का प्रवाह किन्हीं कारणों से रूकता है तो यह सिस्टम उसकी सूचना देता है।
नांब : यह स्विच से निकले हुये स्पिडल पर लगाया जाता है। इससे गैस प्रवाह को कन्ट्रोल करना आसान हो जाता है।

Also read about single burner gas stove in India.

This is an article on Best 4 burner Gas Stoves

बनावट तथा डिजाइन

आपने गैस स्टोव उपयोग किया ही है। आज अधिकांश भारतीय परिवारों में 4 बर्नर गैस कुकटॉप मौजूद है। पहले इसे आयरन से बनाया जाता था। लेकिन आजकल इसमें हाई स्वालिटी स्टेनलैस स्टील का उपयोग किया जाता है।

यह आयताकार उपयोगी उपकरण है। जिसमें सामने की ओर इसे कन्ट्रोल करने के लिये नाब लगी होती है। उपर की ओर बर्नर लगाये जाते हैें। बर्नर के आसपास का स्थान साफ सफाई के दृष्टिकोण से डिटेचेबल होता है। अंदर के भाग में गैस प्रवाहित होने के लिये नलियां लगी होती है। अन्य सभी पार्टस इसी बाडी के अंदर लगाये जाते हैं।

सुविधाएं तथा विशेषताएं

आजकल के गैस स्टोव नई तकनीक से युक्त है। इनमें सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। पहले जहां गैस स्टोव के उपयोग से दुर्घटना की समाचार आये दिन मिलते थे। अब वैसा नहीं है। गैस सप्लाई के लिये हाई क्वालिटी प्लास्टिक के पाइप का प्रयोग किया जाता है। इसे चूहे नहीं काट सकते हैं। नोजल तथा नाब ISI स्तर के उपयोग में लाये जाते हैं।

बर्नर ब्रास अथवा अच्छी क्वालिटी के स्टील के बने हुये हैं। आटो इग्नीशन सिस्टम गैस की बचत करता है एवं सुरक्षा प्रदान करता हैं। Flame फेलुअर डिवाइस का उपयोग 4 बर्नर गैस कुकटॉप सुरक्षित बनाता है। इस तरह से कहा जा सकता है कि इसमें समय के साथ अनेक बदलाव हुये हैं। जिनसे उपयोग में सुविधा मिली है।

ईधन की खपत

आप जानते ही है कि गैस स्टोव में ईधन के रूप में एलपीजी का उपयोग किया जाता है। 4 बर्नर गैस चूल्हे में आप चारों बर्नर का एक साथ उपयोग कर सकते हैे। यदि चारों बर्नर एक साथ उपयोग किये जायेगें तो एलपीजी की बचत होगी।

गैस चारों बर्नर में जाती है। इसकी अपेक्षा भोजन पकाने में एक बर्नर का उपयोग करने पर समय अधिक लगेगा। वहीं गैस की खपत भी अधिक होगी। अतः अधिक से अधिक बर्नर का उपयोग किया जाना चाहिये। इससे गैस व समय दोनों की बचत होगी।

मैन्टेनेंस तथा दैनिक देखभाल

4 बर्नर गैस स्टोव का मेन्टेनेंस अधिक कठिन नहीं है। आप इसे इसके सर्विस मेनुअल के अनुसार मेन्टेंन करें। भोजन पकाने के पश्चात साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें। यदि आप अच्छी तरह से सफाई करते हैं तो यह अधिक समय तक खराब नहीं होगा।

कभी भी बर्नर, नोजल, आटो इग्नीशन सिस्टम जैसे पार्टस स्वयं बदलने का प्रयास ना करें। इसके लिये किसी कुशल मैकेनिक की सेवायें ही लें।

उपकरण पर वारंटी तथा अन्य लाभ

4 बर्नर गैस स्टोव पर प्रायः सभी कम्पनियां वारंटी देती है। अधिकांश आईएसआई प्रमाणपत्र युक्त कम्पनी 1 से 5 वर्ष की वारंटी देती है। वारंटी के साथ साथ कुछ शर्ते भी जुड़ी होती है। आपको उन्हें ध्यान से पढ़़ना है।

अन्य लाभ के रूप में अनेक ब्रांड अतिरिक्त सविर्सिग की सुविधा भी देती है। आप इन सुविधाओं का लाभ अवश्य लें। गैस स्टोव के साथ आने वाली एसेसरीज भी जांचें, यह आपके काम की हैं। 4 बर्नर गैस कुकटॉप संबंध में जानकारी प्राप्त करें।

