Best Exhaust Fans in India
मित्रों आपका पुनः होम एण्ड किचिन एप्लायंसेस पर हार्दिक स्वागत है। हर्ष का विषय है कि यह साइट आपके लिये उपयोगी साबित हो रही है। हमने जितने भी लेख प्रकाशित किये हैं, आपने उनका लाभ उठाया है। इस लेख में एग्जास्ट फैन पर विस्तृत रिव्यू तथा खरीदने के लिये सलाह है। साथ ही लेख में उपयोग हेतु टिप्स, आपके प्रश्नों के उत्तर का समावेश भी किया गया है। मित्रों, आप पढ़ रहे हैं आलेख, Best Exhaust Fans in India
आइये शुरू करते हैं–
लेख को चार प्रमुख भागों में बांटा गया है-
उपकरण की सामान्य जानकारी
Table of Content
- एग्जास्ट फैन की जानकारी
- फैन के प्रकार
- पंखे का साइज एवं ब्लेड
- आंतरिक संरचना
- बाहर की ओर लगने वाले पार्टस
- वाटेज तथा आरपीएम
- उपयोग के लाभ
- बिजली का व्यय
- कैसे मेन्टेंन रखें व उपयोग करें

Best Exhaust Fans in India for Kitchen & Bathroom
एग्जास्ट फैन की जानकारी
एग्जास्ट फैन का उपयोग सामान्यतः घरों में किचिन तथा बाथरूम में किया जाता है। यह हाई स्पीड पंखे होते हैं। इनकी मोटर विशेष प्रकार से बनाई जाती है। जिससे यह किचिन अथवा बाथरूम के अंदर की उमस को बाहर करते हैं।यह धातु अथवा अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक के भी हो सकते हैं। प्रत्येक घर के लिये यह आवश्यक होम एपलायंसेस है।
फैन के प्रकार
आजकल दो प्रकार के एग्जास्ट फैन प्रचलन में है। किचिन के लिये अच्छी क्वालिटी के धातु से बने एग्जास्ट फैन काम में लाये जाते हैं। वहीं दूसरी ओर बाथरूम के लिये प्लास्टिक के एग्जास्ट फैन अच्छे होते हैं। क्योंकि बाथरूम में नमी होती है। यदि यहां धातु के फैन उपयोग में लाये जायेगें तो वह जल्दी खराब होगें। इसी तरह से किचिन में प्लास्टिक के एग्जास्ट फैन ताप तथा गर्मी से पिघलकर खराब हो सकते हैं।
पंखे का साइज एवं ब्लेड
अलग अलग साइज के एग्जास्ट फैन बाजार में उपलब्ध हैं। इनका साइज ब्लेड के साइज से निर्धारित होता है। सामान्यतः 200 एमएम से 350 एमएम तक के एग्जास्ट फैन घरों में काम में लाये जाते हैं। इससे बड़े एग्जास्ट फैन उद्योगों के लिये उपयुक्त होते हैं। बाजार में 200 एमएम से कम साइज के एग्जास्ट भी उपलब्ध हैं, लेकिन वह अधिक उपयोगी नहीं है।
आंतरिक संरचना
इसकी आंतरिक बनावट अन्य सामान्य पंखों के समान होती है। इसमें एक रोटर तथा दूसरा स्टेटर होता है। स्टेटर पर कापर के तार की वाइडिंग की जाती है। इसके स्लाट से होकर तार गुजरती हैं। तार में बिजली प्रवाहित होने पर स्लाट में चुम्बकत्व उत्पन्न होता है। यह चुम्बकत्व रोटर को तेजी से घुमाता है। रोटर भी विशेष प्रकार का बनाया जाता है। लगातार चुम्बकीय क्षेत्र बदलने के कारण रोटर घूमता है, जिसके कारण से पंखे का ब्लेड भी तेजी से घूमता है। पंखे के अंदर कंडेसर का उपयोग किया जाता है। रोटर न्यूनतम घर्षण के घूम सके इसके लिये इसे बाल बेयरिंग के साथ लगाया जाता है।
