Best water purifier in India 2022 review and buying guide

Best water purifier in India

आप इस लेख को पढ़ रहे है।This is based on Best water purifier in India इसका अर्थ है आप अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति सजग हैं। मित्रों शुद्ध पेय जल आज समस्या बन गया है। हम प्रतिदिन ना जाने कितने कीटाणु जीवाणु पानी के साथ पी जाते हैं। इस लेख में आप Best water purifier in India की जानकारी प्राप्त करेगें। This is also review on best water purifier under 10000.

इसमें वाटर प्यूरीफायर की सामान्य जानकारी। आपके लिये कुछ कुछ अच्छे वाटर प्यूरीफायर के review हैं। buying guide दी गई हैं । इसके साथ ही आपके महत्मवपूर्ण प्रश्नों के उत्तर को भी इस लेख मे शामिल किया गया है। लेख लिखने का उद्देश्य आपको शुद्ध पेय जल के संबंध में जानकारी देना है। This is article on Best water purifier in India .

आइये शुरू करते हैं –

इस लेख को चार भागों में बांटा गया है

उपकरण की सामान्य जानकारी

Table of Content

देश में drinking water की उपलब्धता

शुद्ध जल हमारी बेसिक आवश्यकता है। प्रति दिन हमें 2.5 लीटर शुद्ध पेयजल की जरूरत पड़ती है एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग 20 करोड़ लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिलता है। अनुमान है कि सन् 2032 तक दुनिया की आधी आबादी जलसंकट से जूझ रही होगी। शासकीय प्रयास के बावजूद भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना चुनौति बना हुआ है। You are reading Best water purifier in India article.

अशुद्ध पेयजल अनेक बीमारियों का कारण बनता है। अशुद्ध पेयजल पीना बीमारियों को आमंत्रित करना है। अतः आप स्वस्थ्य रहने के लिये शुद्ध जल की उपलब्धता सुनिश्चित करें Buy Best water purifier for home.। आपके परिवार के प्रति आपकी यह जबावदारी भी है। इसलिये अपने परिवार के लिये अच्छा उपयोगी वाटर प्यूरीफायर खरीदें।

पीने के पानी के गुण

आपका पेयजल कैसा है? उसमें निम्नलिखित अशुद्धियां तो नहीं है।

  1. जल में आंखों से दिखने वाले सूक्ष्म कण, जीव तथा वनस्पति नहीं होना चाहिये।
  2. उसका पीएच मान संतुलित हो।
  3. पानी में हानिकारक वैक्टीरिया, जीवाणु अथवा अन्य कोई विसंगति ना हों।
  4. जल आक्सीजन से भरपूर होना चाहिये।
    यदि आपके जल में उपरोक्त कमियां है तो वह पीने लायक नहीं है।

पेयजल के मानक

India में पीने योग्य जल के कुछ मानक निर्धारित किये गये हैं। यह मनुष्य के लिये स्वास्थ्यवर्धक होना चाहिये। पीने योग्य जल पूर्णतः पारदर्शी होना आवश्यक है। इसमें किसी प्रकार की गंध नहीं होना चाहिये। इसका अर्थ हैं यह गंधरहित हो। इसका स्वाद स्वीकार्य हो, जिसे पीने पर तृप्ति हो। वैसे अलग अलग स्थानों के पीने के पानी का स्वाद अलग होता है। इसकी पीएच वैल्यू 6.5 से 8.5 के बीच होना चाहिये। यह कठोर न हो तथा आवश्यक मिनरल्स हो। हांनिकारक तथा विषैले तत्वों ना हो। तत्वों की मात्रा निम्नानुसार होना चाहिये।

Essential minerals : CaCo3 300600 mg/litre, Iron 0.31 mg/lt max, chlorides 2501000 mg/lt max., & free chlorine इसके अतिरिक्त कुछ सालिड होना चाहिये जो मनुष्य के लिये लाभदायक हैं। जैसे सल्फेट, Nitrate, कैलिशियम, कापर मैग्नीज आदि। This is essential in Best water purifier in India .

Best water purifier in India – Article for You.

