Best VU LED TV in India 2022 – Buying Guide with Review

Best VU LED TV in India भारत का शानदार ब्रांड VU क्वालिटी के साथ बचत भी

मित्रों आपका पुनः स्वागत है। आपने टीवी पर हमारे लिखे अनेक रिव्यू पढ़ें हैं। इस बार हम आपके लिये एक बेहतरीन ब्रांड VU का रिव्यू लेकर आये हैं। लेख में VU के संबंध में जानकारी है। Review के साथ Buying Guide भी हमेशा की तरह से है। आपके प्रश्नों के उत्तर को भी हमने शामिल किया है। तो फिर देर किस बात की है। आइये शुरू करते हैं, Best VU LED TV in India. भारत का शानदार ब्रांड VU क्वालिटी के साथ बचत भी

क्या आप अन्य समसामयिक विषयों पर लेख पढ़ना चाहते हैं? कृपया विजिट करें – First view & opinion

लेख को निम्न भागों में बांटा गया है–

About VU brand

कम्पनी की स्थापना

कम्पनी की साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार की स्थापना कैलिफोर्निया में 2006 में हुई थी। यह कम्पनी हाई क्वालिटी टीवी बनाती है। इसमें स्मार्ट टीवी, एन्ड्रायड टीवी तथा अन्य प्रीमियम टीवी शाामिल है। You are reading, Best VU LED TV in India.

कुल बिक्री

यह अब तक 30 लाख टीवी की बिक्री कर चुकी है। इस बिक्री से कम्पनी ने 1 हजार करोड का कारोबार किया है।

टीवी की उपलब्धता

कम्पनी ने उत्पाद मुख्यतः online बिक्री के लिये उपलब्ध है। अब यह कम्पनी रिटेल स्टोर के माध्यम से भी बिक्री कर रही है।

कम्पनी की विशेषता

यह कम्पनी टीवी के क्षेत्र में नई खोज करती रही है। जिससे उपभोक्ता को अच्छे उत्पाद बजट में मिलते हैं। भारत में लोकप्रिय अन्य प्रसिद्ध ब्रांड की तुलना में कम्पनी की रणनीति बजट में अच्छी क्वालिटी देने की रही है।

कम्पनी OTT platefom के लिये का उपयोग किया है। इसी के साथा Active voice technology तथा Upscaler Technology पर काम किया है। जिससे यह कम्पनी टीवी आधुनिकतमत टीवी के निर्माण में अग्रणी बन गई है।

मुख्यालय, कार्यालय एवं उत्पादन

कम्पनी का मुख्यालय मुम्बई में हैं वहीं कम्पनी ने अपनी निर्माण इकाई स्थापित की है। कम्पनी के देशभर में 11 office है। इसमें 300 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। वीयू को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद के लिये आईएसओ 9001 प्रमाणपत्र मिला हुआ है।

बिक्री पश्चात सेवा

यह बिक्री पश्चात सेवा के लिये जानी जाती है। ग्राहकों की समस्याओं का समाधान तत्काल किया जाता है। Best led tv price 42 inch is about 30 to 45 K.

पुरस्कार एवं अवार्ड

कम्पनी ने अनेक पुरस्कार प्राप्त किये हैं। इनमें BGR Award, Tech leader of year के लिये Exhibit award आदि शामिल है।

VU के सम्बंध में अधिक जानकारी के लिये साइट पर विजिट करें

क्या आप किसी अन्य ब्रांड के टीवी खरीदना चाहते हैं? कृपया प़ढ़ें, Best Smart LED TV in India under Rs. 15000

Review & buying guide

1. Vu 108 cm (43 inches) Premium Series

माॅडल : 43GA (Black)

यह कम्पनी का 43 इंच FULL HD TV है। यह UltraAndroid TV 1920×1080 Resolution के साथ है। इसका Refresh rate60 हर्टज है। उपकरण में 2 HDMI तथा 2 USB port है। जिसकी सहायता से Blur Ray, गेमिंग कन्सोल तथा Pen Drive को टीवी में लगाया जा सकता है। यह WiFi सपोर्ट करता है। इसमें कम्पनी ने ZEE 5, गूगल प्ले, Soni Liv जैसे अपने प्री इंस्टालेड एप दिये हैं। टीवी के रिमोट को कम्पनी ने फुल फंक्शन बनाया है।

