Best Convection Microwave Oven in India 2021 Review and Buyer’s Guide

Best Convection Microwave Oven in India

Best Convection microwave oven in india आजकल माइक्रोवेव ओवन घरों में तेजी से स्थान लेता जा रहा है। प्रत्येक परिवार स्वास्थ्य के प्रति सजग है। अब यह विलासिता का आइटम नहीं रहा है। आज आपको इस लेख में इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी। You are reading article on Best Convection Microwave Oven in India.

यह पोस्ट हिंदी में लिखी गई है। यह इसलिये की हिंदी जानने समझने वालों को भी इसकी जानकारी मिले।इस लेख में सरल भाषा में Best convection oven brand के बारे में समझाया गया है। इस रिव्यू में में आप Types of microwave oven तथा Best Microwave Oven with Convection के बारे में जानकारी के साथ साथ खरीदने के लिये सलाह भी प्राप्त करेंगें।

इस लेख को चार भागों में बांटा गया है

आइये शुरू करते है —

Table of Content

Best Convection Microwave Oven in India लेख आपकी जानकारी के लिये।

Best Microwave Oven Convection की सामान्य जानकारी

Discovery of Oven

मित्रों Microwave oven के आविष्कार की कहानी बहुत ही रोचक है। द्वितीय विश्वयुद्ध के समय इसकी खोज दुर्घटनावश हुई थी। तब से लेकर आज तक इसमें अनेक सुधार हुये हैं। वर्तमान microwave in oven अनेक रिसर्च का परिणाम है। यदि वेस्ट माइक्रोवेव ओवन की बात की जाये तो इसमें Convection का ही प्रमुख स्थान है।

Technology

माइक्रोवेव कन्वेशन ओवन तीन उपकरणों का मिला जुला रूप है। यह ग्रिल, बेकिंग तथा माइक्रोवेव के काम आता है। अतः इसे थ्री इन वन भी कहा जा सकता है। इसमें माइक्रोवेव उत्पन्न करने के लियेे Magnetron का उपयोग किया जाता है। बेकिंग के लिये upper side हाई वाॅटेज की क्वाइल का उपयोग किया जाता है।

power

माइक्रोवेव ओवन विशेषकर कन्वेशन माइक्रोवेव ओवन अनेक पावर श्रेणी में बाजार में उपलब्ध हैं। इनका पावर वाॅटेज में नापा जाता है। सामान्यतः बाजार में 800 वाॅट से लेकर 2800 वाॅट तक के ओवर बाजार में उपलब्ध हैं।

Capacity

Convection microwave oven की कैपेसिटी का पैमाना लीटर है। सामान्यतः कन्वेशन ओवन बाजार में 18 लीटर क्षमता से लेकर 35 लीटर तक बाजार में उपलब्ध हैं। लेकिन सामान्यतः भारतीय परिवारों में 20 लीटर से 30 लीटर की क्षमता के ओवन ही अधिकतर उपयोग में लाये जाते हैं।

Microwave oven best brand को प्रत्येक व्यक्ति खरीदना चाहता है।उसमें भी Convection oven को अधिकांश लोग पसंद करते हैं। इसके बारे में हम इस लेख में चर्चा करेगें।

Manufacturing

आपने बाजार में अथवा अपने मित्रों के यहां इसे देखा होगा? यह box type उपकरण होता है। best microwave oven in india with convection में कुछ विशेषताएं होती हैं। इनमें सामने की ओर हेडिंल तथा कांच का दरवाजा लगाया जाता है। Convection microwave oven में अंदर की ओर घूमने वाली टेबिल लगी होती है। जिसपर कांच की प्लेट रखी जाती है। इसी प्लेट पर खाना पकाने का बर्तन रखा जाता है।

Front panel & display

आप यदि इसे सामने की ओर से देखेंगे तो इसमें सामने की ओर टच पेनल दिखाई देगा। इसमें मीनू टच तथा अन्य डिस्पले होते हैं। सामान्यतः विभिन्न प्रकार के भोजन को पकाने के लिये अनेक प्रीसेटेड मीनू इसके पैनल बने होते हैं। जिनकी सहायता से बहुत ही आसानी से आवश्यकतानुसार सेटिंग प्राप्त कर खाना पकाया जा सकता है।

Cooking option

एक अच्छे कन्वेशन माइक्रोवेव में अनेक कुकिंग options रहते हैं। जिनकी सहायता से आप अपनी पसंद के अनुसार इसकी सेटिंग कर सकते हैं। अनेक तापमान तथा समय आप इनकी सहायता से सेट कर सकते हैं। आप पढ़ रहे हैं आलेख Best Convection Microwave Oven in India.