Drinking water के स्त्रोत

यह अनेक तरीकों से प्राप्त किया जाता है। हमारे देश में टयूबवेल, नल, well, तालाब आदि से पानी प्राप्त किया जाता है। नदियों के पानी को भी शोधन के पश्चात पीने हेतु सप्लाई किया जाता है। लेकिन कुछ ना कुछ अशुद्धि रह जाती है। वोरवेल अथवा धरती से प्राप्त जल भी शुद्ध नहीं होता है। यह अनेक बीमारियों का कारण बनता है। डायरिया, अतिसार, तथा पेट की बीमारियों का कारण अशुद्ध जल है।

Pure drinking water के साधन

बहुत से ऐसे साधन हैं जिनसे शुद्ध जल प्राप्त किया जा सकता है। नगर निगम अथवा अन्य संस्थाओं का जल साफ करके सप्लाई किया जाता है। लेकिन वह शुद्ध होगा इस बात की कोई गारंटी नहीं है। बड़े शहरों में जल सप्लाई करने वाली संस्थायें हैं। उनके पानी की क्वालिटी भी अच्छी नहीं होती है।

बाटल में मिलने वाला जल pure होता है। लेकिन आम भारतीय उसे नहीं खरीद सकता है। दूसरे उसका TDS बहुत कम होता है। जिससे शरीर के लिये आवश्यक मिनरल्स नहीं मिल पाते हैं। इसलिये घर में ही शुद्ध जल की व्यवस्था की जाना चाहिये। इसका सबसे अच्छा उपाय वाटर प्यूरफायर है।

UV का अर्थ

UV का अर्थ है Ultra voilet। अर्थात प्यूरीफायर में यूवी सिस्टम ultra voilet तरंगें उत्पन्न करता है। यह तरंगे पानी पर पड़ती है। जिससे पानी के हांनिकारक बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं। ultra violet तरंगों के द्वारा पानी बैक्टीरिया से मुक्त होकर मशीन के अगले भाग में जाता है। जानिये ग्रिल माइक्रोवेव ओवन का अर्थ।

RO का अर्थ

RO का अर्थ है Reverse osmosis । अर्थात विशेष प्रकार की झिल्ली की सहायता से जल का शोधन किया जाना। इसमें बाल से भी कई गुना छोटे छिद्रों से जल गुजारा जाता है। जिससे उसकी अशुद्धियां दूर हो जाती है। इसके लिये विशेष पम्प की सहायता से दबाब से जल को RO पात्र के अंदर प्रवाहित किया जाता है।

दबाव के कारण जल झिल्ली से निकलता है। यह प्रकिया निरंतर चलती रहती है। इस प्रकार से अनेक स्टेज से होकर मशीन से जल शुद्ध होता है।

Pre filter का अर्थ

यह विशेष प्रकार का फिल्टर होता है। यह मूलतः polypropylene की बनी होती है। यह बेलनाकार होती है। प्यूरीफायर में जाने से पहले जल इसी से होकर गुजरता है। इसकी सहायता से आंखों से दिखाई देने वाली अशुद्धियां दूर होती है।

रेत, फायबर, वनस्पति के टुकड़े आदि इससे दूर होते है। यह मशीन का बहुत महत्वपूर्ण भाग है। यदि इसे ना लगाया जाये तो दिखाई देने वाली अशुद्धियां मशीन को खराब कर सकती हैं।

TDS का अर्थ

What is TDS in water purifier? TDS का अर्थ है जल में Total dissolved solids. इसे mg/L में नापा जाता है। यह पीने योग्य जल की शुद्धता का पैमाना है। इसका मान अलग अलग होता है। देश में BIS के अनुसार 350 से 500 TDS का जल स्वीकार्य है। 500 से 900 मिलीग्राम प्रति लीटर TDS का जल पीने योग्य नहीं है।

इसके लिये वाटर प्यूरीफायर का उपयोग किया जाना चाहिये। जल का टीडीएस 1200 मिलीग्राम/लीटर है तो वह पीने योग्य हरगिज नहीं है।

Water purifier की क्षमता

वाटर प्यूरीफायर की क्षमता लीटर में नापी जाती है। यह इसके टेंक की अधिकतम क्षमता है। सामान्यतः बाजार में घर के लिये वाटर फिल्टर 10 से 20 लीटर की क्षमता के वाटर प्यूरीफायर उपलब्ध है।