टीवी का 24 वाट साउंड आउटपुट Dolby Sound के साथ है। यह किसी मध्यम आकार के कमरे के लिये पर्याप्त है। टीवी के अंदर official Android Pie 9.0 इंस्टाल करके दिया गया है। यह काफी अच्छा है। उपकरण में Cromecast पहले से लगा हुआ है। इसके अतिरिक्त यह टीवी Bluetooth को भी सपोर्ट करता है। टीवी के A+ Gread पेनल High Brightness के साथ है। जिससे मूवी देखने का मजा बढ़ जाता है। कम्पनी इस शानदार उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

सलाह : यह माॅडल अनेक फीचर्स से लैस है। इसमें Android Pie 9.0 वर्जन दिया गया है। यह काफी अच्छा है। कम्पनी बिक्री के पश्चात अच्छी सर्विस देती है। यह अवश्य है कि यह NEW माॅडल है। इसकी कीमत बहुत कम है। अमेजन पर यह रूपये 17999 में उपलब्ध है। अच्छी खरीद है। स्मार्ट टीवी खरीदनें वालों को यह निराश नहीं करेगा।

उपकरण की विशेषताएं

  • शानदार डिजाइन
  • डोल्बी digital साउंड
  • हाई ब्राइटनेस A+ Gread पेनल
  • फुल फंक्शन रिमोट
  • एन्ड्राइड पाई 9.0 इंस्टाल दिया है

2. Vu 108 cm (43 inches) Premium Series TV

माॅडल :  43UT (Black)

यह टीवी 4K टेक्नोलाॅजी पर आधारित है। यह 43 इंच का है। इसका Resolution 3840×2160 है। उपकरण का रिफ्रेश रेट 60 हर्टज है। यह ULTRA HD सिनेमा टीवी है। जिसमें सामने की ओर 40 वाट का साउंडबार लगाया गया है। जिसमें शानदार 4 स्पीकार दिये गये हैं। इससे आप इसकी साउंउ क्वालिटी के बारे में जान सकते हैं। यह साउंड Dolby साउंउ है। टीवी Display में Display backlight technology हैं। कम्पनी टीवी में 3 HDMI तथा 2 USB पोर्ट दे रही है। यह टीवी WiFi तथा Bluetooth को सपोर्ट करता है।

टीवी में official एन्ड्रायड पाई 9.0 तथा गूगल प्ले स्टोर के साथ अन्य एप इंस्टाल कर दिये गये हैं। यहां ZEE5, Sony LIv तथा अन्य लोकप्रिय एप मिलेगें। जिससे आपको इन्हें अलग से इंस्टाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रिमोट को काफी उपयोगी बनाया गया है। इसमें Netflix, Google play तथा You Tube जैसे बटन पहले से हैं। अतः यह उपयोग करने में सरल है। टीवी की VOD Upscaler Technology पिक्चर क्वालिटी को बहुत अधिक बढ़ा देती है। जिससे मूवी तथा वीडियो गाने देखने में थियेटर का आनंद आता है। कम्पनी इस उपकरण पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

सलाह : कम्पनी का यह 4K टीवी अन्य कम्पनियों के इसी सीरिज के माॅडल से काफी कम कीमत में उपलब्ध है। यह टीवी सिनेमा देखने का आनंद देता है। जिसमे प्राय सभी इनपुट आप्शन हैं। फुल फंक्शन रिमोट को उपयोग करने में कोई परेशानी नहीं होगी। अमेजन पर यह शानदार हाई कवालिटी प्रीमियम टीवी रूपये 23990 में उपलब्ध हैं यदि आप क्वालिटी के साथ बजट में खरीद चाहते हैं तो यह आपके लिये ही है। You are reading, Best VU LED TV in India.