बाहर की ओर लगने वाले पार्टस
एग्जास्ट फैन के बाहर की ओर ब्लेड लगे होते हैं। इनकी संख्या 3 अथवा अधिक हो सकती है। यह ब्लेड लोहे अथवा प्लास्टिक की बनी जाली के अंदर लगाये जाते हैं। बाडी से लगी हुई डोरी पर स्विच लगाया जाता है। यह पंखे प्रायः एक ही स्पीड में मिलते हैं। इनमें रेग्युलेटर का उपयोग नहीं किया जाता है।
वाटेज तथा आरपीएम
यह विभिन्न वाटेज में बाजार में उपलब्ध है। सामान्यतः बाजार में यह 10 से 60 वाट तक में उपलब्ध है। घरों में प्रायः 30 से 60 वाट तक के एग्जास्ट फैन काम में लाये जाते हैं। इनका आरपीएम बहुत अधिक होता है। यह तेजी से हवा को काटकर बाहर की ओर निकालते हैं। इस कार्य हेतु इनके ब्लेड विशेष प्रकार से बनाये जाते हैं। भारतीय बाजारों में उपलब्ध एग्जास्ट फैन का आरपीएम 1600 से 3000 हजार तक होता है। इसका चुनाव कमरे के साइज के आधार पर किया जाता है। जितना बड़ा कमरा हो उतना ही अधिक आरपीएम के पंखे की आवश्यकता पड़ती है। जिससे वह कमरे की उमस तथा गंध को शीध्र बाहर निकाल देता है।
This is an article on Best Exhaust Fans in India.
उपयोग के लाभ
इनका उपयोग किचिन तथा बाथरूम में किया जाना चाहिये। आजकल वैसे भी मल्टीस्टोरीज का जमाना है, यहां पर वेंटीलेशन की प्राब्लम बनी रहती है। उस स्थिति में किचिन तथा बाथरूम की गंध को बाहर निकालने के लिये एग्जास्ट फैन लगाया जाना अति आवश्यक है। अन्यथा घर में रहना मुश्किल हो सकता है। एक अच्छी आरपीएम तथा क्वालिटी वाला एग्जास्ट फैन 30 से 45 मिनिट के अंदर कमरे के वातावरण को नमी तथा गंध से मुक्त कर देता है। आप फिर भले ही किसी ओर वस्तु को खरीदने का विचार बदल दें, लेकिन घर में एग्जास्ट फैन नहीं है तो तुरंत खरीदें।
बिजली का व्यय
एग्जास्ट फैन का पावर बहुत अधिक नहीं होता है। इसलिये यह कम बिजली की खपत करते हैं। जैसा कि आपको बताया गया है, यह 10 से लेकर 60 वाट तक हो सकते हैं। इस स्थिति में इन्हें उपयोग में लेने पर आप पर अधिक बिजली का खर्च नहीं आयेगा। उसकी अपेक्षा बहुत अधिक लाभ होगें। आपका तथा आपके परिवार का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। दुर्गध, नमी, गैस, गंध आदि से होने वाली बीमारी से आप सुरक्षित रहेगे। घर में नमी ना होने पर किसी तरह की एलर्जी अथवा इंफेक्शन का खतरा भी नहीं होगा।
कैसे मेन्टेंन रखें व उपयोग करें
इस उपकरण का मेन्टेनेंस बहुत अधिक नहीं है। एक बार फिट हो जाने के पश्चात वर्षो तक किसी तरह की रिपेरिंग की आवश्यकता नहीं पड़ती है। क्योंकि इन्हें आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में लाया जाता है। जब बाथरूम में नमी अधिक हो अथवा गंध हो तो कुछ समय के लिये उपयेाग में लें। इसी तरह से किचिन के अंदर गंध, धुंआ अथवा किसी तरह की बदबू होने पर कुछ देर इनका उपयोग करें। आपके किचिन तथा बाथरूम का वातावरण खुशनुमा हो जायेगा।
Best Exhaust Fans in India, Reviews & buying Guide.
