Best Tower Air Cooler in India 2022 Reviews & Buyer’s Guide

Best Tower Air Cooler in India

मित्रों गर्मी के समय में कूलिंग उपकरण की आवश्यकता पड़ती है। इसी की पूर्ति के लिये हमने इस साइट पर अनेक आलेख लिखें। आशा है, आपने पढे होगें? पुनः आपके लिये प्रस्तुत हैं नया लेख। यह लेख टावर एयर कूलर पर आधारित है। इसमें उपकरण की सामान्य जानकारी, रिव्यू तथा खरीदने के लिये सलाह, उपयोग हेतु टिप्स तथा आपके संभावित प्रश्नों के उत्तर का समावेश है। मित्रों आप पढ़ रहे हैं आलेख,Best Tower Air Cooler in India.

आइये शुरू करते हैं–

इस लेख को चार प्रमुख भागों में बांटा गया है-

टावर कूलर की सामान्य जानकारी

टावर एयर कूलर डेजर्ट कूलर के समान होता है। इसका आकार डेजर्ट की अपेक्षा छोटा होता है। टैंक का साइज भी लगभग 20 से 30 लीटर के अंदर होता है।यह कम समय में अधिक बडे एरिया को शीतल कर देता है। यह अन्य कूलर की अपेक्षा कम कीमत में उपलब्ध है। इसे कम स्थान में रखा जा सकता है। यदि आप समुद्र किनारे अथवा आर्द जलवायु के क्षेत्र में रहते हैं तो यह आपके लिये बहुत उपयोगी है। आपके आफिस के केबिन, घर के पर्सनल रूम तथा बच्चों के कमरे में इसे उपयोग में लाया जा सकता है।

शेष विशेषताएं डेजर्ट कूलर के समान होती है। सामान्यतः यह एबीएस प्लास्टिक के बनाये जाते हैं। इसलिये करंट लगने अथवा इनसे पानी रिसने की समस्या नहीं आती है।अतः टावर एयर कूलर की विशेषताओं के संबंध में जानकारी के लिये यहां क्लिक करें

Best Tower Air Cooler in India

आपका घर बड़ा है, परिवार के लिये अच्छा एयर कूलर चाहते हैं। आफिस अथवा बिजनिस की थकावाट को दूर करने के लिये खरीदें शानदार एयर कूलर

रिव्यू तथा खरीदने के लिये सलाह

(1)Symphony Diet 12T Personal Tower Air Cooler

अमेजन पर मूल्य

भारतीय प्रसिद्ध ब्रांड सिम्फनी के इस कूलर की टैंक क्षमता 12 लीटर हैं यह किसी छोटे 28 घनफिट वाले केबिन अथवा कमरे के लिये उपयुक्त है। इसे 170 वाट के ेपावर पर आपरेट किया जा सकता है। आप चाहें तो पावर कट होने पर इसे इनवर्टर पर भी उपयोग में ले सकते हैं। टावर कूलर का डयूरा पम्प लम्बे समय तक अच्छी सर्विस देगा। यह शीघ्रता से हनी कोम्ब को गीला रखता है। इसमें हाई क्वालिटी हनी कोम्ब को प्रयोग किया गया है। जिससे अच्छी कूलिंग मिलती है।

कूलर की आई प्योर टेक्नालाजी मल्टी स्टेज प्यूरीफिकेशन के लिये उपयुक्त है। इसका एलर्जी फिल्टर, बेक्टीरिया फिल्टर, 2.5 फिल्टर तथा डस्ट फिल्टर अच्छी तथा शुद्ध हवा उपलब्ध कराता है। कूलर के डायल नाब कन्ट्रोल सरलता से उपयोग में लाये जा सकते हैं।