उपकरण की विशेषताएं

  • 4K टीवी
  • हाई क्वालिटी सिनेमा टीवी
  • प्रीमियम डिजाइन एवं डिसप्ले
  • शानदार full function रिमोट
  • साउंडबार लगाया गया है
  • अनेक एप इंस्टाल किये पहले से हैं

3. Vu 126 cm (50 Inches) Premium 4K Series

माॅडल :  50PM (Grey)

कम्पनी का यह टीवी 50 इंच स्क्रीन साइज में है। यह 4K Ultra Smart TV, 5 Hot Key के साथ है। कम्पनी का यह 2020 माॅडल है। इसका Resolution 3840×2160 है। इस उपकरण में 3 HDMI Port, 2 USB Port तथा WiFi है। जिनमें आप अपनी पसंद की अन्य सपोर्ट करने वाली डिवाइस लगा सकते हैं। टीवी के Dolby Speaker 30 वाट के हैं। यह सराउंड साउंड के अतिरिक्त अन्य फीचर्स के साथ हैं। इसमें Official Android Pie 9.0 वर्जन इंस्टाल किया गया है।

टीवी की Brightness अन्य ब्रांड के टीवी की अपेक्षा 40 प्रतिशत अधिक है। इसमें VOD Upscaling का उपयोग किया गया है। डिसप्ले के लिये A+ Gread पेनल लगाये गये हैं। यह टीवी किक्रेट, गेम तथा पीसी मोड के साथ बाजार में बिक्री के लिय उपलब्ध है। रिमोट को फुल फंक्शन बनाया गया है। जिसमेंHot Key है। इनमें की है। टीवी की RAM 2 GB तथा Storage 16 GB है। यह किसी प्रोग्राम को स्टोर करने के लिये पर्याप्त है। इस शानदार टीवी पर कम्पनी 1वर्ष की वारंटी दे रही हैं

सलाह : यह टीवी कम्पनी का प्रीमियम माॅडल है। इसे कम्पनी ने साउंड तथा पिक्चर क्वालिटी की परख करने वाले ग्राहकों के लिये तैयार किया है। शानदार बनावट तथा डिजाइन इसे आकर्षक बनाती है। अमेजन पर यह टीवी रूपये 29990 में उपलब्ध है। इस कीमत में यह बहुत अच्छी खरीद है। You are reading, Best VU LED TV in India.

उपकरण की विशेषताएं

  • 3 HDMI तथा 2 USB Port
  • 2 GB RAM तथा 16 GB स्टोरेज
  • 40 प्रतिशत अधिक ब्राइटनेस
  • 30 वाट सराउंड साउंड स्पीकर
  • फुल फंक्शन रिमोट

4. Vu 4K Ultra HD Smart Android LED TV 2020 Model

माॅडल :  55UT (Black) (2020 Model)

यह माॅडल 55 इंच साइज में है। इसमें भी कम्पनी ने 5 Hot Key उपलब्ध कराई है। यह 4के अल्ट्रा टीवी सन 2020 का माॅडल है। इसका रिज्यूलेशन माॅडल 50 UT के समान है। केवल स्क्रीन साइज का फर्क है। वहीं दूसरी ओर यह नया माॅडल है। कम्पनी ने इसे बाजार में पिछले वर्ष उतारा था। 3 HDMI पोर्ट तथा 2 USB पोर्ट इसे उपयेागी बनाते हैं। इसमें WiFi की सुविधा है। माॅडल 50UT के समान स्पीकर, स्क्रीन तथा अन्य फंक्शन इस टीवी में है।

टीवी के साथ उपलब्ध कराई गई Hot Key से उपयोग में सुविधा हो जाती है।। जिससे You Tube, Google play store तथा Netflix चलाये जा सकते हैं। कम्पनी इस टीवी पर 1 वर्ष की वारंटी दे रही हैं।

सलाह : कम्पनी का यह सन 2020 माॅडल है। बड़ा स्क्रीन मूवी तथा वाीडियो देखने का आनंद बढ़ देता हैं। यह प्रीमियम टीवी अन्य लोकप्रिय टीवी की तुलना में काफी कम कीमत में उपलब्ध है। इसकी क्वालिटी अन्य लोकप्रिय टीवी से किसी भी स्थिति में कमतर नहीं है। अमेजन पर यह टीवी रूपये 39999 में उपलब्ध है। अच्छी खरीद है।

उपकरण की विशेषताएं

  • नया माॅडल
  • 55 इंच स्क्रीन साइज
  • आकर्षक बनावट
  • मनमोहक डिजाइन
  • 5 हाॅट की दी गई है

5. Vu 138 cm (55 inches) Premium Series 4K Ultra HD TV

माॅडल :  55UT (Black)