रिव्यू तथा खरीदने के लिये सलाह
(1)Havells Ventilair DB Exhaust Fan
अमेजन पर मूल्य
हैवल्स भारत का जाना पहचाना ब्रांड है। कम्पनी का यह एग्जास्ट फैन 300 एमएम साइज का है। इसका पावर 70 वाट है। यह कम शोर उत्पन्न करता है, क्योंकि इसका नाइस लेवल 40 से 45 डीबी है। पंखे की एयर डिलेवरी 1850 घनमीटर प्रति घण्टा है। यह 1400 आएपीएम में उपलब्ध है। जिसका अर्थ है यह तेजी से कमरे की गंध को बाहर निकाल देता है।
यह पिस्ता ग्रीन कलर का फैन आयरन का बना हुआ है। इसकी हेवी डयूटी मोटर डबल बाल बेयरिंग के साथ हैं। तीन हाई क्वालिटी धातु के ब्लेड हवा को तेजी से काटते है। इनके सामने की ओर जाली लगाई गई है। इसका लाभ यह है कि पक्षी इससे टकराकर दुर्घटना ग्रस्त नहीं हो सकते हैं। यह टू वे फैन है अर्थात इसे दोनों ओर उपयोग में लिया जा सकता है।कम्पनी इस पर दो वर्ष की वारंटी दे रही है।
सलाह : हेवल्स का यह फैन किचिन के लिये अधिक उपयोगी है। इस पंखे की बनावट मजबूत तथा आकर्षक है। इसके एयरो डायनामिक ब्लेड कमरे की गंध अथवा धुंए को 10 से 15 मिनिट में बाहर कर सकते हैं। अच्छी खरीद है।
Pros (सुविधा)
- स्थापित ब्रांड
- मजबूत बनावट
- हाई आरपीएम
Cons (असुविधा)
- बाथरूम के लिये उपयोगी नहीं है
- बड़े कमरे के लिये उपयोगी
(2)Usha Crisp Air Exhaust Fan
अमेजन पर मूल्य
भारतीय कम्पनी उषा का यह एग्जास्ट फैन 150 एमएम स्पीप साइज में उपलब्ध है। यह सफेद कलर का पंखा है जिसे एबीएस प्लास्टिक से बनाया गया है। इसका पावर 30 वाट है। पंखे का आरपीएम 1360 है। यह काफी अच्छा आरपीएम है जिससे पता चलता है कि यह हाई स्पीड फैन है। इसमें 5 एयरोडायनामिक ब्लेड का उपयोग किया गया है। यह वजन में काफी हलका है जिसे लगाना बहुत आसान है। कम्पनी इस प्रोडेक्ट पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।
सलाह : यह जंग रहित एग्जास्ट है, अतः बाथरूम में उपयोग किया जा सकता है। इसकी बनावट काफी आकर्षक है। यह छोटे साइज का होते हुये भी पावरफुल तथा हाईस्पीड पंख है। अतः बाथरूम के लिये खरीदें। You are reading an article Best Exhaust Fans in India, Reviews & buying Guide.
Pros (सुविधा)
- जाना पहचाना नाम
- हाई स्पीड फैन
- आकर्षक बनावट
Cons (असुविधा)
- केवल बाथरूम के लिये उपयोगी
- प्लास्टिक बाडी
(3)URBAN KING Exaust Fan
अमेजन पर मूल्य
150 एमएम का यह फैन किचिन तथा बाथरूम के लिय समान रूप से उपयोगी है। इसमें कापर वाइंडिंग का उपयोग किया गया है। पंखे का आरपीएम 1400 है। इसका पावर 30 वाट है। उपकरण में तीन ब्लेड का उपयोग किया गया है। बनावट मजबूत है, लेकिन लुक बहुत आकर्षक नहीं है। यह धातु का बना हुआ है, इसलिये वाथरूम की अपेक्षा किचिन में अधिक उपयोगी है। पंखे पर ब्राउन कलर की पाउडर कोटिंग की गई है। कम्पनी ने इस प्रोडेक्ट पर कोई वारंटी आदि नहीं दी है।