Time duration in food cooking

यह आपके भोजन पर निर्भर करता है। इसके साथ ही यह best microwave convection oven की क्षमता तथा पाॅवर पर भी निर्भर करता है। सामान्यतः हम लोग यह समझते हैं कि यह नानवेज के लिये है। शाकाहारी भोजन पकाने यह बहुत ही अच्छा उपकरण है। आप कन्वेशन माइक्रोवेव ओवन के साथ उपलब्ध केटेलाॅग तथा मीनू गाइड को पढ़ें। थोडी सी प्रेक्टिस के बाद आप बहुत अच्छी तरह से उपयोग करना सीख जायेंगी।

You are reading Best Convection Microwave Oven in India.

Pre Heating

कन्वेशन ओवन में प्री हीटिंग बेकिंग के लिये बहुत आवश्यक है। केक, बिस्कुट, नान खटाई, ब्रेड़ आदि बनाते समय इसे निश्चिित तापमान पर प्री हीट करना होता है। सामान्यतः 5 से 10 मिनिट का समय निर्धारित तापमान पर प्री हीटिंग के लिये पर्याप्त हैं। प्री हीटिंग से संबंधित अन्य जानकारी के लिये ओवन का केटेलाग अवश्य पढ़े।

Electricity bill

माइक्रोवेव कन्वेशन ओवन खाना पकाने की क्रिया शीघ्रता से करता है। अतः आप इस बात की चिंता छोड़ दीजिये की आपका बिजली बिल बहुत अधिक आयेगा। अधिक समय तक उपयोग मेे लाया जाये तो? तब भी आप 1यूनिट से अधिक बिजली खर्च नहीं कर पायेगे।

Reparing in your area

हां क्यों नहीं। लेकिन बर्षो बरस आपको रिपेरिंग की जरूरत ही नहीं पडेगी। बस आपको केवल इसे संभालकर उपयोग में लेना है। यदि जरूरत पड़ भी जाये तो प्रत्येक शहर में famous ब्रांड के सर्विस सेन्टर उपलब्ध हैं। नीचे दिये गये सभी best microwave oven for home use हैं। आप इन्हें खरीदकर अपने कुकिंग experiences को attractive बना सकते हैं।

Best brand microwave oven जो Convection Oven है।

1. IFB 20 L Convection Microwave Oven

अमेजन पर मूल्य

यह convection microwave oven यह 3 से 4 लोगों के परिवार के लिये उपयोगी है। इसका टचपेड बहुत सेसिटिव है। इसकी साफ सफाई करना बहुत आसान है। कुकिंग के basics को क्लियर करने के लिये starter kit उपलब्ध कराई गई है। इसमें चाइल्ड लाक उपलब्ध है। कम्पनी इस ओवन पर 1 साल की वारंटी दे रही है। वहीं Magnetron तथा अन्य पार्टस पर 3 साल की वारंटी है।

71 आटो कुल मीनू तथा मल्टी स्टेज कुकिंग इसकी अन्य विशेषता है।इसमें combination कुकिंग तथा आटो कुक सेटिंग की जा सकती है। स्पीड डिफ्रास्ट तथा टाइम डिस्पले इसे अपनी श्रेणी में विशेष बनाते हैं।This is best of microwave oven

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
Ideal for small familyBig Size
71 auto coock menuHigh weight
Auto Defrost