Water purifier का बिजली खर्च

यह मशीन लगातार चलती रहती है। लेकिन टेंक फुल हो जाने पर आटो स्टाप होकर बंद हो जाती है। अर्थात जब टेंक फुल हो जाता है तो प्यूरिफिकेशन बंद हो जाता है। जब मशीन से जल निकाल लिया जाता है तो पुनः मशीन आन हो जाती है। इसलिये इसमें बिजली खर्च बहुत अधिक नहीं आता है।

उपयोग से आपके बिजली बिल पर अधिक भार नहीं पड़ेगा। जो भी खर्च होगा वह आपके स्वास्थ्य की कीमत के सामने कुछ नहीं है।

Repairing & maintenance

मशीन को maintenकरना आवश्यक है। प्रतिवर्ष प्री फिल्टर तथा अन्य पार्टस बदलने की आवश्यकता पड़ती है। यह आपके जल स्त्रोत पर निर्भर करता है। यदि जल कठोर है तो अधिक मेंटेनेस करना पड़ेगा। बूस्टर पम्प, पावर सप्लाई आदि बिजली के पार्टस हैं। इन्हें ओवरलोडिंग से बचाने की जरूरत है। अन्यथा यह खराब हो सकते हैं। प्यूरीफायर की रिपेरिंग के लिये स्थानीय स्तर पर मैकेनिक बहुत सरलता से मिल जाते हैं।

Read also Best Aquaguard water purifier in India with buyers guide.

Best water purifier in India, for your family healt.

रिव्यू एवं खरीदने के लिसे सलाह

1. AQUA Libra Ro+Uv+Uf+Tds Water Purifier

अमेजन पर मूल्य

यह वाटर प्यूरीफायर 10 लीटर क्षमता का है। इसमें फिल्टर के लिये अलग अलग स्टेज है। जिसके अंतर्गत जल शुद्ध होता है। यह 20 से 25 मिनिट में 10 लीटर जल शुद्ध कर देता है। कम्पनी ने इसमे RO, UV तथा UF फिल्टर की सुविधा दी है। इससे प्राप्त होने वाले जल का TDS एडजेस्ट किया जा सकता है। घर पर उपलब्ध 600 तक TDS के लिये उपयुक्त मशीन है।

सलाह : एक्वा लिब्रा के उत्पाद नये हैं, लेकिन इनकी क्वालिटी बहुत अच्छी है। यह अपनी बनावट तथा मजबूती के लिये जाने जाते हैं। 10 स्टेज यह फिल्टर पानी को लगभग 99 प्रतिशत तक शुद्ध कर देता है। इसका रिवर्स आसमोसिस तथा अल्ट्रावायलेट फिल्टर सिस्टम काफी दमदार है। यह बजट में भी उपलब्ध है। अतः खरीदें। सोलो माइक्रोवेव ओवन क्या जानने के लिये पढ़े, Best solo microwave oven.

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
Compact Desineonly 10 liter capacity
High quality materialNo any warranty
multi stage filter

2. R. K. Aqua FreshRO+UV+UF+TDS Adjuster Water Purifier

अमेजन पर मूल्य

यह वाटर प्यूरीफायर 15 लीटर क्षमता का है। इसमें वाटर फिल्टर के लिये अलग अलग स्टेज है। प्री फिल्टर के पश्चात जल मशीन मे जाता है। कम्पनी द्वारा मशीन leak proof बनाई गई है। टेंक फुल हो जाने पर मशीन अपने आप स्विच आफ हो जाती है।

RO के लिये अच्छी क्वालिटी का बूस्टर पम्प लगाया गया है। टीडीएस एडजेस्टमेंट किया जा सकता है। सभी फिल्टर एक पारदर्शी बाक्स में दिये गये है। इससे मशीन के फिल्टर को देखा जा सकता है। कम्पनी मशीन पर एक वर्ष की वारंटी दे रही है। कम बजट में अंदर अच्छी खरीद है।

सलाह : 15 लीटर क्षमता का यह वाअर प्यूरीफायर 4-5 व्यक्तियों के परिवार के लिये उपयुक्त है।