इस तरह से आप इस उपकरण का अच्छी तरह से उपयोग कर सकेगें।

Best 4 burner Gas Stoves के रिव्यू पढ़़ें

Brand and reviews of Gas stove

(1) Lifelong Glass Top Gas Stove

अमेजन पर मूल्य

लाइफ लांग कम्पनी का 4 बर्नर गैस चूल्हा मजबूत कांच टाप के साथ बाजार में उपलब्ध है। यह साइज में काफी बड़ा है। इसमें स्टेनलैस स्टील के 4 बर्नर दिये गये हैे। इसके नाब बहुत ही अच्छे ढंग से डिजाइन किये गये हैं। स्थिरता के लिये स्टेण्ड भी काफी अच्छा है। यह स्टेण्ड पर फिसलता नहीं है। इसके स्टील के बने हुये पाउडर कोटेड पैन सपोर्ट भी उपयोगी है।

कम्पनी 500 से अधिक शहरों में होम सर्विस देती है। लेकिन इस 4 बर्नर गैस स्टोव में आटो इग्नीशन सिस्टम नहीं लगा है। इस गैस स्टोव पर कम्पनी 1 वर्ष की वांरटी दे रही है। यह भी आजकल की सर्विस को देखते हुये कुछ कम ही है। बजट के अंदर होने के कारण खरीदा जा सकता है। This is best 4 burner gas stove in india review .

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
अच्छी होम सर्विसबड़ा आकार
आकर्षक बाड़ी आटो इग्नीशन उपलब्ध नहीं
मजबूत ग्लास टांप

(2) Prestige Marvel Glass Gas Stove

अमेजन पर मूल्य

भारतीय कम्पनी प्रेस्टीज का यह gas stove four burner मजबूत कांच के टाप युक्त है। इसके बर्नर हाई क्वालिटी स्टील के बने हैं, जिनमें साइंटिफिक ढंग से गैस निकलकर जलती है। बाड़ी मजबूत तथा बड़ी है। टाप का ग्लास ब्लैक कलर का उपयोग में लाया गया है। गैस स्टोव के पैन स्टेण्ड बड़े तथा मजबूत हैं। इसके सपोर्ट के लिये एक्सट्रा अटेचमेंट भी दिया गया है।

बर्नर के उपर तीन पिनें दी गई हैं, इससे गैस बर्नर के सभी होल से उचित मात्रा में गैस निकलती है। इसमें आटो इग्नीशन नहीं दिया गया है। प्रेस्टीज ने इस उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दी है, यह पर्याप्त है। मांडल मिड रेंज में अच्छा है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
प्रसिद्ध ब्रांडस्टील बर्नर
मजबूत ग्लास टापआटो इग्नीशन नहीं है
विशाल सर्विस नेटवर्क

(3) Butterfly Smart Glass Gas Stove

अमेजन पर मूल्य

बटरफलाय का यह 4 वर्नर गैस स्टोव काफी आकर्षक है। इसमें मजबूत काले रंग के कांच का टाप लगाया गया है। यह उष्मारोधी है, इसके लगे होने से गैस स्टोव पर चिकनाई आदि भी नहीं चिपकती है। चारों नाब सामने की ओर दिये गये हैं, यह खूबसूरत दिखाई देने के साथ उपयोग में सरल हैं। बर्नर ब्रास के बने है, जिनमें गैस निकलने के लिये पर्याप्त होल हैं। यह लम्बे समय तक सर्विस देगें।

इसके नोजल को 360 डिग्री से घुमाया जा सकता है। पै स्टेण्ड अच्छी तरह से बर्तन का भार सहन करने में सक्षम हैं। आकर्षक डिजाइन है, लेकिन अधिक बड़ा आकार है। इसमें आटो इग्नीशन सिस्टम नहीं है। इस गैस स्टोव पर कम्पनी 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
आकर्षक डिजाइनबड़ा आकार
ब्रास बर्नरआटो इग्नीशन नहीं है।
घूमने योग्य नोजल

