मित्रों आपका पुनः होम एण्ड किचन एप्लायंसेस पर स्वागत है। इस लेख में हमने आपके स्वास्थ्य का ख्याल रखा हैं। इसलिये आपके लिये एक्वा ग्रेण्ड वाटर प्यूरिफायर पर जानकारी दे रहे हैं। लेख में आपको एक्वा ग्रेण्ड वाटर प्यूरीफायर की संपूर्ण जानकारी होगी। दोस्तों आप पढ़ रहे हैं, लेख Aqua Grand Water Purifier For Pure & Clean Water.
आइये शुरू करते हैं –
Introduction
यह वाटर प्यूरीफायर के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है। यह आधुनिक डिजाइन एवं तकनीक से परिपूर्ण है। इस उपकरण में जब पूर्णतः शुद्ध हो जाता है। उपकरण से मिलने वाला पानी 99.99 प्रतिशत तक शुद्ध होता है। यह पानी के बेक्टीरिया, वायरस, हेवी मेंटल को दूर करता है। कम्पनी के उपकरण अपनी क्वालिटी के लिये जाने जाते हैं। आप इससे मिलने वाले आउटपुट पर पूर्णतः विश्वास कर सकते हैं।
Aqua Grand Water Purifier For Pure & Clean Water
Buy Following Aqua Grandd purifier
1. Aqua Grand Plus RO + UF + UV + TDS Control 12 Litre Water Purifier
यह प्यूरीफायर अमेजन पर 77 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ रूपये 5299 में उपलब्ध है।
2. Aqua Grand Plus RO Domestic Water Purifier
अमेजन पर यह वाटर प्यूरीफायर 79 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ रूपये 5200 में उपलब्ध है।
3. Aqua Grand Plus RO Fully Automatic Domestic Water Purifier
इस प्रोडेक्ट पर 81 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है। उसके पश्चात यह रूपये 4999 में उपलब्ध है।
4. Aqua Grand Plus water purifier. Best for office & Home .
यह रूपये 4199 में 58 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद बिक्री के लिये उपलब्ध है।
5. Aqua Grand Premium RO Water Purifier
68 प्रतिशत डिकाउंट के बाद यह रूपये 5999 में उपलब्ध है।
Key Features of Brand
मित्रों, इस ब्रांड के अनेकों फीचर्स हैं। जिनमें से निम्नलिखित मुख्य हैं
Advanced Filtration Technology
दोस्तों, यह फिल्टर मल्टी स्टेज फिल्टरेशन तकनीक से युक्त है। जिसमें पानी का शुद्धीकरण अलग अलग स्तर पर होता है। हर स्तर पर पानी से कुछ ना कुछ अशुद्धियां दूर होती है। अब प्रत्येक स्तर को अलग अलग समझते हैं।
Pre-Filter: फिल्टर के द्वारा पानी में दिखाई देने वाली अशुद्धियां दूर होती है।
जिसमें धूल मिटटी के कण, हांनिकारक धातुएं आदि दूर हो जाते हैं।
Activated Carbon Filter: इस फिल्टर का कार्य पानी का स्वाद बेहतर करना है। यह पानी में घुली हुई क्लोरीन, कार्बनिक रसायन को सोख लेता है।
Reverse Osmosis Membrane: इस फिल्टर के माध्यम से पानी में घुले हुये साल्ट, भारी धातु दूर होती है।
यह पानी की कुछ अन्य अशुद्धियों को भी दूर करता है। इसे RO कहा जाता है। कुछ लोग वाटर फिल्टर के इसी भाग के नाम से उपकरण को RO कहते हैं।
Ultraviolet Lamp: यह पानी को कीटाणु से मुक्त करने का कार्य करता है।
इस स्तर पर वायरस तथा अन्य हांनिकारक कीटाणु दूर होते हैं। इसे UV कहा जाता है।
Ultrafiltration Membrane (UF): यह इस वाटर प्यूरीफायर का विशेष फिल्टर है।
यह उन अशुद्धियों को दूर करता है जो पानी में शुद्ध होने के बाद रह जाती है। यह पानी की अशुद्धि के बहुत छोटे कण भी दूर करता है।
Post-Carbon Filter: यह पानी की क्वालिटी और भी बेहतर करता है।