इसकी दमदार पावर सप्लाई इसे विश्वसनीय बनाती है। उपकरण का टीडीएस लेबल आप अपने अनुसार सेट कर सकते हैं। इसकी रिपेरिंग किसी भी वाटर फिल्टर मैकेनिक से कराई जा सकती है। आटो आफ हो जाने वाले इस उपकरण के सामने की ओर वाटर लेबल डिसप्ले लगा हुआ है। अच्छा फिल्टर है, खरीदें।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
15 liter tankNew brand
Excellent buster pumponly 1 year warranty
Auto off function

क्या आप अपने परिवार के लिये माइक्रोवेव ओवन खरीदना चाहते हैं? जानकारी प्राप्त करने के लिये पढ़ें लेख, Best Convection Microwave Oven in India

3. Havells Max RO+UV Water Purifier

अमेजन पर मूल्य

प्रसिद्ध कम्पनी Havells का यह प्यूरीफायर 7 लीटर क्षमता का है। यह 7 स्टेज पर जल का शोधन करता है। कम्पनी एक वर्ष की वारंटी दे रही है। मशीन के RO तथा UV फंक्शन बहुत कुशलता से काम करते हैं। पानी को शुद्ध करने में मशीन पूरी तरह से सक्षम है। जल के TDS को एडजेस्ट नहीं किया जा सकता है।

मशीन की मिनरल Technology जल के PH लेवल को मेन्टेंन रखने में 100 प्रतिशत कारगर है। वाटर फिल्टर मशीन प्राइस के बारे में विचार करने पर यह अच्छा साबित होगा।

सलाह : प्रसिद्ध भारतीय कम्पनी हैवल्स का यह वाटर प्यूरीफायर खूबसूरत तथा मजबूत हैं। इसे टेबिल पर भी रखा जा सकता है। यह आरओ तथा यूवी फिल्टर है। इसमे ंयूएफ फिल्टरेशन नहीं है। लेकिन यह दूषित जल को शुद्ध करने की क्षमता रखता है।

इसका एडवांस अल्ट्रावायलेट सिस्टम लगभग सभी कीटाणुओं को मार सकता है। अतः ब्रांडेड उपकरण पसंद करने वालों के लिये अच्छी खरीद है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
With mineral technologyOnly 7 litre capacity
7 stage filterTDS adjustment not avilable
High quality build material

4. kent ultra uv and uf water purifier

अमेजन पर मूल्य

प्रसिद्ध कम्पनी Kent का यह प्यूरीफायर 7 लीटर क्षमता का है। यह इस क्षेत्र की जानी मानी कम्पनी है। इसके पार्टस अच्छे क्वालिटी के हैं। मशीन फिल्टर लेवल भी बहुत हाई है। यह केवल UV एवं UF प्युरीफायर है। इसमें RO नहीं है। यह कम TDS के जल के लिये अच्छा प्यूरीफायर है। इसका 11 वाट uv लेम्प बैक्टीरिया को मारने में पूरी तरह से सक्षम है।

मशीन पूरी तरह से लीक पूफ्र है। इसके द्वारा 60 लीटर/घण्टा शुद्ध जल प्राप्त किया जा सकता है। अधिक जानकारी लिंक पर क्लिक कर प्राप्त की जा सकती है। This is Best water purifier in india for home.

सलाह : प्रसिद्ध वाटर प्यूरीफायर निर्मात केंट का यह फिल्टर 7 लीटर क्षमता का है। यह पानी को यूवी तथा यूएफ फिल्टर सिस्टम से साफ करता है। इसमें आरओ नहीं है। अर्थात इसकी सहायता से पानी रिवर्स आसमोसिस नहीं होता है।

जिससे पानी घुले हुये महीन कण साफ नहीं हो पाते हैं। इसलिये यह बड़े ब्रांड का उपकरण होते हुये भी उन स्थानों के लिये उपयुक्त है जहां पर रिवर्स आसमोसिस की जरूरत नहीं है। यदि यह आपकी पसंद है तो अवश्य खरीदें।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
Well known brandRO not available
High quality partsonly 7 liter capacity
60 L/H water output