(4) Elica Vetro Glass Top Gas Stove

अमेजन पर मूल्य

यह 4 बर्नर वाला गैस स्टोव है। इसमें 2 बड़े तथा 2 छोटे बर्नर लगाये गये हैं। 4 burner gas stove with glass top स्टोव का टाप मजबूत कांच का बना है। इसपर कम्पनी 7 वर्ष की वांरंटी दे रही है। इसकी फिनिशिंग साधारण दिखाई देती है। लुक बहुत आकर्षक नहीं है एवं साइज भी काफी बड़ा है।

यदि किचिन स्टेण्ड पर अधिक जगह है तो यह गैस स्टोव उपयोगी है। सामने लगी हुई नाब के बीच काफी अधिक स्पेश दिया गया है। इससे इन्हें उपयोग में लेने में सुविधा होगी। गैस स्टोव के बर्नर ब्रांस के बने है तथा टिकाउ हैं। सपोर्ट प्लेट स्टेनलैस स्टील की है तथा बड़ी भी है। 4 वर्नर गैस स्टोव में आटो इग्नीशन नहीं दिया गया है। कम्पनी इस उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
मजबूत डिजाइनसीमित सर्विस सेन्टर
उपयोगी ब्रास बर्नरबड़ा आकार
हाई क्वालिटी नाब

(5) Sunflame Diamond BK Glass Top Gas Stove

अमेजन पर मूल्य

Sunflame जानी मानी भारतीय कम्पनी है। इसका यह 4 बर्नर गैस स्टोव मजबूत कांच के टाप के साथ उपलब्ध है। पैन स्टेण्ड बहुत मजबूत तथा भार को सहन करने योग्य है। कन्ट्रोल करने के लिये नाब ठीक बीच में दी गई है। इसका बेस स्टेनलैस स्टील का बना है तथा पाउडर कोटेड है। जिससे लम्बे समय तक जंग नहीं लगती है।

बर्नर ब्रास के है तथा 3 पिन के साथ उपलब्ध है। नोजल भी सटीक फिटिंग के साथ दिये गये हैं। इसकी साफ सफाई करना बहुत आसान है। कम्पनी ने इसमें काफी हाई क्वालिटी के मटेरियल का उपयोग किया है। लेकिन लुक बहुत ही परंपरागत है।

इसके साथ ही आटो इग्नीशन का ना होना अखरता है। कम्पनी इस गैस स्टोव पर 2 वर्ष की कम्पलीट वारंटी दे रही है। वजन अन्य गैस स्टोव की अपेक्षा कम है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
जाना पहचाना ब्रांडपरंपरागत डिजाइन
ब्रास बर्नरकम वजन
विशाल सर्विस नेटवर्क

(6) Wonderchef  Power Glass Gas Stove

अमेजन पर मूल्य

अपेक्षाकृत नई कम्पनी वंडरचीफ का यह 4 बर्नर गैस स्टोव मजबूत 6 एमएम टाप ग्लास के साथ है। कम्पनी ने इसमें हाई एफीसियंसी 3 पिन बर्नर का उपयोग किया है। पैन स्टेण्ड तथा पैन प्लेट काफी बड़ी तथा सुविधाजनक है। इसके बर्नर इस तरह से डिजाइन किये गये है कि उनमें से एकसमान गैस निकलती है।

बाड़ी के नीचे लगे स्टेण्ड भी बड़े तथा मजबूत है। फिनिशिंग अन्य ब्राड की अपेक्षा कुछ कमजोर है। नोजल को 360 डिग्री से घुमाया जा सकता है। इसमें भी आटो इंग्नीशन सिस्टम नहीं दिया गया है। कम्पनी इसपर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
मजबूत टाप ग्लाससीमित सर्विस सेन्टर
हाई क्वालिटी बर्नरसाधारण फिनिशिंग
रोटेबल नोजल

(7) Glen Kitchen Glass Cooktop Gl 1043 Gt Gas Stove

अमेजन पर मूल्य

ग्लेस का यह 4 वर्नर गैस कुकटाॅप आकार में बड़ा हैं। इसमे कम्पनी ने एल्युमीनियम अलाय बर्नर का उपयोग किया है। इसपर कम्पनी अलग से वारंटी दे रही है। इसका टाप भी मजबूत कांच का बना हुआ है। बाड़ी की फिनिशिंग बहुत आकर्षक नहीं करती है। पैन स्टेण्ड बड़े तथा प्लेट डिटेचेबल है।