खरीदने के लिये सलाह : सिम्फनी भारत में पसंद किया जाता है। कम्पनी का यह टावर कूलर आफिस, केबिन तथा छोटे कमरे को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह विशेष रूप से आर्दता वाले स्थानों तथा समुद्र किनारे के लिये काफी उपयोगी है। इन स्थानों पर आर्दता हमेशा रहती है। लेकिन यह ध्यान अवश्य रखे कि टावर कूलर, डेजर्ट कूलर का स्थान नहीं ले सकता है। अच्छी कूलिंग के लिये पर्याप्त वेंटीलेशन रखे अन्यथा कूलिंग नहंी मिलेगी। अच्छी खरीद है

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
जाना पहचाना ब्रांडकेवल छोटे कमरे के लिये उपयोगी
हाई क्वालिटी हनी कोम्बलो कूलिंग केपेसिटी
डयूरा पंप टेक्नालाजी

(2)Crompton Optimus Neo 35i Smart Tower Cooler

अमेजन पर मूल्य

क्राम्फटन का यह टावर कूलर 35 लीटर टैंक क्षमता का है। इसमें कम्पनी ने हाई क्वालिटी मोटर तथा पंप का उपयोग किया है। यह कूलर 160 वर्ग फीट के कमरे के लिये उपयोगी है। इसे इनवर्टर पर भी आपरेट किया जा सकता है। मोटर का ओवर लोडिग प्रोटेक्शन सिस्टम इसे ओवर लोड से सुरक्षा प्रदान करता है। इसकी 1350 घन मीटर प्रति घण्टा एयर डिलेवरी इसे अपनी श्रेणी में श्रेष्ट बनाती है। लूवर्स मोटर से आपरेट होते हैं, जिससे इसे आप अपनी पंसद के अनुसार सेट कर सकते हैं। इसका आइस चेम्बर हाई कूलिंग को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

स्मार्ट फंक्शन एवं वारंटी

स्मार्ट डिजीटल फंक्शन इसे उपयोगी बनाते हैं तथा कूलिंग प्राप्त करने में सहयोग करते हैं। कम्पनी ने इसमें आटो डेन तथा आटो फिल फंक्शन भी दिये हैं। जिससे आपको अतिरिक्त सुविधा मिल जाती है। इसके शानदार रिमोट की सहायता से आपको इसे उपयोग में लेने में सुविधा होगी। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।आप पढ़ रहे हैं आलेख, Best Tower Air Cooler in India.

खरीदने के लिये सलाह : आप क्राम्फटन के संबंध में जानते ही हैं। यह भारत भर में प्रसिद्ध है। यह कूलर 35 लीटर टैंक क्षमता में उपलब्ध है, इसलिये इसकी सहायता से काफी लम्बे समय तक कूलिंग मिलती है। रिमोट के अनेक फंक्शन लो वाटर इंडीकेटर, पर्यावरण कन्ट्रोल आदि सुविधाजनक है। छोटे कमरे के लिये उपयोगी हैं, लेकिन डेजर्ट कूलर का स्थान नहीं ले सकता है।

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
जाना पहचाना नामकेवल छोटे कमरे के लिये उपयोगी
रिमोट उपलब्ध हैनाजुल पार्टस
शानदार फंक्शन

(3)Crompton Mystique Tower Air Cooler

अमेजन पर मूल्य

प्रसिद्ध भारतीय कम्पनी क्राम्फटन का यह अन्य माडल है। इसका टैंक 20 लीटर क्षमता का है। कम्पनी ने इसे दो खूबसूरत रंगों में बनाया है। यह 140 वाट पर कार्य करता है। इसे आप 140 वर्ग फीट के कमरे में उपयोग में ले सकते हैं। टावर कूलर के लिये अच्छा वेन्टीलेशन होना चाहिये। इसके लिये भी यह आवश्यक है।

एयर डिलेवरी एवं एयर थ्रो

पंखे के स्थान पर ब्लोअर लगाया गया है। जिससे काफी तेजी से हवा का प्रवाह होता है। कूलर का एयर डिलेवरी 1400 घनमीटर प्रति घण्टा है। यह छोटे कमरे के लिये पर्याप्त है। इसका एयर थ्रो 23 फीट तक है। लेकिन यह 18 से 20 फीट की दूरी तक अच्छी हवा देगा। यदि आप समुद्र तट के शहरों अथवा आर्दता वाले स्थानों पर रहते हैं तो अच्छी सर्विस देगा।