सलाह : यह बजट एग्जास्ट फैन है, इसे आप आसानी से किचिन में उपयोग में ले सकते हैं। लेकिन बाथरूम में जंग लगने की संभावना रहेगी। बनावट पंरपरागत है, लुक भी बहुत आकर्षक नहीं है। लेकिन यदि आप अपने किचिन के लिये सस्ता सा एग्जास्ट फैन खरीदना चाहते हैं तो इस पर विचार कर सकते हैं।
Pros (सुविधा)
- बजट एग्जास्ट फैन
- हाई आरपीएम
- मेटल बाडी
Cons (असुविधा)
- बाथरूम के लिये अनुपयोगी
- परंपरागत लुक
(4)Crompton Industrial Exhaust Fan
अमेजन पर मूल्य
यह भारत की जानी मानी कम्पनी है। यह एग्जास्ट फैन घर तथा उद्योगों के लिये समान रूप से उपयोगी है। इसका आकार 18 इंच है। इसमें कापर बाइंडिंग का उपयोग किया गया है। ग्रे कलर की मेटल बाडी युक्त यह उपकरण तीन एयरोडायनामिक ब्लेड के साथ उपलब्ध है। पंखे की बनावट आकर्षक तथा मजबूत है। इसमें डबल बाल बियरिंग लगाये गये हैं जिससे यह बिना अतिरिक्त घर्षण के चलते हैं। इसका आरपीएम 1400 है। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।
सलाह : यह जाना पहचाना ब्रांड है। उपकरण की बनावट मजबूत तथा टिकाउ है। फिनिशिंग भी शानदार है। यह घर तथा उद्योग दोनों के लिये समान रूप से उपयोगी है। इसे बड़े किचिन में आसानी से लगाया जा सकता है। लम्बे समय तक बिना रूकावट के कार्य करने में सक्षम है। खरीदें।
Pros (सुविधा)
- स्थापित ब्रांड
- शानदार फिनिशिंग
- हाई आरपीएम
Cons (असुविधा)
- अधिक कीमत
- बड़े किचिन के लिये उपयोगी
(5)DIGISMART Fresh Air Exhaust Fan
अमेजन पर मूल्य
भारतीय कम्पनी डिजीमार्ट का यह एग्जास्ट फैन तीन बडे आकार के ब्लेड के साथ उपलब्ध है। इसका आकार 300 एमएम है। उपकरण का आरपीएम 1440 है तथा पावर 22 वाट है। यह इस श्रेणी में अधिक पावर तथा आरपीएम वाला उपकरण है। मोटर में डबल बाल बियरिंग का उपयोग किया गया है। यह प्रोडेक्ट सिल्वर कलर में उपलब्ध है। पंखे पर जंगरोधी पाउडर की कोटिंग की गई है। इस कारण से इसे बाथरूम में भी उपयोग में लाया जा सकता है। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।
सलाह : डिजीमार्ट भारत का नया ब्रांड है। इस एग्जास्ट फैन की बनावाट आकर्षक है। इसे कम्पनी ने किचिन तथा बाथरूम में उपयोग के लिये पेश किया है। यह मजबूत तथा आकर्षक है। यह प्रोडेक्ट बजट में उपलब्ध है, अतः खरीदें।
Pros (सुविधा)
- हाई आरपीएम
- बड़ा स्वीप आकार
- एयरोडायनामिक ब्लेड
Cons (असुविधा)
- नया ब्रांड
- सीमित सर्विस सेन्टर
(6)Bajaj Bahar Exhaust Fan
अमेजन पर मूल्य
बजाज का यह एग्जास्ट फैन 300एमएम साइज का है। इसमें कम्पनी ने 3 हाई क्वालिटी ब्लेड लगाये हैं। पंखे का आरपीएम 1400 तथा पावर 55 वाट है। इसकी एयर डिलेवरी 1250 घनमीटर प्रति घण्टा है। यह बहुत अच्छी है। यह खुबसूरत मेटलिक ग्रे कलर में बाजार में उपलब्ध है। फैन की बनावाट आकर्षक है। यह मजबूत तथा टिकाउ है। मोटर में कम्पनी ने डबल बाल बियरिंग का उपयोग किया है। जिससे यह लम्बे समय तक अच्छी सर्विस देगी। मोटर की बाइंडिंग कापर की है। उपकरण पर दो वर्ष की वारंटी उपलब्ध है। Read, About wall mount fans for your small room.