5. HUL Pureit Ultima Mineral RO + UV + MF Water Purifier

अमेजन पर मूल्य

यह प्यूरीफायर अनेक सुविधाओं से लैस है। मशीन की क्षमता 10 लीटर है। इसका पावर 60 वाट है। इसमें प्यूरीफायर इंडीकेटर लगा हुआ है। जिससे आपको पानी के TDS का पता लग जायेगा। आप अपनी आवश्यकतानुसार TDS एडजेस्ट कर सकते हैं। इस मशीन को 2000 TDS के जल के लिये भी उपयोग में लाया जा सकता है। इसके लिये इसमें विशेष पार्टस लगाये गये हैं।

पारंपरागत प्यूरीफिकेशन के साथ ही इसमें 7 विभिन्न स्टेज है। इस स्टेज से प्यूरीफिकेशन के पश्चात आपको जल मिलता है। मशीन पर 1 वर्ष की वारंटी है। मशीन में एडवांश एलर्ट सिस्टम लगया गया है। यह Germkill Kit के खराब होने की सूचना 15 दिन पूर्व ही दे देता है। हाई क्वालिटी मशीन है। This is useful Best water purifier for municipal water.

सलाह : यह वाटर प्यूरीफायर बहुत ही शानदार डिजाइन व फीचर्स के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसकी क्षमता 7 लीटर होते हुये भी यह जल को शीघ्रता से साफ करता है। इसे आप 2000 टीडीएस तक के जल के लिये उपयोग में ले सकते हैं। इसका आरओ सिस्टम 100 प्रतिशत अशुद्धियों को दूर करता हैं। अतः खरीदें। क्यों किचन में होना चाहिये इंडक्शन कुकटाप

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
High quality machineOnly 10 litre tank capacity
Useful for 2000 TDSHigh price
7Filter stage

This is an article on Best water purifier in India.

6. KENT Grand RO + UV/UF + TDS Controller Water Purifier

अमेजन पर मूल्य

प्रसिद्ध भारतीय कम्पनी कैट का यह प्यूरीफायर 8 लीटर क्षमता का है। यह क्षमता बेचलर्स अथवा होस्टलर्स के लिये ही उपयोगी है। कम्पनी प्यूरीफायर पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। सभी फंक्शन के लिये कम्पनी ने हाई क्वालिटी पार्टस का उपयोग किया है। प्यूरीफायर का पम्प 24 वोल्ट D.C. पर कार्य करता है।

प्यूरीफायर का प्लास्टिक फुड Gread का है। आउटपुट वाटर का टीडीएस एडजेस्ट कर सकते हैं। मशीन से 80 से 400 तक टीडीएस का हाई क्वालिटी पानी प्राप्त होता है। मशीन खरीदने योग्य है। You are reading Best water purifier in India.

सलाह : केंट का यह एक अन्य फिल्टर है। इसकी केपेसिटी 8 लीटर है। इसे शानदार क्वालिटी के पार्टस से तैयार किया गया है। यह पानी को लगभग शतप्रतिशत शुद्ध करने की क्षमता रखता है। इसे आसानी से रिपेयर कराया जा सकता है।

500 से 2500 टीडीएस लेबल वाले जल को शुद्ध करने के लिये यह अच्छा उपकरण है। ब्रांडेड मशीन है इसेे अवश्य खरीदना चाहिये।

Pros (सुविधा ) Cons (असुविधा)
Famous brandonly for 2 mambers
High gread materialHigh price
Excellent booster pump

7. A.O.Smith Z1 Water Purifier

अमेजन पर मूल्य

प्रसिद्ध कम्पनी ए.ओ. स्मिथ का यह वाटर प्यूरीफायर उपयोगी तथा लम्बे समय तक अच्छी सर्विस देने वाला उपकरण है। इसकी क्षमता 10 लीटर है। यह 5 स्टेज पर पानी को साफ कर पीने योग्य बनाता है। इसमें इस कार्य के लिये प्री फिल्टर, सेडीमेंट फिल्टर, कार्बन फिल्टर तथा यूवी लेम्प लगाया गया है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि इसे आप टेबिल पर रख सकते हैं।

पूरा उपकरण फूड ग्रेड एबीएस प्लास्टिक का बना है। यह 36 वाट पावर पर कार्य करता है। इसका यूवी फंक्शन पानी के जीवाणु को लगभग पूरी तरह से नष्ट कर देता है। This is best water purifier for borewell water .