कूलर की अन्य विशेषताएं

खूबसूरत कन्ट्राल पेनल तथा वाटर लेबल डिसप्ले सामने की ओर दिया गया है। जिससे आप इन्हें आसानी सेआपरेट कर सकते हैं। कूलर के आटो लूवर्स चारों ओर हवा फैंकने के लिये मोटर से आपरेट होते हैं। इसमे नीचे की ओर हाई क्वालिटी के कास्टर व्हील दिये गये हैं। जिसकी सहायता से इसे कही भी लाना ले जाना आसान हो जाता है। मोटर ओवर लोड प्रोटेक्शन के साथ ही इसे आप इनवर्टर पर भी काम मे ंले सकत हैं।

खरीदने के लिये सलाह : जैसा की आप जानते हैं, यह टावर कूलर हैं इसे आप डेजर्ट कूलर से रिप्लेस नहीं कर सकते हैं। यह सीमित उपयोग के लिये है। कूलर काफी सुन्दर तथा मजबूत बनावाट के साथ अमेजन पर उपलब्ध है। लेकिन लम्बे समय तक आपके लिये यह कार्य नहीं कर सकेगा। केवल आप इसे छोटे केबिन अथवा छोटे से कमरे में पर्सनल कूलर के रूप में उपयोग में लेना चाहते हैं तो अवश्य खरीदे

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
जाना पहचाना भारतीय ब्रांडसीमित सर्विस सुविधा
आटो लूवर्स उपलब्ध हैकेवल सीमित उपयोग के लिये
शानदार ब्लोअर्स है

(4)Bajaj TC2008 Tower Air Cooler

अमेजन पर मूल्य

भारतीय कम्पनी बजाज का यह कूलर 26 लीटर टैंक की क्षमता के साथ उपलब्ध है। बजाज भारतीय बाजारों में विद्युत उपकरणों के लिये जानी जाती है। यह कूलर 160 वाट पर कार्य करता है। इसे सामान्य आकार के रूम में उपयोग में लाया जा सकता है। इसे आप 150 वर्ग फीट के कमरे में काम में ले सकते हैं। इसका एयर थ्रो काफी अधिक है। कूलर में आटो लूवर्स दिये गये हैं, जिनसे इसे आप सामने की ओर अच्छी तरह से कूलिंग कर सकते हैं। नीचे की ओर अच्छी क्वालिटी के केस्टर व्हील दिये गये हैं। आटो फिल तथा आटो डे्रन सुविधा से इसे उपयोग में लेना और सरल हो जाता है।

कन्ट्रोल पेनल तथा अन्य विशेषताएं

इसमें कन्ट्रोल पेनल साइड में दिया गया हैं। यह दिखने में खूबसूरत तथा उपयोग में सरल है। इसके द्वारा आप उपकरण को तीन स्पीड में काम में ले सकते हैं। अच्छी एयर डिलेवरी के कारण यह काफी पसंद किया जाता है। एयर थ््राो भी अधिक होने के कारण उपकरण छोटा होते हुये भी उपयोगी है। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह : बजाज का यह उपकरण मध्यम आकार के कमरे के लिये डिजाइन किया गया है। लेकिन इसके द्वारा छोटे कमरे को ही ठंडा किया जा सकता है। यह भी कोस्टल एरिया अथवा आर्दता वाले स्थानों पर ही संभव है। वहां भी इसके लिये पर्याप्त वेन्टीलेशन होना चाहिये। इसलिये इसे छोटे कमरे को ध्यान में रखकर खरीदें

Best Tower Air Cooler in India

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
भारतीय ब्रांडछोटे कमरे के लिये उपयोगी
आधुनिक फीचर्सवेन्टीलेशन जरूरी है
हाई एयर थ्रो