यह पानी का स्वाद बढ़ाकर उसे पीने योग्य बना देता है।
High Purification Capacity
इस प्यूरीफायर को अलग अलग स्तर पर पानी की क्वालिटी एवं शुद्धता बढ़ाने के लिये तैयार किया गया है।
जिससे हाई क्वालिटी का शुद्ध पानी प्राप्त होता है। उपकरण पानी को भोजन पकाने एवं पीने के योग्य बनाता है। एक्वा ग्रैंड वॉटर प्यूरिफायर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह प्रत्येक परिवार की जरूरतों को पूरा करता है।
Smart Features of Purifier
इस प्यूरीफायर के निम्न फीचर्स इसे स्मार्ट बनाते हैं –
Auto Shut-Off: आटो शट ऑफ फीचर अत्यधिक काम का है।
उपकरण का टैंक शुद्ध जल से भर जाने पर यह बिजली की सप्लाई का ऑफ कर देता है। जैसे ही उपकरण से पानी निकाला जाता है, यह फिर से प्यूरीफायर को ऑन करता है।
Aqua Grand Water Purifier For Pure & Clean Water
Filter Change Indicators: यह आधुनिक फीचर है।
जब भी किसी फिल्टर के बदलने की आवश्यता पड़ती है, उपकरण स्वयं उसकी जानकारी देता है।
Digital Display: यह अत्याधुनिक वाटर फिल्टर का विशेष फीचर है।
यह शुद्ध जल का प्रतिशत बताता है। इसके द्वारा उपकरण की स्थिति तथा फिल्टर की जानकारी भी मिलती है।
कुछ नये फिल्टर में इस तकनीक का प्रयोग किया जाने लगा है।
Energy Efficiency
कम्पनी के वाटर प्यूरीफायर कम उर्जा में अधिक कार्य करते हैं।
क्योंकि कम्पनी द्वारा आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है। यह पर्यावरण अनुकूल तथा स्वास्थ्य के प्रति उचित प्रतीत होता है।
Aqua Grand Water Purifier For Pure & Clean Water

Benefits of Using Aqua Grand Water Purifiers
इस कम्पनी के उपकरण प्रयोग में लेने के निम्न लाभ है।
Health and Safety: उपकरण द्वारा साफ एवं शुद्ध जल प्राप्त होता है।
जिसका उपयोग आप बिना किसी चिंता के भोजन पकाने एवं पीने में कर सकते हैं। यह बीमारियों से बचाता है। इसके साथ ही आपके धन एवं श्रम की बचत भी करता है। एक्वा ग्रेण्ड का पानी एक सुरक्षा गार्ड है।
यह सुरक्षा गार्ड बीमारियों से रक्षा करता है।
Improved Taste and Odor
कम्पनी का यह प्यूरीफायर पानी की दुर्गध को दूर करता है।
जिससे पानी का स्वाद बढ़ जाता है।
Cost Savings
निर्माता द्वारा अच्छी क्वालिटी के पार्टस का प्रयोंग किया गया है।
जिससे यह लम्बे समय तक अच्छी सर्विस देते हैं। आपको बार बार फिल्टर बदलने की आवश्यकता नहीं पडती है। जिससे धन की बचत होती है।
Aqua Grand Water Purifier For Pure & Clean Water
Environmental Impact
जब से पानी की बोतल का चलन हुआ है, पर्यावरण पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा हेै।
हम वाटर फिल्टर का प्रयोग कर पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं। जिससे प्लाटिक पर निर्भरता कम हो जायेगी। वाटर प्यूरीफायर का प्रयोग कर हम पर्यावरण मित्र के रूप में कार्य करेगें।
The Technology Behind Aqua Grand Water Purifiers
कम्पनी के प्यूरीफायर निम्न तकनीक से बनाये गये हैं –
Reverse Osmosis (RO)
यह प्यूरीफायर की जान है। इसमें अर्द्ध पारगम्य झिल्ली का प्रयोग किया जाता है।
यह धातु लवण एवं अन्य अशुद्धियों को दूर करने का कार्य करती है।
Ultraviolet Sterilization
इसमें पानी पर अल्ट्रावायलेट किरणें डाली जाती है। जिससे उसमें उपस्थित अन्य अशुद्धियां दूर होती है।
यह प्रमुख रूप से हांनिकारक बेक्टीरिया तथा वायरस को दूर करने का कार्य करता है।
