Top 5 Daikin AC in India (Split AC) Reviews & buying Guide

Top 5 Daikin AC in India.

मित्रों आज होम एण्ड किचन एप्लायंसेस पर फिर से एयरकंडीशनर का रिव्यू है। यह बाइंग गाइड भी है। लेख में भारत के प्रसिद्ध एयरकंडीशनर ब्रांड डायकिन के स्पिलिट एसी (Split AC) का रिव्यू किया गया है। हमने रिव्यू के लिये 5 खास एसी आपके लिये चुने हैं। उम्मीद है यह आपको पसंद आयेगें। इस रिव्यू पर आपके विचारों से अवश्य अवगत करायें। मित्रों आप पढ़ रहे हैं, Top 5 Daikin AC in India.

लेख को निम्न भागों में बांटा गया है-

General information of Split AC

इससे पूर्व में भी हमने split AC के रिव्यू किये हैं। आपका कीमती समय बचाने के लिये हम आपको की जानकारी का लिंक दे रहे है। आप निम्नलिखित लिंक से की सामान्य जानकारी प्राप्त करें –

https://bit.ly/3x0aiXy

Please Read, Top 10 Inverter Split AC in India, Reviews & Buying Guide.

Daikin Split AC Reviews

हमने आपके लिये डायकिन ब्रांड के 5 बहुत ही उपयोगी एसी चुनें है। आप इनमें से अपनी पसंद का अवश्य खरीदें। विश्वास करें, आप निराश नहीं होगें। डायकिन ब्रांड के एसी अन्य ब्रांड की अपेक्षा कुछ अधिक कीमत के हैं। लेकिन इनकी क्वालिटी, अच्छी सर्विस तथा कूलिंग केपेसिटी के कारण देश भर में पसंद किये जाते हैं।

1. Daikin 0.8 Ton 3 Star Split AC

अमेजन पर मूल्य

Rating: 3 out of 5.

Capacity 0.8 Ton

डायकिन का यह स्पिल्ट एसी 0.8 टन क्षमता का है। यह 709 वाट पावर पर काम करता है। कम्पनी ने इसे छोटे कमरे अथवा केबिन के लिये डिजाइन किया है। इसका उपयोग 100 वर्ग फीट के कमरे के लिये अच्छी तरह से किया जा सकता है। इसमे Slip टाइमर, डस्ट फिल्टर, एयर फिल्टर दिया गया है। इस उपकरण में कमरे का वातावरण शुद्ध रखने के लिये भी व्यवस्था है।

स्टार रेटिंग 3 तथा नाइस लेवल 32 डीबी है। अच्छी कूलिंग के लिये इसमे Copper कंडेशन क्वाइल दी गई है।

खरीदनें के लिये सलाह : कम्पनी का यह एसी 100 वर्ग फीट के कमरे के लिये उपयोगी है। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है। उपकरण की Noiceless वर्किग लम्बे समय तक अच्छी होगी। इस एसी का मेन्टेंशन बहुत कम है। अतः छोटे कमरे अथवा केबिन के लिये जरूर खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • शानदार कूलिंग
  • केवल 32 डीबी नाइस
  • छोटे कमरे के लिये उपयोगी
  • शानदार बनावट

2. Daikin 1.8 Ton 4 Star Inverter Split AC

अमेजन पर मूल्य

Rating: 4 out of 5.

Capacity 1.8 Ton

यह एसी 1.8 टन क्षमता का है। कम्पनी ने इसे बड़े कमरे को ध्यान में रखकर बनाया है। इसकी रेटिंग 4 स्टार है। यह वर्ष भर में 1161 किलोवाट बिजली खर्च करेगा। 1950 वाट का यह Split AC केवल 38 डीबी का शोर उत्पन्न करता है। यह उपकरण 200 वर्ग फीट के कमरे के लिये उपयोगी है। इसका आउटडोर यूनिट बड़ा एवं हेवी बनाया गया है। कम्पनी ने इसे शानदार रिमोट के साथ बाजार में उतारा है।

यह Daikin AC 52 डिग्री पर भी अच्छी कार्यकुशलता से कार्य कर सकता है।

खरीदने के लिये सलाह : यह एसी बड़े कमरे के लिये उपयोगी है। हेवी डयूटी यह उपकरण सभी आधुनिक फीचर्स से लैस है। कम्पनी उपकरण पर 5 वर्ष एवं कम्प्रेशर पर 10 वर्ष की वारंटी दे रही है। अच्छी खरीद है। You are reading Top 5 Daikin AC in India.