(5)Vistara Nexa Tower Air Cooler Tower Air Cooler

अमेजन पर मूल्य

यह टावर एयर कूलर में नया नाम है। यह कूलर 13 लीटर क्षमता का है, इसमे ंआइस चेम्बर दिया गया है। कम्पनी के अनुसार इसे आप 200 वर्ग फीट के कमरे में उपयोग में ले सकते हैं। लेकिन आकार के कारण यह संभव नहीं लगताह है। यह इनवर्टर पर कार्य कर सकता है। इसके साथ कम्पनी ने रिमोट उपलब्ध कराया है।

आधुनिक फीचर्स

आटो ड्रेन तथा आटो फिल सुविधा इसकी उपयोगिता बढ़ाती है। कूलर में अच्छे क्वालिटी के हनी कोम्ब का उपयोग किया गया है। मोटर द्वारा चलने वाले लूवर्स से कमरे में कहीं भी हवा फैलाई जा सकती है।

खरीदने के लिये सलाह : यह अपेक्षाकृत नई कम्पनी है। कूलर के साथ रिमोट दिया गया है। आधुनिक फीचर्स भी इसमें उपलब्ध है। लेकिन यह एयर कूलर अथवा डेजर्ट के स्थान पर नहीं उपयोग में लाया जा सकता है। यदि आप अपने केबिन या छोटे कमरे के लिये सीमित कूलिंग चाहते हैं तो खरीदें।

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
आधुनिक फीचर्स से लैसअपेक्षाकृत नया ब्रांड
रिमोट उपलब्ध हैसीमित सर्विस सेन्टर
आटो डे्रन तथा फिल फीचर है

(6)Havells Freddo Air cooler

अमेजन पर मूल्य

यह टावर एयर कूलर 70 लीटर क्षमता का है। इसे कम्पनी ने छोटे कमरे के लिये बनाया है। इसमें हाई क्वालिटी Fan लगाया गया है। कन्ट्रोल पेनल अपर साइड में दिये गये हैं। सामने की ओर बड़े तथा मोटर की सहायता से घूमने वाले लूवर्स लगाये गये है। सामने की ओर लगा वाटर लेवल इंडीकेटर टैंक की पोजीशन बताता है। नीचे की ओर हाई क्वालिटी केस्टर व्हील लगाये गये है। कूलर अच्छी क्वालिटी के एबीएस प्लास्टिक से बनाया गया है। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही हैं

खरीदने के लिये सलाह : यह छोटे कमरे के लिये उपयुक्त है। यदि आपकी आवश्यकता सीमित हैं तो इसे खरीद सकते हैं।

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
आधुनिक डिजाइनसीमित सर्विस सेन्टर
आटो ड्रेन उपलब्धअपेक्षाकृत नया ब्रांड
हाई क्वालिटी केस्टर व्हील

(7)Blue Star PA35LMA Tower Air Cooler

अमेजन पर मूल्य

भारतीय कम्पनी ब्लु स्टार का यह टावर एयर कूलर 35 लीटर क्षमता का है। इसे कम्पनी ने एपल गील कलर में बाजार में उतारा है। यह 140 वाट पर कार्य करता है। इसमें आइस चेम्बर तथा कार्ड वाइंडर दिया गया है। इसे आप 150 वर्ग फीट के कमरे में उपयोग में ले सकते हैं। ब्लू स्टार का एयरकंडीशनर भी आपको इस साइज के रूम के लिये मिल जायेगा। वह और भी अच्छा कार्य करेगा।

कूलर की बाडी

कूलर की बाडी हाई क्वालिटी एबीएस प्लास्टिक की बनी है। यह सफाई करने में आसान है। वाटर लेबल डिसप्ले सामने की ओर लगाया गया है। कन्ट्रोल के लिये आपर साइड में सामने की ओर है। इसे आप इनवर्टर बैटरी पर भी आपरेट कर सकते हैं। सामने की ओर मोटर से आपरेट होने वाले लूवर्स लगाये गये हैं। नीचे की ओर बडे तथा चारों तरफ घूमने वाले केस्टर व्हील लगाये गये हैं।