Aqua Grand Water Purifier For Pure & Clean Water
Ultrafiltration (UF)
यह विशेष प्रकार की मेम्बरेन होती है। जिससे 0.01 माइक्रोन तक के पार्टिकल दूर हो जाते हैं। जो कार्य आरओ फिल्टर द्वारा रह जाता है वह यह करता है। इसलिये इसका वाटर प्यूरीफायर में बहुत महत्पूर्ण रोल है।
Activated Carbon Filtration
यह तकनीक पानी की दुर्गध दूर करने का कार्य करती हैं। जिससे पानी का स्वाद बढ़ जाता है। यह क्लोरीन तथा अन्य कार्बनिक योगिक को दूर करता है।
Why Aqua Grand Stands Out in the Market
Reputation for Quality
कम्पनी अपने हाई क्वालिटीी प्रोडेक्ट एवं स्टेण्डर्ड के कारण जानी जाती है। क्वालिटी को लेकर कभी कम्पनी समझौता नहीं करती है। इसलिये इसक उत्पाद बाजार में प्रमुखता से पंसद किये जाते हैं।वाटर फिल्टर के मामले में कम्पनी ने सजग है।
Wide Range of Models
निर्माताओं ने सभी वर्ग का ध्यान रखा है। प्रत्येक परिवार की जरूरतों के हिसाब से कम्पनी वाटर फिल्टर का उत्पादन करती है। जिनमें मेन्टेंनेस की कोई समस्या नहीं आती है।
Aqua Grand Water Purifier For Pure & Clean Water
Excellent Customer Support
कम्पनी द्वारा अपने ग्राहक का घ्यान विशेष रूप से रखा जाता है। कम्पनी केवल विक्रय में ंविश्वास नहीं करती है। बल्कि असली सेवा तो उत्पाद के ग्राहक के पास जाने के पश्चात होती है। वारंटी पीरियढ के बाद भी कम्पनी सेवाएं देती रहती है। इसलिये इसके उत्पाद पसंद किये जाते हैं।
Competitive Pricing
आजकल बाजार मंे अनेक वाटर प्यूरीफायर उपलब्ध है।
जिनका काफी बड़ा नाम है। लेकिन असलियत तो तब पता चलती है जब कोई उत्पाद घर आता है।
इस मामले में कम्पनी कम कीमत में उच्च गुणवत्ता के वाटर फिल्टर बिक्री के लिये उपलब्ध कराती है। इन प्यूरीफायर के स्पेयर पार्टस भी कम कीमत में उपलब्ध हो जाते हैं। इसलिये यह हर किसी की क्रय सीमा में आते हैं।
Aqua Grand Water Purifier For Pure & Clean Water
Installation and Maintenance
आइये अब जानते हैं कम्पनी के उत्पादों के इंस्टालेशन एवं मेन्टेनेंस के बारे में –
Easy Installation
एक्वा ग्रेड के कप्यूरीफार को इंस्टाल करना बहुत आसान है। इनकी डिजाइन इस तरह की इै कि बिना किसी तकनीकी कौशल के इन्हें इंस्टाल किया जा सकता है। लेकिन घर पर इंस्टालेशन के लिये किसी कुशल मैकेनिक की जरूरत पड़ती है। इसकी व्श्वस्था कम्पनी के द्वारा की जाती है।
Simple Maintenance
इन वाटर फिल्टर का मेन्टेनेंस बहुत आसान है।
क्योंकि इनमें पार्टस को बहुत सरलता से लगाया वा निकाला जा सकता है।
किसी फिल्टर को आप बहुत कम खर्च में बदलवा सकते हैं। कम्पनी फिल्टर को समय समय पर बदलने के लिये निर्देश भी उपलब्ध कराती है।
Aqua Grand Water Purifier For Pure & Clean Water
Longevity and Durability
कम्पनी के वाटर प्यूरीफायर की आयु अधिक होती है। क्योंकि इन्हें इसके लिये डिजाइन किया जाता है।
प्रत्येक पार्टस को अच्छी तरह से टेस्ट करने के पश्चात ही फिल्टर में लगाया जाता है।
जिससे वह लम्बे समय तक बिना किसी रूकावट के कार्य करता है। कम्पनी के प्यूरीफायर कम लागत के होते है। लेकिन गुणवत्ता में किसी से कम नहीं होतें। इसलिये पसंद किये जाते हैं। यह आपकी लागत कम करने का कार्य करते हैं।
Frequently Asked Questions (FAQs)
प्र. एक्वा ग्रैंड के वाटर प्यूरीफायर को क्यों खरीदना चाहिये?