सलाह : यह हाई स्पीड एग्जास्ट फैन किचिन के लिये अधिक उपयोगी है। इसे आप बाथरूम में भी उपयोग में ले सकते हैं। क्योंकि इसकी जंगरोधक पाउडर कोटिंग इसे सुरक्षित बनाती है। बजाज का भारत में नाम ही काफी है। अतः आपके किचिन तथा बाथरूम के लिये अवश्य खरीदें।You are reading an article Best Exhaust Fans in India, Reviews & buying Guide.
Pros (सुविधा)
- स्थापित ब्रांड
- हाई एयर डिलेवरी
- अधिक आरपीएम
Cons (असुविधा)
- परंपरागत लुक
- अधिक भार
(7)Monex Indian Exhaust Fan
अमेजन पर मूल्य
भारतीय ब्रांड मोनेक्स का यह एग्जास्ट फैन 9 इंच का है। इसका पावर 45 वाट है। वहीं दूसरी ओर इसका आरपीएम 2150 है। यह इस श्रेणी के एग्जास्ट फैन के लिये अधिक है। पंखे की एयर डिलेवरी 560 घनमीटर प्रति घण्टा है। यह आरपीएम के हिसाब से कुछ कम है। इस पंखे को दोनों ओर घुमाया जा सकता है। अर्थात आप चाहें तो इसके द्वारा घर के अदंर बाहर की हवा भी ले सकते हैं। यह किचिन के साथ साथ आफिस, होटल आदि के लिये भी समान रूप से उपयोगी है। कम्पनी इस पर एक वर्ष की वारंटी दे रही है।
सलाह : यह भारत का उभरता हुआ ब्रांड है। उपकरण की फिनिशिंग काफी अच्छी है। कम्पनी ने मोटर में डबल बाल बियरिंग का उपयोग किया है। हेवी डयूटी ब्लेेड इसे उपयोगी बनाते हैं। घर के किचिन अथवा बाथरूम के लिये खरीद सकते हैं।
Pros (सुविधा)
- अधिक आरपीएम
- हाई क्वालिटी फिनिशिंग
- मल्टीपरपज फैन
Cons (असुविधा)
- छोटा आकार
- कम एयर डिलेवरी
(8)HARMAN INDUSTRIES Fresh AIR Exhaust Fan
अमेजन पर मूल्य
हरमन का यह एग्जास्ट फैन 300 एमएम स्वीप साइज में उपलब्ध है। इसका पावर 60 वाट तथा आरपीएम 1400 है। यह किसी एग्जास्ट फैन के लिये बहुत अच्छा है। यह मेटलिक ग्रे कलर का फैन किचिन की खूबसूरती को बढ़ा देता है। इसकी मोटर कापर वाइंडिग की है, जिसमें डबल बाल बियरिंग का उपयोग किया गया है। पंखे की बनावट आकर्षक तथा मजबूत है। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।
सलाह : हरमन के उपकरण काफी अधिक पंसद किये जाते है। यह एग्जास्ट फैन जंगरोधी पाउडर कोटिंग के साथ उपलब्ध हैं। इसलिये इसे आप किचिन के साथ साथ बाथरूम में भी उपयोग में ले सकते हैं। यह लाइट वेट है तथा आसानी से किसी भी स्थान पर फिट किया जा सकता है। इसका बर्ड गार्ड काफी गहरा है, यह पक्षियों को ब्लेड से टकराने से बचाता है। इसके तीनों ब्लेड हाई क्वालिटी हैं, यह एयरोडायनामिक ब्लेड भार में बहुत हलके हैं। अच्छी क्वालिटी के इस एग्जास्ट फैन को अवश्य खरीदें।
Pros (सुविधा)
- शानदार फिनिशिंग
- हाई पावर
- मजबूत डिजाइन
- एयरोडायनामिक ब्लेड
Cons (असुविधा)
- परंपरागत लुक
- सीमित सर्विस स्टेशन
This is an article on Best Exhaust Fans in India.