यह अधिक भारी उपकरण है। आकार बड़ा होने के कारण आपके गैस स्टेण्ड पर अधिक स्थान घेरता है। नाब की डिजाइन साधारण है, उसके पास कोई इंडीकेशन भी नहीं लगाया गया है। नोजल को चारों तरफ घुमाया जा सकता है। कम्पनी नई है, इसे अभी अपना मार्केट स्थापित करना है। इसलिये इसने बर्नर पर अलग से 5 वर्ष की वारंटी दी है।

कम्पनी पूरे उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है। आपका परिवार बड़ा है, गैस स्टेण्ड पर अधिक स्थान है, अवश्य खरीदें।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
मजबूत बनावटएल्युमीनियम बर्नर
हाई क्वालिटी टाप ग्लाससीमित सर्विस सेन्टर
बडे पैन स्टेण्ड

(8) Master Glass top Gas Stove 4 Burner

अमेजन पर मूल्य

यह 4 वर्नर गैस स्टोव मजबूत कांच के टाप के साथ उपलब्ध है। कम्पनी ने इसे बहुत ही डिजाइन युक्त बनाया है। उपकरण के बर्नर काष्ट आयरन के हैं। जिन्हें अच्छी तरह से फिट कर स्टोव को उपयोगी बनाया गया है। पैन स्टेण्ड बड़े हैं, यह बर्तन का भार सहन करने योग्य हैे। नाब तथा नोजल भी आधुनिक हैं।

बर्नर की बाड़ी अधिक डिजाइनयुक्त है, जिससे उपकरण की क्वालिटी स्पष्ट नहीं होती है। कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। इस ब्रांड के दो बर्नर वाले गैस स्टोव भी पसंद किये जाते हैं। आप उन्हें भी खरीद सकते हैं।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
संतुलित आकार सीमित सर्विस सेन्टर
बड़े बर्नरसामान्य फिनिशिंग
घूमने योग्य नोजल

(9) Sunshine Swift 4 Burner Gas Stove

अमेजन पर मूल्य

सनसाइन का यह गैस स्टोव 4 वर्नर युक्त है। इसका आकार अन्य ब्रांड की अपेक्षा छोटा है। इसमें चारों बर्नर एक सीध में लगाये गये हैं। यह स्टोव आईएसआई सटिर्फिकेट युक्त है। इसमें टाप पर मजबूत कांच का प्रयोग किया गया है। बर्नर 3 पिन एवं पर्याप्त होल के साथ स्टोव में फिट हैं। इससे आवश्यकतानुसार गैस खर्च होती है। नाब को घुमाना सरल है, उन्हें घुमाने में कोई परेशानी नहीं होती है। This gas stove four burner price is resonable.

गैस स्टोव के बर्नर अलग अलग साइज के हैं। इससे आपको हर काम के लिये आवश्यकतानुसार ताप मिलेगा। सभी बर्नर ब्रांस के बने हुये हैं, जिससे इनमें जंग नहीं लगेगी। उपकरण की बाड़ी छोटी होते हुये भी मजबूत है। पैन स्टेण्ड पर्याप्त बड़े दिये गये हैं। जिनपर बर्तन बहुत आसानी से रखे जा सकते हैं। छोटे गैस स्टेण्ड के लिये यह स्टोव काफी अच्छा साबित होगा। कम्पनी इस स्टोव पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है। This is article on Best 4 Burner Gas Stoves In India

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
जाना पहचाना नामछोटा साइज
आईएसआई सटिर्फिकिट युक्तछोटे पैन स्टेण्ड
ब्रास बर्नर

(10) MILTON Toughened Glass Top Gas Stove

अमेजन पर मूल्य

भारतीय निर्माता मिल्टन का यह स्टोव मजबूत टाप ग्लास के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसका स्टेण्ड बहुत मजबूत तथा हेवी डयूटी है। पैन स्टेण्ड बड़े तथा भार सहन योग्य बनाये गये हैं। इसके चारों बर्नर ब्रांस के हैं, उनके उपर की ओर तीन तीन पिनें दी गई हैं। उपकरण के दो बर्नर बड़े तथा 2 छोटे हैं। जिनसे किचिन के हर काम सरलता से किये जा सकते हैं।