2. IFB 30 L Convection Microwave Oven

अमेजन पर मूल्य

यह कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन बड़े भारतीय परिवारों के लिये उत्तम है। ओवन का पावर 2050 वाट है। इसका टच डिस्पलें बहुत अचछी तरह से समझ आता है। जिससे प्री कुक मीनू सलेक्ट करने में आसानी होती है। 30 लीटर क्षमता का यह ओवन पांच लोगों के परिवार की सभी जरूरतें पूरी करता है। इसमें 151 कुकिंग मीनू है। जिससे आपके दैनिक जरूरत की सभी रेसिपी आ जाती है।

यह घरेलु कुकिंग के लिये सुरक्षित उपकरण है। कम्पनी उपकरण पर 1 वर्ष तथा मेग्नेट्रान पर 3 वर्ष की वारंटी दे रही है। मल्टी स्टेज कुकिंग, स्पीड डिफ्रास्ट एवं स्टीम क्लीन फीचर्स इसके प्रभावित करने वाले फीचर्स हैं। ओवर हीटिंग प्रोटेक्शन इसका स्मार्ट फीचर है। यह फीचर इसे अधिक गर्म होकर खराब होने से बचाता है।कम्पनी के अन्य माॅडल की सभी विशेषताएं इसमें मौजूद है। घर में आयोजित होने वाले बड़े कार्यक्रमों आदि के लिये उपयुक्त है।

Pros (सुविधा)Cons (असुविधा)
Useful for medium familyHigh weight
High quality partsTypical setting
High power

3. Samsung 28 L Convection Microwave Oven

अमेजन पर मूल्य

प्रसिद्ध कम्पनी सेमसंग का यह माॅडल आपके छोटे परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिये उपयुक्त है। इसकी क्षमता 28 लीटर है। ओवन पर एक साल की वारंटी है। साथ ही कम्पनी Magnetron & Cavity पर 4 साल की अतिरिक्त वारंटी दे रही है। इसमें आप बेकिंग, रोस्टिंग तथा दैनिक कुकिंग की सभी कार्य कर सकते हैं।

इसकी केविटी सिरेमिक एनेमल्ड है। जिससे इसमें खरोच आदि नहीं लगती है। साफ सफाई करना बहुत आसान है। दूसरी कम्पनियों की अन्य सुविधायें भी इसमें है। इसका triple distribution सिस्टम अनोखा फंक्शन है। यह इसे दूसरे ब्रांड से विशिष्ट बनाता है।इसका front, फुल ग्लास है। जिससे केविटी के अंदर रखा भोजन देखने में सुविधा रहती है। यह 800 वाॅट का ओवन होत हुये भी अधिक तीव्रता से कुकिंग करता है। convection के लिहाज से best microwave oven in india है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
खरोच रहित बाड़ीबड़े परिवार के लिये अनुपयोगी
Triple distribution system से युक्त Grilling में अधिक समय लेता है।
कम बिजली खर्च

4. LG 28 L Convection Microwave Oven

अमेजन पर मूल्य

28 लीटर क्षमता का यह माडल प्रसिद्ध कम्पनी एलजी ने भारतीय बाजार में प्रस्तुत किया है। इसमें बेकिंग, ग्रिलिंग तथा माइक्रोवेव बहुत अच्छी तरह से किया जा सकता है। एलजी एक वर्ष की फुल वारंटी दे रही है।

बेसिक कुकिंग के लिये साथ में स्टार्टर किट तथा कैटेलाग उपलब्ध कराया गया है। 365 आटो कुक मीनू इसे अपनी श्रेणी में विशिष्ट बनाते हैं। घी, पनीर तथा दही बहुत शीघ्रता से बनाया जा सकता है। इसके अंदर रखा हुआ भोजन लगभग 90 मिनिट तक गर्म बना रहता है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
शानदार display एवं पेनल1950 वाट की अधिक खपत।
मजबूत बनावट एवं काम्पेंक्ट डिजाइन। अधिक बाहर निकला हैडिंल।
पनीर घी तथा दही के लिये उपयोगी।