(9)MAA-KU reversible exhaust fan
अमेजन पर मूल्य
ग्रे कलर का यह एग्जास्ट फैन 9 इंच स्वीप का है। यह डबल बाल बियरिंग फैन है जिसकी बाइंडिग कापर की है। पंखे का पावर 50 वाट तथा आरपीएम 2400 है। यह दोनों साइट हवा को प्रवाहित करने वाला उपकरण है। अतः आप इसकी सहायता से किचिन के फर्श को सुखाने का कार्य भी कर सकते हैं। कम्पनी ने 3 एयरोडायनामिक ब्लेड पंखे में लगाये हैं। यह अधिक तेजी से घूमते है, लेकिन इस एग्जास्ट फैन में शोर बहुत होता है। क्योंकि बर्ड ग्रिल कुछ समय बाद ढीले होकर अनावश्यक शोर उत्पन्न करने लगते हैं। अतः इन्हें सही ढंग से मेन्टेन रखने पर ही यह ठीक तरीके से काम देगें। कम्पनी के द्वारा किसी तरह की वारंटी ना देना भी एक कमी है।
सलाह : यह नया ब्रांड है, इसे अभी तक बहुत अधिक उपयोग में नहीं लाया गया है। बनावट सामान्य है, लेकिन धातु का फैन होने के कारण मजबूत हैं। खरीद सकते हैं। You are reading an article Best Exhaust Fans in India.
Pros (सुविधा)
- हाई आरपीएम
- डबल बाल बियरिंग
- एयरोडायनामिक ब्लेड
Cons (असुविधा)
- शोर करता है
- सीमित सर्विस पाइंट
(10)STARVIN Happy home EXHAUST FAN
अमेजन पर मूल्य
स्टारविन का यह एग्जास्ट फैन 300 एमएम स्वीप साइज का है। कम्पनी ने इसे आकर्षक बनाया है। यह मजबूत डिजाइन युक्त डबल बाल बियरिंग वाला उपकरण है। इसमें कापर की बाइंडिंग की गई है। प्रोडेक्ट का आरपीएम 2400 है। इसके साथ ही इसका पावर 50 वाट है। यह काफी अधिक है, जिससे स्प्पष्ट है कि यह पंखा काफी लम्बे समय तक अच्छी सर्विस देगा। इसे किचिन तथा बाथरूम में समान रूप से उपयोग में लाया जा सकता है। पंखे की ब्लेड बड़े तथा एयरोडायनामिक है। यह हाई स्पीड पर किचन की गंध को बाहर निकाल देते हैं। कम्पनी इस प्रोडेक्ट पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।
सलाह : स्टारबिन अपेक्षाकृत नई कम्पनी है। यह नया ब्रांड होते हुये भी आकर्षक बनावाट वाला प्रोडेक्ट है। कम्पनी ने इसकी क्वालिटी मेन्टेनेंस पर काफी ध्यान दिया है। लेकिन इसमें शोर अधिक होता है। बड़े किचिन अथवा बाथरूम के लिये उपयोगी हैं । खरीदें।
Pros (सुविधा)
- हाई क्वालिटी फैन
- कापर बाइंडिंग
- अधिक आरपीएम
Cons (असुविधा)
- परंपरागत डिजाइन
- सीमित सर्विस पाइंट
You are reading an article Best Exhaust Fans in India.
घर के लिये खरीदें शानदार सीलिंग फैंन, सर्वोत्तम क्वालिटी, बाजिब दाम पर उपलब्ध हैं।
उपयोग हेतु टिप्स
- किचिन के लिये हमेशा मेटल बाडी एग्जास्ट फैन उपयोग में लें।
- एग्जास्ट फैन को वेन्टीलेटर में फिट करायें
- बाथरूम के लिये प्लास्टिक बाडी एग्जास्ट फैन उपयुक्त होता है।
- बाथरूम में यदि मेटल बाडी एग्जास्ट फिट करा रहे हैं तो ध्यान रखें कि यह जंगरोधी कोटिंग युक्त हो।
- ध्यान रखे कि एग्जास्ट फैन के ब्लेड एयरो डायनामिक हों।
- ब्लेड के सामने बर्ड गार्ड होना अच्छा होता है।
- दोनों ओर घूमने वाले एग्जास्ट फैन को प्राथमिकता दें।
- डबल बाल बियरिंग युक्त फैन का चुनाव करें।
- आवश्यकता पड़ने पर ही एग्जास्ट फैन को आन करें। इसे अनावश्यक चालू ना रहने दें।
- बाथरूम के अदंर इसे फिट कराते समय ध्यान रखें कि वहां पानी का प्रवाह ना हो।
आपने प्रश्नों के उत्तर
प्र. क्या एग्जास्ट फैन खरीदना आवश्यक है?