यूवी लेम्प एवं अन्य

यह 200 टीडीएस तक पानी के लिये अधिक उपयुक्त है। इसका यूवी लेम्प अधिक एडवांस टेक्नालाजी से बनाया गय है। इसलिये इसकी क्षमता पर पूरा विश्वास किय जा सकता है। इस उपकरण की सहायता से आप गर्म पानी भी प्राप्त कर सकते हैं इसलिये यह मल्टीपरपज वाटर प्यूरीफायर है।

कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। This is an article on Best water purifier in India.

सलाह : प्रसिद्ध ब्रांड एओ स्मिथ का यह टेबिल टाप वाटर प्यूरीफायर है। इसकी बनावट मजबूत तथा आकर्षक है। कम्पनी ने इसे डयूरेबल पार्टस से तैयार किया है। यह गर्म पानी भी उपलब्ध करा सकता है। लेकिन इसे आप केवल 200 टीडीएस तक के जल के लिये उपयोग में ला सकते हैं।

अतः यह उन स्थानों के लिये मुफीद है जहां पानी का टीडीएस कम है। इसलिये यदि आप मुम्बई, पुणे, गुजरात, गोवा केरल जैसे स्थानों पर रहते हैं तो अवश्य खरीदें।

Pros (सुविधा )Cons (असुविधा)
स्थापित ब्रांडकेवल यूवी तकनीक आधारित
हाई क्वालिटी एबीएस बाडीवाल माउंट नहीं है
5 स्टेज फिल्टर

किचन में प्रतिदिन अनेक प्रकार के किचन टूल्स की जरूरत पड़ती है। आइये जानते हैं इन किचन टूल्स के संबंध में।

8. Aqua Fresh RO UV UF TDS Water Purifier

अमेजन पर मूल्य

अपेक्षाकृत नई कम्पनी एक्वाफ्रेश का यह फिल्टर 15 लीटर क्षमता का है। यह किसी मध्यम परिवार के लिये पर्याप्त है। यह मल्टी स्टेज फिल्टर है। जिसमें आरओ, यूवी तथा यूएफ का प्रयोग किया गया है। फिल्टर के पार्टस हाई क्वालिटी है। यह प्री फिल्टर के साथ उपलब्ध है, इसमें दिखाई देने वाली अशुद्धि दूर हो जाती हे।

पानी के टीडीएस को आप कन्ट्रोल कर सकते हैं । इसकी सहायता से 20 से 200 टीडीएस शुद्धता का पानी प्राप्त होता है। यह कीमत में कम होते हुये भी किसी कीमती फिल्टर के समान कार्य करता है। कम्पनी इस पर 6 माह की वारंटी दे रही है।

सलाह : एक्वा फ्रेश का यह फिल्टर खूबसूरत तथा लम्बे समय तक सर्विस देने वाला उपकरण है। इसकी क्षमता के अनुरूप यह अच्छी तरह से कार्य करता है। कम कीमत तथा अच्छी सर्विस इसकी अन्य विशेषता है। शानदार एबीएस प्लास्टिक से बनी लीक प्रूफ बाडी में पार्टस फिट हैं।

यह कार्बन फिल्टर सहित अन्य सभी आवश्यक फिल्टर के साथ उपलब्ध हैं 12 लीटर क्षमता का इसका टैंक 4 अथवा 5 लोगों के परिवार के लिये उपयुक्त हैं। इसका मेन्टेनेंस चार्ज भी बहुत कम है। अतः अवश्य खरीदें। Readd about best Instant geysers.

Pros (सुविधा )Cons (असुविधा)
हाई क्वालिटी इंटरनल पार्टसनया ब्रांड
मध्यम परिवार के लिये उपयोगीसीमित सेल्स सर्विस
हाई क्वालिटी पावर सप्लाई

9. P-LINK® Black Edition Water Purifier

अमेजन पर मूल्य

पी लिंक का यह वाटर प्यूरीफायर इंस्टालेशन किट के साथ उपलब्ध है। यह 12 लीटर क्षमता का वाटर फिल्टर है। जिसमें आरओ, यूवी, यूएफ तथा टीडीएस की सुविधा है। इस फिल्टर की तकनीक अन्य फिल्टर की तरह ही है।