5. Bajaj 23 L Convection Microwave Oven

अमेजन पर मूल्य

प्रसिद्ध कम्पनी Bajaj का यह convection microwavee oven 23 लीटर क्षमता का है। यह 800 वाट पर कार्य करता है। यह सामान्यतः चार, पांच लोगों के लिये पर्याप्त है। इसके पेनल पर प्रेस बटन उपलब्ध कराये गये हैं। इसमें जीरो आइल रेसिपी तथा वेपर क्लीन जैस अत्याधुनिक function है। कम्पनी ने यूजर्स की सुविधा के लिये 126 प्री सेटेड मीनू दिये है। उपकरण का डिजाइन आकर्षक व मजबूत है। इसमें कुकिंग करना बहुत आसान है। जिससे किसी को भी कुकिंग में परेशानी नहीं होती है। जिससे कुकिंग संबंधी सभी जरूरतें पूरी हो जाती है।

पूरे उपकरण पर एक वर्ष तथा  Magnetron & Cavity पर 1 वर्ष की वारंटी है। Digital display बड़ा और काफी क्लियर है। भारतीय व्यंजन समोसा, गुलाब जामुन सहित पिज्जा वा केक बनाने के लिये useful ओवन है। 800 वाट का यह ओवन कम बिजली खर्च में अच्छा परफारमेंस देता है।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
Trusted BrandPress button panel
Excellent digital displayUnconvenient Handel
126 auto menu

You are reading Best Convection Microwave Oven in India.

6. Godrej 28 L Inverter Convection Microwave Oven

अमेजन पर मूल्य

गोदरेज भी प्रसिद्ध भारतीय ब्रांड है। गोदरेज ने कुछ वर्ष पूर्व माइक्रोवेव कन्वेशन ओवन के क्षेत्र में कदम रखा है। देश का यह संभवतः पहला इन्वरर्टर माइक्रोवेव ओवन है। जो मल्टीफंक्शन तथा आधुनिकतम सुविधाओं से लेस है। इसमें 355 कुक मीनू दिये गये है। कम्पनी का दावा है। कि यह ओवन तीव्र गति से कार्य करता है। कम्पनी के अनुसार यह 40 प्रतिशत तेजी से डिफ्रास्ट करता है। अन्य ओवन की अपेक्षा 15 प्रतिशत तेज कुकिंग होती है। नाइस रिडक्शन की सुविधा भी कम्पनी ने उपलब्ध कराई है। जिससे लगभग 7 प्रतिशत नाइस कम होता है।

इसके अतिरिक्त अन्य सभी आवश्यक फीचर्स इस ओवन में उपलब्ध हैं। गोदरेज ने इसे भारतीय बाजारों में स्टार्टर किट के साथ उतारा है। कम्पनी एक वर्ष की वारंटी उपकरण पर तथा Magnetron & Cavity पर 3 वर्ष की वारंटी दे रही है। इसे स्टीम क्लिीन किया जा सकता है। कम्पनी के 650 से अधिक सर्विस सेन्टर हैं। जिससे ग्राहक को अच्छी सेल्स सर्विस मिलती है। You are reading Best Convection Microwave Oven in India.

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
पहला इनवर्टर ओवनओवन के क्षेत्र में नया नाम
तेज गति से कार्य करता हैसामान्य डिजाइन
650 से अधिक सर्विस सेन्टर

7. Haier 20 L Convection Microwave Oven

अमेजन पर मूल्य

Haier घरेलु उपकरण बनाने वाली जानी मानी मल्टीनेशनल कम्पनी है। कम्पनी ने इसे भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। इसका पेनल, रेडियो पेनल है। जो परंपरागत है, लेकिन अच्छा दिखाई देता है। उपयोगकर्ता को पेनल तथा display आसानी से समझ में आता है। उपयोग करना भी सरल है। कम कीमत होते हुये भी convection microwave oven की सभी विशेषतओं से लेस है। कम्पनी पूरे उपकरण पर एक साल की वारंटी दे रही है। लेकिन स्टार्टर किट साथ नहीं मिलती है। इसे आपको अलग से खरीदना होगा।