नाब बड़ी तथा सरलता से उपयोग में ली जा सकती है। इसका नोजल भी चारों ओर घुमाया जा सकता है। स्टेनलैस स्टील की ड्राप ट्रे डिटेचेबल है, इसे निकालकर आसानी से साफ किया जा सकता है। कम्पनी ने 4 बर्नर गैस कुकटॉप में आटो इग्नीशन नहीं लगाया है। और ना ही उपकरण में अन्य कोई डिवाइस है। बाड़ी के स्टेण्ड थोड़े छोटे हैं, यह अधिक भार सहन करने में असमर्थ हैं।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
प्रसिद्ध भारतीय ब्रांडआटो इग्नीशन नहीं है
सुबसूरत डिजाइनछोटे बाड़ी स्टेण्ड
ब्रांस बर्नर

(11) Surya Flame 4 Burner Gas Stove

अमेजन पर मूल्य

सेलो का यह 4 बर्नर गैस कुकटॉप दिखने में बहुत ही आकर्षक है। इसमें कम्पनी ने मजबूत कांच का टाप लगाया है। यह काले कलर का है। बाड़ी बड़ी तथा मजबूत है। इसके बर्नर ब्रास के हैं, तथा बर्नर के होल अच्छी तरह से गैस को जलाने में समर्थ है। नोजल भी रोटेबल दिया गया है।

यह कम्पनी का आईएसआई माडल है। चारों नाब की डिजाइन काफी सटीक तथा उपयोग में सरल है। किंतु उपकरण का भार अन्य की अपेक्षा कुछ अधिक है। इसे उपयोग में लेने के लिये बड़े गैस स्टेण्ड की आवश्यकता होगी।

कम्पनी इस उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है। अच्छी खरीद है। Ths is useful gas cooktops 4 burner .

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
फेमस ब्रांडआटो इग्नीशन नहीं है
आकर्षक डिजाइनअधिक भारी स्टोव है
ब्रास बर्नर

(12) Pigeon 4 Burner Glasstop Gas Stove

अमेजन पर मूल्य

यह 4 बर्नर गैस कुकटॉप मजबूत कांच के टाप के साथ बाजार में है। इसके बर्नर ब्रास के बने हुये हैं, इनमें से प्रत्येक में 3 पिने दी गई है। उपकरण की बाडी डायमंड कट बनाई गई है। जिससे यह दिखने में आकर्षक हो गई है। इसका नोजल भी 360 डिग्री से घुमाया जा सकता है।

पैन स्टेण्ड काफी सटीक बनायेग गये हैं। इन पर बर्तन अच्छी तरह से रखे जा सकते हैं। नाब बड़ी है, किंतु कभी कभी उपयोग में परेशानी उत्पन्न करती है। इसमे आटो इग्नीशन सिस्टम नही है। कम्पनी इस उपकरण पर 2 वर्ष की वारंटी दे रही है। This is article on Best 4 Burner Gas Stoves In India

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
मजबूत टाप ग्लाससीमित सर्विस सेन्टर
आकर्षक डिजाइनबड़ी नाब
रोटेबल नोजल

This is article on Best 4 Burner Gas Stoves In India

Buying guide

गैस स्टोव के ब्रांड

भारत में गैस स्टोव के अनेक ब्रांड प्रचलित हैं। जैसे सेलो, प्रेस्टिज, लाइफलांग, सनफलेम मिल्टन, सूर्यज्वाला आदि। यह सभी तथा अन्य कुछ और भारत में काफी प्रसिद्ध हैं। आप इनमें से कोई सा भी ब्रांड खरीद सकते हैं।

यह अवश्य देखें कि उपकरण आईएसआई मार्क युक्त हो। उसके सभी पार्टस हाई क्वालिटी हों। कम से कम बर्नर, नोजल तथा नाब बहुत अच्छी क्वालिटी की होना चाहिये। सामान्यतः सस्ते ब्रांड में यह सब नहीं मिलता है। अतः जब भी 4 बर्नर गैस स्टोव खरीदें, ब्रांडेड को ही प्राथमिकता दें।

सस्ते के चक्कर में पड़कर आप अपने परिवार को खतरें में डाल सकते हैं। वैसे भी ब्रांडेड तथा सस्ते लोकल गैस स्टोव की कीमती में अधिकतम 600 से 800 रूपये का अंतर है। इतने रूपये बचाना आपके लिये समझदारी नहीं होगा।