उपकरण की विशेषताएं

  • 4 स्टार रेटिंग
  • 38 डीबी नाइस लेवल
  • बड़े कमरे के लिये उपयोगी
  • हेवी डयूटी उपकरण
  • आकर्षक फीचर्स से लैस

3. Daikin 1.5 Ton 4 Star Inverter Split AC

अमेजन पर मूल्य

Rating: 4 out of 5.

Capacity 1.5 Ton

यह एसी 1.5 टन क्षमता का है। यह लगभग 966 किलोवाट की बिजली की खपत करता है। इस मॉडल का पावर 1670 वाट है। इसका अर्थ है यह बिजली की बचत करने वाला उपकरण है। इस इनवर्टर एसी को कम्पनी ने सफेद कलर में बाजार में पेश किया है। यह कमरे की दीवारों की शोभा बढ़ा देता है। इसे आप 52 डिग्री तापमान में भी उपयोग में ला सकते हैं।

इस उपकरण की डयू क्लीन टेक्नालॉजी साफ एवं शुद्ध हवा देती है। इस उपकरण को आप 15 वर्गफीट तक के कमरे में उपयोग में ला सकते हैं। यह किसी तरह का शोर उत्पन्न नहीं करता है। क्योंकि इसका नॉइस लेवल केवल 32 है।

खरीदनें के लिये सलाह : कम्पनी का यह मॉडल लगभग 150 वर्ग फीट के कमरे के लिये उपयोगी है। कम्पनी उपकरण पर 5 वर्ष एवं कम्प्रेशर पर 10 वर्ष की वारंटी दे रही है। सफेद कलर का यह split ac आकर्षक है। इसकी आउटडोर यूनिट बडी है। लेकिन अधिक क्षमता होने के कारण कम्पनी ने इसे बड़ा बनाया है। यह Daikin ACअच्छी खरीद है।

लम्बे समय तक बिना किसी रूकावट के कूलिंग करेगा।

उपकरण की विशेषताएं

  • 1670 वाट पावर
  • सफेद कलर में उपलब्ध
  • डयू क्लीन टेक्नालॉजी पर आधारित
  • 52 डिग्री में भी कार्य करने में समर्थ
  • अच्छी ऑफटर सेल्स सर्विस

Read our another review, Best Daikin AC in India.

4. Daikin 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

अमेजन पर मूल्य

Rating: 5 out of 5.

Capacity 1.5 Ton

कम्पनी डायकिन का यह इनवर्टर एसी 5 स्टार रेटिंग के साथ उपलब्ध है। इसकी क्षमता 1.5 टन है। कम्पनी ने इसे 150 वर्गफीट के कमरे के लिये डिजाइन किया है। यह वर्ष भर में 785 किलोवाट बिजली की खपत करता है। उपकरण का पावर 1325 वाट है। इसमें इनवर्टर कम्प्रेशर लगाया गया है। यह बिजली की अच्छी खासी बचत करता है।

डयू क्लीन टेक्नालॉजी युक्त यह उपकरण 54 डिग्री तापमान को भी आपके मनमाफिक कर सकता है। आउटडोर यूनिट को बड़ा तथा भारी डिजाइन किया गया है। जिसमें हाई क्वालिटी कम्प्रेशर तथा फेन लगाया गया है। इनडोर यूनिट में भी डिसप्ले दिये गये है। साथ ही रात में भी चमकने वाला शानदार रिमोट दिया गया है। इस उपकरण का नाइस लेवल 38 डीबी है।

खरीदने के लिये सलाह : यह एसी 5 स्टार रेटिंग के साथ है। जिसका अर्थ है, बिजली की बचत। अत्यधिक कम शोर तथा शानदार परफार्मेटस इसकी अन्य विशेषता है। शानदार हाई क्वालिटी बनावाट तथा मेन्टेंनेश रहित यह एसी अवश्य खरीदें, आप 10 से 15 वर्ष तक चिंतामुक्त हो जायेगें

उपकरण की विशेषताएं

  • 5 स्टार रेटिंग
  • कम बिजली खपत
  • हाई परफार्मेस
  • शानदार बनावट
  • हाई क्वालिटी कम्प्रेशर
Top 5 Daikin AC in India

5. Daikin 2.02 Ton 4 Star, Inverter Split AC

अमेजन पर मूल्य

Rating: 4 out of 5.