अन्य विशेषताएं

इसका पावर 940 वाट का है जो इस क्षेणी में अच्छा है। कम्पनी का यह एनर्जी saving model है। यह लगभग 40 प्रतिशत बिजली की बचत भी करता है। हैडिंल बहुत बाहर तक निकला हुआ है। अन्य convection ओवन के प्रायः सभी फीचर्स इसमें हैं। इस श्रेणी के अन्य ओवन की अपेक्षा इसका वजन केवल 11.6 किलोग्राम ही है। अतः यह कहीं भी लाने ले जाने में सुविधाजनक है। क्या आपने कभी Convection ओवन का उपयोग नहीं किया है? कोई बात नहीं आपको इसे इस्तेमाल करने में परेशानी नहीं होगी।

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
कम बिजली खपत करता हैदेश भर में सर्विस सेन्टर की कमी है
केवल 11.6 kg. वजन हैबाहर निकला हुआ हैडिंल
एनर्जी सेविंग माडल है

8. Whirlpool 23 L Convection Microwave Oven 

अमेजन पर मूल्य

यह कम्पनी भारतीय बाजारों में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। कम्पनी वाशिंग मशीन के भारतीय बाजार की प्रमुख खिलाड़ी है। यह convection माइक्रोवेव ओवन के क्षेत्र में नई कम्पनी है। ओवन की क्षमता 23 लीटर तथा पावर 1950 वाट है। उपकरण पर एक वर्ष तथा Magnetron & Cavity पर दो वर्ष की वारंटी है। इसमें 130 आटो कुक मीनू दिये गये हैं। बिना तेल के व्यंजन भी इसमें बनाये जा सकते हैं। कम्पनी नये यूजर्स के लिये स्टार्टर किट साथ में दे रही है। टच पेनल आकर्षक तथा सुविधाजनक है।

130 आटो कुक मीनू दिये गये हैं। उपकरण में कैलोरी मीटर है जो एक जरूरी फीचर है। देश भर में कम्पनी का अच्छा नेटवर्क है। इसके अधिकांश शहरों में सर्विस सेन्टर हैं। ओवन का आकार कुछ बड़ा है। देशी brand पसंद करने वाले के लिये अच्छी च्वाईस है। Best solo microwave oven in details

Pros (सुविधा) Cons (असुविधा)
लोकप्रिय भारतीय ब्रांडअधिक विधुत खपत
130 आटो कुक मीनूसाधारण डिजाइन
देश भर में सर्विस सेन्टर है

Buyer’s guide

कितनी कैपेसिटी का खरीदें

यहां कैपेसिटी का अर्थ है कितने लीटर? यह आपके परिवार के आकार पर निर्भर करता है। क्या आपका परिवार छोटा है? इस स्थिति में 20 या 23 लीटर का ओवन ठीक रहेगा। आपके परिवार में 5 से अधिक सदस्य होने पर 30 लीटर केपेसिटी का ओवन खरीदें। आप पढ़ रहे हैं आलेख Best Convection Microwave Oven in India.

माइक्रोवेव के बर्तन

आपको यह ध्यान रखना है कि माइक्रोवेव में अलग तरह के बर्तन उपयोग में लाये जाते हैं। माइक्रोवेव मोड पर खाना पकाते समय बोरोसिल ग्लास अथवा माइक्रोवेव में उपयोग में लाये जाने वाले प्लास्टिक के बर्तन का उपयोग किया जाता है। जब कन्वेक्शन के लिये इसका उपयोग किया जाता है तब धातु के बर्तन उपयोग में लाये जा सकते हैं।

अच्छे ब्रांड माइक्रोवेव
अधिकांश अच्छे ब्रांड माइक्रोवेव के साथ स्टारर्टर किट भी उपलब्ध कराती है। कम्पनी के मेन्युल में भी बर्तन के संबंध में जानकारी दी जाती है। जिससे आपको इसमें उपयोग में लाये जाने वाले बर्तनों की जानकारी हो सकती है।
माइक्रोवेव के लिये आने वाले एक्जीक्यूटिव से सभी जानकारी ले लें। यदि संभव हो तो कोई एक डिस उनके मार्गदर्शन में पकाकर भी देखें।

मैन्टेंनेस कैसे करें

माइक्रोवेव के उपयोग करने के पश्चात सफाई तथा सही रखरखाव आवश्यक है। इससे आपका माइक्रोवेव सालों साल अच्छी सर्विस देगा। उपयोग के बाद डिफ्रास्ट करें। यदि यह आप्शन ना हो तो मैन्युअली सफाई करें। माइक्रोवेव के ठंडे हो जाने के पश्चात अच्छे काटन के कपड़े से सफाई करें। उपकरण की केविटी को सावधानी से साफ करें। कांच की प्लेट को निकालकर धो ले व सुखा लें। लेकिन राउंड टेबिल को डिस्टर्ब ना करें। अन्यथा आपका माइक्रोवेव हो सकता है। काम ना करे?

