Top AO Smith Water Purifiers: Review & Buying Guide

मित्रों, होम एण्ड किचन एप्लायंसेस पर आपका स्वागत है। बरसात में मुझे आपके स्वास्थ्यका ध्याल रखना है। आपको शुद्ध पेयजल की जरूरत वैसे तो वर्ष भर पड़ती है। लेकिन बरसात के दिनों में पानी अधिक दूषित हो जाता है। अतःइन दिनों के लिये एक अच्छा वाटर प्यूरीफायर आपके घर पर होना आवश्यक है। मैंने इससे पूर्व इस साइट पर अनेकों वाटर प्यूरीफायर के रिव्यू किये है। मित्रों, प्रत्येक की अपनी विशेषताएं होती है। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौनसा वाटर प्यूरीफायर खरीदना चाहते हैं। आप ऑनलाईन खरीदें अथवा स्थानीय बाजार से, यह आपका फैसला है। लेकिन मेरी डयूटी बनती है कि मैं आपको इनके फीचर्स, खूबियां, कमियां, विशेषताएं, उपयोगिता, कीमत, क्वालिटी आदि पर प्रकाश डालूं। इसलिये मैं हमेशा होम एण्ड किचन एप्लायंसेस पर रिव्यू करता रहता हूं। मित्रों, आप पढ़ रहे हैं लेख, Top AO Smith Water Purifiers: Review & Buying Guide.

इस लेख में मैं आपको 10 शानदार उत्कृष्ट क्षमता वाले प्यूरीफायर की जानकारी दूंगा। इसलिये लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

आइये शुरू करते हैं –

Why Choose AO Smith Brand

यह वाटर प्यूरीफायर के क्षेत्र में बरसों से जाना पहचाना नाम है। कम्पनी अपने ग्राहकों की जरूरतों का ध्यान रखते हुये उपकरणों का निर्माण करती है। जिसमें ग्राहकों का अच्छा स्वास्थ्य सबसे पहले है।

इसके साथ ही कम्पनी प्यूरीफायर की क्वालिटी पर विशेष ध्यान देती है। इसलिये आपको यह ब्रांड चुनना चाहिये।

Top AO Smith Water Purifiers: Review & Buying Guide

Advanced Purification Technique

कम्पनी अपने उपकरणों में आधुनिक तकनीक का कुशलता पूर्वक उपयोग करती है।

कम्पनी ने रिवर्स आसमोसिस, यूवी तकनीक के क्षेत्र में विशेष कार्य किया है। जिसकी वजह से आपको शुद्ध पेयजल मिलता है। यह ना केवल शुद्ध होता है, स्वास्थ्यवर्धक भी होता है।

जिसमें हांनिकारक बैक्टीरिया, वायरस, मिटटी के कण आदि नहीं होतेे हैं।

Durable and Attractive Design

कम्पनी के प्यूरीफायर की डिजाइन शानदार है ही।

इसके साथ ही कम्पनी टिकाउ तथा लम्बे समय तक अच्छी सर्विस देने वाले पार्टस का उपयोग करती है। किसी भी पार्टस को क्वालिटी कन्ट्रोल के माध्यम से जांचा परखा जाता है। उसके पश्चात ही उसे प्यूरीफायर में लगाया जाता है। प्यूरीफायर का प्लास्टिक फुड ग्रेड का होता है।

जिस बहुत सावधानी से बनाया जाता है।

Energy Efficient

कम्पनी के प्यूरीफायर उर्जा की बचत करने वाले होते हैं। जिनमें आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाता है। जिससे आपके बिजली का बिल कम हो जाता है। you arereading, Top AO Smith Water Purifiers: Review & Buying Guide.