Capacity Ton

यह इनवर्टर स्पिलट एसी 2.02 टन क्षमता का है। कम्पनी ने इसे बड़े कमरे के लिये तैयार किया है। यह 225 वर्गफीट के कमरे के लिये उपयोगी है। यह इनवर्टर एसी बिजली की बचत करने वाला उपकरण है। वर्षभर में इसकी बिजली खपत 1372 वाट है।

2410 वाट का यह एसी केवल 39 डीबी का शोर उत्पन्न करता है। यह इस श्रेणी में सबसे कम शोर है। कम्पनी ने इसे हाई क्वालिटी रिमोट तथा कम्प्रेशर के साथ लांच किया है। इस एसी का रिमोट रात्रि में चमकता है। जिससे एसी का उपयोग करने में आसानी होती है। आप इसका उपयोग 52 डिग्री में भी कर सकते हैं।

एसी में अन्य सभी विशेषताएं है, जो अन्य किसी एसी में है। कम्पनी उपकरण पर 5 वर्ष एवं कम्प्रेशर पर 10 वर्ष की वारंटी दे रही है।

खरीदने के लिये सलाह : यह एसी बड़े परिवार के लिये उपयोगी है। आप इससे लगभग 250 वर्गफीट के कमरे को भी ठंडा कर सकते हैं। इसकी क्षमता के अनुसार बिजली की खपत कम है। बड़े कमरे के लिये अवश्य खरीदें।

उपकरण की विशेषताएं

  • बडे कमरे के लिये उपयोगी
  • 52 डिग्री में भी कार्य कर सकता है।
  • केवल 39 डीबी शोर
  • 5 वर्ष की वारंटी
  • अच्छे एसी की सभी विशेषताओं से लैंस

About Daikin Brand

यह ब्रांड मूलतः जापान का है। भारत में भी इस ब्रांड ने अपनी जगह बनाई है। एसी के अतिरिक्त कम्पनी अन्य उपकरण भी बनाती है। कम्पनी के एसी हेवी डयूटी तथा अच्छी सर्विस देने वाले हैं। कम्पनी ने उपकरण के पार्टस में किसी तरह का समझौता नहीं किया है।

कम्प्रेशर, फैंन, फिग्स तथा अन्य पार्टस भी अच्छी क्वालिटी के हैं। कम्पनी के एसी 52 डिग्री में भी अच्छी कूलिंग देते हैं। यह विशेषताएं अन्य ब्रांड में कम ही देखने में मिलती है।

अच्छे पार्टस, हेवी डयूटी पार्टस के कारण एसी की कीमत कुछ अधिक लगती है। लेकिन लम्बे समय तक इनका मेन्टेंनेस खर्च लगभग नहीं के बराबर है। इसलिये यह सस्ते पडते हैं। भारतीय गर्म जलवायु के अनुसार यह डायकिन एसी बहुत अच्छे हैं।

Read our another article on AC, Best Voltas AC in India with buying guide.

FAQ

Q. Is Daikin is a good AC?

A. डायकिन जापान का प्रसिद्ध ब्रांड है। इसने कम समय में भारतीय बाजार में अच्छी पकड़ बनाई है। यह हेवी डयूटी एवं हाई क्वालिटी के पार्टस से बनाये जाते हैं।

Q. Which model of Daikin AC is best?

A. डायकिन के प्रायः सभी मॉडल बहुत अच्छे हैं। आप अपने कमरे के अनुसार चुनें। जिससे आपको अच्छी कूलिंग कम समय में मिलेगी।

Q. Why Daikin AC are Costly?

A. डायकिन एसी के निर्माण में सस्ते एवं हलके पार्टस का उपयोगी नहीं करता है। इसलिये डायकिन के एसी अधिक कीमत के हैं।

Q. Which country made Daikin AC?

A. डायकिन मूलतः जापान की कम्पनी है। लेकिन भारत में यह कम्पनी एसी का निर्माण एवं बिक्री करती  है। कम्पनी क्वालिटी से किसी तरह का समझौता नहीं करती है। इसलिये इस कम्पनी के एसी जरूर खरीदें।

You are reading an article Top 5 Daikin AC in India.

Writer of Article

Mrs. Sucheta Shukla,

Home & Kitchen AppliancesAdviser, Modern Cooking Expert

Please Also read

1 thought on “Top 5 Daikin AC in India (Split AC) Reviews & buying Guide”

Leave a Comment