क्या वेज/नानवेज के लिये है

जी हां, बिल्कुल। आप दोनों ही तरह की रेसिपी इसमें तैयार कर सकते हैं।अनेक प्रकार की शाकाहारी रेसिपी इसमें तैयार की जा सकती है। वेज कुकिंग के लिये भी यह उपयोगी है। कुछ वर्ष पहले तक यह समझा जाता था कि यह केवल नानवेज के लिये है। लेकिन अब लोगों में जागरूकता आने के कारण शाकाहारी परिवार भी इसका उपयोग कर रहे हैं। क्या आप घर पर शुद्ध जल का उपयोग करते हैं? यदि नहीं तो खरीदें भारत में बिकने वाले वाटर प्यूरीफायर

यदि आप कहें कि which microwave oven is best. तब Convection oven को ही बेस्ट कहा जायेगा। लेकिन बड़े परिवार के लिये ग्रिल ओवन भी बुरा नहीं है। Also read Best microwave oven in India, reviews & buyer’s guide.

वारंटी एवं सर्विस पीरियड

सामान्यतः माइक्रोवेव पर 1 से 2 वर्ष की लिमिटेड वारंटी मिलती है। इसके Magnetron & Cavity तथा अन्य पार्टस पर अधिक वारंटी भी दी जाती है। वारंटी पीरियड में उपकरण में खराबी आने पर सर्विस सेन्टर में ही रिपेरिंग कराये। अनजान मिस्त्री अधिक खराब हो सकता है। आप स्वयं कभी भी टच पेनल अथवा अन्य पार्ट को खोलने का प्रयास ना करें। best brand microwave oven अच्छी वारंटी एवं सर्विस मिलती है।

भारतीय परिवार में उपयोगिता

भारतीय परिवारों के लिये यह बहुत उपयोगी है।विशेष रूप से कन्वेक्शन माइक्रोवेव ओवन वरदान है। इसमें आप परंपरागत दाल बाफले से लेकर आधुनिक रेसिपी भी पका सकते हैं। केक, बिस्कुट, आदि इसमें बहुत अच्छी तरह से पक जाते हैं। इसमें भोजन पकाने में समय भी कम लगता है । यह कार्य किसी अच्छे ओटीजी ओवन में भी किया जा सकता है। यह कार्य किसी अच्छे OTG Oven में भी किया जा सकता है।

पका खाना हाॅनिकारक तो नहीं है

बिलकुल हाॅनिकारक नहीं है। अभी तक जितने भी शोध हुये हैं उनसे यही निष्कर्ष निकला है कि इसमें पका खाना स्वास्थ्य के लिये पूरी तरह से सुरक्षित है। इसमे कम फेट अथवा तेल घी का उपयोग होने के कारण अनेक शारीरिक बीमारियों से बचाता है। इसलिये निश्चित होकर कन्वेशन माइक्रोवेव ओवन खरीदें व परिवार में उपयोग में लायें।

कहां से खरीेदें

अच्छा यह होगा कि आप किसी विश्वसनीय विक्रेता से खरीद करें। सबसे अच्छा तो यह रहेगा कि आप इसे अमेजन से जिससे आपका माइक्रोवेव सही कीमत तथा अन्य आवश्यक एसेसरीज के साथ आप तक पहुंचेगा।

आप समय समय पर अमेजन पर आने वाले आफर्स का लाभ भी उठा सकते हैं। इस लेख में सुझाये गये कन्वेशन माइक्रोवेव ओवन बेस्ट सेलिंग एप्लाइंसेस हैं । आपको परिवार की जरूरत तथा आवश्यकता का ख्याल करते हुये खरीद करना है।

आप यदि best brand in microwave oven in india खरीदना चाहते हैं। परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिये Convection Microwave Oven ही खरीदें।

क्या online खरीदना ठीक रहेगा

जी हां, बिलकुल ठीक रहेगा। आप ठीक सोच रहे हैं। वर्तमान में आनलाईन खरीद करने वालों की संख्या देश में करोड़ों में है। यह दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। आप पढ़ रहे हैं आलेख best Convection microwave oven in india

आप पढ़ रहे हैं Best Convection Microwave Oven in India with price .