यूवी लेम्प काफी इफेक्टिव है। यह कीटाणुओं को पूरी तरह से समाप्त करने में समर्थ है। इसका कार्बन फिल्टर सभी तरह के मिनरल्स को सुरक्षित रखता है। जिससे आपको गुणवत्ता युक्त पानी मिलता है।

यह नल, टयूबवेल तथा नगरपालिका के पानी के लिये समान रूप से उपयोगी है। इस प्यूरीफायर के साथ नेशनल वारंटी कार्ड मिलता है। यह इस बात का सबूत है कि उपकरण आपको गुणवत्ता युक्त पानी देगा व अच्छी सर्विस देगा। कम्पनी उपकरण पर एक वर्ष की वारंटी दे रही है। This is an article on Best water purifier in India.

सलाह : इंस्टालेशन किट के साथ उपलब्ध यह उपकरण आकर्षक हैं। यह पानी को यह अच्छी तरह साफ कर सकता है। इसका 100 जीपीडी पम्प से लम्बी सर्विस देने वाला उपकरण बनाता है। यह प्री फिल्टर के साथ उपलब्ध है।

इसमें अन्य सभी आवश्यक फिल्टर हैं। यह आपके बजट में उपलब्ध है। इसलिये इसे खरीद सकते हैं।

Pros (सुविधा )Cons (असुविधा)
क्वालिटी इंटरनल पार्टसइंस्टालेशन उपलब्ध नहीं
मल्टी स्टेज फिल्टरसीमित सर्विस पाइंट
100 जीपीडी पम्प

Best water purifier in India

Read reviews of Best Solar Water heater in India on Home & Kitchen Appliances.

10. Faber Glaxy RO+UF+MAT 7 Stage Mineral Water Purifier

अमेजन पर मूल्य

फेब गेलेक्सी का यह फिल्टर 7 स्टेज उपकरण है। यह पानी को आरओ, यूवी और मेट के माध्यम से साफ करता है। उपकरण की क्षमता 9 लीटर है यह दो लोगों के परिवार के लिये उपयोगी है। इसे कम्पनी ने अच्छी क्वालिटी के एबीएस प्लास्टिक से बनाया है।

यह एनर्जी सेविंग फिल्टर 36 वाट के पावर पर कार्य करता है। इसका अर्थ है इसकी बिजली खपत बहुत कम है। कम्पनी उपकरण के लिये फ्री इंस्टालेशन उपलब्ध करा रही है। कम्पनी आपको एक वर्ष की वारंटी देती है। Read also Best LG water purifier in india.

सलाह : आकर्षक मजबूत तथा हाई क्वालिटी पार्टस से निर्मित यह उपकरण काफी अच्छी सर्विस देगा। लेकिन इसकी क्षमता 9 लीटर होने के कारण यह बड़े परिवार के लिये उपयुक्त नहीं है। इसमें प्रायः सभी आवश्यक फिल्टर लगाये गये हैं। अच्छी खरीद है। शानदार स्मार्ट बल्ब की भी जरूरत है आपको। पढ़े आलेख, Best Smart Bulbs for Home

आप अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिये शानदार ओटीजी ओवन खरीदें

Pros (सुविधा )Cons (असुविधा)
7 स्टेज फिल्टरकेवल छोटे परिवार के लिये
9 लीटर क्षमतायूवी फिल्टर नहीं
इंस्टालेशन उपलब्ध

Best water purifier in India

उपयोग हेतु टिप्स

  • अच्छी क्वालिटी का Best water purifier in India खरीदें।
  • परिवार की जरूरत के अनुसार वाटर फिल्टर खरीदें।
  • यह अवश्य देख लें कि यह आपके लिये उपयोगी है अथवा नहीं।
  • आप इसे किस तरह के जल के लिये उपयोग में लेना चाहते हैं, उसके संबंध में जानकारी प्राप्त कर लें।
  • हमेशा आरओ के साथ यूवी फिल्टर का चुनाव करें।
  • वाटर फिल्टर को बिना प्री फिल्टर के उपयोग मे ना लें।
  • लम्बे समय तक अच्छी तरह काम करने के लिये 100 जीपीडी के पम्प वाले फिल्टर को चुनें।
  • ब्रांडेड फिल्टर की अपेक्षा नये ब्रांड के उपकरण भी अच्छे होते हैं। आप उन्हें चुन सकते हैं।
  • समय समय पर इसकी सविर्सिग कराते रहें।
  • तीन से चार महिने में प्री फिल्टर को अवश्य बदल दें।
  • वाटर फिल्टर का टैंक भर जाने पर यह स्वतः आफ हो जाता है। इसलिये बिजली का स्विच बंद ना करें।

This is an article on Best water purifier in India.