उ. किचिन तथा बाथरूम की गंध दूर करने के लिये यह आवश्यक है।
प्र. एग्जास्ट फैन किस साइज का होना चाहिये?
उ. आप कम से कम 300 एमएम साइज का एग्जास्ट फैन खरीदें।
प्र. कितने आरपीएम का एग्जास्ट फैन किचिन के लिये उपयोगी होता है?
उ. यह आपके किचिन के साइज पर निर्भर करता है। यदि सामान्य आकार का किचिन है तो 1200 से 1400 आरपीएम पर्याप्त होगा। कम आरपीएम होने पर पंखे को गंध तथा उमस दूर करने के लिये अधिक देर तक चलाना होगा।
प्र. क्या ब्रांडेड एग्जास्ट फैन खरीदना चाहिये?
उ. ब्रांडेड पंखे ही नहीं प्रत्येक उपकरण अच्छे माने जातेे हैं। लेकिन यदि आपको कम दाम में अच्छी क्वालिटी मिले तो अवश्य खरीदें।
प्र. प्लास्टिक के एग्जास्ट फैन क्या बाथरूम के लिये उपयोगी हैं?
उ. वहां नमी होने के कारण धातु के एग्जास्ट फैन में जंग लग सकती है। लेकिन यदि आप जंगरोधी पेटिंग वाले एग्जास्ट फैन खरीदते है तो उनका उपयोग बाथरूम मे ंकिया जा सकता है।
प्र. किसी भी एग्जास्ट फैन को कितने समय तक चलाना चाहिये?
उ. जब तक कमरे की उमस तथा गंध दूर ना हो जाये आप इसका उपयोग करें।
Read about best pedestal fans in India.
एग्जास्ट फैन के विभिन्न ब्रांड
लेख के इस भाग में हम उन प्रमुख ब्रांड की चर्चा कर रहे हैं जिनके पंखों का रिव्यू नहीं किया गया है। लेकिन आप इन्हें भी खरीद सकते हैं। यह उतने ही उपयोगी हैं जितने अन्य कोई एग्जास्ट फैन।
- Luminous यह भारत का उभरता हुआ ब्रांड है। इसके प्रोडेक्ट मार्केट में नये होते हुये भी अधिक पंसद किये जाते हैं। Luminous Vento Fresher 230mm Exhaust Fan खरीद सकते है। इसका मूल्य रूपये 1658 है।
- Sameer यह भी नया ब्रांड है लेकिन आजकल इसके प्रोडेक्ट भी काफी पसंद किये जा रहे हैं। Sameer 230mm Ventilation Exhaust Fan का मूल्य रूपये 795 रूपये है।
- Almonard इस ब्रांड के एग्जास्ट फैन हाई क्वालिटी तथा मजबूत डिजाइन के लिये जाने जाते हैं। Almonard Exhaust Fan का मूल्य रूपये 3835 है।
- Polar भारत का यह प्रसिद्ध ब्रांड अपनी क्वालिटी तथा फिनिशिंग के लिये जाना जाता है। Polar Metal Exhaust Fan का मूल्य रूपये 949 है।
- Orpat ने बहुत कम समय में होम एप्लायंसेस के क्षेत्र में अपना नाम कमाया है। Orpat Exhaust Fan का मूल्य रूपये 979 है।

श्रीमती सुचेता शुक्ला
Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of this article. आप Best Exhaust Fans in India से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com
Read following article —
- Read about best Inverter split AC for your home.
- Voltas is popular brand of Airconditiner. Read reviews & buying guide of Voltas AC.