Convection microwave oven brand

  • Samsung
  • Bajaj
  • IFB
  • LG
  • Morphy Richords
  • BPL
  • Godraj
  • Whirlpool
  • Panasonic
  • Bosch
  • Mitashi
  • Koeyo
  • Haden Perth

Some recipe

हम इस लेख में आपके लिये कुछ रेसिपी भी लेकर आये हैं। इनसे आपको इसके उपयोग करने की कुछ सामान्य जानकारी अवश्य मिल जायेगी —

पापकार्न
इन्हें कन्वेशन ओवन में बनाना बहुत ही आसान है। आप माइक्रोवेव फ्रेन्डली बाउल में एक चम्मच वनस्पति तेल अथवा घी लें। उसमें लगभग 50 ग्राम मक्का के दाने डालें। बाउल को माइक्रोवेव के अंदर रखें। बाउल का डक्कन लगा दें। कन्वेशन माइक्रोवेव का डोर बंद करके माइक्रोवेव मोड पर केवल 90 सेकेण्ड के लिये स्विच on करें।

लगने वाला समय

आप देखेगें की मक्का के दाने के पापकार्न बन गये हैं। यदि आवश्यक हो तो 20 या 30 सेकेण्ड के लिये और माइक्रोवेव करें। पापकार्न को अलग बर्तन मंें निकाल लें। स्वाद के अनुसार नमक मिलायें। आपको तथा परिवार के प्रत्येक सदस्य को आपके द्वारा घर पर ही बनाये गये पापकार्न बहुत पसंद आयेगे।

सूजी का हलवा
माइक्रोवेव में सूजी का हलवा बनाने के लिये बोरोसिल बाउल का प्रयोग करें। बाउल में 2 बड़े चम्मच देसी घी लें। उसमें सूजी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। उसके पश्चात इस मिश्रण को माइक्रोवेव ओवन के अंदर 2 मिनिट के लिये माइक्रोवेव मोड पर रखें। उसके पश्चात माइक्रोवेव का स्विच आफ करके बाउल को बाहर निकलें। सूजी अच्छी तरह से भुनकर हलकी गुलाबी हो गई होगी? यदि नहीं तो फिर 30 या 40 सेकेण्ड के लिये माइक्रोवेव करें।

हलवा तैयार करना

गुलाबी भुनीं हुई सूजी में आवश्यकतानुसार एवं स्वाद के अनुसार शक्कर मिलायें। इस मिश्रण में लगभग एक कप पानी डाल दें। उसके पश्चात इस बाउल को माइक्रोवेव के अंदर रखें। लगभग 3 मिनिट तक पकने दें। सूजी का पानी सूख जायेगा। सूजी का हलवा बन चुका होगा। इसे ओवन का स्विच आफ कर बाहर निकाले। सूखे मेवे मिलायें। घर भर को नाश्ते अथवा अन्य अवसर पर यह रेसिपी तैयार करें। आपकी प्रशंसा होगी, आपसे परिवार के सदस्य हलवा के स्वाद को कभी भी नहीं भूलेंगे।

best convection microwave oven 2019

श्रीमती सुचेता शुक्ला

Home & kitchen appliances adviser. Modern cooking expert. Writer of this article. आप Best Convection Microwave Oven in India से संबंधित सलाह के लिये निःसंकोच मेल करें। mail id is suchetaji25@gmail.com

Read following article for your knowledge :

  1. Best semi automatic washing machine for your excellent home.
  2. Best Inverter Split AC in India Reviews & Buying Guide-1 ton only

1 thought on “Best Convection Microwave Oven in India 2021 Review and Buyer’s Guide”

Comments are closed.