उ. इनके द्वारा स्वच्छ एवं शुद्ध जल मिलता है। पानी विभिन्न स्टेज से गुजरता है। जिससे उसकी अशुद्धियां दूर होती है।
प्र. यह वाटर प्यूरीफायर किस तरह से कार्य करता है?
उ. यह पानी को विभिन्न स्तर पर शुद्ध करता है। जिससे अशुद्धियां दूर होती है।
प्र. इस प्यूरीफायर के कौन कौन से लाभ हैं?
उ. यह दूषित पदार्थो को पानी से अलग करता है। पानी का स्वाद बढ़ाता है। पर्यावरण के अनुकूल है।
प्र. क्या कम्पनी के वाटर प्यूरीफायर प्रत्येक प्रकार के जल के लिये उपयुक्त हैं?
उ. हां, यह प्रत्येक प्रकार के जल के लिये उपयुक्त हैं। आप निश्चित होकर खरीद सकते हैं।
प्र. फिल्टर को कितने दिनों में बदलना चाहिये?
उ. आपके उपयोग के आधार पर 4 से 10 महिनों के अंदर फिल्टर बदलें। यह इसको दिये जाने वाले पानी पर भी निर्भर करता है।
प्र. इस उपकरण का इंस्टालेशन क्या मैं कर सकता हूं?
उ. हां, आप कर तो सकते हैं। लेकिन अच्छी तरह से इंस्टाल करने के लिये कम्पनी द्वारा भेजे गये मैकेनिक की सेवाएं ही लेना चाहिये। Read other article on First view & Opinion website.
Aqua Grand Water Purifier For Pure & Clean Water
प्र. एक्वा ग्रेड के उपकरणों पर वारंट कितनी मिलती है?
उ. इन पर सामान्यतः एक वर्ष की वारंटी दी जाती है।
प्र. कहां से खरीदें?
उ. आप इसे अमेजन से बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं।
Conclusion
एक्वा ग्रेड वाटर प्यूरीफायर के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है। इसके प्रोडेक्ट कम कीमत में बाजार में उपलब्ध हैं। कम्पनी प्रोडेक्ट की क्वालिटी से समझौता नहीं करती है। इसलिये इन्हें पसंद किया जाता है। आप भी अपने परिवार की सुरक्षा के लिये अवश्य खरीदें। यह आपका अच्छे स्वास्थ्य के लिये निवेश होगा। आप डॉक्टर की फीस एवं दवाईयों के खर्च से बच जायेगें। अतः हमारी सलाह है कि एक बार एक्वा ग्रेड के वाटर प्यूरीफायर अवश्य खरीदें। आप इन्हें बार बार खरीदना चाहेगें। अपने मित्रों को भी खरीदनें की सलाह देगें।
Writer of article

Read other related article
- Aqua perl water purifier in India.
- Read about best LG water purifier in India.
- Know about Aqua
- grand water purifier for home use.