कम्पनी का यह 55 इंच सिनेमा टीवी एक्शन सीरिज का माॅडल है। यह 4के अल्ट्रा एचडी टीवी है। इसका रिज्यूलेशन है। शानदार साउंड एक्सपीरियंस के लिये इसमें सामने की ओर 100 वाट का साउंउबार लगाया गया है। इसके अंदर एडवांश डाल्बी आडियो साउंड है। इस टीवी में भी 3 एचडीएमाआई तथा 2 यूएसबी पोर्ट दिये गये हैं। यह वाईफाई को सपोर्ट करता है।

यह Official एन्ड्राड पाई 9.0 के साथ उपलब्ध है। यह Netflix, ZEE5, Sony Liv जैसी अनेक इंटरनेट सर्विस को सपोर्ट करता है। इस टीवी में अन्य प्रीमियम माॅडल की विशेषताएं भी इसमें है। कम्पनी इस उपकरण पर 3 वर्ष की वारंटी दे रही हैं

सलाह : यह टीवी 100 वाट के साउंडबार के साथ है। अतः यह म्यूजिक तथा मूवी के साउंड को काफी अच्छा बना देता हैं अमेजन पर यह टीवी रूपये 32980 में उपलब्ध है। अच्छी खरीद है। You are reading, Best VU LED TV in India.

उपकरण की विशेषताएं

  • 100 वाट साउंड आउटपुट
  • 3 HDMI तथा 2 USB Port
  • 3 वर्ष की वारंटी
  • Dolby साउंड
  • आकर्षक बनावट

6. Vu 164 cm (65 inches) Premium 4K

माॅडल :  65PM (Grey)

कम्पनी का यह 65 इंच टीवी है। यह माॅडल काफी बड़े स्क्रीन साइज में है। बाजार में सामान्यतः इस साइज के टीवी बहुत कम ही उपलब्ध है। यदि वे हैं भी तो उनकी कीमत आम उपभोक्ता की खरीद क्षमता के बाहर है।

यह टीवी भी 5 Hot Key के साथ बाजार में उतारा गया है। इसकी अन्य विशेताएं दूसरे माॅडल के समान है। कम्पनी के 55 इंच माॅडल के प्रायः सभी फीचर्स इसमें हैं। हम उस माॅडल का रिव्यू कर चुके हैं। यह रिव्यू क्रमांक 4 पर है। कम्पनी इस माॅडल पर भी 1 वर्ष की वारंटी दे रही है।

सलाह : आप बड़ी स्क्रीन का आनंद लेना चाहते है तो यह आपके लिये ही है। अमेजन पर यह प्रीमियम टीवी रूपये 50990 में उपलब्ध है। बहुत अच्छा टीवी है आपको थियेटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

उपकरण की विशेषताएं

  • 65 इंच स्क्रीन साइज
  • 3 HDMI तथा 2 USB Port
  • WiFi तथा Bluetooth सुविधा है
  • बिक्री पश्चात अच्छी सेवा

7. Vu 190 cm (75 inches) Premium Series 4K Ultra HD Smart Android

माॅडल :  75QPC (Charcoal Grey)

VU कम्पनी का यह माॅउल 75 इंच स्क्रीन साइज में है। इसमें भी कम्पनी ने 100 वाट का साउंडबार दिया है। यह सामने की ओर लगाया गया है। This is QLED TV. । कम्पनी इस उपकरण पर 3 वर्ष की वारंटी दे रही हैं

सलाह : यह टीवी मूवी देखने के आनंद को बढ़ा देता है। साउंडबार होने के कारण बहुत अच्छी क्वालिटी का साउंड है ।अमेजन पर इसकी कीमत रूपये 98990 है। अच्छी खरीद है।

उपकरण की विशेषताएं

  • 75 इंच स्क्रीन साइज
  • 100 वाट साउंडबार
  • 4 HDMI port & 2 USB port
  • आकर्षक डिजाइन
  • मूवी देखने के लिये शानदार टीवी

Your quesction (FAQ)

प्र. इस ब्रांड VU की क्या विशेषताएं है?
उ. यह ब्रांड बजट में उपलब्ध है तथा प्रीमियम टीवी है।
प्र. क्या रूम साइज का टीवी से कोई संबंध है?
उ. ऐसा कुछ नहीं है। लेकिन फिर भी बड़े आकार के टीवी बड़े रूम अथवा हाॅल के लिये काफी अच्छे होते हैं।
प्र. आजकल प्रीमियम स्मार्ट टीवी क्यों चलन मे है?
उ. यह अनेक आधुनिक फीचर्स एवं सुविधाओ से लैस है। इसलिये अधिकांश लोग इन्हें खरीदते हैं।