Eco-friendly

कम्पनी के प्रायः सभी मॉडल वाटर सेविंग तकनीक पर काम करते हैं। जिससे पानी की बचत होती है।

इसके साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषित होने से बच जाता है। हम जानते है कि आज पानी की बचत कितना जरूरी है।

यह कम्पनी इस बात को सुनिश्चित करती है कि प्यूरीफिकेशन के बाद कम से कम पानी बर्बाद जाये।

Customer Support

कम्पनी केवल बिक्री में ही विश्वास नहीं करती है। कम्पनी के अनुसार बिक्री के पश्चात असली काम शुरू होता है। उपकरण के ग्राहक के घर आ जाने के बाद वह बिक्री पश्चात सेवा के माध्यम से शीघ्र सेवा देती है।

Top 10 AO Smith Water Purifiers for Your Home

1. AO Smith X2 Neo UV+US+SAPC water purifier

यह वाटर प्यूरीफायर अमेजन पर 28 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ रूपये 8299 में उपलब्ध है।

2. AO Smith X3+ Water Purifier, 9 Liter ,reverse_osmosis

यह रूपये 13799 का है। इस प्यूरीफायर की यह कीमत 8 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद है। यह बहुत ही शानदार उपकरण है।

3. AO Smith Z5 Water Purifier, Baby Safe Water with 8 Stage Purification

रूपये 14499 का यह प्यूरीफायर 26 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।

4. AO Smith Z1 Hot+ normal UV | UV+ UF (Ultra Violet+ Ultra Fine) Suitable for Municipal Water

प्यूरीफायर पर 23 प्रतिशत का डिस्काउंट है। उसके पश्चात यह उपकरण रूपये 14999 में उपलब्ध है। You are reading about Affordable AO Smith water purifiers with mineralizer technology.

5. AO Smith Proplanet P3, Alkaline Mintech, Baby Safe Water with 8 Stage Purification

18390 रूपये में यह उपकरण उपलब्ध है। इसकी यह कीमत 18 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद है। This is Top-rated AO Smith RO water purifiers in 2024.

6. AO Smith Z2+ Water Purifier for Home with MIN-TECH

रूपये 20599 में उपलब्ध इस प्यूरीफायर पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट है। यह कीमत डिस्काउंट के बाद की है।

7. AO Smith Z2 Plus Green Ro Under The Counter RO+MIN-TECH Black

11 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ यह रूपये 23590 में उपलब्ध है।

8. AO Smith Z9 Pro Instant Hot and Ambient Water RO

रूपये 25199 कीमत 24 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद है। आप इसे खरीदें एवं स्वस्थ्य रहें।

9. AO Smith Z1 UV 10 L Wall Mountable, Table UV Black Water Purifier

ए ओ स्मिथ का यह प्यूरीफायर 25 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद रूपये 25298 में उपलब्ध है।

10. AO Smith Water Purifier Proplanet P6 Black

यह उपकरण रूपये 26990 का है। इसकी यह कीमत 13 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद है।

इस तरह से आपने 10 शानदार ए. ओ. स्मिथ वाटर प्यूरीफायर की जानकारी प्राप्त की। उपकरण की विशेषताओं को जानने के लिये लिंक पर क्लिक करें। This is Best AO Smith water purifier for home use.

वाटर प्यूरीफायर की कीमतें बदलती रहती है। जब भी आप खरीदें, उस वक्त की कीमत भिन्न हो सकती है।

AO Smith water purifier with hot and cold water feature also avilable.

How to Choose the Right AO Smith Water Purifier

अब प्रश्न यह है कि सही वाटर प्यूरीफायर कैसे चुनें? आप निम्न स्टेप का पालन करें

Assess Your Water Quality

सबसे पहले आप अपने पानी का परीक्षण करायें। यह देखे की उसका टीडीएस क्या है।

क्या वह पीने योग्य है। सामान्यतः नल अथवा स्थानीय जल का टीडीएस 1000 से अधिक ही होता है।

यदि पानी का टीडीएस 600 से अधिक हो तो आपको वायरस, बैक्टीरिया तथा अन्या हांनिकारक पदार्थो को दूर करने के लिये प्यूरीफायर खरीदना ही चाहिये।

Top AO Smith Water Purifiers: Review & Buying Guide

Your Family member

ए.ओ. स्मिथ वाटर प्यूरीफायर खरीदते समय अपने परिवार के सदस्यों की संख्या का ख्याल रखें।

आपके परिवार में 4 सदस्य हो तो 10 से 15 लीटर स्टोरेज क्षमता का प्यूरीफायर ठीक रहेगा।

यदि अधिक सदस्य हो तो अधिक क्षमता का प्यूरीफायर खरीदें। Read other article on First view & Opinion site.