आपके बहुमूल्य प्रश्न

प्र. क्या हमें ब्रांडेड वाटर फिल्टर ही खरीदना चाहियें?
उ. यह आवश्यक नहीं है। आप किसी नये ब्रांड का फिल्टर भी खरीद सकते हैं।
प्र. किसी अच्छे उपकरण में कौन कौन से फिल्टर होना चाहियें?
उ. आपके फिल्टर में आरओ, यूवी, यूएस, टीडीएस, यूएफ होना चाहिये।
प्र. कार्बन फिल्टर का क्या कार्य है?
उ. यह पानी के मिनरल को बनाये रखता है। इसके अतिरिक्त यह पानी के स्वाद को भी बेहतर बनाता है।
प्र. क्या प्री फिल्टर लगाया जाना आवश्यक है?
उ. हां, यह दिखाई देने वाली अशुद्धियों को दूर कर देता है।

प्र. इसे कितने समय बाद बदलना चाहिये?
उ. कोई भी अच्छा उपकरण 5 से 7 वर्ष सेवा देता है। उसके पश्चात बदल देना चाहिये।
प्र. क्या इसे वर्ष में एक या दो बार सविर्सिग कराना होता है?
उ. हां, अच्छे जल की आपूर्ति के लिये आप इसे कम से कम चार से छः महिने में सविस करायें।
प्र. ब्रांडेड एवं नये कम्पनियों के उपकरण की कीमत में इतना अंतर क्यों है?
उ. ब्रांडेड उपकरण के अनेक खर्च होते हैं। उनके विज्ञापन, पैकिग, वितरण तथा डीलर नेटवर्क पर भी उन्हें खर्च करना होता है। इसलिये वे महंगे होते हैं।
प्र. क्या किसी नये ब्रांड के फिल्टर का जल बड़े ब्रांड के फिल्टर के जल के समान होता है?
उ. जी अवश्य। इसमें कोई अंतर नहीं होता है।

Other related quesctions

Q. Which water purifier is best? Which is the best water purifier? How to select water purifier? Which water purifier best in india? How to choose water purifier? Which water purifier is good? which water purifier to buy?

A. यह प्रश्न प्रायः पूछा जाता है कि कौनसा वाटर प्यूरीफायर बेस्ट है। इस संबंध मे किसी ब्रांड अथवा कम्पनी का नाम नहीं लिया जा सकता। आप प्यूरीफायर में उपलब्ध फिल्टर, बिल्ड क्वालिटी, तथा पार्टस की जानकारी प्राप्त कर निर्णय लें। प्यूरीफायर की वारंटी, बिक्री पश्चात सेवा तथा पार्टस की उपलब्धता अन्य महत्वपूर्ण कारक हैं।

Q. How water purifier work?

वाटर प्यूरीफायर में विभिन्न फिल्टर स्टेज होती है। पहले पानी प्री फिल्टर से होकर गुजरता है। जिससे उसकी विजिबल अशुद्धि दूर हो जाती है। उसके पश्चात पानी फिल्टर के अंदर यूवी, यूएफ, कार्बन फिल्टर सहित अनेक फिल्टर सेक्शन से होकर गुजरता है। इस प्रक्रिया में लगभग 60 प्रतिशत पानी जिसमें अशुद्धियां होती है, बाहर निकल जाता है। शेष बचा 40 प्रतिशत पानी फिल्टर के नीचे लगी हुई बाकेट में एकत्रित होता है

You are reading Best water purifier in India.

Best water purifier in India

श्रीमती सुचेता शुक्ला

Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of this article. आप Best water purifier in India in 2020 से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com

दो अन्य उपयोगी आलेख: यह लेख आपको अवश्य पसंद आयेगें।

  1. Top 10 instant water heater in India with reviews.
  2. Best instant water heater tap with guide & reviews.
  3. Livpure water purifier in india.