प्र. टीवी का पेनल किस तरह का होना चाहिये?
उ. यदि यह ए प्लस ग्रेड पेनल के साथ हो तो बहुत अच्छी पिक्चर क्वालिटी मिलती है।
प्र. कम से कम कितनी रेम तथा स्टोरज होना जरूरी है?
उ. 2 जीबी की रेम तथा 16 जीबी स्टोरेज काफी अच्छा होता है।
प्र. क्या 4 के टीवी अच्छे होते हैं?
उ. हां इनकी पिक्चर क्वालिटी बहुत अच्छी होती है।
प्र. क्या साउंडबार होने पर साउंड क्वालिटी बढ जाती है?
उ. हां, यह साउंउ की क्वालिटी बहुत अच्छी हो जाती है। आपको मूवी तथा गाने सुनने का आनंद बढ़ जाता है।

Please reviews on Samsung Washing Machine.

You are reading, Best VU LED TV in India. Please share this article.

Q. Is VU TV a Good brand?

Ans. हां, यह बजट में उपलब्ध प्रीमियम टीवी है। रिव्यू में कम्पनी के 7 स्मार्ट टीवी के रिव्यू हैं। आप इनमें से कोई एक खरीदें। कम्पनी के टीवी बजट में उपलब्ध है।

Q. Is VU TV Indoian company?

Ans. यह भारतीय कम्पनी है। कम्पनी सन् 2006 से टीवी के निर्माण के क्षेत्र में है।

Q. Is VU smart TV?

Ans. यह कम्पनी प्रीमियम स्मार्ट टीवी बनाती है। इसके स्टेण्डर्ड टीवी भी बाजार में उपलब्ध है।

Tips for best uses

  • VU टीवी प्रीमियम टीवी को इंस्टाल करने के लिये कम्पनी के अधिकृत मैकेनिक की सेवायें लें।
  • आपके लिये बेहतर होगा कि रूम के अनुसार VU टीवी चुनें।
  • यह ध्यान रखें कि टीवी में HDMI तथा USB Port की संख्या 2 से कम ना हो।
  • साउंडबार वाले टीवी थियेटर का आनंद देते हैं। अतः संभव हो तो VU के साउंडबार वाले टीवी चुनें।
  • टीवी में 3.5 एमएम आडियो जैक होना अच्छा होता है।
  • जहां VU टीवी लगा रहे हैं वहां साफ सफाई बनाये रखेें।
  • टीवी का उपयोग करने से पूर्व VU सर्विस मेनुअल अवश्य देखें।
  • दीवार पर VU टीवी टांगनें हेतु कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराई गई किट का उपयोग करें।

VU Custome care & contact numbers

WhatsApp सपोर्ट नम्बर : 8291916111

इ मेंल : Support@vytvs.com

कस्टमर केयर नम्बर : +912245417000 or 7498445856

टेलीफोन नम्बर : 022-45417000

Conclusion

लेख में प्रीमियम टीवी ब्रांड VU के विभिन्न 7 माॅडल की जानकारी है। सभी टीवी स्मार्ट टीवी है। आप अपने बजट के अनुसार चुनाव करें। कम्पनी ब्रिकी के पश्चात अच्छी सेवा उपलब्ध कराती है। वीयू ब्रांड के संबंध में अन्य जानकारी के लिये कम्पनी की साइट पर विजिट करें। अमेजन से आप VU के टीवी EMI में भी खरीद सकते हैं। इस तरह से आप एक अच्छा टीवी अपने ड्राइंग रूम में लगा सकते हैं।

मित्रों, फिर देर किस बात की है? बदल डालिये अपना पुराना डब्बा टीवी, खरीद लीजिये वीयू के शानदार 7 माॅडल में से कोई एक।

Best VU TV in India

श्रीमती सुचेता शुक्ला

Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of article. आप Best VU LED TV in India 2022. से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com

Read following article —

अन्य विषयों पर लेख पढ़ने के लिये कृपया विजिट करें – First View & Opinion.

Leave a Comment