खरीदने हेतु तकनीक मापदण्ड

जब भी 4 बर्नर गैस स्टोव खरीदें उसकी तकनीक पर अवश्य ध्यान दें। इससे आप अपने परिवार के लिये अच्छी खरीद कर सकेगें। उपकरण के पार्टस, नलियां तथा अन्य सामग्री तकनीकि रूप से हाई स्टेण्डर्ड की होना चाहिये। This is article on Best 4 Burner Gas Stoves In India

किचिन में जगह के अनुसार चुनाव

4 बर्नर गैस स्टोव आकार में काफी बड़े होते हैं। अतः यह अवश्य देखें कि आपके किचिन स्टेण्ड में पर्याप्त स्थान हों। स्टोव को स्टेण्ड पर रखने के पश्चात भी उसके सामने पर्याप्त स्थान होना चाहिये। यदि आपका स्वयं का मकान है तो समस्या नहीं होगी। लेकिन यदि आप हमेशा घर बदलते हैं तो 4 बर्नर के स्थान पर 3 बर्नर वाला गैस स्टोव खरीद सकते हैं। This is article on Best 4 Burner Gas Stoves In India

उपकरण के फीचर्स

गैस कुकटाप के फीचर्स पर अवश्य ध्यान दें। सामान्यतः 4 बर्नर वाले गैस कुकटाप में कम ही फीचर्स मिलेगे। क्योंकि हमारे यहां अधिक फीचर्स प्रचलन मेें नहीं है।

हमने इस लेख में जितने भी 4 बर्नर वाले गैस स्टोव के रिव्यू किये हैं, उनमें से किसी में भी आटो इग्नीशन, Flame फेलुअर डिवाइस नहीं है। जबकि आज यह होना चाहिये।

अतः खरीदते समय यदि आपको अच्छे फीचर्स वाला गैस स्टोव मिले तो अवश्य खरीदें।

पार्टस की क्वालिटी

आपके गैस स्टोव के पार्टस की क्वालिटी हाई होना चाहिये। बर्नर ब्रास के बने हों तो बहुत अच्छा होगा। उसमें भी यदि तीन पिनें हो तो आपको कम गैस खर्च में अच्छा परफार्मेस मिलेगा। नोजल रोटरी हो तथा नाब उपयोग में लेने में सरलता हो तो अच्छा होगा।

आजकल सभी गैस स्टोव मजबूत कांच के टाप के साथ मिलते हैं। लेकिन उनका उपयोग भी संभालकर करें। क्योंकि यह कितने भी मजबूत हों अधिक चोट अथवा भार सहन करने में असमर्थ होते हैं। This is article on Best 4 Burner Gas Stoves In India

Best 4 Burner Gas Stoves In India

नोजल, बर्नर तथा पैन स्टेण्ड की उपयोगिता

यह तीनों पार्टस आपके लिये बहुत उपयोगी है। नोजल रोटरी हो जिससे आप गैस स्टोव को किसी भी डायरेक्शन में उपयोग में ले सकें। इसके बर्नर ब्रांस के हों तो आपको लम्बी सर्विस के साथ अच्छा परफार्मेस भी देगें। इसलिये भले ही कुछ अधिक खर्च करना पड़े ब्रांस के बर्नर को ही महत्व दें।

पैन स्टेण्ड भी मजबूत तथा हाई क्वालिटी के होना आवश्यक हैं। क्योंकि इनपर ही आप बर्तन रखकर खाना पकाते हैं। इसलिये इस उपकरण को खरीदते समय पैन स्टेण्ड पर विशेष रूप से ध्यान दें।

गैस खपत के आधार पर चयन

यह अवश्य ध्यान रखें कि 4 बर्नर गैस स्टोव में दो अथवा तीन बर्नर की अपेक्षा गैस की बचत होती है। आप यदि इसके एक अथवा दो बर्नर उपयोग में लेगें तो अधिक गैस की खपत होगी। लेकिन चारों बर्नर पर एक साथ खाना बनाने पर आप गैस बचा सकते हैं।

आप 20 से 25 प्रतिशत तक गैस की खपत कम कर सकते हैं। इसे खरीदते समय गैस खपत को आधार बनाने का कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि प्रत्येेक ब्रांड के उपकरण लगभग एक समान हैं विशेष रूप से एलपीजी खपत के मामले में वे एक से ही है। अतः केवल गैस खपत पर विचार ना करें। आप अन्य फीचर्स भी ध्यान में रखें। तभी अपने परिवार के लिये अच्छा 4 बर्नर गैस कुकटाप खरीद सकेगें