कूलिंग की आधुनिक तकनीक

क्रास फिट तकनीक के कारण उपकरण पानी का अधिकतम उपयोग करता है। मल्टलेयर हनी कोम्ब पानी को अधिक देर तक समाये रखते हैं। जिससे कूलर कम पानी में अधिक कूलिंग है। कम्पनी कूलर पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह : ब्लु स्टार का यह कूलर किसी छोटे कमरे के लिये उपयोगी है। यदि आपके कमरे में पर्याप्त वेन्टीलेशन है तो आप अच्छी कूलिंग प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें यह डेजर्ट कूलर का स्थान नहीं ले सकता है। इसलिये इसे डेजर्ट कूलर के स्थान पर उपयोग में नहीं लाया जा सकता है। आपकी सीमित आवश्यकतओं पूर्ति के लिये इसे खरीदें।

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
शानदार ब्रांडसीमित सर्विस सेन्टर
आधुनिक तकनीकसीमित उपयोग
नवीनतम फीचर्स

(8)Usha Frost 35FT1 Tower Cooler

अमेजन पर मूल्य

भारतीय कम्पनी उषा का यह कूलर 35 लीटर क्षमता वाले वाटर टैंक के साथ उपलब्ध है। इसका आपरेटिंग वोल्टेज 190 है। इसका एयर फलों 2200 घनमीटर प्रति घण्टा है। यह टावर कूलर के लिहाज से काफी अच्छा है। इस कूलर को 150 वर्ग फिट के कमरे में उपयोग में लाया जा सकता है। लेकिन यहां आपको वेन्टीलेशन का ध्यान रखना है। इसमें कार्बन डस्ट फिल्टर का उपयोग किया गया है। जिससे धूल मुक्त हवा मिलती है।

उपकरण की सामान्य विशेषताएं

उपकरण का आटो टैंक फिल फंक्शन बार बार पानी भरने से छुटकारा दिलाता है। उपकरण के कन्ट्रोल के लिये पेनल साइड में दिया गया है। वाटर लेवल इंडीकेटर सामने की ओर लगाया गया है। सिससे टैंक में पानी के लेवल का पता चलता रहता है।

हनी कोम्ब तथा वारंटी

हनी कोम्ब भी अच्छे हैं। लेकिन इनका साइज कुछ छोटा रखा गया है। इस संबंध में कम्पनी की क्या सोच है यह उपयोग के पश्चात ही पता चलेगा। कम्पनी इस पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। आप पढ़ रहे हैं आलेख,Best Tower Air Cooler in India.

खरीदने के लिये सलाह : यह टावर कूलर अच्छी डिजाइन तथा हाई एयर थ्रो के साथ उपलब्ध है। लेकिन कम्पनी ने रिमोट उपलब्ध नहीं कराया है। यदि आपके कमरे में पर्याप्त वेन्टीलेशन हो तब ही यह अच्छी कूलिंग देगा। अन्यथा इसे खरीदने पर आपके धन की बर्बादी ही होगी। केबिन, आफिस तथा छोटे कमरे के लिये खरीदें। लेकिन ध्यान रहे इससे आप एयर कूलर के समान कूलिंग प्राप्त नहीं कर सकते हैं

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
भारतीय ब्रांडसीमित उपयोग
मजबूत बाडीलिमिटेड सर्विस सेन्टर
डस्ट फिल्टर

(9)Symphony Diet 3D 30i Personal Tower Air Cooler

अमेजन पर मूल्य

भारतीय कम्पनी सिम्फनी का यह कूलर अनेक आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त है। कम्पनी ने इसे भारतीय वातावरण को ध्यान में रखकर बाजार में उतारा है। इसका टैंक 30 लीटर क्षमता का है। इसके द्वारा 45 घनमीटर क्षेत्र को कूल किया जा सकता है।