Additional Features of appliance

आपके घर के लिये ए.ओ. स्मिथ वाटर प्यूरीफायर खरीदने से पहले उसके अन्य फीचर्स की जानकारी अवश्य लें।

जितना अधिक नई तकनीक का उपकरण खरीद सके खरीदें। इसके साथ ही सुविधा तथा सुरक्षा का ख्याल भी रखें।

Top AO Smith Water Purifiers: Review & Buying Guide

Maintenance Costs and Budget

जब भी प्यूरीफायर खरीदें, बजट का ख्याल रखें। अनावश्यक रूप से अधिक महंगा उपकरण ना खरीदें।

किसी वाटर प्यूरीफायर में मुख्य रूप से आरओ, यूवी, यूएस तथा अल्ट्रावायलेट फिल्टर एवं कार्बन फिल्टर जरूरी है। यह देखें की आपके उपकरण में यह है अथवा नहीं। शेष अन्य फीचर्स बहुत जरूरी नहीं है।

Top AO Smith Water Purifiers: Review & Buying Guide

Frequently Asked Questions (FAQs)

प्र. यह अन्य ब्रांड के प्यूरीफायर से अलग क्यों है?
उ. कम्पनी अपनी नवीनतम तकनीक एवं शानदार बनावट के कारण जानी जाती है। प्यूरीफायर का डिजाइन इसे अनूठा बनाता है।
प्र. बडे़ परिवार के लिये कौनसा वाटर प्यूरुीफायर अच्छा है?
उ. खरीदतें समय परिवार के आकार का ध्यान अवश्य रखें। आप अधिक स्टोरेज क्षमता का प्यूरीफायर खरीेदें।

You can choose High-capacity AO Smith RO water purifier for large families.

प्र. एडवांश रिकवरी तकनीक क्या है?
उ. यह तकनीक पानी का कम से कम बेकार जाने देती है। जिससे आपको वेस्टेज वाटर कम मिलता है।

प्र. AO Smith वाटर प्यूरीफायर का रखरखाव क्या महंगा है?

उ. कम्पनी ने इसमें हाई क्चालिटी पार्टस को अच्छी तरह से जांच परख करके उपयोग में लिया है। अतः अन्य ब्रांड के मुकाबले खर्च कम है। Read about top 10 water heater in India.

प्र. क्या इस ब्रांड के वाटर प्यूरीफायर अधिक टीडीएस वाले जल का शोधन कर सकते हैं?
उ. हां, बिलकुल। इन्हें विशेष प्रकार से डिजाइन किया गया है। आप इसका उपयोग नल, कारपोरेशन अथवा वोरबेल वाटर के लिये कर सकते हैं।
प्र. उपकरण पर वारंटी कितनी मिलती है?
उ. प्रत्येक वाटर प्यूरीफायर पर एक वर्ष की वारंटी है। आपको अच्छी सर्विस मिलेगी, कम्पनी यह वादा करती है।

Top AO Smith Water Purifiers: Review & Buying Guide

Conclusion

लेख में आपने एओ स्मिथ वाटर प्यूरीफायर की जानकारी प्राप्त की। उपरोक्त 10 वाटर प्यूरीफायर में से कोई ना कोई आपके लिये उपयोगी अवश्य होगा? इनमें से अपने परिवार की जरूरत के अनुसार चुनें। मित्रों, फिर भी यदि आपका कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बाक्स में जरूर लिखें। हमे उत्तर देने में बेहद खुशी होगी।

Writer of Article

Top AO Smith Water Purifiers

Read other article

Leave a Comment