स्टोव की डयूरेबिलटी तथा मजबूती आपका गैस स्टोव यदि आईएसआई मार्क युक्त है तो आवश्यक नहीं है कि वह डयूरेबल भी हो। यह मार्क कुछ अन्य विशेषताओं के कारण से मिलता है। गैस स्टोव को देखे, उसकी बाड़ी का गेज, टाप के कांच की मौटाई आदि डयूरेबिलटी के लिये जरूरी है। यदि यह मजबूत होगें तो डयूरेबिल भी होगें ही। इसके अतिरिक्त नोजल, नाब, अंदर की सप्लाई लाइन पर भी ध्यान दें। वह भी हाई क्वालिटी के मटेरियल से बनी हो। जिससे आपको लम्बे समय तक अच्छा परफार्मेस देगी। This is article on Best 4 Burner Gas Stoves In India

वेबसाइट से खरीदने पर लाभ

आप इसे कहीं से भी खरीद सकते हैं। यह आप पर निर्भर करता है। लेकिन यदि आप आनलाइन खरीद करते हैं तो समय समय पर मिलने वाले लाभ मिलेगें। आपको फेस्टिवल डिस्काउंट भी मिल सकता है। इसके अतिरक्त आपको सभी एसेसरीज तथा पूरी वारंटी भी मिलेगी। साथ ही पक्का बिल मिलेगा। जिससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं दूसरी ओर पसंद ना आने पर आप बदल या वापस भी कर सकते हैं।

Our best Picks

उपरोक्त सभी ब्रांड एवं गैस स्टोव बहुत अच्छे हैं। लेकिन फिर भी हमने आपकी सुविधा के लिये निम्न दो का चुनाव किया है-

(A) आपका बजट सीमित है तो आप Suryajwala GT04 Gas Stove खरीदें। इसका मूल्य 2999 रूपये है।

(B) आप सर्वसुविधायुक्त गैस स्टोव खरीदना चाहते हैं। आपके लिये Prestige Marvel Glass Gas Stove उत्तम खरीद है। इसका मूल्य 6590 रूपये है।

Tips for best uses

  • खाना पकाने के पूर्व सभी सामग्री तैयार करें।
  • जहां तक संभव हो एक साथ तीन अथवा चार बर्नर उपयोग में लें। इससे आपकी गैस की बचत होगी।
  • गैस की बचत के लिये कुछ देर पश्चात गैस की लौ सिम पर कर दें।
  • स्टोव पर रखी भोजन सामग्री में उबाल आने पर भीे गैस की सप्लाई कम करें।
  • भोजन पकाने के पश्चात स्टोव अच्छी तरह से साफ करके रखें।
  • 4 बर्नर गैस कुकटॉप की सफाई के लिये गीले सूती कपड़े का प्रयोग करें।
  • ग्लास टाप पर कोई नुकीली अथवा भारी वस्तु गिरने ना दें।
  • गैस स्टोव को बच्चों की पहुंच से दूर रखे।
  • स्टोव का उपयोग करते समय इसके आसपास ही रहें।

Best 4 Burner Gas Stoves In India

Your Q & A

प्र. मेरा परिवार छोटा है, मुझे इतने बड़े स्टोव की क्या जरूरत है?
उ. आज अवश्य आपका परिवार छोटा है, लेकिन भविष्य में परिवार बढ़ेगा तब बड़े गैस स्टोव की जरूरत पडेगी। उस दृष्टिकोण से सोचें।
प्र. मेरे घर पर गैस स्टेण्ड छोटा है, मुझे इसे लेने पर परेशानी होगी?
उ. आप केवल कुछ रूपये खर्च करके गैस स्टेण्ड को बड़ा करवा सकते हैं। यह आपके परिवार के लिये जरूरी भी हैे। अतः यदि संभव तो खरीदें।
प्र. क्या आईएसआई मानक का गैस स्टोव लेना जरूरी है?
उ. हां, यह आपके परिवार की सुरक्षा के लिये जरूरी है। इससे आपके धन की बचत भी होगी।
प्र. क्या आनलाईन खरीदने के पश्चात कम्पनी सेवा देगी?
उ. हां, अवश्य देगी।

4 burner gas stove

श्रीमती सुचेता शुक्ला

Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of article. आप Best 4 burner Gas Stoves से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com

आपके लिये उपयोगी, जानकारीपरक आलेख – अवश्य पढ़ें