सिम्फनी की विशेषताएं

यह कूलर मेग्नेटिक रिमोट, तीन साइड पैड के साथ उपलब्ध है। कूलर का मल्टीस्टेज एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम साफ एवं स्वच्छ हवा देता है। बेक्टीरिया फिल्टर, एलर्जी फिल्टर, डस्ट फिल्टर जैसी आधुनिक सुविधाये इसे उत्कृष्ट बनाती है।

आपरेटिंग वोल्टेज तथा वारंटी

यह 145 वाट पर कार्य करता है। जिससे पर्याप्त बिजली की बचत होती है। इसका एसएमपीएस आटो स्विच आफ सुविधा प्रदान करता है। जिससे उपकरण वोल्टेज के परिवर्तन से सुरक्षित हो जाता है। इसे आप इनवर्टर से भी आपरेट कर सकते हैं। इसे घर के अंदर अथवा बाहर भी रखा जा सकता है। कम्पनी इस पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह : भारतीय ब्रांड सिम्फनी का यह कूलर अच्छी क्वालिटी के एबीएस प्लास्टिक से बना है। यह मजबूत तथा आधुनिक फीचर से युक्त है। इसका रिमोट इसकी वर्किग परफामेंस को बढ़ाता है। तीनों ओर पैड होने के कारण इसे घर के बाहर रखकर डेजर्ट कूलर के समान उपयोग में लाया जा सकता है। लेकिन यह केवल 150 वर्ग फीट तक के कमरे में ही कार्य करेगा। छोटे स्थानों अथवा केबिन के लिये उत्तम खरीद है। सिम्फनी का ब्रांड नाम इसे अन्य कूलर से अलग करता है। लेकिन वेन्टीलेशन तथा सीमित उपयोग का ध्यान रखें।

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
आधुनिक फीचर्ससीमित उपयोग के लिये
बहुउपयोगीसाधारण हनीकोम्ब
मजबूत बनावट

(10)Singer Liberty Senior Tower Cooler

अमेजन पर मूल्य

भारतीय कम्पनी सिंगर का यह टावर कूलर 34 लीटर टैंक क्षमता का है। इसे कम्पनी ने छोेटे परिवार एवं आफिस को ध्यान में रखकर बनाया है। इसकी बनावट बहुत सुंदर तथा आकर्षक है। हाई क्वालिटी एबीएस प्लास्टिक इसे मजबूती प्रदान करता है। कम्पनी के अनुसार इसे आप 350 वर्ग फीट के क्षेत्र के लिये उपयोग में ले सकते हैं। लेकिन वास्तविकता में यह केवल 200 वर्ग फीट के लिये ही उपयोगी है। इसके लिये भी क्रास वेन्टीलेशन होना चाहिये।

कन्ट्रोल पेनल एवं अन्य विशेषताएं

आइस चेम्बर से आप अच्छी कूलिंग प्राप्त कर सकेगें। इसकी एयर डिलेवरी 1600 घनमीटर प्रति घण्टा है। यह डिलेवरी बहुत अच्छी नहीं है। लेकिन छोटे स्थान के लिये पर्याप्त है। कूलर में मोटर से आपरेट होने वाले लूवर्स लगाये गये हैं। कन्ट्रोल पेनल बहुत आकर्षक तथा उपयोगी है। इसके द्वारा आप फैंन को तीन स्पीड में चला सकते हैं। सामने की ओर वाटल लेवल इंडीकेटर दिया गया है। टैंक फिल करने के लिये भी सामने की ओर ही व्यवस्था है। इसमें आटोे फिल तथा डे्रन की सुविधा नहीं है। यह कमी अखरती है। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह : यह कूलर मजबूत बाडी के साथ उपलब्ध है। इसे अच्छी तरह से उपयोग में लेने के लिये छोटे स्थान पर इंस्टाल करें। यह केबिन अथवा छोटे कमरे में कार्य करेगा। लेकिन वहां भी क्रास वेन्टीलेशन होना चाहिये। उपकरण के साथ रिमोट नहीं है। आम तौर पर अच्छे टावर कूलर रिमोट के साथ बिक्री के लिये उपलब्ध है। अन्य कम्पनी के विभिन्न माडलों से तुलना कर खरीदने पर विचार करें।

आप पढ़ रहे हैं आलेख, Best Tower Air Cooler in India.

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
आकर्षक डिजाइनरिमोट नहीं है
मजबूत बाडीसीमित सर्विस सेन्टर
आइस चेम्बर उपलब्ध

आपके परिवार के लिये शानदार, आधुनिक डिजाइन, नये फंक्शन तथा फीचर्स युक्त डेजर्ट कूलर खरीदें

Best Tower Air Cooler in India

उपयोग हेतु टिप्स

  • हमेशा अच्छी क्वालिटी एवं ब्रांड का टावर कूलर ही खरीदें।
  • कमरे के नाप के अनुसार कूलर का चयन करें।
  • यह ध्यान रखें कि यह डेजर्ट कूलर का स्थान नहीं ले सकता है।
  • इसे कमरे के अंदर रखें।
  • रूम के अंदर अच्छा वेन्टीलेशन होना चाहिये।
  • यदि आप अधिक गर्मी तथा शुष्क स्थानों पर रहते हैं तो यह आपके लिये नहीं है।
  • कभी भी इसे रिपेयर करने की कोशिश ना करें।
  • समय समय पर मेन्टेनेंस करते रहें।
  • यह ध्यान रखें कि हनी कोम्ब साफ व स्वच्छ हो, उनमें धूल मिटटी आदि ना लगी हो।
  • कमरे में अधिक सामान ना हो यह अवश्य ध्यान रखें।
  • बिना पानी के पंप को चालू ना करें।
  • बरसात के दिनों में कूलर आन करना अनिवार्य हो तो पंप को अवश्य ही आफ करें।
  • सीजन के पश्चात अच्छी तरह से साफ सफाई करके रख दें।

आपके प्रश्नों के उत्तर

प्र. टावर कूलर क्यों खरीदा जाना चाहिये?
उ. यदि आपका कमरा छोटा है तो उसकी कूलिंग के लिये इसे खरीद सकते हैं।
प्र. क्या यह ब्रांडेड ही खरीदना चाहिये?
उ. टावर कूल ब्रांडेड ही खरीदना चाहियें। वैसे भी भारतीय बाजारों में टावर कूलर स्थानीय स्तर पर नहीं बनाये जाते हैं।
प्र. सामान्य रूप से कूलर के कौन कौन से फीचर अनिवार्य हैं?
उ. आपके कूलर में डस्ट फिल्टर, आटो डे्रन तथा वाटर लेबल इंडीकेटर अवश्य होना चाहिये।

प्र. यह कूलर फैंन फिट किया हुआ खरीदें अथवा ब्लोअर युक्त?
उ. दोनों में से केाई भी पसंद कर सकते हैं। दोनों ही छोटे कमरे के लिये उपयोगी है
प्र. एयर थ्रो अधिक होने का क्या लाभ है?
उ. अधिक एयर थ्रो होने पर आपका कमरा जल्दी कूल होगा बर्शते की उसमें पर्याप्त वेन्टीलेशन हो।
प्र. क्या आयरन बाडी युक्त टावर कूलर उपलब्ध है?
उ. नहीं।

प्र. रिमोट होना आवश्यक है?
उ. यह अतिरिक्त सुविधा है
प्र. बडे कमरे में इसे उपयोग में लेने पर क्या होगा?
उ. अपेक्षित कूलिंग नहीं मिलेगी। आपके धन का अपव्यय होगा।
प्र. क्या आइस चेम्बर होने पर अतिरिक्त कूलिंग मिलती है?
उ. हां मिलती है।

best tower cooler in india

श्रीमती सुचेता शुक्ला

Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of this article. आप   Best tower air cooler in India. से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com

हमारे निम्न लेख अवश्य पढ़ें –

क्या आप घर से कोई काम करने का विचार कर रहे हैं? अच्छा विचार है, अधिक जानकारी के लिये पढ़ें लेख, Best Work from Home Jobs in India 2021.